thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी ने अपनी दूरदर्शी सोच एवं सार्थक प्रयासों से एक सुनहरे,सशक्त व आधुनिक भारत की नींव रखी। देश के विकास को राजीव जी ने जो नई दिशा व गति प्रदान की, वह अद्वितीय है।


आज, स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी ने जिस युवा भारत का सपना देखा वो आज किस मोड़ पर आ खड़ा हुआ है.. आइये उस सपने को मिलकर साकार करते है


..

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 श्र


द्धालुअाें काे आशीर्वाद देते हुए, माँ बिषहरी विदा हाे गई, भागलपुर नगर निगम के दूारा, बनाए गए काली घाट स्थित, कृत्रिम खुबसुरत तालाब में, विभिन्न जगहाें की प्रतिमा का विसर्जन, भागलपुर की यशस्वी महापाैर ,परम आदरणीय डा0 वसुंधरा लाल जी, परम आदरणीय यशस्वी उपमहापाैर, डा0सलाहउद्दीन साहब, एंव पूर्व यशस्वी महापाैर परम आदरणीय वीणा यादव जी, एंव सम्मानित पार्षद गण, एंव विभिन्न समिति के पदाधिकारी के समक्ष हुआ, गंगा घाट पर राम -रहिम मिलन समारोह में, यश्स्वी महापाैर महाेदया, उपमहापाैर महाेदय, पूर्व महापौर महोदया के दूारा, सभी काे अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया !कालीघाट स्थित कृत्रिम खुबसुरत स्थाई तालाब बनवाने के लिए, परम आदरणीय महापौर महोदया, परम आदरणीय उपमहापाैर महाेदय, परम आदरणीय नगर आयुक्त महोदय, एंव नगर निगम परिवार को हृदय से हार्दिक हार्दिक प्रणाम! परम आदरणीय महापौर महोदया से विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि, कृत्रिम तालाब में थाेड़ी बदलाव करने की जरूरत है, कृत्रिम तालाब ग्यारह फीट गड्ढा है, जाे डायरेक्ट है, उसमे दूर से स्लाेप वनवाने की जरूरत है, जाे बड़ी मूर्ति काली की, ताड़ के फल्ली पर ससराते हुए तालाब में आसानी से ले जाया जा सके, अाैर मेढ़ काे ताढ़ के फल्ली के सहारे आसानी से उपर लाया जा सके, अाैर तालाब में पानी उपर तक भरा हो! सुझाव अच्छा लगे तो जरूर कार्य करे, एंव इससे अाैर अच्छा हाे ताे कृपया आप अपने अनुसार सभी से विचार विमर्श कर कृपया जरूर कार्य करे, मेरे सुझाव में काेई गलतियां हाे ताे अापलाेग कृपया माफ करेंगें!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



रामपुरहाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जोरों पर जारी है

कोलकाता, 20 अगस्त, 2023:

दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल/पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ साहिबगंज लूप के माध्यम से बिहार और झारखंड के निकटवर्ती राज्यों तक कनेक्टिंग रेलवे लिंक में गतिशीलता बढ़ाने के लिए, रामपुरहाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन के चालू होने के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 

पूर्व अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार 18.8.2023 से प्रारंभ हुआ।

चूंकि प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 18.8.2023 को शुरू हुआ था, उस दिन स्वादीनपुर में दो क्रॉसिंग पॉइंट को नष्ट कर दिया गया है। 

इसके अलावा वहां ट्रैक्शन मॉडिफिकेशन का काम भी किया गया है. 

इसके अलावा, इस विकास कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की छाया में, संपत्ति के रखरखाव और क्षमता वृद्धि से संबंधित कई अन्य कार्य जैसे लाइन की टैम्पिंग, जोड़ों की बिछाने और वेल्डिंग, अल्ट्रासाउंड परीक्षण, ट्रैक की ड्रेसिंग और बैलेस्टिंग को विभिन्न क्षेत्रों में निष्पादित किया जा रहा है। 

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रामपुरहाट-चतरा खंड ब्लॉक अवधि के उपयोग को अधिकतम करने और ऐसे काम के लिए यातायात ब्लॉक के दिनों की संख्या को कम करने के लिए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के दर्जनों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

*प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा 11 वर्षों का अनुदान भुगतान की जाए तब विद्यालय की जांच की जाए*

भागलपुर,बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई भागलपुर के दर्जनों शिक्षकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया, गौरतलब हो कि इन शिक्षकों को 2011 से अनुदान की राशि नहीं मिली है उन लोगों ने कहा कि 2011 से हम लोगों को अनुदान नहीं मिला है इसको लेकर हम लोग आज जिलाधिकारी के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं वहीं आक्रोशित प्रदर्शन कार्यो ने कहा कि 715 वित्त रहित विद्यालय है जिसे सरकार छात्र पासिंग पर अनुदान देती है नवा वार्ड से तीन-चार एजेंसी से इसकी जांच कराई गई उसके बाद अनुदान का भुगतान हुआ था और अब फिर से जांच की प्रक्रिया की जाएगी फिर अनुदान की राशि दी जाएगी यह कहीं से सही नहीं है जब एक बार जांच की प्रक्रिया हो चुकी है तो फिर बार-बार क्यों परेशान किया जा रहा है वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा इसकी जांच डीईओ नवा वार्ड एवं तीन चार एजेंसियों के द्वारा किया गया है वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि के पाठक जब से आए हैं वह अपना ही राग अलाप रहे हैं उन्हें कुछ जानकारी है ही नहीं सिर्फ के के पाठक के माथे पर नीतीश का हाथ है इसलिए वह जो मनमानी करना चाहते हैं वह कर रहे हैं या कहीं से सही नहीं है जबकि विद्यालय में किसी तरह की मूलभूत सुविधा नहीं है फिर भी हम लोग बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा संग मुस्कान प्रसन्न एवं निश्चिंत अन्नदाता किसान:-संतोष साह 


भाजपा ने धान की रोपाई में श्रमदान कर किसानों का हाथ बंटाया साथ में खाया सत्तू।


आज शुक्रवार क़ो भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा जिछो पंचयात के चौधरीडीह गॉव में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल मंडल कि अध्यक्षता में धान रोपनी कार्यक्रम चलाया।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है. यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या होगी तो वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।

आजादी के इतने दशक बाद आज देश में ऐसी सरकार आई है,जो किसानों का दुख, दर्द और चिंता समझती है इसलिए पिछले 9 वर्षों में लगातार किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं।


किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष गुप्ता ने भाजपा सरकार में किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है।बेहतर कृषि नीति का ही परिणाम है कि किसान खुशहाल है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गांव में रहने वाले किसान भाइयों का जीवन स्तर बेहतर हो और उनकी आय दोगुनी हो।

आर्थिक उन्नति और हर क्षेत्र में हरियाली देखने के लिए भाजपा किसान मोर्चा अपने जरूरतमंद किसान भाइयों को खेती के लिए हर संभव मदद कर रहा है।


इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन साह,राजकिशोर गुप्ता,उमाशंकर,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,विनोद यादव,संजय आर्य, सचिन कुमार,शिव शेखर ठाकुर,साजन,रोशन सिंह राजपूत,दिलखुश यादव,बब्लू यादव,सुशील यादव सहित किसान उपस्थित होकर मोटा अना


ज सत्तू खाया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 खबर है कि ओडिशा के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी में परिवार के लोग 95 साल की महिला को वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए साइकिल रिक्शा पर बिठाकर बैंक ले गए। 

महिला को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही थी. 

वाहन किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं होने के कारण सुश्री लाबंगा गया के परिवार के सदस्य उन्हें ट्रॉली पर बिठाकर बैंक तक ले गए। 

लेकिन जब भी बैंक लौटा तो खाली हाथ नगर पालिका कार्यालय का दरवाजा खटखटाया। 

कुछ चक्कर लगाने के बाद वह बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकीं। 

यह सुनकर परलाखेमुंडी डाकघर के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और कल जीरो बैलेंस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला। 

अब सुश्री लाबंगा गया हर महीने अपनी पेंशन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगी। 

पास में रहने वाली उनकी बेटी इस सेवा के लिए पोस्ट ऑफिस को धन्यवाद दे


ती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुसहरी घाट विसर्जन के दौरान केम में मौजूद मेयर बसुंधरा लाल डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन पूर्व मेयर वीणा यादव सेंट्रल मोहर्रम कमेटी सहसंयोजक महबूब आलम मोहम्मद तकी अहमद जावेद सैयद सैयद जिया उल हक आदि उपस्थित है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन



शैलेन्द्र कुमार गुप्ता: 19/08/


23

*मालदा डिवीजन के आरपीएफ द्वारा 95 बोतल शराब की बरामदगी, मूल्य 9975/- रुपये*

18.08.2023 को लगभग 21.10 बजे, अपराध रोकथाम और जांच दल (सीपीडीएस) टीम-ए ने न्यू फरक्का स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के साथ समन्वय में दो लावारिस हैंड बैग का पता लगाया, जिसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब की 95 बोतलें थीं, जिनकी कुल कीमत *रु. 

न्यू फर्राका स्टेशन पर 9975/- (एमआरपी के अनुसार)।

बरामद सभी शराब की बोतलों को लावारिस मानकर जब्त कर लिया गया और जब्त सामग्री को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पश्चिम बंगाल के लिए 11,970 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड रेलवे बजट आवंटन के बाद पश्चिम बंगाल में 37 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई*

 

कोलकाता, 19 अगस्त, 2023:

 

एक ऐतिहासिक पहल के दौरान,  माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

 

माननीय प्रधान मंत्री ने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है। इस दृष्टिकोण के आधार पर  देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई।

 

इस योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जा रही है। 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। शहर के दोनों तरफ के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास की समग्र दृष्टि से प्रेरित है।

 

ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें से 37 स्टेशन पश्चिम बंगाल में हैं। पश्चिम बंगाल के लिए 2023-24 के रेलवे बजट में 11,970 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आवंटन के साथ, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास कार्य, पश्चिम बंगाल में रेलवे केंद्रित विकास को और आगे लाएगा। पश्चिम बंगाल में स्टेशन पुनर्विकास के लिए निर्माण कार्य के समय और निष्पादन के बाद की अवधि में, जब रेलवे स्टेशन इलाके का आर्थिक केंद्र बन जाएंगे तब अधिक निवेश, अधिक कार्यप्रवाह, अधिक रोजगार का सृजन होगा।

 

पश्चिम बंगाल के ये 37 स्टेशन, जिनके लिए माननीय प्रधान मंत्री पहले ही पश्चिम बंगाल में संपूर्ण स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रख चुके हैं, ₹ 1503 करोड़ के निवेश से आधुनिक हो जाएंगे। इसका विवरण इस प्रकार है:

 

पूर्व रेलवे:

 

बैरकपुर, चाँदपारा, आसनसोल, बर्द्धमान, कटवा, पान्डवेश्वर,रामपुरहाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, सेवड़ाफुली, अम्बिका कालना, तारकेश्वर, सियालदह, मालदा टाउन, अजिमगंज, न्यू फरक्का जंक्शन, बहरमपुर कोर्ट, कृष्णनगर सिटी जंक्शन, बेथुआडहरी, शांतिपुर, नवद्वीप धाम।

 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे:

 

न्यू अलीपुरद्वार जंक्शन, दलगाँव, फालाकाटा, दिनहाटा, डालखोला, कालियागंज, अलुआबाड़ी रोड, धुपगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, बिन्नागुड़ी, न्यू माल जंक्शन, हासीमारा, कामाख्यागुड़ी, जलपाईगुड़ी, हल्दीबाड़ी, समसी।

 पूर्व रेलवे नेटवर्क पर, कुल 28 रेलवे स्टेशनों के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई, जिनमें से 21 स्टेशन पश्चिम बंगाल में, 5 स्टेशन बिहार में और 2 स्टेशन झारखंड में हैं। पूर्व रेलवे के इन 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की कुल लागत लगभग 1187 करोड़ रु. है।

 

इन सभी अमृत भारत स्टेशनों पर, विश्व स्तरीय सुविधाओं और सुविधाओं के अलावा, भारतीय स्वदेशी उत्पाद को वैश्विक बाजार में लाने और हमारे बेहतर प्रतिस्पर्धी क्षमता का लाभ उठाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री के दूरदर्शी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) स्टालों के लिए जगह होगी। 

 

अब पूर्व रेलवे क्षेत्र के आर्थिक विकास के उत्प्रेरक के रूप में और स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को बड़े बाजार में लाने के लिए मंच के रूप में, घरेलू उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री का वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए स्टेशनों का पुनर्विकास करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



 रु. की बेहिसाब नकदी. 

ऑपरेशन सतर्क के तहत 38 लाख की वसूली*

 कोलकाता, 19 अगस्त,2023

"ऑपरेशन सतर्क" का उद्देश्य कर चोरी या तस्करी या अपराध या आतंकवादी कृत्यों के उद्देश्य से रेलवे नेटवर्क के माध्यम से किसी भी वस्तु का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है। 

उनके 'ऑपरेशन सतार्क' के हिस्से के रूप में, अपराध रोकथाम और जांच दल टीम/हावड़ा, अपराध खुफिया शाखा और रेलवे सुरक्षा बल/हावड़ा (उत्तर) के अधिकारियों ने 01 व्यक्ति मनीष सेठ को गिरफ्तार किया और 3800000/- रुपये (अड़तीस लाख) की नकदी बरामद की। 

हाल ही में हावड़ा रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 08 से उनके कब्जे से।हिरासत में लिया गया व्यक्ति इतनी बड़ी नकदी के अपने कब्जे के खिलाफ कोई भी सहायक दस्तावेज पेश करने में विफल रहा। 

पकड़े गए व्यक्ति के पास से बरामद नकदी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपीएस/हावड़ा को सौंप दिया गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



प्रदेश कांग्रेस इंटक ने किया जिला कार्यकारिणी भंग - शीघ्र होगी नई कार्यकारिणी घोषित

_________________________


आज दिनांक 19 अगस्त 2023 शनिवार बिहार कांग्रेस इंटक के जिला रोहतास,भोजपुर,भागलपुर,सिवान एवं बाढ़ के जिलाअध्यक्ष समेत जिला कार्यकारिणी,सम्बद्ध प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र की कमिटियां आलाकमान के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार कांग्रेस इंटक संगठन मजबूती को लेकर यह कदम उठाया है। जल्दी नए जिलाअध्यक्ष एवं नई कार्यकारिणी में पुरानी कार्यकारिणी के लोगों को शामिल किया जाएगा।

ओमप्रकाश उपाध्याय ,प्रदेश अध्यक्ष ,कांग्रेस (इंटक) बिहार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज दिनांक 19.08.2023को जगदीशपुर प्रखंड के जमुनी खरवा ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 55 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया ।

हड्डियों की जाँच, शुगर जाँच, थ्राइड जाँच, ब्लड प्रेशर जाँच, वजन नाप, हीमोग्लोबिन जाँच, सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए जांच (पेप्सनियर )

ये सभी जाँच किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अर्चना झा व डॉ वसुंधरा लाल के द्वारा जाँच किया गया । शिविर के आयोजन में सेवा संस्था से पूनम केसरी, मौसम देवी, पलक बहन, बेबी बहन, अंशु कुमारी, बबिता शर्मा, रानी कुमारी, संगीता कुमारी, आगेवान जुली देवी व अन्य कार्यकर्ता का सक्रिय भूमिका रहा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नाथनगर के बि लाल रोड में जिला शांति समिति सदस्य श्री पप्पू यादव श्री भावेश यादव श्री महबूब आलम मो तकी अहमद जावेद श्री देवाशीष बनर्जी श्री दिलीप यादव श्री शिवशंकर सिन्हा तथा श्री राजीव जी चाक-चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं अभी नाथनगर केवी लाल रोड होकर भगत एवं मंजूषा का विसर्जन का शोभायात्रा निकाला जाएगा जो पर्वती से लेकर चंपापुर घाट तक पहुंचकर यहां विसर्जित होगी इस शोभा यात्रा में कुछ मूर्तियों का भी विसर्जन शोभा यात्रा निकाला जाएगा केंद्रीय शांति समिति के सारे सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top