परबत्ती की घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने मांग
भागलपुर
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने रविवार को एमएम कॉलेज में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के संयोजक वर्दी खान ने की। बैठक में मुहर्रम अखाड़े को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और पिछले दिनों परबत्ती में हुई घटना की निंदा की गयी। साथ ही सदस्यों ने जिला प्रशासन से दोषी को सजा व निर्दोष पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की। डिप्टी मेयर प्रो. सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि यहां हर वर्ग के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। वो मिलजुल कर पर्व-त्योहार में सहयोग करते हैं। मौके पर महबूब आलम, तकी अहमद जावेद, भोला खान, मो. जाबिर अंसारी, जुम्मन अंसारी ,निजात अंसारी ,अकबर टाइगर, मो. केयाम मोहम्मद सज्जाद सैकड़ों लोग मौजूद थे।


0 comments: