खबर है कि ओडिशा के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी में परिवार के लोग 95 साल की महिला को वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए साइकिल रिक्शा पर बिठाकर बैंक ले गए।
महिला को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही थी.
वाहन किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं होने के कारण सुश्री लाबंगा गया के परिवार के सदस्य उन्हें ट्रॉली पर बिठाकर बैंक तक ले गए।
लेकिन जब भी बैंक लौटा तो खाली हाथ नगर पालिका कार्यालय का दरवाजा खटखटाया।
कुछ चक्कर लगाने के बाद वह बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकीं।
यह सुनकर परलाखेमुंडी डाकघर के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और कल जीरो बैलेंस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला।
अब सुश्री लाबंगा गया हर महीने अपनी पेंशन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगी।
पास में रहने वाली उनकी बेटी इस सेवा के लिए पोस्ट ऑफिस को धन्यवाद दे
ती है।


0 comments: