thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


आज दिनांक 23,08,2023 को जिला जनता दल यू भागलपुर के अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह जी के नेतृत्व में अमर शहीद रामफल मंडल जी का पुण्य तिथि मनाया गया,कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष सह प्रखंड प्रभारी सुल्तानगंज ब्रजकिशोर सिंह जी ने किया,मुख्य अतिथि माननीय पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल जी थे,कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंद्रप्रकाश मंडल जी,अनिल सिंह जी,मनोज मंडल जी,रवीश कुमार कुशवाहा जी,चंद्रशेखर मिश्रा जी,प्रदीप कुशवाहा जी,मो हसीब जी,ललन कुशवाहा जी,महेश दास जी, रिन्टू सिंह चंद्रवंशी जी, डा नीरव जी,कुणाल रत्नपीर्य जी,मुनिल यादव जी,संजीव कुमार सिंह जी, साजन जी,मो मोसिन जी, सिप्पु जी,सुनील कुमार सिंह जी,वीरू कुशवाहा जी,रजनीकांत जी उपस्थित हुए, कार्यक्रम मौर्य भवन जीरो माइल में सम्पन हुआ।


शिशुपाल भारती

प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी

जिला जनता दल यू भागलपुर।।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक लैंडिंग की सफलता को लेकर आज खलीफाबाग चौक पर गुलाल, मिठाई बाटकर आतिशबाजी कर विजय उत्सव मनाया गया 

वही विभाग सह सयोजिक कुणाल पाण्डेय व जिला सयोजिक रोहित राज ने कहा की चांद पर पहुंचने वाला भारत चौथा देश है लेकिन भारत पहला देश है जिसने दक्षिणी ध्रुव मैं भारत का तिरंगा लहराने का कार्य भारत के वैज्ञानिकों ने किया है विद्यार्थी परिषद इस मिशन में लगे संपूर्ण भारत के वैज्ञानिकों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन करती है आज वैज्ञानिकों के साथ साथ पूरे भारत के लिए यह गौरव का विषय है।

सूर्य प्रताप, गौतम साहू, ब्रेजेश दुबे, शिव सागर, मयंक झा अंकित राज आकाश भारद्वाज करण कुमार प्रिंस कुमार आनंद कुमार आनंद कुमार अंकित अभिषेक मानस सिंटू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर।


बिहार पुलिस


> भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति झुरखुरिया स्थित तक्षशिला विद्यापीठ स्कूल के सामने बगीचा में लूट की घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं।


> वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।


> उक्त टीम द्वारा लूट की योजना बना रहे 04 व्यक्तियों को 02 देशी कट्टा


एवं 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।


> इस संदर्भ में उक्त सभी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कांड सं0-141/23 प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


> बरामदगी -02 देशी कट्टा एवं 03 कारतूस, मोबाईल-05 एवं छुरा 01 (लोहे


का) ।


01. मो0 तबरेज, पे0- मो० परवेज 02. मो0 सज्जाद, पे0-मो० समीम दोनों सा०-फतेहपुर


> गिरफ्तारी व्यक्तियों की विवरणी- 03. गौतम कुमार, पे०-अशोक साह, सा०-मंसरपुर तीनों थाना-औद्योगिक


प्रक्षेत्र | 04. मो0 राजा, पे०-मो० हसन, सा०- साफियागड़ी, थाना- सबौर सभी


जिला - भागलपुर ।


> मो0 तबरेज का अपराधीक इतिहासः-


01. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-101/17 धारा-452/376डी0 / 354डी0 / 380/307/506 भा0द0वि० ।


02. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-114/18, धारा-392/411 भा0द0वि० । 03. कहलगाँव थाना कांड सं0-43/14, धारा-379/414/34 भा० द०वि० । 04. अगरतल्ला जी०आर०पी० थाना कांड सं0-33/23 जो एन०डी०पी०एस० एक्ट से संबंधित है।मो० सज्जाद का अपराधीक इतिहास:-


01. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-33/18 जो एन०डी०पी०एस० एक्ट से संबंधित है।


> श्री अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में एवं श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर, के नेतृत्व में छापामारी दल का विवरणी -


01. पु०अ०नि० कौशल कुंमार भारती, थानाध्यक्ष औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । 02.पु0अ0नि0 राज रतन, थानाध्यक्ष बबरगंज थाना ।


03. पु0अ0नि0 राजीव कुमार सिंह, डी०आई०यू० प्रभारी ।


04. पु०अ०नि० मिथलेश कुमार चौधरी, डी०आई०यू० ।


05. पु0अ0नि0 मिथलेश कुमार, डी०आई०यू० । 06.पु०अ०नि० मुरलीधर साह, डी०आई०यू० ।


07. पु०अ०नि० ईरफान खान, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।


08.परि० पु०अ०नि० रामचन्द्र सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।


09.स00अ0नि0 कुमोद कुमार सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।


10. सशस्त्र बल औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।



भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वर्णद्वीप कुंडू की हत्या के लिए न्याय और शैक्षणिक संस्थानों को रैगिंग से मुक्त कराने की मांग को लेकर दिनहाटा छात्र छात्र एकता मंच ने दिनहाटा हेमंत बसु कॉर्नर के सामने एक रोड मीटिंग का आयोजन किया।

पश्चिम बंगाल: उस रोड मीटिंग से बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को वापस नहीं ला सकते जिनके सपने बुझ गए हैं, जिनके सपने समय से पहले खो गए हैं। लेकिन हम यह कर सकते हैं कि भविष्य में सुनहरे द्वीप के सपने इस तरह समय से पहले न टूटे। उनके लिए एक प्रयास और उनके लिए एक सामाजिक आंदोलन ही हम कर सकते हैं। इसी दिन पश्चिम बंगाल में भी इसकी शुरुआत की गई थी. यह नृशंस हत्या. जिस संस्था पर हमें गर्व होता है उससे हमारी मानसिक उत्कृष्टता तो बढ़ती ही है, साथ ही हमारी राजनीतिक उत्कृष्टता भी बढ़ती है। ऐसा विचार काफी समय से चला आ रहा है. स्वर्णद्वीप की असामयिक मृत्यु ने उस विचार को तोड़ दिया। शपथ ग्रहण के इस दिन आम लोगों से लेकर विद्यार्थी और शिक्षक, स्वर्णद्वीप के माता-पिता, ये वे लोग हैं जो समाज के सबसे निचले स्तर तक पहुंचे हैं, उन्होंने टिप्पणी की कि जिस विश्वविद्यालय में उन्होंने अपना छात्र भेजा, उस पर हमारे गौरव का कोई अंत नहीं है। बेटे को पढ़ाई करनी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आपदा प्रबंधन अभ्यास

कोलकाता, 23 अगस्त 2023

सोशल मीडिया और पारंपरिक मीडिया में चर्चा का विषय यह था कि कल्याणी स्टेशन पर ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना हुई है, जबकि वास्तव में यह कल्याणी स्टेशन पर सियालदह डिवीजन द्वारा आयोजित एक मॉक ड्रिल अभ्यास था। 

पलटे गए कोच, एसओएस संदेशों और अन्य प्रोटोकॉल का वास्तविक जीवन की तरह पालन किया गया ताकि रेलवे अधिकारी और कर्मचारी कारण पर तत्काल प्रतिक्रिया दे सकें, जिससे प्रतिक्रिया समय का आकलन करने और स्टेशन जैसे ड्यूटी फील्ड कर्मचारियों द्वारा उचित निर्णय लेने की क्षमता का आकलन करने में मदद मिलेगी। 

यदि किसी स्थान पर कोई ट्रेन दुर्घटना होती है तो मास्टर, इंस्पेक्टर, आरपीएफ और अन्य फ्रंटलाइन कर्मचारी।

प्रभावी आपदा प्रबंधन अभ्यास के लिए बहुत सारे प्रशिक्षण और अभ्यास की आवश्यकता होती है। 

पूर्वी रेलवे कौशल को उन्नत करने और न्यूनतम समय अवधि में किसी भी संकट को कम करने के लिए चालक दल को तैयार रखने के लिए नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर ऐसे आपदा प्रबंधन अभ्यास आयोजित करता है।

हालाँकि आपदा प्रबंधन अभ्यास के लिए मॉक ड्रिल संकट प्रबंधन क्षमता को उन्नत करने के लिए एक योजनाबद्ध कार्रवाई है, लेकिन मीडिया का एक वर्ग कभी-कभी ड्रिल की गलत व्याख्या करता है। 

आज भी कल्याणी स्टेशन पर आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन से।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 2023 परीक्षा के तहत छात्रों को मिलेगा 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप और नकद पुरस्कार पाने का मौका        

                           

भागलपुर : परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश बायजूस ने अपनी सबसे बड़ी लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित परीक्षा एंथे (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम) 2023 के 14वें संस्करण का अनावरण किया। 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति और असाधारण नकद पुरस्कारों के साथ, प्रमुख वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा सातवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास करने का मौका प्रदान करती है। एंथे छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता आकाश में नामांकन कर सकते हैं और एनईईटी, जेईई, राज्य सीईटी, स्कूलध्बोर्ड परीक्षाओं और एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतिस्पर्धी छात्रवृत्ति सहित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ, अभिषेक माहेश्वरी ने एंथे 2023 पर कहा, आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम इच्छाओं और क्षमताओं के बीच अंतर को पाटकर लाखों छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्प्रेरक रहा है। एंथे 2023 भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में 7-15 अक्टूबर, 2023 तक होगा। एंथे ऑनलाइन परीक्षा के सभी दिनों के दौरान सुबह 10:00 बजे से रात 09:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि ऑफलाइन परीक्षा 8 और 15 अक्टूबर, 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी - सुबह 10:30 बजे - सुबह 11:00 बजे और शाम 4:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक देश भर में आकाश के सभी 320 से अधिक केंद्रों पर। छात्र अपने लिए सुविधाजनक एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं। एंथे 2023 में छात्रों के लिए रोमांचक उपलब्धि यह है कि 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड के अलावा विभिन्न कक्षाओं के 100 बच्चों को नेशनल साइंस मिशन की 5 दिवसीय यात्रा जीतने का अवसर मिलेगा। जिसका सारा खर्च आकाश की ओर से वहन किया जाएगा।


पिछले कुछ वर्षों में, एंथे ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, आकाश के कई छात्र नीट (यूजी) और जेईई (एडवांस्ड) जैसी परीक्षाओं में शीर्ष रैंकर के रूप में उभरे हैं। कौस्तव बाउरी (एआईआर 3), ध्रुव आडवाणी (एआईआर 5), और सूर्या सिद्धार्थ एन (एआईआर 6) सहित कई आकाश के छात्र, जिन्होंने एंथे के साथ आकाश में अपनी शैक्षिक यात्रा शुरू की, एनईईटी (यूजी) 2023 में चैंपियन बने। इसी तरह, आदित्य नीरजे (एआईआर 27) और आकाश गुप्ता (एआईआर 28), जिन्होंने भी एंथे के साथ अपनी यात्रा शुरू की, ने जेईई (एडवांस्ड) 2023 में सराहनीय स्थान प्राप्त किया।

एंथे एक घंटे की परीक्षा होगी जिसमें कुल 90 अंक होंगे और इसमें छात्रों के ग्रेड और स्ट्रीम आकांक्षाओं के आधार पर 40 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। कक्षा 7- 9 के छात्रों के लिए, प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता जैसे विषयों को कवर करेंगे। मेडिकल शिक्षा के इच्छुक दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए, प्रश्नों में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और मानसिक क्षमता शामिल होगी, जबकि उसी कक्षा के इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए, प्रश्नों में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता शामिल होगी। इसी तरह, नीट के लिए लक्ष्य रखने वाले ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए, प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र को कवर करेंगे, जबकि इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए वे भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित को कवर करेंगे।

एंथे 2023 के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले और ऑफलाइन परीक्षा शुरू होने से सात दिन पहले है। परीक्षा शुल्क ऑफलाइन मोड के लिए 100 रुपये और ऑनलाइन मोड के लिए निःशुल्क ळें एंथे 2023 के परिणाम कक्षा 10 के छात्रों के लिए 27 अक्टूबर, 2023 को, कक्षा 7 से 9 के लिए 03 नवंबर, 2023 को और कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए 08 नवंबर, 2023 को घोषित किए


जाएंगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता:23.08.2023

*मालदा डिवीजन के आरपीएफ ने मालदा टाउन स्टेशन पर ट्रेन से 51 कछुओं को बचाया*

आज दिनांक 23.08.2023 को "ऑपरेशन WILEP" के तहत, अपराध रोकथाम और जांच दस्ते (CPDS) टीम-ए ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के समन्वय से मालदा टाउन स्टेशन पर ट्रेन संख्या-13414/फरक्का एक्सप्रेस के एक कोच से 51 जीवित कछुओं को बचाया। 

जब ट्रेन न्यू फरक्का स्टेशन से रवाना हुई तो नियमित निरीक्षण के दौरान सीपीडीएस टीम-ए ने आरपीएफ के साथ मिलकर ट्रेन के एस-6 कोच में छह लावारिस बैग का पता लगाया। 

ये बैग कोच की अलग-अलग बर्थ के नीचे रखे हुए थे. 

जब ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंची तो कोई भी इन बैगों पर दावा करने के लिए आगे नहीं आया। 

आरपीएफ ने बैग खोला और 51 जीवित कछुए बरामद किए; 

हालाँकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

आरपीएफ ने इन कछुओं की बरामदगी की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है.

वन विभाग बचाए गए कछुओं को अपने कब्जे में ले लेगा और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जांच शु


रू करेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नये फरक्का स्टेशन का पुनर्विकास इस स्टेशन को आधुनिकता से बदल देगा।*

कोलकाता, 23 अगस्त, 2023:

एक ऐतिहासिक पहल में, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। 

यह दूरदर्शी परियोजना अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर यात्री अनुभव प्रदान करने और स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। 

न्यू फरक्का जंक्शन का आगामी परिवर्तन इस मिशन की कार्रवाई का एक ज्वलंत उदाहरण है।



न्यू फरक्का जंक्शन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी लाइन पर एक रेलवे स्टेशन है और यह भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित है। 

न्यू फरक्का जंक्शन रेलवे स्टेशन फरक्का बैराज के दक्षिण में स्थित है। 

यह स्टेशन उत्तर बंगाल के प्रवेश द्वार के रूप में भी कार्य करता है।

फरक्का बैराज गंगा पर एक रेल-सह-सड़क पुल बनाता है। 

रेल पुल को 1971 में जनता के लिए खोल दिया गया, जिससे मुर्शिदाबाद जिले के शहर मालदा, न्यू जलपाईगुड़ी औरअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न्यू फरक्का जंक्शन का प्रस्तावित दृश्य।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कोतवाली चौक मारवाड़ी टोला लेन स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में सावन सुदी मोक्ष सप्तमी देवाधिदेव *श्री 1008 चिंतामणि पारसनाथ भगवान के 2800वें मोक्ष कल्याणक महोत्सव* पर एक दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दी !

परम *राष्ट्र गौरव गणाचार्य श्री विराग सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमण संस्कृति उद् गाता सराक केसरी श्रमण श्री विशल्य सागर जी के प्रेरणा एवं सानिध्य में* श्री सम्मेद शिखर जी की अनुकृति की भव्य रचना करके पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है!

आज के ही शुभ दिन *भारत का मिशन चंद्रयान-3* सफल हो ऐसा सभी कामना करें!

चंद्रयान–3 चंद्रमा की सतह के बेहद करीब पहुंच चुका है कुछ ही समय मे चंद्रमा की जमीन पर सॉफ्ट लैंडिंग कर लेगा।


परम पूज्य मुनिराज ने सभी से अनुरोध है कि आज अपनी *दैनिक पूजा अर्चना* में चंद्रयान–3 के पूर्ण सफल होने की ईश्वर से प्रार्थना अवश्य करें। प्रार्थना में 100 फीसदी ताकत होती है जब वो अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रतिष्ठा के लिए की जाती है। ये सफलता विश्व में भारत 🇮🇳के मान सम्मान को कई गुना बढ़ाएगी।

आज सर्वप्रथम प्रात 7:30 बजे भगवान श्री 1008 पारसनाथ जी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर का प्रथम कलश श्री सुमंत कुमार राजेश कुमार श्रेयांश कुमार पाटनी परिवार द्वारा किया गया, श्री कमल कुमार मनोज कुमार राजीव कुमार पाटनी परिवार द्वारा शांति धारा की गई, तत्पश्चात 23 किलो का लाडू भगवान को शांतिलाल विजय कुमार जी नरेश कुमार जी नितीश कुमार जी काला परिवार द्वारा चढ़ाया गया, साथ हि साथ आज 23वे तीर्थंकर श्री 1008 पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस 23 और परिवारों ने लाडू चढ़ाएं! इसके बाद परम पूज्य विशल सागर जी मुनिराज का प्रवचन हुआ! विश्व में शांति एवं चंद्रयान-3 सफलता के लिए श्री कल्याण मंदिर विधान किया गया! समाज के लोगों ने उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया- संजय जैन, राजेश जैन, सुनील जैन, अशोक जैन, महामंत्री पदम जैन, राजीव जैन, शशांक जैन, विनोद विनायका, विशाल पाटनी, मनोज जैन तृप्ति जैन, रश्मि जैन, आरती जैन, सीमा जैन, सुनीला छाबड़ा, अनिल काला, सूरज जैन, राजेंद्र जैन, उत्तम जैन आदि लोग मौजूद थे!

संध्या बेला में भगवान श्री 1008 पारसनाथ जी की आरती नवीन कुमार रितु देवी जैन परिवार द्वारा की गई!

उपरोक्त जानकारी मीडिया सह- प्रभारी सुमित लेंगे दी!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तुलसीदास रचित श्रीरामचरित मानस आज विश्व का प्रसिद्ध ग्रंथ है- स्वामी आगमानंद


 नवगछिया (भागलपुर)। गोस्वामी तुलसीदास जी महान संत थे। जिन्होंने भारतीय सभ्यता संस्कृति की रक्षा भी की थी। उनके द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस आज विश्व का प्रसिद्ध ग्रंथ है। जिसका अनुवाद कई भाषाओं में किया गया है। लोग इसकी जितनी आलोचना करते हैं, उतनी ही इसकी महत्ता बढ़ती जाती है। ये उद्गार हैं श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर रामचंद्रचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के। 

सावन शुक्ल सप्तमी के मौके पर बुधवार को स्थानीय श्रीशिवशक्ति योगपीठ में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रीरामचरितमानस प्रणेता गोस्वामी श्री तुलसीदास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई। इस दौरान सामूहिक रूद्राभिषेक एवं भजन, सत्संग का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस जयंती समारोह में मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा मिश्रा, डॉ रामप्रिय शर्मा, डा नृपेन्द्र वर्मा, विद्यावाचस्पति आमोद मिश्र, डॉ० ज्योतीन्द्र चौधरी, प्रो० आलोक चौबे, कवि राजकुमार जी, डॉ हिमांशु मोहन मिश्र 'दीपक' एवं अन्य विद्वान, संत, मनीषी, विचारकगण शामिल हुए तथा अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इसी मौके पर रामचंद्रचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने बताया कि सावन में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। भगवान शिव की आराधना जल और बेलपत्र इत्यादि अर्पित करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। इस अवसर पर श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम में 35 जोड़ों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक किया


गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सन्हौला भागलपुर 

19 सूत्री मांग को लेकर मुखिया संघ ने किया तेज आंदोलन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोफा ज्ञापन*


सन्हौला भागलपुर

आप कई धरना प्रदर्शन देखे होंगे की आम जनता अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी तस्वीर दिखाएंगे की ग्राम पंचायत के मुखिया प्रखंड कार्यालय में कैसे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जब जनप्रतिनिधि ही धरना प्रदर्शन करेंगे तो आम जनता का क्या होगा चलिए हम आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर 19 सूत्री मांगो को लेकर भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड परिसर में मंगलवार को मुखिया संघ के नेतृत्व में प्रखंड के सभी मुखिया द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। तथा मुखिया संघ ने अपनी मांगो को शांति पूर्वक रखा। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माधोपुर-बथानी पंचायत के मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया मंजर आलम ने कहा कि आज सरकार ने मुखिया की योजनाओं में कटौती कर दिया है, पंचायत के सभी विकास कार्य को मुखिया के हाथों से छीन कर एजेंसी के हाथो से करवा रही है, जिससे पंचायत का विकास कार्य वाधित हो रहा है, कई कार्य जो पंचायत के विकास के लिए होनी चाहिए लेकिन उस कार्य पर सरकार बंदिश कर देती है, हमलोगों के अधिकार का शोषण कर प्रताड़ित कर रही है। सरकार की कार्यशैली पर सभी मुखिया ने काफी आक्रोश जाहिर किया। सरकार को सद्बुद्धि देने, मुखिया की मांगो को मान कर मुखिया के अधिकार को वापस करने हेतु मुखिया लोगों ने संयुक्त रूप से हवन किया और ईश्वर से प्रार्थना किया। इस दौरान फाजिलपुर-सकरामा पंचायत की मुखिया शोभा देवी, सिलहन-खजुरिया पंचायत के मुखिया निरंजन पासवान, सनोखर पंचायत के मुखिया बेबी देवी, अरार पंचायत के मुखिया कृष्णा नन्द सागर, धुआवे पंचायत के मुखिया आशीष कुमार उर्फ मोनू सिंह, अमडीहा पंचायत के मुखिया शौकत अंसारी, बोड़ा-पाठकडीह पंचायत के मुखिया छब्बू हरिजन सहित क्षेत्र के सभी मुखिया उप मुखिया एवं कई वार्ड सदस्य मौजूद थे आंदोलन के बाद 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्हौला को ज्ञापन सोफा जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ज्ञापन लेने के बाद उनका कहना हुआ इनका ज्ञापन हम जिला स्तरीय तक भेजेंगे और मुखिया संघ का जो मांग है जिला स्तरीय और सरकार भी बिहार प्रदेश मुखिया संघ ज्ञापन पर उचित निर्णय लगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व उद्यमिता दिवस पर सीनेट हॉल में एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोले कुलपति,

बिजनेस का मूल मंत्र है विश्वास।


एक सफल उद्यमी बनने के लिए रिस्क उठाना और साहस रखना जरूरी : प्रो. जवाहर लाल।


#टीएमबीयू न्यूज बुलेटिन के दूसरे अंक का हुआ लोकार्पण।


भागलपुर। विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर जागरूकता के तहत मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहरलाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत एनएसएस की ओर से अंग वस्त्र, मोमेंटो और बुके भेंट कर किया गया ।साथ ही इस मौके पर सभी अतिथियों को पौधा भी भेंट किया गया। विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि जीवन में बड़े उद्यमी बनने के लिए संघर्ष की जरूरत होती है। एक सफल उद्यमी बनने के लिए सपने जरूर देखें। उद्यमिता में रिस्क लेना जरूरी है। जो लोग रिस्क नहीं उठाएंगे वह तब तक आगे नहीं बढ़ सकते हैं। कुलपति ने कहा कि रोजगार ढूंढने की जगह स्वयं को इतना मजबूत बना लें कि दूसरों को रोजगार दें। यानी रोजगार प्रोवाइडर बनें। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, कठिन परिश्रम और संघर्ष के बूते एक सफल उद्यमी बना जा सकता है। कुलपति प्रोफेसर लाल ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और साहस ही आपको नए मुकाम पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि, श्रम और पूंजी एक सफल उद्यमिता के लिए बहुत जरूरी है। जिनके पास यह सब है और वह साहसी नहीं है और साथ ही वह रिस्क नहीं उठाना चाहता है, कभी भी सफल उद्यमी नहीं बन सकता है। इसलिए एक सफल उद्यमी बनने के लिए साहस चाहिए। वीसी प्रो. लाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उद्यमिता के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जोसेफ एलोइस शुंपीटर को उद्यमिता का जनक कहा जाता है। कुलपति ने कहा कि ऐसी पढ़ाई करें जिससे खुद भी सशक्त बनने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें। एक नए आइडिया और विचार के साथ उद्यमी बनने का सपना देखें और उसे अपने जीवन में उतारें।

कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए अपने विचारों को खुला रखें। उद्यमी में लचीलापन और अपने उत्पाद को जानना बेहद जरूरी है। समाज और सामुदायिक विकास के लिए रोजगार जरूरी है। उद्यमिता से जीवन के स्तर में भी वृद्धि होती है। कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि विश्वास बिजनेस का मूल मंत्र है। विश्वास पर ही व्यापार की दुनिया टिकी हुई है। आत्मनिर्भर भारत की नींव रोजगारपरक शिक्षा से ही रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भी उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा देना है। राज्य सरकार के द्वारा यदि मेरे वित्तीय पावर बढ़ाया जाता है तो मैं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को कॉरपोरेट सेक्टर में तब्दील कर दूंगा। विश्वविद्यालय के विकास के लिए वे कृतसंकल्पित और कटिबद्ध हैं। इसके लिए जो भी करना होगा वह सक्रियता और समर्पण के साथ करेंगे। देश और विदेशों के संस्थानों के साथ टीएमबीयू साझा करार करने की दिशा में भी अग्रसर है। उन्होंने कहा की यहां के छात्र कल के बड़े उद्योगपति हैं।

इस मौके पर स्थानीय उद्यमी दीपक सिंह ने कहा की एक अच्छा उद्यमी बनने के लिए संघर्ष जरूरी है। उन्होंने कहा की हार में ही जीत छुपा हुआ है। गिर कर फिर से उठने वाला ही जीवन में सफल होता है। 

भागलपुर के चिकत्सक डा इम्तियाजुर रहमान ने कहा की एक सफल उद्यमी बनने के लिए जीवन में विजन का होना जरूरी है। उन्होंने उद्यमिता के उद्देश्यों और महत्वों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र, प्रॉक्टर प्रो. एसडी झा, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. संजय कुमार झा, स्वावलंबी भारत अभियान के ओमप्रकाश, एमबीए की डायरेक्टर डा निर्मला कुमारी, एनएसएस समन्वयक डा राहुल कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डा दीपक कुमार दिनकर सहित एनएसएस के स्वयंसेवक और स्वयं मौजूद रहे।



अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कुलपति ने जारी किया श्वेत पत्र।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर मंगलवार को सीनेट हॉल में श्वेत पत्र जारी किया। श्वेत पत्र में कुलपति की एक साल के कार्यकाल के दौरान की गई उपलब्धियों का लेखा-जोखा शामिल किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा की वे अपने शेष कार्यकाल में टीएमबीयू को शिक्षण, रिसर्च, अनुसंधान, नवाचार सहित विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों को गति देंगे। विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी और चाक-चौबंद बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय के समग्र विकास में सबों का समर्पण और सहयोग अपेक्षित है। मिलजुल कर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएं। टीएमबीयू के गौरवशाली अतीत और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को आगे भी बरकरार रखने में सभी लोग अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी और जवाबदेयता के साथ करें। इस दौरान उन्होंने पेंशन, कोर्ट केसों के मामलों के तत्परता के साथ निष्पादन को लेकर किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। इसके आलावे छात्र दरबार का आयोजन, दीक्षांत समारोह, नैक मूल्यांकन की दिशा में किए गए कार्य, कर्मियों को लेखा प्रबंधन की ट्रेनिंग, स्नातक स्तर पर सीबीसीएस को लागू करने, सेरीकल्चर, डिजास्टर मैनेजमेंट, फिजियोथैरेपी और योगा, हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में प्रयास, पीजी फिजिक्स में रिसर्च इनोवेशन सेंटर खोलने का प्रस्ताव, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल का गठन, आईक्यूएसी सेल का पुनर्गठन, पीजीआरसी की बैठक, पैट परीक्षा का सफल आयोजन और रिकॉर्ड तौर समय में रिजल्ट प्रकाशन, बर्थडे प्लांट बैंक योजना का क्रियान्वयन, अब तक 21884 डिग्रियों पर हस्ताक्षर, 58 परीक्षाओं का आयोजन, प्लेसमेंट सेल व एल्यूमिनाई सेल का गठन, विभिन्न संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप, एफडीपी प्रोग्राम का आयोजन आदि की चर्चा अपनी उपलब्धि के रूप में की।

इस मौके पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने टीएमबीयू की त्रैमासिक यूनिवर्सिटी न्यूज बुलेटिन के दूसरे अंक का लोकार्पण भी किया। न्यूज बुलेटिन के पहले अंक का लोकार्पण 47वें दीक्षांत समारोह के दौरान महामहिम कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया था। इस न्यूज बुलेटिन के प्रधान संपादक टीएमबीयू के पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर हैं। जबकि एनएसएस कोऑर्डिनेट


र इसके एडिटर हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव ने हरीनकोल पंचायत के मुखिया को भेजा कारण बताओं नोटिस। 



मामला जागरूकता कार्यक्रम के पत्र को लेने से इंकार करने और पत्र पावती को फाड़ने का है। पारा लीगल वोलंटियर सुभाष कुमार ने की थी सचिव से लिखित रूप में शिकायत, कार्यालय द्वारा फोन करने पर मुखिया ने कहा कि मैं सनकी व्यक्ति हुं। समिति की सचिव सह मुंसिफ श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा हुई सख्त। पीएलवी के आवेदन पत्र पर लिया संज्ञान और मुखिया को भेजा कारण बताओं नोटिस। तीन दिनों में देना होगा स्वयं उपस्थित होकर जवाब नही तो होगी विधि सम्मत कार्यवाही, विदित हो की नालसा नई दिल्ली के निर्देशन में विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के द्वारा सप्ताह के अंत में लोगों को कानूनी रुप से जागरूक करने के उद्देश से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं इसी कड़ी में बीते 20 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पीएलवी के माध्यम से हरीनकोल के मुखिया को न्यायालय द्वारा पत्र भेजा गया था जिसे मुखिया के पिता द्वारा रिसीव किया गया था तदुपरांत मुखिया के आने पर उनके द्वारा पत्र पावती को फाड़ते हुए संबंधित पीएलवी के साथ दुर्व्यवहार किया गया और जागरूकता कार्यक्रम नही होने देने की बात कही गई । इस संदर्भ में जब कार्यालय प्रभारी द्वारा वस्तुस्थिति के संदर्भ में उन्हें कॉल किया गया तो मुखिया के द्वारा खुद को सनकी व्यक्ति बताता गया। PLV श्री सुभाष कुमार के आवेदन पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव की सचिव श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और संबधित मुखिया को कारण बताओं नोटिस भेज 3 दिनों के भीतर स शरीर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। अगर मुखिया उपस्थित नही होते हैं तो उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी ।

विदित है कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा सरकारी पत्र पावती फाड़ा जाना एक गंभीर विषय है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top