जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदान केन्द्रों
के युक्तिकरण से संबंधित प्रकाशित मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर विचार विमर्श हेतु समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में 15 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 अवधि में शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तदोपरांत दिनांक 10.08.2023 को मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया है। उक्त के संबंध में बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जानकारी दी गई की दिनांक 10 अगस्त 2023 से 19 अगस्त 2023 तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाना है। दावा आपत्ति का निराकरण 25 अगस्त 2023 से पूर्व किया जाना है। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि 15 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों की संख्या-24 है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक-17.10.2023 को किया जायेगा।


0 comments: