भाजपा ने शुरू किया ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान
शहीदों के घर से मिट्टी जमा कर दिल्ली में बनेगा अमृत वन
13 अगस्त क़ो तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी
14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभिषिका दिवस
15 अगस्त क़ो सेवा बस्ती में झंडातोलन का कार्यक्रम तय की गयी।
भारतीय जनता पार्टी ने देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान प्रारंभ किया है। जो 15 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 15 के बाद प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी और रुपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को भाजपा नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया की आज की बैठक में जिला कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक अपेक्षित थे।
सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी सेना के जवान, सेंट्रल पुलिस फोर्स, राज्य पुलिस फोर्स के कर्मचारी जो दिवंगत हुए हैं उनके नाम पर मोदी जी के संदेश के साथ जो शीलापट लगाया जाएगा उसमें बीजेपी कार्यकर्ता कार्य करेंगे।
स्वतंत्रता सेनानी, रिटायर्ड सेना कर्मचारी, रिटायर्ड राज्य पुलिस कर्मचारी या जो शहीद हैं, प्रत्येक मंडलों में उनके परिवार के सदस्य को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।साथ ही अमृत वाटिका निर्माण के तहत प्रत्येक गांव में 75 पेंड़ किसान मोर्चा के द्वारा लगाने का निर्णय लिया गया है और गांव की मिट्टी हाथ में लेकर सामूहिक एवं व्यक्तिगत पंचप्रण लेने का निर्णय लिया गया है।
13 अगस्त क़ो भागलपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जायेगा।
14 अगस्त क़ो विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत मौन जुलूस निकालकर संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है।
15 अगस्त के मौके पर भाजपा की ओर से पुरे जिला केप्रमुख सेवा बस्ती में राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा,सुधांसु तिवारी,उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा,बिपुल सिंह,रोशन सिंह राजकिशोर गुप्ता,उमाशंकर,योगेश पांडेय, विजय कुशवाहा,अभय घोष सोनू,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,प्राणिक वाजपेयी,चंदन ठाकुर,अमरदीप साह,विनोद सिन्हा,अनामिका ठाकुर,प्यारे हिन्द,सुबोध सिंह चंदेल,अनुपलाल साह,रंजीत गुप्ता,रितेश घोष आदि कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।























