thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 खबर है कि ओडिशा के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी में परिवार के लोग 95 साल की महिला को वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए साइकिल रिक्शा पर बिठाकर बैंक ले गए। 

महिला को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही थी. 

वाहन किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं होने के कारण सुश्री लाबंगा गया के परिवार के सदस्य उन्हें ट्रॉली पर बिठाकर बैंक तक ले गए। 

लेकिन जब भी बैंक लौटा तो खाली हाथ नगर पालिका कार्यालय का दरवाजा खटखटाया। 

कुछ चक्कर लगाने के बाद वह बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकीं। 

यह सुनकर परलाखेमुंडी डाकघर के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और कल जीरो बैलेंस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला। 

अब सुश्री लाबंगा गया हर महीने अपनी पेंशन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगी। 

पास में रहने वाली उनकी बेटी इस सेवा के लिए पोस्ट ऑफिस को धन्यवाद दे


ती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुसहरी घाट विसर्जन के दौरान केम में मौजूद मेयर बसुंधरा लाल डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन पूर्व मेयर वीणा यादव सेंट्रल मोहर्रम कमेटी सहसंयोजक महबूब आलम मोहम्मद तकी अहमद जावेद सैयद सैयद जिया उल हक आदि उपस्थित है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन



शैलेन्द्र कुमार गुप्ता: 19/08/


23

*मालदा डिवीजन के आरपीएफ द्वारा 95 बोतल शराब की बरामदगी, मूल्य 9975/- रुपये*

18.08.2023 को लगभग 21.10 बजे, अपराध रोकथाम और जांच दल (सीपीडीएस) टीम-ए ने न्यू फरक्का स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के साथ समन्वय में दो लावारिस हैंड बैग का पता लगाया, जिसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब की 95 बोतलें थीं, जिनकी कुल कीमत *रु. 

न्यू फर्राका स्टेशन पर 9975/- (एमआरपी के अनुसार)।

बरामद सभी शराब की बोतलों को लावारिस मानकर जब्त कर लिया गया और जब्त सामग्री को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पश्चिम बंगाल के लिए 11,970 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड रेलवे बजट आवंटन के बाद पश्चिम बंगाल में 37 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई*

 

कोलकाता, 19 अगस्त, 2023:

 

एक ऐतिहासिक पहल के दौरान,  माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

 

माननीय प्रधान मंत्री ने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है। इस दृष्टिकोण के आधार पर  देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई।

 

इस योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जा रही है। 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। शहर के दोनों तरफ के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास की समग्र दृष्टि से प्रेरित है।

 

ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें से 37 स्टेशन पश्चिम बंगाल में हैं। पश्चिम बंगाल के लिए 2023-24 के रेलवे बजट में 11,970 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आवंटन के साथ, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास कार्य, पश्चिम बंगाल में रेलवे केंद्रित विकास को और आगे लाएगा। पश्चिम बंगाल में स्टेशन पुनर्विकास के लिए निर्माण कार्य के समय और निष्पादन के बाद की अवधि में, जब रेलवे स्टेशन इलाके का आर्थिक केंद्र बन जाएंगे तब अधिक निवेश, अधिक कार्यप्रवाह, अधिक रोजगार का सृजन होगा।

 

पश्चिम बंगाल के ये 37 स्टेशन, जिनके लिए माननीय प्रधान मंत्री पहले ही पश्चिम बंगाल में संपूर्ण स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रख चुके हैं, ₹ 1503 करोड़ के निवेश से आधुनिक हो जाएंगे। इसका विवरण इस प्रकार है:

 

पूर्व रेलवे:

 

बैरकपुर, चाँदपारा, आसनसोल, बर्द्धमान, कटवा, पान्डवेश्वर,रामपुरहाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, सेवड़ाफुली, अम्बिका कालना, तारकेश्वर, सियालदह, मालदा टाउन, अजिमगंज, न्यू फरक्का जंक्शन, बहरमपुर कोर्ट, कृष्णनगर सिटी जंक्शन, बेथुआडहरी, शांतिपुर, नवद्वीप धाम।

 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे:

 

न्यू अलीपुरद्वार जंक्शन, दलगाँव, फालाकाटा, दिनहाटा, डालखोला, कालियागंज, अलुआबाड़ी रोड, धुपगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, बिन्नागुड़ी, न्यू माल जंक्शन, हासीमारा, कामाख्यागुड़ी, जलपाईगुड़ी, हल्दीबाड़ी, समसी।

 पूर्व रेलवे नेटवर्क पर, कुल 28 रेलवे स्टेशनों के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई, जिनमें से 21 स्टेशन पश्चिम बंगाल में, 5 स्टेशन बिहार में और 2 स्टेशन झारखंड में हैं। पूर्व रेलवे के इन 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की कुल लागत लगभग 1187 करोड़ रु. है।

 

इन सभी अमृत भारत स्टेशनों पर, विश्व स्तरीय सुविधाओं और सुविधाओं के अलावा, भारतीय स्वदेशी उत्पाद को वैश्विक बाजार में लाने और हमारे बेहतर प्रतिस्पर्धी क्षमता का लाभ उठाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री के दूरदर्शी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) स्टालों के लिए जगह होगी। 

 

अब पूर्व रेलवे क्षेत्र के आर्थिक विकास के उत्प्रेरक के रूप में और स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को बड़े बाजार में लाने के लिए मंच के रूप में, घरेलू उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री का वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए स्टेशनों का पुनर्विकास करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



 रु. की बेहिसाब नकदी. 

ऑपरेशन सतर्क के तहत 38 लाख की वसूली*

 कोलकाता, 19 अगस्त,2023

"ऑपरेशन सतर्क" का उद्देश्य कर चोरी या तस्करी या अपराध या आतंकवादी कृत्यों के उद्देश्य से रेलवे नेटवर्क के माध्यम से किसी भी वस्तु का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है। 

उनके 'ऑपरेशन सतार्क' के हिस्से के रूप में, अपराध रोकथाम और जांच दल टीम/हावड़ा, अपराध खुफिया शाखा और रेलवे सुरक्षा बल/हावड़ा (उत्तर) के अधिकारियों ने 01 व्यक्ति मनीष सेठ को गिरफ्तार किया और 3800000/- रुपये (अड़तीस लाख) की नकदी बरामद की। 

हाल ही में हावड़ा रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 08 से उनके कब्जे से।हिरासत में लिया गया व्यक्ति इतनी बड़ी नकदी के अपने कब्जे के खिलाफ कोई भी सहायक दस्तावेज पेश करने में विफल रहा। 

पकड़े गए व्यक्ति के पास से बरामद नकदी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपीएस/हावड़ा को सौंप दिया गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



प्रदेश कांग्रेस इंटक ने किया जिला कार्यकारिणी भंग - शीघ्र होगी नई कार्यकारिणी घोषित

_________________________


आज दिनांक 19 अगस्त 2023 शनिवार बिहार कांग्रेस इंटक के जिला रोहतास,भोजपुर,भागलपुर,सिवान एवं बाढ़ के जिलाअध्यक्ष समेत जिला कार्यकारिणी,सम्बद्ध प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र की कमिटियां आलाकमान के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार कांग्रेस इंटक संगठन मजबूती को लेकर यह कदम उठाया है। जल्दी नए जिलाअध्यक्ष एवं नई कार्यकारिणी में पुरानी कार्यकारिणी के लोगों को शामिल किया जाएगा।

ओमप्रकाश उपाध्याय ,प्रदेश अध्यक्ष ,कांग्रेस (इंटक) बिहार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज दिनांक 19.08.2023को जगदीशपुर प्रखंड के जमुनी खरवा ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 55 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया ।

हड्डियों की जाँच, शुगर जाँच, थ्राइड जाँच, ब्लड प्रेशर जाँच, वजन नाप, हीमोग्लोबिन जाँच, सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए जांच (पेप्सनियर )

ये सभी जाँच किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अर्चना झा व डॉ वसुंधरा लाल के द्वारा जाँच किया गया । शिविर के आयोजन में सेवा संस्था से पूनम केसरी, मौसम देवी, पलक बहन, बेबी बहन, अंशु कुमारी, बबिता शर्मा, रानी कुमारी, संगीता कुमारी, आगेवान जुली देवी व अन्य कार्यकर्ता का सक्रिय भूमिका रहा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नाथनगर के बि लाल रोड में जिला शांति समिति सदस्य श्री पप्पू यादव श्री भावेश यादव श्री महबूब आलम मो तकी अहमद जावेद श्री देवाशीष बनर्जी श्री दिलीप यादव श्री शिवशंकर सिन्हा तथा श्री राजीव जी चाक-चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं अभी नाथनगर केवी लाल रोड होकर भगत एवं मंजूषा का विसर्जन का शोभायात्रा निकाला जाएगा जो पर्वती से लेकर चंपापुर घाट तक पहुंचकर यहां विसर्जित होगी इस शोभा यात्रा में कुछ मूर्तियों का भी विसर्जन शोभा यात्रा निकाला जाएगा केंद्रीय शांति समिति के सारे सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 धर्म के प्रति अटूट विश्वास, सनातन धर्म के शौर्य को बढ़ावा देने के लिए 16 हजार किमी की यात्रा कर भागलपुर पहुंचे अविनाश

भागलपुर: भागलपुर में आज एक युवक 16 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर पहुंचा। जहां कई स्थानीय ग्रामीणों ने युवक से मुलाकात की है। साथ युवक ने महादेव के लिए गाना भी गाया। बता दें कि, सावन का पावन महीना चल रहा है। ऐसे में एक युवक सनातन धर्म के शौर्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भागलपुर पहुंचा तो सभी ने उसकी सरहाना की। बता दें कि, युवक बहुरा गांव के सरसी थाना का रहने वाला है। युवक का नाम अविनाश कुमार झा बताया जा रहा है। अपनी यात्रा को लेकर अविनाश ने कहा कि, मैंने 8 सितंबर 2022 को यह यात्रा प्रारंभ किया था और यह यात्रा मेरी निरंतर जारी है। मेरे यात्रा का उद्देश्य है सनातन धर्म के शौर्य को बढ़ावा देना। अविनाश का कहना है कि, हमें देखकर हमारे युवा भी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगे और सनातन धर्म को अग्रसारित करें। युवक ने बताया कि मैंने यह संकल्प देवघर से लिया था। गौरतलब है कि अविनाश कुमार झा देवघर, नव मुंडी, छतिया वाला जगन्नाथ पुरी, इच्छापुरम रत्नागिरी पर्वत, कांचीपुरम तिरुपति बालाजी, कांची कामाख्या मंदिर देवी, पटनम नवग्रह मंदिर, रामेश्वरम इस्कॉन टेंपल, महालक्ष्मी मंदिर, दक्षिणेश्वर ब्रह्मेश्वर जैसे कई तीर्थ आश्रम का दर्शन कर चुके हैं।युवक का मुख्य मकसद है कि सनातन धर्म आगे बढ़े और खासकर युवाओं में इसकी प्रेरणा और प्रचार करने की इच्छा जगे। जिसपर वह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं भागलपुर के बाद सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम जाऊंगा। वहां से जल भरकर देवघर जाऊंगा उसके बाद बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण करूंगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


यूको बैंक की नई शाखा का नगर पंचायत पीरपैंती में हुआ उद्घाटन*



कहलगांव. देश का अग्रणी यूको बैंक की नई शाखा का पीरपैंती नगर पंचायत के शेरमारी में आज से विधिसम्मत उद्घाटन कर आम जनता के लिए विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के साथ प्रारंभ कर दिया गया है। शाखा का उद्घाटन यूको बैंक के जोनल मैनेजर नीरज कुमार शुक्ला, उपअंचल प्रबंधक अपूर्व करण, पीरपैंती नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं प्रमुख ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के अवसर पर बैंक के उप अंचल प्रमुख अपूर्वकरण ने बताया कि आज ईस शाखा का उद्घाटन हुआ ईस नई शाखा के उद्घाटन के साथ ही भागलपुर जोन में यूको बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 83 हो गई है। साथ ही बताया कि 1943 से यह बैंक शुरू हुआ था। भारत सरकार का इस बैंक में 99 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।


*ग्राहकों के विश्वास को कायम रखना बड़ी चुनौती:-* जोनल मैनेजर नीरज कुमार शुक्ला ने शाखा के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यहां स्थानीय व्यापारियों दुकानदारों कामगारों महिलाओं और लघूउद्योग के बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंकिंग की पहुंच को बढ़ाने की जरूरत है। नई शाखाओं के खुलने से वित्तीय समावेश को बल मिलेगा तथा बैंकिंग सेवा की पहुंच को बढ़ावा मिलेगा।यूको बैंक ग्राहकों के विश्वास का सम्मान को अपना मेन मोटो मानता है। कर्मचारियों से इस विश्वास के सम्मान की अपेक्षा की जाती है इस शाखा के सभी खाताधारियों को बैंक द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ जैसे होम लोन बिजनेस लोन एमएसएमई लोन उद्यमी लोन व्यापार लोन गोल्ड लोन कार लोन आदि सहित अन्य कई सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने धन्यवाद करते हुए कहा कि यह ब्रांच अन्य ब्रांचो की तरह अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर कार्य सेवा देने का हर संभव प्रयास करेगी।

इस अवसर पर कई ग्राहकों ने भी अपने विचार रखे और इस क्षेत्र में यूको बैंक द्वारा अपनी शाखा खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बैंकिंग कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शाखा के उद्घाटन में बैंक के सभी कर्मचारी मौजूद थे जिसमे सहायक प्रबंधक चंदन कुमार, सहायक पप्पू कुमार, कैसियर अनुप्रिया सहित पूर्व रिटायर्ड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार उर्फ पप्पू जी एवं जिला लोन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पीरपैंती बाजार शाखा प्रबंधक मणिकांत जी स्थानीय यूको बैंक के अन्य शाखा प्रबंधक की मौजूदगी के साथ-साथ प्रदीप कुमार सुनील कुमार राजेश कुमार नेहा कुमारी कन्हैया खंडेलवाल प्रताप राज विनीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे, शाखा के प्रथम दिन ही कई लोगों ने अपना खाता खुलवाया और बैंक संबंधी सुविधाओं का लाभ लेना प्रारंभ किया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


ईआर/मालदा डिवीजन

*मालदा मंडल ने मनाया सद्भावना दिवस*

 मालदा डिवीजन ने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज सुबह (18.08.2023) डीआरएम कार्यालय, मालदा में सद्भावना दिवस मनाया।

मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास चौबे ने मालदा मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को जाति, क्षेत्र, धर्म या भाषा की परवाह किए बिना भारत के सभी लोगों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए काम करने और सभी मतभेदों को हल करने के लिए सद्भावना शपथ दिलाई। 

किसी भी हिंसा का सहारा लिए बिना संवाद और संवैधानिक साधन।

शपथ ग्रहण समारोह में श्री श्यो कुमार प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक/मालदा, श्री इंद्रजीत, मंडल कार्मिक अधिकारी (आईसी)/मालदा और मालदा मंडल के कर्मचारियों के साथ सभी विभागों के अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा आज रानी तालाब स्थित माउंट असीसी स्कूल के प्रांगण में कक्षा 11 & 12 के छात्रों के लिए *Leadership Summit* का आयोजन किया गया।


माननीय प्राचार्य Rev. फादर कुरियन की प्रेरणा से तीन विषयों पर परिचर्चा आयोजित की गई। प्रथम सेशन पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया ने *Your Attitude Determines Your Altitude*, द्वितीय सेशन शहर के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा. प्रणव कुमार ने *Mental Health Versus Physical Health* और तृतीय सेशन CA निधि राजगढ़िया ने *Career Selection under Peer Pressure* पर लिया।


इसके पूर्व विद्यालय प्रबंधन की ओर से वक्ताओं और लायन सदस्यों के सम्मान में पुष्प गुच्छ एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।


तीनों विषयों को बहुत ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया जिसे छात्रों ने बहुत पसंद किया। वक्ताओं ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और जीवन में खुश रहने के ध्येय को एक ज्यादा सफल और संतोषप्रद सोच बताया। छात्रों ने वक्ताओं से विभिन्न प्रश्न भी किए और उनका मार्गदर्शन लिया।


रॉयल लायंस ने प्राचार्य Rev. फादर कुरियन एवं उप प्राचार्य फादर जैकब को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रॉयल अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, अमन शर्मा, विनीत अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, गौरव बंसल, आलोक सिंहानिया, शिखा सिंहानिया, निकिता सुचंती, अगस्तीन सर, अजय सर एवम अन्य उपस्थि


त थे।

Read More»

thumbnail

अनाथांना स्वनाथ करण्याचे काम करते स्वनाथ‌ फाउंडेशन- मंत्री अदिती तटकरे .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अनाथांना स्वनाथ करण्याचे काम करते स्वनाथ‌ फाउंडेशन- मंत्री अदिती तटकरे



मुंबई: अनाथांना स्वनाथ करण्याचे काम स्वनाथ‌ फाउंडेशन करते अशा शब्दात महिला व बालकल्याण मंत्री ना. अदिती तटकरे यांनी संस्थेचे कौतुक केले. दोन दिवसीय दत्तक संगोपन कार्यशाळेला संबोधित करताना मंत्री तटकरे बोलत होत्या. 


 स्वनाथ फाऊंडेशनने कमी कालावधीत अनाथ बालकांसाठी उल्लेखनीय काम केले आहे. शासनाकडून या कामासाठी सहकार्य करण्यात येत असून शासन आणि स्वनाथ फाउंडेशन यांच्यात सामंजस्य करार करण्यात आला आहे. समाजात काम करण्यासाठी अशा पद्धतीने काम करणाऱ्या संस्थांनी पुढे येण्याची आवश्यकता आहे. याबाबत स्वयंसेवी संस्थाकडून काही सूचना आल्या, तर शासन त्यावर उपाययोजना व नव्याने राबविण्यात येणाऱ्या योजनांसाठी काम करेल, असेही मंत्री कु. तटकरे यांनी उपस्थितांना आश्र्वासित केले.


स्वनाथ फाऊंडेशनच्या संस्थापक विश्वस्त श्रेया भारतीय यांनी आपल्या भाषणात कार्यशाळा आयोजित करण्यामागची भूमिका स्पष्ट केली. अनाथ मुलांचे संगोपन करण्याविषयी पालकांना पडणाऱ्या अनेक प्रश्नाचे समाधानकारक उत्तर देण्याबाबत या कार्यशाळेत मार्गदर्शन करण्यात येणार असल्याचे श्रीमती भारतीय यांनी सांगितले. अनाथाश्रमात राहणाऱ्या ६ ते१८ वर्षे वयोगटातील मुलांचे उत्तम पालन पोषण होण्यासाठी पालकांनी पुढे यावे. अनाथ मुलांना एकाप्रकारे प्रतिपालक मिळावे यासाठी शासनाच्या मदतीने स्वनाथ काम करते. तात्पुरत्या पालकत्वाखाली मुलांना किमान दोन वर्षे कुटुंबात ठेवता येते. या दरम्यान मुले आणि पालक दोघेही आनंदी असतील तर कालावधी वाढविता येतो. पालकांची इच्छा असेल तर ते सदर मुलाला कायदेशीर दत्तक घेऊ शकतात, अशी माहिती श्रीमती भारतीय यांनी आपल्या भाषणात दिली.


सध्या समाजातील वस्तुस्थिती सांगत असताना संस्थेचे संचालक गगन महोत्रा यांनी, अनेक जोडप्यांना मुलं हवी आहेत मात्र, त्यांना पालनपोषणाद्वारे मुले कशी दत्तक घेता येतील याचे नियम माहित नसल्याचे सांगितले. जोपर्यंत या स्वनाथ शब्दाची जाणीव व महत्व समाजाला कळत नाही, तोपर्यंत दत्तक घेणे आणि पालनपोषण यातील फरक लोकांना समजणार नाही असे ते म्हणाले. दरम्यान विवेकानंद एज्युकेशन सोसायटी इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट संस्थेच्या वतीने दरवर्षी दोन मुलांना अभ्यासासाठी दत्तक घेण्याचे घोषित केले. अनाथ विद्यार्थ्यांच्या राहण्यापासून ते अभ्यासापर्यंतच्या सर्व सोयी उपलब्ध करून देणार आहे.


मुंबई येथील चेंबुरच्या विवेकानंद एज्युकेशन सोसायटी इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट येथे दोन दिवसीय कार्यशाळा आयोजित करण्यात आली होती. कार्यक्रमाला विवेकानंद एज्युकेशन सोसायटीचे डॉ. प्रकाश लुल्ला, डॉ. सतीश मोढ , मिहीरजी घोटीकर उपस्थित होते. सारिका महोत्रा यांनी आभार व्यक्त केले.



बॉक्स


स्वनाथ फाउंडेशन ही भारतातील सर्व प्रथम संस्था असून अनाथांच्या पालनपोषण संबंधी संशोधन आणि डाटा संकलनाच्या आधारे काम करत आहे. ह्या संस्थेची स्थापना २०१९ मध्ये सुरू झाली असून गेल्या साडेचार वर्षांत संस्थेचा १६-१७ राज्यांमध्ये संपर्क आहे. सध्या उत्तराखंड, आसाम आणि महाराष्ट्रात सक्रिय काम सुरू आहे.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top