नाथनगर के बि लाल रोड में जिला शांति समिति सदस्य श्री पप्पू यादव श्री भावेश यादव श्री महबूब आलम मो तकी अहमद जावेद श्री देवाशीष बनर्जी श्री दिलीप यादव श्री शिवशंकर सिन्हा तथा श्री राजीव जी चाक-चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं अभी नाथनगर केवी लाल रोड होकर भगत एवं मंजूषा का विसर्जन का शोभायात्रा निकाला जाएगा जो पर्वती से लेकर चंपापुर घाट तक पहुंचकर यहां विसर्जित होगी इस शोभा यात्रा में कुछ मूर्तियों का भी विसर्जन शोभा यात्रा निकाला जाएगा केंद्रीय शांति समिति के सारे सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं





















