thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बीजेपी एक पार्टी नही परिवार है:-आरती यादव 


भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन जिला कार्यालय किया गया।

इस दौरान विभिन्न स्पर्धा भी आयोजित की गई। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती यादव के नेतृत्व में महिलाओं का विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में महिलाओं ने हरे परिधान में कार्यक्रम में शामिल हुई।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरती यादव ने कहा की हरियाली धरती का श्रृंगार है।सावन उत्सव समेत अन्य सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से भाजपा ने भारत की संस्कृति और त्योहारों को घर-घर तक पहुंचाने और उसमें उसकी महत्वता और लोगों को जागरूक करने की एक कोशिश कर रही है।सावन महीना भोलेनाथ का महीना है।जिसमें आराधना के साथ साथ हरियाली भी रहती है।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की उपस्थित महिलाओं को सावन महोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सावन के महीने पर जाने कितनी कविताएं, कहानियां और गीत लिखे गए हैं.प्रकृति, प्रेम और आस्था से जुड़े इस महीने को जहां भारतीय संस्कृति, परंपरा और हिदू धर्म से जोड़ा गया है.

आज की भागती-दौड़तीजिंदगी ने सावन का उल्लास खत्म कर दिया है.गांवों, शहरों में सावन को महोत्सव के रूप में मनाया जाता था लेकिन अब यह महोत्सव सिमट गया है.


इस अवसर परमहामंत्री लक्ष्मी कुशवाहा,पम्मी, सुनीता गोस्वामी,अनुनंदा कुमारी प्रीति मिश्रा,कुंदन,लक्ष्मी शाह,श्वेता सुमन,डेजी श्रीवास्तव, अनामिका ठाकुर, प्रीति पांडे, गीता शर्मा,रिंकू वर्मा, प्रियंका पांडेय सहित सैकड़ो महिला


उपस्थित हुई।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूरे देश के साथ-साथ दिनहाटा विधानसभा में भी बीजेपी का अमर माटी अमर देश कार्यक्रम मनाया गया. आज मंगलवार है


पश्चिम बंगाल: विधानसभा मंडल संख्या 3 में 7 दुराचापरी मंदिर और घाटपा में हनुमान मंदिर से मिट्टी एकत्र की गई। बीजेपी ने देश की सभी पंचायतों से मिट्टी लेकर दिल्ली में अमृत बाटिका बनाने का कार्यक्रम हाथ में लिया है. अमृत कल में विभिन्न पंचायतों से बाटिका मिट्टी एकत्र कर राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा। इसी तरह दिनहाटा विधानसभा के बारा शकदल ग्राम पंचायत में भी इस दिन अमर माटी अमर देश कार्यक्रम मनाया गया. मंडल संख्या तीन के अध्यक्ष कमल बर्मन, जिला युवा मोर्चा सदस्य अनिमेष बर्मन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक बर्मन, जयंत बर्मन, भाजपा नेता तापस दास समेत कई लोग उपस्थित थे.


 मंडल अध्यक्ष कमल बर्मन ने कहा, भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक नया कार्यक्रम लिया गया है, आर माटी आर देश, दिल्ली में अमृत बाटिका बनाने के कार्यक्रम में देश के सभी हिस्सों से मिट्टी एकत्रित की जा रही है और यह कार्यक्रम भी लिया गया है आज हमारे क्षेत्र में।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 32/23, दिनांक 28.08.23, धारा 414 भा.द.वि. & 4/5/12/13 Jharkhand Bovine Animal Prohibition of Slaughter Act 2005 & 11 Prevention of Cruelty to Animal Act 1960 में प्राथमिकी अभियुक्त 1. सुकुमार डांगुया, उम्र 25 वर्ष, पिता संतोष डांगिया, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 2. पूर्ण चंद्र राणा, उम्र 50 वर्ष, पिता प्रतापचंद्र राणा, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 3. सुधांशु सिंह, उम्र 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय निरंजन सिंह, पता भगबंदी, थाना बहरागोड़ा, 4. जीतवाहन नायक, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय अतुल नायक, पता भगाबंदी, थाना बहरागोड़ा, सभी चारो जिला पूर्वी सिंहभूम, 5. सुभाष साहू उर्फ भुआ साहू, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय गोबिंदा चंद्र साहू, पता सरसकोना, थाना झारपोखरिया, जिला मयूरभंज, राज्य ओरिसा, को 24 गौवंशीय पशुओं की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है तथा सभी 24 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया गया है । बरामद सभी 24 गौवंशीय पशुओं को चाकुलिया गौशाला को सुपुर्द करने की करवाई की जा रही है तथा पकड़ाए सभी पांचों अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.08.23 को माननीय न्यायालय घाटशिला में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


Read More»

thumbnail

आज जगदीशपुर प्रखंड के कमालचक ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज जगदीशपुर प्रखंड के कमालचक ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजित


किया गया जिसमें कि 40 महिलाओं का जांच हुआ ।

हड्डियों की जाँच

शुगर जाँच

थ्राइड जाँच

ब्लड प्रेशर जाँच

वजन नाप 

हीमोग्लोबिन जाँच 

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए जांच(पेप्सनियर )

इन सब का जाँच हुआ 

जिसमे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अर्चना झा के द्वारा ये जाँच किया गया । आगेवान नासरीन बहन के घर पर इस कार्यक्रम में सेवा कार्यकर्ता मुन्नी बहन ,कम्मो बहन ,पूनम केसरी , बेबी बहन,अंशु बहन,पलक बहन,मौसम बहन,बबिता बहन,रानी बहन मौजूद थी

Read More»

thumbnail

नगरनबी और साहिबगंज के बीच चलाई जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नगरनबी और साहिबगंज के बीच चलाई जाने वाली पैसेंजर स्पेशल*

कोलकाता, 28 अगस्त 2023

रामपुरहाट और चतरा स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के चालू होने के संबंध में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के दौरान, रेलवे ने 06.09.2023 तक साहिबगंज और नगरनबी के बीच एक जोड़ी यात्री विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

अप नगरनबी-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल नगरनबी से 07:30 बजे खुलेगी. 

सुबह 9:45 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। 

उसी दिन डाउन साहिबगंज-नागरनबी पैसेंजर स्पेशल साहिबगंज से 04:45 बजे खुलेगी. 

उसी दिन सुबह 07:00 बजे नागरनबी पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में नागरनबी और साहिबगंज स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने नागरिक सुरक्षा की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.


पश्चिम बंगाल: सिविल डिफेंस फाइटर्स एसोसिएशन के सदस्य प्रशिक्षित हैं, लेकिन कार्य में सक्षम नहीं हैं। हालांकि, किसी भी आपदा से निपटने के लिए ये अपनी जान की बाजी लगा देते हैं और पूरी लगन से काम करते हैं। वे लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रोजगार की मांग को लेकर बार-बार राज्य सरकार से संपर्क किया है और विभिन्न नेताओं से सहयोग मांगा है। अंत में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रोसेनजीत बसाक ने निराश होकर मीडिया से मदद मांगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक धूपगुड़ी उपचुनाव के मौके पर दाउकिमारी में प्रचार करने आये थे. जब हमारे प्रतिनिधि ने इस मामले को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सामने रखा तो उन्हें जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा ने वैज्ञानिक परिवार क़ो किया सम्मानित


आयुष ने भागलपुर का नाम किया रोशन, चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद भाजपा भागलपुर ने परिवार क़ो किया सम्मान!


भागलपुर जिले स्थित सनौहला प्रखंड के ताराड़ गॉव के आयुष ने यह साबित कर दिया है कि बेटा को कुछ कर गुजरने की आजादी मिले तो परिंदे की तरह वे पूरा आसमां नाप सकता हैं।

आज भाजपा पदाधिकारियों ने संन्होला जाकर परिवार के सभी सदस्यों क़ो अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की देश के लिए यह गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और इसरो के वैज्ञानिकों की कमर तोड़ मेहनत ने देश को सफलता दिलाई है

पूरे देश के साथ इस गांव की भी उम्मीद थी कि चंद्रयान चांद पर उतरे आयुष सहित सभी वैज्ञानिक की मेहनत सफल हो गई। भागलपुर के सौंन्होला गॉव सहित देश का नाम रोशन कर दिया। ऐसा लग रहा है हम सब चांद पर पहुंचे हैं।

आयुष की शिक्षा 10 वीं तक गॉव में हुई है,12 वीं पढ़ाई बांका से करके,उच्च शिक्षा कोटा में पूरी किया है।

परिवार में सुबोध शर्मा, माता मुन्नी देवी, दादी राजेश्वरी देवी,मामी सेलशी कुमारी क़ो सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर, नितेश सिंह, माला सिंह ने परिवार क़ो बधाई और शुभकामना


यें दिया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर दिनहाटा थाने में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

पश्चिम बंगाल: पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर दिनहाटा पुलिस स्टेशन में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के मौके पर दिनहाटा थाने के आईसी सुरोज थापा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर मायेश्वरी, ओसी देबाशीष रॉय, सब इंस्पेक्टर दीपक रॉय और छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे. इस दिन कार्यक्रम का नेतृत्व आईसी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 1 सितंबर 2023 को पुलिस दिवस का आयोजन होने जा रहा है. इसी कार्यक्रम को सामने रखते हुए जिले भर में दिनहाटा थाना क्षेत्र में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन पहले ही किया जा चुका है. उसी दिन ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा इसी कार्यक्रम को सामने रखते हुए कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में आज हम दिनहाटा थाने में इस कार्यक्रम की पहल कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम अगली पीढ़ी के छात्रों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे ड्राइंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को बरकरार रख सकते हैं, ”उन्होंने कहा। आज इस चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग सौ विद्यार्थी उपस्थित हैं। हालांकि एडिशनल एसपी कुमारसनी राज ने ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का दौरा किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आरोपी प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक को शिक्षिका सुमन कुमारी ने किया माफ


भागलनुर शहरी क्षेत्र के बिहारी कन्या मध्य विद्यालय मिजानहाट के प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक के विरुद्ध विधालयी महिला शिक्षिका सुमन कुमारी द्वारा महिला थाना में दर्ज मुकदमा प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक के माफीनामा के बाद शिक्षिका द्वारा वापस ले लिया गया है। ज्ञात हो कि शिक्षिका श्रीमती सुमन कुमारी द्वारा महिला थाना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाठक के विरुद्ध स्वयं के साथ अश्लील गलत हरकत किये जाने सहित मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिक्षिका श्री मती सुमन का कहना है कि प्रधानाध्यापक श्री पाठक द्वारा विद्यालय के बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का वे विरोध करती रही हैं, प्रधानाध्यापक श्री पाठक द्वारा पूर्व पदस्थापन स्थल मध्य विद्यालय कुतुबगंज में भी उनके विरुद्ध बबरगंज थाना में इन्हीं सब आरोपों में मुकदमा दर्ज हो चुका है, श्रीमती कुमारी का कहना है कि प्रधानाध्यापक श्री पाठक द्वारा बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार संबंधी अनेकानेक वीडियो उनके पास सुरक्षित हैं, और प्रधानाध्यापक के कृत्यों के संबंध में उन्होंने विभाग को भी सूचना दी है। किन्तु स्थानीय समाजसेवियों और शुभचिंतकों के दबाव में वे प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक के विरुद्ध दायर मुकदमा वापस ले रही हैं। बंधपत्र में प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक द्वारा वर्तमान विद्यालय से अन्यत्र किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित या कहीं अन्य प्रतिनियुक्त होने की घोषणा की है तथा स्थानान्तरण या प्रतिनियुक्त नहीं होने तक वर्तमान पदस्थापन विद्यालय नहीं आने तथा शिक्षिका सुमन कुमारी से अपने विवाद के लिए शिक्षिका से माफी मांगे जाने संबंधी शपथ दायर किया है, जिसपर प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक सहित समाजसेवी डॉ अजय कुमार सिंह, दीपक कुमार साह, अधिवक्ता अंजनी दूबे आदि सहित महिला थाना प्रभारी नीता मैडम के हस्ताक्षर अंकित हैं। बंधपत्र में शिक्षिका सुमन कुमारी द्वारा प्रधानाध्यापक श्री पाठक को अंतिम चेतावनी देते हुए माफ किये जाने की घोषणा की गई हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए उम्र पड़े शिव का रेला

सावन के अंतिम सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए रविवार को शिव भक्त का रेला काफी देखने को मिला कोई सुल्तानगंज तो कोई बरारी घाट से जल उठाकर अपनी मन्नतें पूरे करने के लिए निकल पड़े कोई बाबा बासुकीनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई तो कोई पिपरा नॉर्थ पर जल चढ़ाया बौन्सी हंसडीहा मार्ग पर कई जगह सेवा का शिविर लगाकर शिव भक्ति का सेवा में लगे हुए नजर आए लोग वही बोसी बाजार का सेवा शिविर के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने बताया कि लगभग 25 वर्ष से वह इस शिव में शिवा भक्ति का सेवा में लगे हुए रहते हैं साथी उन्होंने यह भी बताया कि डाक कमरिया को सभी तरह की सुविधा इस कैंप में दी जाती है जैसे कि गर्म पानी ठंडा पानी आयोडेक्स एवं चिकित्सा सुविधा भी रात भर के लिए रखी जाती है जैसे कोई बम अगर फेल हो गया तो उसे घर और तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल गाड़ी भी रखी है कैंप में हर तरह की फल दवाई सभी चीज को उपलब्ध कराया जाता है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मन की बात" एक अद्भुत पहल है:- संतोष कुमार 


आज नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सबौर मंडल स्थित लोदीपुर ग्राम के बूथ नंबर 236 पर मन की बात का 104 एपिसोड क़ो जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने सुना।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने मन की बात सुनकर कहा की मन की बात कार्यक्रम के जरिए हर बार एक नया अनुभव मिलता है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 सहित G-20, खेल जगत, स्वतंत्रता दिवस, संस्कृत भाषा की महत्वत्ता सहित भारत की विभिन्न उपलब्धियों और प्रेरणादायक तथा ज्ञानवर्द्धक बातों का उल्लेख किया।


सबौर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की आजादी के अमृत काल' में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है।


इस अवसर पर मनीष कुमार,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रवक्ता विनोद सिन्हा,कुमार श्रवण,पांडव कुमार निराला,शरद वाजपेयी,बूथ अध्यक्ष मिथलेश दास,भारत भूषण,नवीन,प्रकाश झा,रूबी देवी, संजय कुमार,सचिन कुशवाहा उपस्थित रहकर मन की


बात सुना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को

 

 *NATIONAL SPORTS DAY* 


हमारे राष्ट्रीय कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से दिए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम 


          *CYCLOTHON 3.0* 


के तहत हमारी भागलपुर की तीनो शाखाओ, *भागलपुर शाखा, भागलपुर सिद्धि शाखा, भागलपुर उदय शाखा के* तत्वधIन से एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम अयोजित किया गयाI ईस कार्यक्रम का Route स्थानिय 

*लाजपत पार्क --क्राइस्ट चर्च विद्यालय -- जिला स्कूल -- नागरमल-- लाजपत पार्क*

 तय किया गया थाI

ईस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण *आस्था राइडर्स थे ,जो डॉ.वर्षा सिन्हा* द्वार संचIलित साइकिलिस्ट टीम है I करीब 200+ बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिन्हें मेडल, सर्टिफिकेट और जलपान में चिप्स ट्रॉफी बिस्किट फ्रूटीजूस और पानी की बोतल दी गईI

सभी भाग लेने वाले बच्चों में एवं बडो मे खेलकुद के प्रति काफी उत्साह- जोश थाI


कार्यक्रम में मंडल हमारे मंडलीय उपाध्याय रवि सराफ भैया ,मंडलीय मंत्री रचित बजाज भैया ,अश्विनी मोंटी भैया, आलोक बजाज मोंटी भैया, डॉक्टर वर्षा सिन्हा ,अश्विनी खटौर भैया, संजय सिन्हा जी ,अमित वर्मा सर ,अभिनव जी ,कोतवालीप्रभारी इत्यादि अतिथिगण मौजुद थे I


तीनो शाखाओं के अध्यक्ष अनिल कड़ेल, अर्चना मावंडिया, अर्पित जालान एवं सचिव विनीत बुधिया ,अंबिका शेखर ,राजीव गर्ग मौजुद थेI

साथ ही साथ हमारे तीनों शाखों के सदस्य रोशन सिंघानिया आयुष केजरीवाल, प्रदीप शिवानीवाला, जॉनी संथालिया, नितिन भुवनिया, अरुण बजाज, आयुष केडिया, आकाश गोयनका, कुणाल वर्मा, ध्रुव महेशेका आदि सदस्य मौजूद थे।



धन्यवIद....🙏

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को मुर्तजा अली दरगाह किलाघाट सराय में छोटी मोहर्रम यानी चेहल्लुम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी संयोजक शहाबुद्दीन उर्फ वर्दी खान की जब के बैठक का संचालन सहसंयोजक महबूब आलम ने की जब के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक डॉक्टर फारूक अली मौजूद थे जब के बैठक का धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक मोहम्मद तकी अहमद जावेद नेकी बैठक मैं संयोजक ने कहा की क्योंकि चेहल्लुम 8 अगस्त दिन शुक्रवार को होने जा रहा है इसलिए सभी अखाड़े के खलीफा को यह कहा गया है कि शुक्रवार को देखते हुए जुम्मा के अजान अपने मोहल्ले में सुने अखाड़े किला घाट से अपने-अपने मोहल्ले वापस हो जाएं अगर ऐसा नहीं करते इसकी जिम्मेदारी मोहल्ले के खलीफा होंगे हैं उनके खलीफा की जिम्मेदारी होगी शिया समुदाय के जीजा हुसैन ने कहा कि 7 अगस्त को आलम जुलूस मनाया जाएगा जब के बिहार सरकार द्वारा चेहल्लुम का छुट्टी 6 अगस्त को है इसको बदलकर 7 अगस्त को छुट्टी की मांग की गई भोला खान ने कहा पिछले मोहर्रम में कुछ छोटी सी घटना हुई थी पार्वती में और उसे घटना के कारण बहुत सारे माहौल को खराब करने की कोशिश की गई थी आज की बैठक में यह भी मांग किया गया कि उसकी घटना को देखते हुए जो दोषी है उसको बक्सा ना जाए और बेकसूर को फसाया न जाए वर्दी खान ने अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा सभी अखाड़े के खलीफा को टाइम का पालन करना चाहिए और अगर इसका पालन नहीं करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी और बैठक में सभी लोगों ने जिला प्रशासन से यह मांग किया मेला को देखते हुए और सभी अखाड़े को पुलिस बल द्वारा स्कॉट किया जाए और साथ ही यह भी मांग किया गया की सराय किला घाट मुर्तजा अली का दरगाह एवं शाहजांगी की मेला में जलापूर्ति के लिए पानी का टैंकर एवं मोबाइल एम्बुलेंस चलन शौचालय एवं सभी जगह पर पुलिस बल देने की मांग की है बैठक में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सहसंयोजक प्रोफेसर एजाज अली रोज भोला खान मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद सिराजुल मोहम्मद इलियास नज़ाहट अंसारी मोहम्मद चांद मोहम्मद राजा मोहम्मद ताज सैयद जल हक मोहम्मद असलम मोहम्मद मेराजुल के अलावा ततारपुर के थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी मोहम्मद दिलशाद के अलावा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top