thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : शहर के युवा कलाकार कुशाग्र गौतम का चौथा गाना आज यूट्यूब पर लॉन्च हुआ। कैबिनेट मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं डॉ मीरा मुंडा ने इसे लॉन्च किया और पोस्टर का अनावरण किया। मौके पर विधायक शिवशंकर उराँव, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, सिंगर कुशाग्र गौतम, बीजेपी के जिला मंत्री जितेंद्र राय,शिखा रॉयचौधरी, कंपोजर आकाश डे, सौरव सिंह, वीडियोग्राफर और पूरी टेक्निकल टीम मौजूद रही। इससे पहले कुशाग्र के 3 गाने रिलीज हो चुके हैं जो यूट्यूब और जियो सावन पर उपलब्ध हैं। सिंगिंग के प्रति काफी रुझान रखते हैं कुशाग्र। आगे चल कर म्यूजिक की पढ़ाई करने और म्यूजिक को ही अपना भविष्य चुनने का इरादा रखते हैं कुशाग्र।


Read More»

thumbnail

राजद की राबिया खातून बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य। महिलाओं में खुशी की लहर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 राजद की राबिया खातून बनी राज्य

महिला आयोग की सदस्य। महिलाओं में खुशी की लहर 

संवादाता

फैजुल शेख 

भागलपुर/बिहार  राजद की वरिष्ठ नेत्री और नाथनगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी राबिया खातून महिला आयोग की सदस्य मनोनीत की गईं है महिला आयोग में अध्यक्ष सहित आठ गैर सरकारी लोगों को शामिल किया गयाहै, जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का या उनकी पैसठ साल आयु जो भी पहले हो का होगा। राबिया खातून का

सियासी और समाजिक क्षेत्र में लम्बा तजुर्बा रहा है। राजद नेत्री लालू परिवार की विश्वस्तों में से एक रही हैं। विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में राजद के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आई थीं. जगदीशपुर प्रखंड के पुरैनी दक्षिणी की रहने वाली राबिया इस क्षेत्र से दो बार जिला पार्षद भी रह चुकी हैं। राजनितिक मंच हो या फिर कोई अवसर अपने खास

अंदाज से एक मंझे हुए वक्ता के रूप में इनकी पहचान स्थापित है।वर्तमान में प्रदेश सचिव रहीं राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना समय से ही एक निष्ठावान कार्यकर्त्ता से राजनितिक जीवन की शरूआत की। कई मौक़ा उनके जीवन में आये जब पार्टी कमजोर पड़ी फिर भी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा और पार्टी को मजबूत करने के मकसद से घर घर पहुंच कर पार्टी का सन्देश पहुंचाने का काम किया। नवनियुक्त महिला आयोग की सदस्य राबिया खातून ने बताया की आधी आबादी महिलाओं की है।घर से लेकर बाहर तक महिलाओं पर जुल्म और शोषण बढ़ा है। ऐसे में मेरा दायित्व और दयारे में जो भी मामला आएगा उसे पूरी निष्ठा के साथ अंजाम दूंगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में धरातल पर काम होगा ताकि आधी आबादी को न्याय मिल सके। जिले के तमाम विधानसभा हलकों में राबिया को सदस्य बनाये जाने पर खुशी की लहर है वही ग्राम पंचायत पुरैनी दक्षिणी के मुखिया सहवाज साहब उप मुखिया सिराजुल और पंचायत के सभी सदस्य गण बधाई देते हुए कहा के गरीब मजदूर और असहाय को खासकर महिला वर्गों को काफी राहत मिलेगी

Read More»

thumbnail

स्टेशनों पर सुविधा बढ़ने से व्यापार एवं रोजगार को मिलेगी गति: अश्विनी चौबे ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

*स्टेशनों पर सुविधा बढ़ने से व्यापार एवं रोजगार को मिलेगी गति: अश्विनी चौबे*



- पूर्व की सरकारों ने छोटे स्टेशनों पर कभी नहीं दिया ध्यान


- रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिले इसके लिए कटिबद्ध है मोदी सरकार


बक्सर।


केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने छोटे स्टेशनों के विकास पर कभी भी ध्यान नहीं दिया। मोदी सरकार ने ऐसे स्टेशनों की सुध ली, और उन्हें विकसित किया जा रहा है। इससे व्यापार और रोजगार को गति मिलेगी। 

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे रविवार को डुमराव रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक साथ, देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास समारोह के दौरान उपस्थित रेल यात्रियों एवं जनता को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि 6 अगस्त का दिन भारतीय रेलवे एवं रेल से यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का डुमरांव में साक्षी बना। भारत की प्रगति का आधार देश के रेलवे स्टेशन है। देश की गति भी रेलवे से है। देश की प्रगति में भी रेलवे का बड़ा योगदान हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने छोटे-छोटे स्टेशनों को विकसित करने का संकल्प लिया है। यह एक नेक पहल है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगा। साथ ही पर्यटन को भी गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बक्सर वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र के चार रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इसमें पहले चरण में डुमराव, रघुनाथपुर, दुर्गावती का पुनर्विकास हो रहा है। दूसरे चरण में चौसा को शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आने वाले समय में बक्सर रेलवे स्टेशन रोल मॉडल बनेगा। अध्यात्मिक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बक्सर महत्वपूर्ण शहरों में शुमार है। यहां पर रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी से रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है। ये अमृत रेलवे स्टेशन इसके भी प्रतीक बनेंगे।

Read More»

thumbnail

अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत दिनहाटा रेलवे स्टेशन की बेहतर गुणवत्ता की शुभ शुरुआत की गई है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत दिनहाटा रेलवे स्टेशन की बेहतर गुणवत्ता की शुभ शुरुआत की गई है।


पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे देश के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ दिनहाटा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिनहाटा रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक के अलावा राज्यसभा सांसद अनंत रॉय, रेलवे विभाग के अलीपुरद्वार डिवीजन के एडीआरएम राजेश गुप्ता, विधायक मालती रावा रॉय समेत अन्य मौजूद थे.

   कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि कूचबिहार के गीतालदह के रास्ते कोलकाता तक रेलवे संचार प्रणाली विकसित करने को विशेष महत्व दिया गया है। इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है। अगर यह चालू हो गया तो बहुत कम समय में कूचबिहार से कोलकाता तक का सफर संभव हो सकेगा।

   उन्होंने कहा, देश के 508 रेलवे स्टेशन इस अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत आते हैं। इसमें पारंपरिक दिनहाटा स्टेशन भी शामिल है।

Read More»

thumbnail

राज्य भर में तृणमूल का विरोध प्रदर्शन जारी है. उनका कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा 100 दिन के काम का पैसा छीनने के खिलाफ है.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राज्य भर में तृणमूल का विरोध प्रदर्शन जारी है. उनका कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा 100 दिन के काम का पैसा छीनने के खिलाफ है.


पश्चिम बंगाल: आज दिनहाटा पंच माथा चौराहे पर तृणमूल कांग्रेस की विरोध रैली आयोजित की गई. दिन का यह कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर दोपहर तक चलता है. कार्यक्रम में सिताई विधान सभा के विधायक जगदीशचंद्र बसु निया, उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर मेश्वरी, पूर्व जिला कार्यकारी नूर आलम हुसैन व अन्य उपस्थित थे. सीताई विधान सभा विधायक और उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने दिन के कार्यक्रम का नेतृत्व किया। मूलतः उनकी टिप्पणी थी कि केंद्र सरकार 100 दिन के काम का बकाया भुगतान नहीं कर रही है. वे आम आदमी को अभाव के मुँह में धकेल रहे हैं। जब केंद्र सरकार ने विभिन्न टीमों द्वारा राज्यों में 100 दिनों के कामकाजी पैसे का डेटा केंद्र को सौंपा, तो वे किसी भी भ्रष्टाचार को साबित नहीं कर सके। इसके बाद भी केंद्र सरकार आम आदमी को 100 दिनों के काम का बकाया भुगतान देने से इनकार कर रही है। चूंकि वे राज्य में 2021 के चुनावों में हार गए थे। वे विभिन्न तरीकों से राज्य को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि वे विभिन्न भड़काऊ आधारों के जरिये राजनीति भी कर रहे हैं. तो उन्होंने टिप्पणी की कि आम जनता 2024 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द ही 100 दिनों के काम का बकाया भुगतान नहीं करती है तो हमारा विरोध जारी रहेगा।,

Read More»

thumbnail

गो सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्यः विशल्य सागर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गो सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्यः विशल्य सागर


भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


 जैन धर्म के पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज रविवार को कोतवाली स्थित गोशाला पहुंचें। वहां आर्शीवचन के दौरान विशल्य सागर ने कहा कि गो संरक्षण एवं संवर्धन राष्ट्र के विकास के हित में है। गो सेवा के उदाहरण ग्रंथों में मिलते हैं। गो सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गाय प्रेम, वात्सल्य की मूर्ति है। गोशाला में गाय और बच्चे अलग-अलग शेड में रहते हैं। बच्चों का माता से मिलन होता है तो, सभी बच्चे सैकड़ों की संख्या में गायों के बीच अपनी मां को पहचान कर दूध पीते हैं। जीवन बैर नहीं वैराग्य बढ़ाने के लिए है। धर्मात्मा बनना है तो, धर्मात्माओं के निकट रहना चाहिए। किसी को हराना नहीं है प्रेम से सबको साथ लेकर चलना है। गुरु की सीख हमें भटकने नहीं देती। गोशाला के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि मुनिराज विशल्य का मार्गदर्शन हमें जीवन में आगे बड़ने की प्रेरणा देता है। गो स्पर्श एक सुखद अनुभूति देता है, और रोगों को दूर करने में लाभ मिलता है। वहीं, विशल्य सागर ने गोशाला का भ्रमण भी किया और यहां की व्यवस्था, स्वछता की उन्होंने सराहना की। इस अवसर पर राम गोपाल पोद्दार, बिहारी लाल चौधरी ने मुनिराज को शास्त्र प्रदान किया। मौके पर गोशाला मंत्री सुनील जैन, रोहित, किशन, राजेश बंका, यत्न कीर्ति, ब्रह्मचारिणी अलका दीदी, ब्रह्मचारिणी भारती दीदी, पदम् पाटनी, जय कुमार काला, सुमंत पाटनी, अशोक पाटनी, संजय गंगवाल, नरेश खेतान आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

देबी बाबू धर्मशाला में मना हरियाली तीज उत्सव मेले में देर शाम तक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देबी बाबू धर्मशाला में मना हरियाली तीज उत्सव 

मेले में देर शाम तक


महिलाओं ने की खरीदारी

-धनबाद, कोलकाता, देवघर की महिला ने ज्वेलरी, साड़ी, सलवार सूट, चप्पल, बैग के लगाए गए स्टॉल

भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

 जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से देवी बाबू धर्मयाला में रविवार को हरियाली तीज उत्सव, मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन सम्मेलन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर एवं समाज की महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में लगे स्टॉल पर महिलाओं और युवतियों ने पौशाक आदि खरीदारी की। ज्वेलरी की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ लगी रही। कार्यक्रम संयोजक सानू सुल्तानिया, बुलबुल खेमका ने बताया कि संस्था की महिला समिति सदस्यों ने निःस्वार्थ भाव से सामाजिक उत्थान के लिए जो महिला अपने हुनर से घरों में कपड़े या उपहार बनती है। वैसी महिलाओं की खोज कर स्टॉल देकर प्रदर्शनी में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया। संस्था के महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अपना हुनर दिखाने के लिए शहर एवं शहर से बाहर से भी महिलाएं यहां स्टॉल लगाने आती है। कार्यक्रम के निदेशक मदन अग्रवाल ने बताया कि मेले में धनबाद, कोलकाता, देवघर एवं टाटा से भी महिला आकर ज्वेलरी, साड़ी, सलवार सूट, चप्पल, बैग, भगवान जी की पोशाक, राखी, बच्चों के गेम, खाने के व्यंजन के स्टॉल लगाया गया। समिति के सभी सदस्यों ने सभी आगंतुकों एवं स्टॉल लगाने वाली महिलाओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सम्मेलन के प्रवक्ता विनय कुमार डोकानिया, आशीष बाजोरिया ने बताया कि बच्चों एवं महिलाओं ने इस प्रदर्शनी में खूब आनंद उठाया एवं सभी के बीच में फ्री लकी ड्रॉ का कार्यक्रम कर 10 विजेताओं को गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई दिनों से प्रभा कोठीवाल, सुचिता अग्रवाल, सुनीता सराफ,ज्योति खेतान, सारिका जैन, खुशबू डोकानिया, नीतू झुनझुनवाला, नीलम सिंघानिया, रश्मि, राखी झुनझुनवाला, रोहिणी भिवानीवाला के अलावा पूर्व अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला, नरेश खेमका सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

सत्ता की राजनीति के कारण ही देश में सांप्रदायिक हिंसा कराई जाती : उदय ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सत्ता की राजनीति के कारण ही देश में सांप्रदायिक हिंसा कराई जाती : उदय


- कला केन्द्र में विश्व हिरोशिमा दिवस पर गोष्ठी आयोजित

भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

कला केंद्र भागलपुर में पीस सेंटर परिधि की ओर से रविवार को हिरोशिमा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी “मणिपुर हिंसा के निहितार्थ“ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उदय ने कहा कि प्रथम विश्व युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध या किसी देश के अंदर के सांप्रदायिक या नस्लीय हिंसा सत्ता की राजनीति के कारण ही कराई जाती है। जिसमें हिंसा में सत्ता की भागीदार नहीं होती वह दो दिनों के अंदर रोकी जा सकती है। मृदुला सिंह“न्याय दिलाने के नाम पर,उग आते हैं कुकुरमुत्ते..बराबरी के नाम पर रोज लूटी जाती बहन बेटियों की आबरू“ कविता सुनाई। पिंकी मिश्रा ने भरी सभा में कब तक औरत दांव पर लगाई जाएगी कविता सुनायी। इस अवसर पर शायर जावेद अख्तर ने अपनी नज्म “ जीवन की साँसो पर अपने मिट्टी का अहसान है, हमको अपनी जान से प्यारा अपना हिंदुस्तान है सुनाया। हबीब मुर्शिद खां ने कहा कि मणिपुर की घटना देश के लिए बहुत ही दुःखद है। लक्ष्मी सिंह ने अपनी कविता द्वारा नारी सम्मान की बात की। एकराम हुसैन शाद ने अपनी रचना जल रहा है तो जले मुल्क किसे क्या मतलब, हिंसा के मूल सत्ता को बताया और एकजुटता की बात की। इस अवसर पर डॉ जयंत जलद, कोमल कुमारी, यास्मीन बानो, लक्ष्मी सिंह, सार्थक भरत, सैयद असर, चंद्रशेखर मिश्र, जावेद अख्तर, बाकिर हुसैन, मनोज कुमार, अनिरुद्ध, पिंकी मिश्रा, मृदुला सिंह, कृषिका गुप्ता, रेखा रमन सिंह, पूनम श्रीवास्तव, शारदा श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी बातें रखी।

इधर, सामाजिक सांस्कृतिक संस्था समवेत की ओर से लालूचक नाथनगर में हिरोशिमा दिवस के अवसर पर गोष्ठी “मानवता के लिए शांति “का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा की वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत शांति है। आज पूरा विश्व अशांत है। साम्राज्यवादी विचार पूरे विश्व को विध्वंश को ओर ले जा रहा है। धर्म, जाति, लिंग, भाषा,क्षेत्र,नश्ल,आदि की संकीर्ण विचार के कारण हम आपस में ही लड़ रहे हैं । वर्तमान समय में जीता जागता उदाहरण मणिपुर की घटना है और यह विद्वेष धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। इस संकीर्णता से उपर उठकर प्रेममूलक, समतामूलक समाज निर्माण की तरफ जाना ही एकमात्र विकल्प है। गोष्ठी में पल्लवी कुमारी द्वारा सर्वेश्वर दयाल सक्सेना रचित कविता “यह देश कागज पर बना नक्सा नहीं“ का पाठ किया। इसके अलावा अन्य युवा युवतियों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस शहर पर स्वीटी प्रिया, कोमल, विजय कुमार,अरविंद,सुनील कुमार मंडल,ज्योति कुमारी,नव्या ज्योति,जूली,शिवानी, सन्नी कुमार,राहुल,कार्तिक मंडल, विपिन, प्रभाष कुमार, सीताराम मंडल, नीतीश, लख्खी मंडल आदि शामिल थे।

Read More»

thumbnail

दिलीप बने वीआईपी गोराडीह प्रखंड के अध्यक्ष ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिलीप बने वीआईपी गोराडीह प्रखंड के अध्यक्ष  


भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

वीआईपी चले गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गोराडीह प्रखंड में हरी नगर हरना मिडिल स्कूल के प्रांगण में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें दिलीप कुमार महतो को गोराडीह का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को वीआईपी के द्वारा किए जा रहे कार्येां की जानकारी देते हुए संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दसें पर भी लोगों अवगत कराया गया। इस मौके पर वीआईपी के रूपेश कुमार निषाद, विनय सिंह, कामदेव प्रसाद सिंह, लाल केश्वर प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार महलदार, रामप्रवेश सिंह निषाद, दशरथ सिंह निषाद, महेंद्र महलदार, शैलेंद्र कुमार निषाद सहित अन्य कई बीआईपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Read More»

thumbnail

परबत्ती की घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने मांग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 परबत्ती की घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने मांग 


भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

 सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने रविवार को एमएम कॉलेज में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के संयोजक वर्दी खान ने की। बैठक में मुहर्रम अखाड़े को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और पिछले दिनों परबत्ती में हुई घटना की निंदा की गयी। साथ ही सदस्यों ने जिला प्रशासन से दोषी को सजा व निर्दोष पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की। डिप्टी मेयर प्रो. सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि यहां हर वर्ग के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। वो मिलजुल कर पर्व-त्योहार में सहयोग करते हैं। मौके पर महबूब आलम, तकी अहमद जावेद, भोला खान, मो. जाबिर अंसारी, जुम्मन अंसारी ,निजात अंसारी ,अकबर टाइगर, मो. केयाम मोहम्मद सज्जाद सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मां आनंदी संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान

भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

 महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए मां आनंदी संस्था की ओर से कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं कौशल विकास जागरूकता अभियान चलाया गया। सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण के संबंध में मां आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वार्डो में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।


Read More»

thumbnail

भागलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जिट द्वार के पास लगेज स्केनर मशीन खराब ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जिट द्वार के पास लगेज स्केनर मशीन खराब



भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगी लगेज स्केनर मशीन लगभग 1 महीने से खराब पड़ी हुई है जबकि इंफेक्शन करने रेलवे के जनरल मैनेजर भी आए थे और कई बार मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे भी यह मशीन को चेक किए हैं जैसा कि मालूम पड़ा है कि लगेज स्कैनर मशीन 3500000 रुपए की लागत की है जोकि यह मशीन एसी में रहने लायक है लेकिन बाहर में लगे रहने के कारण धूल मिट्टी यह सब जाने के कारण मशीन नित्य प्रतिदिन खराब हो जाती है अभी करीबन 1 महीने से यह मशीन खराब पड़ी हुई है। लगेज स्केनर मशीन के इंजीनियर एक कतरा अनुसार यह मशीन एसी में रहनी चाहिए एसी में नहीं रहने के कारण यह मशीन नित्य प्रतिदिन खराब पड़ी रहती है। इंजीनियर के कथन आंसर इस मशीन में धूल कनीय सब नहीं जाना चाहिए।

Read More»

thumbnail

भागलपुर के 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर के 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर



भागलपुर रेलवे स्टेशन 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर बनी हुई है और रहने वाले आरपीएफ जवानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि आरपीएफ जवानों को खाने के लिए खाना आरपीएफ बैरक में मेष जो है उसमें खाना सही नहीं मिलता है। और करीबन डेढ़ सौ आरपीएफ जवान उस बैरक में रहते हैं लेकिन डेढ़ सौ आरपीएफ जवानों के आराम की भी सुविधा नहीं है जिसमें डेढ़ सौ आरपीएफ के जवान हैं और उनके आराम के लिए अस्सी ही सिर्फ बेड है। आरपीएफ जवान एक बेड पर दो तीन जवान एडजस्ट हो करके आराम करते हैं। आरपीएफ बैरक की जर्जर स्थिति है छत की प्लास्टर अपने आप गिरता हुआ नजर आता है कभी भी हादसा हो सकता है। पानी के दिन में तो छत से जैसे लगता है कि बाहर बादल है लेकिन वर्षा आरपीएफ बैरक में ही हो रही है। आरपीएफ बैरक पर किसी भी रेलवे पदाधिकारी का ध्यान नहीं पता कि हमारे जवान कैसे रहते हैं कैसे सोते हैं कैसे खाते हैं।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top