thumbnail

राजभवन में 16 अगस्त को टीएमबीयू की होगी बैठक, कुलपति ने बैठक पूर्व अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजभवन में 16 अगस्त को टीएमबीयू की होगी बैठक, कुलपति ने बैठक पूर्व अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा।




भागलपुर। राजभवन में 16 अगस्त को टीएमबीयू की समीक्षा बैठक होगी। बैठक के पूर्व कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने गुरुवार को सिंडिकेट हॉल में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, मुख्यालय स्थित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की स्थिति को जाना। 

कुलपति ने पीपीटी के माध्यम से सभी शाखाओं और विभागों का प्रेजेंटेशन देखा। उन्होंने बारी - बारी से सभी सेक्शनों के अधिकारियों से उनके कार्यों की समीक्षा की। सबसे पहले परीक्षा विभाग का प्रेजेंटेशन हुआ। परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा ने कुलपति को परीक्षाओं के शेड्यूल की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में डिग्री और सर्टिफिकेट वितरण की भी जानकारी दी। 31 जुलाई तक पेंडिंग के कितने मामले हैं, इसकी संख्या भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। बैठक के दौरान कुलपति ने परीक्षा विभाग से डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन और प्रोविजनल, परीक्षा कैलेंडर आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वहीं बैठक में कुलपति को पेंशन से जुड़े सभी मामलों की अपडेट स्थिति की भी जानकारी पेंशन शाखा द्वारा दी गई। रजिस्ट्रार से अंगीभूत कॉलेजों और पीजी विभागों में शिक्षकों और कर्मियों के बायोमैट्रिक हाजिरी की रिपोर्ट ली गई। जबकि कॉलेज इंस्पेक्टर ने एफिलिएटेड महाविद्यालयों के दैनिक उपस्थिति की रिपोर्ट दी। सीसीडीसी ने सभी कॉलेजों के छात्रों की दैनिक उपस्थिति का प्रतिवेदन दिया।

राजभवन ने एक्सेल फॉर्मेट में रिपोर्ट मांगा है।

कुलपति प्रो. लाल ने 16 अगस्त को राजभवन में आयोजित होने वाली बैठक को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजभवन में होने वाली बैठक को लेकर तैयार किए जा रहे पीपीटी को त्रुटि रहित बनाने को कहा। शुक्रवार को सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में राजभवन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। सभी सेक्शनों को चार्ट को समेकित रूप से बनाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू डा योगेंद्र, रजिस्ट्रार डा गिरिजेश नंदन कुमार, एफओ डा सुरेंद्र सिंह, सीसीडीसी डा एसी घोष, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा, डीओ अनिल सिंह, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, सोशल साइंस के डीन डा संजय कुमार झा, साइंस के डीन डा जगधर मंडल, वाणिज्य के डीन डा पवन सिन्हा, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा एसएन पाण्डेय, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा शिव प्रसाद यादव, बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा अशोक कुमार ठाकुर, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा मुकेश कुमार सिंह, यूडीसीए के निदेशक डा बिजेंद्र कुमार, विजय शंकर सिंह, एसओ सर्वानंद प्रसाद, शैलेश चक्रवर्ती, मानिक चंद्र सहित सभी शाखाओं के एसओ मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आज स्थानीय बिड़ला ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ला


यंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आज स्थानीय बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल में कराया गया। लायंस अंतराष्ट्रीय द्वारा विश्व भर में आयोजित किए जाने वाली विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता के इस 35वें वर्ष का शीर्षक *Dare to Dream* रखा गया है।


बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के 31 पूर्व चयनित प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में शिरकत की और एक से एक बढ़िया पोस्टर बनाए। 


कक्षा 7 की अंशिका के द्वारा बनाए गए पोस्टर को सर्वोत्तम चुना गया और अब ये पोस्टर प्रांतीय स्तर पर विभिन्न शहरों से प्राप्त पोस्टर्स से मुकाबला करेगा।प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार कक्षा 7 की ही इरा साह एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा 6 की तनवी गुप्ता ने जीता। 


पूर्व विश्व में चयनित सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को लायंस अंतराष्ट्रीय द्वारा $2500 एवं प्रत्येक मेरिट विजेताओं को $500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।


रॉयल लायंस ने विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार को अप्रतिम सहयोग के लिए एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तीनों विजेताओं को भी संस्था ने कप प्रदान किये।


इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, सचिव अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष बिनित अग्रवाल, रीजन चेयरमैन रितेश सहेला, निधि राजगढ़िया, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, आलोक सिंहानिया, प्रीतम कुमार, वैभव बजाज, हिना कुमारी, सोनी कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदान केन्द्रों .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदान केन्द्रों


के युक्तिकरण से संबंधित प्रकाशित मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर विचार विमर्श हेतु समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में 15 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 अवधि में शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तदोपरांत दिनांक 10.08.2023 को मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया है। उक्त के संबंध में बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जानकारी दी गई की दिनांक 10 अगस्त 2023 से 19 अगस्त 2023 तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाना है। दावा आपत्ति का निराकरण 25 अगस्त 2023 से पूर्व किया जाना है। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि 15 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों की संख्या-24 है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक-17.10.2023 को किया जायेगा।

Read More»

thumbnail

नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार का हर वर्ग पीडि़त है:-सूरज जायसवाल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार का हर वर्ग पीडि़त है:-सूरज जायसवाल



आज भाजयुमो भागलपुर के द्वारा धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया

भाजयुमो के द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर मालर्पण करके जिला अधिकारी क़ो ज्ञापन सौपा जिसमे जिला में हस्ताक्षर अभियान की भी कॉपी सौपी।

भाजयुमो के जिला महामंत्री सूरज जायसवाल ने कहा की महागठबंधन सरकार के पास पहले वर्ष पूर्ण होने पर अपने खाते में दिखाने के लिए केवल असफलताएं ही असफलताएं है।

बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं की हालत चिंतनीय है।किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं महिलाओं के लिए सरकार ने न तो कोई ठोस नीति बनाई और न ही इस विषय में कोई प्रयास किया।सरकार कोई प्रगति नहीं दिखा पाई

पूर्व जिला अध्यक्ष अजित गुप्ता ने कहा कि बिहार का युवा जब रोजगार मांगता है तब यह सरकार लाठीचार्ज करती है। साथ ही साथ हम लोग जब युवाओं के समर्थन में विधानसभा मार्च किया तब बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। उसके साथ ही हमारे एक साथी को हत्या तक कर दिया।नीतीश कुमार की पुलिस ने सांसद,विधायक और कार्यकर्ता को घायल कर दिया था।


जिला महामंत्री विजय कुशवाहा ने कहा की आज बिहार में बहार है, माफियाओं का राज है। सरकार लगातार अपराधी और गुंडों की तरह बर्ताव कर रही है।


इस अवसर पर उमा शंकर,प्राणिक वाजपेयी,महादेव रजक,मोहित सिंह,सिद्धार्थ सोलंकी,आशीष आनंद, आकाश राय,अमित ट्विंकल,रोहित कुमार,मंगल मूर्ति,सुधाकर सोनू एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाज,पेयी ने दी।

Read More»

thumbnail

बी एन कॉलेज भागलपुर मे ,कॉलेज के NSS इकाई ने अपने स्वयंसेवको ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 10/08/2023 को बी एन कॉलेज भागलपुर मे ,कॉलेज के NSS इकाई ने अपने स्वयंसेवको


को पंचप्रण शपथ दिलाया।शपथ को दिलाते हुए कहा कि देश को विकसित करना हर भारतीय का कर्तव्य है।आज भारत आत्मनिर्भर हो रहा है ,ऐसे मे मन वचन एवम कर्म से हमे वैसे प्रतिक चिन्हों को निकाल फेकना है जो उपनिवेशवाद को बढ़ाबा देता है या इसकी याद दिलाता है। राष्ट्र की एकता एवम अखंडता पर कोई आंच नही आये इस हेतु हमे हमेशा सजग और सावधान रहना है।इस अवसर पर डॉ रेणु कुमारी,डॉ राजेश कुमार,डॉ सुजाता कुमारी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को। .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को।


लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ डी डी ए सभागार में एक दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों ने बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक में मतदाता सूची में शुद्धीकरण, मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने,वोकस वोटर का नाम हटाने एवं बूथ स्तर पर होने वाले कठिनाई पर बारीकी से वार्ता किए।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने नाथनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलखोरिया के ग्राम बेलखोरिया में हुई मतदाता सूची में शुद्धीकरण को लेकर अपनी बातों को रखें।

इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने प्रदेश कार्यालय द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार जिला उपाध्यक्ष पद पर विवेकानंद यादव एवं जिला महासचिव पद पर शिशिर कुमार सिंह को प्रमाण पत्र देते हुए कहा - दल के प्रति निष्ठा एवं प्रेम को देखते हुए नई जिम्मेदारी दिया गया है, आशा और विश्वास के साथ उम्मीद करते हैं कि दल का कार्य को इमानदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे।

जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव एवं जिला महासचिव शिशिर कुमार सिंह को जिला पदाधिकारी बनाएं जाने पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, पुलिस जिला नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, विधायक प्रतिनिधि सबौर महोम्मद ताज, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार उर्फ पप्पू,नगर अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद अफरोज आलम, जिला प्रवक्ता अजीत यादव, जिला महासचिव मोहम्मद मेराज, जिला सचिव धीरेन्द्र यादव,अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद मंजूर, एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल परिवार ने बधाई दिए।

चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

बीएन कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य का जाप के छात्र नेताओं ने किया स्वागत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बीएन कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य का जाप के छात्र नेताओं ने किया स्वागत



भागलपुर : बीएन कॉलेज, भागलपुर के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य का जन अधिकार छात्र परिषद के बांका जिलाध्यक्ष अनिकेत कुमार व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने पदभार ग्रहण करने पर प्रो. अशोक ठाकुर को बुके देकर स्वागत किया। छात्र नेताओं ने कहा कि हमलोगों को उम्मीद है अशोक सर के कार्यकाल में महाविद्यालय, सभी क्षेत्रों में एक न‌ई मुकाम हासिल करेंगी। मौके पर उपस्थित छात्र नेता विष्णु कुमार पटेल, सौरभ सरगम, दीपांकर कुमार, राजा भगत, शुभम कुमार झा, प्रियांशु यादव, सुमन कुमार, सौरभ कुमार यादव व अन्य क‌ई छात्र उपस्थित रहें।

   जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने मांग किया कि काॅलेज स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने व क‌ई सारे क्लास रूम जो पुराने हैं उन्हें रिपेयर करवा दें जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया


जायजा


पटना, 09 अगस्त 2023 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुये जे०पी० सेतु पहुँचे और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया।


मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें। भ्रमण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : विगत देर रात सीतारामडेरा में एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया. एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा की अवैध धंधा का कारोबार बंद कर सरकार की बहुत सारी योजनाएं है लोग उसका लाभ उठाएं. उन्होंने जांच के दौरान स्थानीय लोगों से भी बात की तो लोगों ने बहुत सारी बातों को एसएसपी के समक्ष रखा. एसएसपी प्रभात कुमार लोगों के बात सुनकर दंग रह गए. एसएसपी साफ तौर पर कहा की किसी भी तरह के गैर कानूनी और अवैध धंधा को बर्दास्त नही किया जाएगा. आपके बता दे की रविवार की रात सीतारामडेरा थाना का घेराव और पथराव हुआ था. जिसमे चार लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर। आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को विश्व आदिबासि दिवस के अवसर पर आदिबासि कुड़मि समाज पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा हुड़लुंग गांव में केंद्रीय संयुक्त सचिव रामबिलास महतो के आवासीय परिसर में एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से इस दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि आदिबासियों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण बंद हो। हम आदिबासियों के जल जंगल जमीन के साथ भाषा संस्कृति धरम परंपरा का अतिक्रमण बंद हो। हम आदिबासि प्रकृति के संरक्षक के तौर पर विश्व में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए सरकार हमारे सम्मान हक अधिकार को विशेष संरक्षण प्रदान करे। 


कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रकाश महतो ने किया। नगर अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो ने कुड़मालि झुमइर गित के माध्यम से आदिबासि दिवस का सुंदर वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय संयुक्त सचिव रामबिलास महतो, जिला उपाध्यक्ष नमिता महतो, सदस्य पुष्पारानी महतो, संजय महतो, नगर सचिव निरानंद महतो, उपाध्यक्ष नेपाल महतो, फुदेन महतो, जुगल सिंह मुंडा, लाइआ निताई महतो, दिवाकर महतो, दीपक महतो, गणेश महतो, नवीन महतो, सुप्रसाद महतो, नंदिनी महतो, अंजना महतो, शिल्पा महतो, मनीला महतो, ममताबाला महतो, पदमावती महतो, दमयंती महतो, बिंदु महतो आदि काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित


थे।

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे की कार्यशालाएँ उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ चमकीं .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्वी रेलवे की कार्यशालाएँ उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ चमकीं


कोलकाता, 09 अगस्त, 2023:

भारत में रेलवे के उदय के वर्षों के दौरान, सभी इंजनों और अधिकांश रोलिंग स्टॉक, रेल, उपकरण और मशीनों को ब्रिटेन और यूरोप के निर्माताओं से आयात करना पड़ता था। 

यह एक समय लेने वाला कारक था जिससे रेलवे के विस्तार में बाधा उत्पन्न हुई और रखरखाव में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई। 

इन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, अग्रणी भारतीय रेलवे कंपनियों ने अपने दम पर विशेष रेलवे कार्यशाला के निर्माण की योजना बनाना शुरू कर दिया।

ईस्ट इंडियन रेलवे ने लोकोमोटिव मरम्मत और विनिर्माण गतिविधियों के लिए 1862 में बिहार के जमालपुर में अपनी फास्ट वर्कशॉप की स्थापना की। 

वर्तमान में जमालपुर कार्यशाला 140 टन ब्रेक-डाउन क्रेन, उच्च क्षमता वाले जमालपुर जैक, ब्रॉड गेज वैगन, डीजल लोकोमोटिव, वैगनों की मरम्मत और ओवरहालिंग, ओवरहेड उपकरण रखरखाव के लिए 4-व्हीलर टॉवर कारों का निर्माण करती है। 

पूर्वी बंगाल रेलवे ने 1863 में कांचरापाड़ा में अपनी कार्यशाला स्थापित करके तुरंत इसका अनुसरण किया। वर्तमान में कार्यशाला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव, इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट मोटर कोच, उपनगरीय ट्रेनों, कोचों की समय-समय पर ओवरहालिंग और मुख्य मरम्मत का काम करती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर भागलपुर शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने फुटपाथ विक्रेता संघ,भागलपुर के बैनर तले अपनी विभिन्न संवैधानिक अधिकारों की मांग करते हुए अपनी एकजुटता दिखाई और आवाज बुलंद की।फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह की अगुवाई में भागलपुर के विभिन्न चौक चौराहे के फुटपाथ मार्केट के फुटकर विक्रेता घंटाघर चौक पर दिन के 11 बजे एकत्रित होकर सभी नगर निगम के लिए प्रस्थान कर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे।जहां नगर आयुक्त के अनुपस्थित रहने पर नगर निगम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में अनूप कुमार चौधरी उर्फ लल्ला,रविंद्र साह, राजकुमार साह, भागीरथ साह, ललीता देवी,नीतू कुमारी,गोबिंद बनर्जी,मनोज यादव,मोहम्मद इरशाद आलम,लवली देवी सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

वेन्डर्स की कानूनी अधिकार एवं माँग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वेन्डर्स की कानूनी अधिकार एवं माँग



1. टॉउन वेंडिंग कमिटी को सशक्त माध्यम बनाया जाए स्ट्रीट वेन्डर्स के कोई भी संबंधित निर्णय लेने के लिए।


2. टॉउन वेंडिंग कमिटी की बैठक स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट के अनुसार प्रत्येक 3 माह पर नियमित हो।


3.पथ विक्रेताओं से संबंधित (यथा वेंडिंग ज़ोन बनाने, बेदखली, स्थान परिवर्तन, सरकारी योजनाओं के लाभों इत्यादि) सारे निर्णय सिर्फ tvc की बैठक में हो।


4.tvc की बैठक की पूर्व सूचना कम से कम 7 दिन पूर्व लिखित रूप से डाक या कर्मचारी के माध्यम से tvc के प्रत्येक सदस्य को सुनिश्चित कराई जाए।


5.tvc की बैठक में किये निर्णयों को पत्र के माध्यम से जिलाप्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही विभिन्न समाचारपत्रों में प्रकाशित किया जाए ताकि शहर के आमजन और स्ट्रीट वेन्डर्स को भी अवगत हो सके।


6.किसी भी सूरत में वेन्डर्स को बेरोजगार कर उसकी आजीविका को छीनने का काम प्रशासन नही करें स्ट्रीट वेन्डर्स एक्ट के धारा 3.3 का अनुपालन पूर्णतया हो।


7.tvc की पूर्व की बैठकों में सर्वसम्मति से लिये गए निर्णयों को लागू करें और tvc द्वारा घोषित कुल 58 वेंडिंग ज़ोन में मूलभूत सुविधाओं को बहाल कर संबंधित ज़ोन के वेंडिंग आई कार्ड एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट प्राप्त वेन्डर्स को अविलंब व्यवस्थित किया जाये।


8.tvc की पूर्व की बैठक में लीये निर्णय के अनुसार राशि 500 रुपये की मासिक रशीद नगर निगम द्वारा वेंडिंग शुल्क के रूप में लिया जाए।


9.भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना में वेन्डर्स का भी समावेश किया जाय और विभिन्न चौक-चौराहे के आसपास सुयोग्य जगहों पर यथासंभव स्मार्ट दुकान बनाकर जल्द से जल्द आबंटित किया जाए।


10.शहर के जो वेन्डर्स सर्वे में किसी कारणवश छूट गयें हैं उनका भी सर्वे कर सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।


11.वेन्डर्स के समस्याओं के निवारण हेतु शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाये।


उपरोक्त माँग वेन्डर्स के हित और जनहित में भी है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top