भागलपुर पुलिस वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर।
बिहार पुलिस
> भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति झुरखुरिया स्थित तक्षशिला विद्यापीठ स्कूल के सामने बगीचा में लूट की घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं।
> वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
> उक्त टीम द्वारा लूट की योजना बना रहे 04 व्यक्तियों को 02 देशी कट्टा
एवं 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
> इस संदर्भ में उक्त सभी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कांड सं0-141/23 प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> बरामदगी -02 देशी कट्टा एवं 03 कारतूस, मोबाईल-05 एवं छुरा 01 (लोहे
का) ।
01. मो0 तबरेज, पे0- मो० परवेज 02. मो0 सज्जाद, पे0-मो० समीम दोनों सा०-फतेहपुर
> गिरफ्तारी व्यक्तियों की विवरणी- 03. गौतम कुमार, पे०-अशोक साह, सा०-मंसरपुर तीनों थाना-औद्योगिक
प्रक्षेत्र | 04. मो0 राजा, पे०-मो० हसन, सा०- साफियागड़ी, थाना- सबौर सभी
जिला - भागलपुर ।
> मो0 तबरेज का अपराधीक इतिहासः-
01. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-101/17 धारा-452/376डी0 / 354डी0 / 380/307/506 भा0द0वि० ।
02. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-114/18, धारा-392/411 भा0द0वि० । 03. कहलगाँव थाना कांड सं0-43/14, धारा-379/414/34 भा० द०वि० । 04. अगरतल्ला जी०आर०पी० थाना कांड सं0-33/23 जो एन०डी०पी०एस० एक्ट से संबंधित है।मो० सज्जाद का अपराधीक इतिहास:-
01. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-33/18 जो एन०डी०पी०एस० एक्ट से संबंधित है।
> श्री अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में एवं श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर, के नेतृत्व में छापामारी दल का विवरणी -
01. पु०अ०नि० कौशल कुंमार भारती, थानाध्यक्ष औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । 02.पु0अ0नि0 राज रतन, थानाध्यक्ष बबरगंज थाना ।
03. पु0अ0नि0 राजीव कुमार सिंह, डी०आई०यू० प्रभारी ।
04. पु०अ०नि० मिथलेश कुमार चौधरी, डी०आई०यू० ।
05. पु0अ0नि0 मिथलेश कुमार, डी०आई०यू० । 06.पु०अ०नि० मुरलीधर साह, डी०आई०यू० ।
07. पु०अ०नि० ईरफान खान, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।
08.परि० पु०अ०नि० रामचन्द्र सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।
09.स00अ0नि0 कुमोद कुमार सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।
10. सशस्त्र बल औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।
भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।


0 comments: