भागलपुर
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर के 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर
भागलपुर रेलवे स्टेशन 6 नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बैरक की स्थिति जर्जर बनी हुई है और रहने वाले आरपीएफ जवानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि आरपीएफ जवानों को खाने के लिए खाना आरपीएफ बैरक में मेष जो है उसमें खाना सही नहीं मिलता है। और करीबन डेढ़ सौ आरपीएफ जवान उस बैरक में रहते हैं लेकिन डेढ़ सौ आरपीएफ जवानों के आराम की भी सुविधा नहीं है जिसमें डेढ़ सौ आरपीएफ के जवान हैं और उनके आराम के लिए अस्सी ही सिर्फ बेड है। आरपीएफ जवान एक बेड पर दो तीन जवान एडजस्ट हो करके आराम करते हैं। आरपीएफ बैरक की जर्जर स्थिति है छत की प्लास्टर अपने आप गिरता हुआ नजर आता है कभी भी हादसा हो सकता है। पानी के दिन में तो छत से जैसे लगता है कि बाहर बादल है लेकिन वर्षा आरपीएफ बैरक में ही हो रही है। आरपीएफ बैरक पर किसी भी रेलवे पदाधिकारी का ध्यान नहीं पता कि हमारे जवान कैसे रहते हैं कैसे सोते हैं कैसे खाते हैं।


0 comments: