नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार का हर वर्ग पीडि़त है:-सूरज जायसवाल
आज भाजयुमो भागलपुर के द्वारा धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया
भाजयुमो के द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर मालर्पण करके जिला अधिकारी क़ो ज्ञापन सौपा जिसमे जिला में हस्ताक्षर अभियान की भी कॉपी सौपी।
भाजयुमो के जिला महामंत्री सूरज जायसवाल ने कहा की महागठबंधन सरकार के पास पहले वर्ष पूर्ण होने पर अपने खाते में दिखाने के लिए केवल असफलताएं ही असफलताएं है।
बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं की हालत चिंतनीय है।किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं महिलाओं के लिए सरकार ने न तो कोई ठोस नीति बनाई और न ही इस विषय में कोई प्रयास किया।सरकार कोई प्रगति नहीं दिखा पाई
पूर्व जिला अध्यक्ष अजित गुप्ता ने कहा कि बिहार का युवा जब रोजगार मांगता है तब यह सरकार लाठीचार्ज करती है। साथ ही साथ हम लोग जब युवाओं के समर्थन में विधानसभा मार्च किया तब बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। उसके साथ ही हमारे एक साथी को हत्या तक कर दिया।नीतीश कुमार की पुलिस ने सांसद,विधायक और कार्यकर्ता को घायल कर दिया था।
जिला महामंत्री विजय कुशवाहा ने कहा की आज बिहार में बहार है, माफियाओं का राज है। सरकार लगातार अपराधी और गुंडों की तरह बर्ताव कर रही है।
इस अवसर पर उमा शंकर,प्राणिक वाजपेयी,महादेव रजक,मोहित सिंह,सिद्धार्थ सोलंकी,आशीष आनंद, आकाश राय,अमित ट्विंकल,रोहित कुमार,मंगल मूर्ति,सुधाकर सोनू एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाज,पेयी ने दी।


0 comments: