राजद की राबिया खातून बनी राज्य
महिला आयोग की सदस्य। महिलाओं में खुशी की लहर
संवादाता
फैजुल शेख
भागलपुर/बिहार राजद की वरिष्ठ नेत्री और नाथनगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी राबिया खातून महिला आयोग की सदस्य मनोनीत की गईं है महिला आयोग में अध्यक्ष सहित आठ गैर सरकारी लोगों को शामिल किया गयाहै, जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का या उनकी पैसठ साल आयु जो भी पहले हो का होगा। राबिया खातून का
सियासी और समाजिक क्षेत्र में लम्बा तजुर्बा रहा है। राजद नेत्री लालू परिवार की विश्वस्तों में से एक रही हैं। विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में राजद के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आई थीं. जगदीशपुर प्रखंड के पुरैनी दक्षिणी की रहने वाली राबिया इस क्षेत्र से दो बार जिला पार्षद भी रह चुकी हैं। राजनितिक मंच हो या फिर कोई अवसर अपने खास
अंदाज से एक मंझे हुए वक्ता के रूप में इनकी पहचान स्थापित है।वर्तमान में प्रदेश सचिव रहीं राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना समय से ही एक निष्ठावान कार्यकर्त्ता से राजनितिक जीवन की शरूआत की। कई मौक़ा उनके जीवन में आये जब पार्टी कमजोर पड़ी फिर भी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा और पार्टी को मजबूत करने के मकसद से घर घर पहुंच कर पार्टी का सन्देश पहुंचाने का काम किया। नवनियुक्त महिला आयोग की सदस्य राबिया खातून ने बताया की आधी आबादी महिलाओं की है।घर से लेकर बाहर तक महिलाओं पर जुल्म और शोषण बढ़ा है। ऐसे में मेरा दायित्व और दयारे में जो भी मामला आएगा उसे पूरी निष्ठा के साथ अंजाम दूंगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में धरातल पर काम होगा ताकि आधी आबादी को न्याय मिल सके। जिले के तमाम विधानसभा हलकों में राबिया को सदस्य बनाये जाने पर खुशी की लहर है वही ग्राम पंचायत पुरैनी दक्षिणी के मुखिया सहवाज साहब उप मुखिया सिराजुल और पंचायत के सभी सदस्य गण बधाई देते हुए कहा के गरीब मजदूर और असहाय को खासकर महिला वर्गों को काफी राहत मिलेगी


0 comments: