thumbnail

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की मोदी सरनेम मामले में गुजरात के स्थानीय न्यायालय द्वारा दी गई सजा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की मोदी सरनेम मामले में गुजरात के स्थानीय न्यायालय द्वारा दी गई सजा


पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हुए इसे लोकतंत्र और सत्य की विजय कहा है। इस अवसर पर भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी के आवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयाँ खिलाकर बधाईयाँ दी।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री गाँधी की सजा पर लगाई गई रोक इस देश के लोकतंत्र और न्याय की जीत है। इस तथाकथित सजा के पीछे मोदी सरकार की सोची समझी साजिश थी क्योंकि राहुल जी लगातार मोदी सरकार और पूँजीपतियों की सांठगाँठ का संसद में बुलन्दी से खुलासा कर रहे थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि विपिन बिहारी यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश ने भी साबित कर दिया है कि सत्य परेशान हो सकता है कदापि पराजित नहीं हो सकता। यह लोकतंत्र की विजय है।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सोईन अंसारी, सौरभ पारिक, शिवशंकर सिन्हा, अभिषेक चौबे, एजाज अहमद, विकास सिंह, मो0 मेहताब खान, बंटी दास, राजेश कुमार सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में टेल्को खडंगाझार निवासी नविंद्र सिंह, सूरज सिंह उर्फ पाजी, बिरसानगर जोन नंबर सात का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ अमन और गोलमुरी गाढ़ाबासा निवासी करिया पुष्टि उर्फ राहुल शामिल है. पूरे मामले का खुलासा एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने बुधवार को गोलमुरी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि नियंत्रण हेतु विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. हुडको डैम के पास पुलिस टीम ने जांच के क्रम में एक स्कूटी पर तीन लोगों को देखा. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया परंतु वे भागने लगे, इसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया।


संदेह के आधार पर जब उनकी स्कूटी की जांच की गई तो डिक्की में रखा 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ. तीनों से पूछताछ के क्रम में उन्होंने दो स्थानों पर चोरी करने का


खुलासा किया. पुलिस को बताया कि तीनों ने 16 जुलाई को रिंग रोड में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की थी. वही 30 जुलाई को भी टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर-4 एवं क्रॉस रोड नंबर-4 में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों को बरामद किया है. गिरफ्तार सूरज सिंह और करिया पुष्टि के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों को मंगलवार शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


इनके पास से एक स्कूटी, 650 ग्राम गांजा, चार मोबाइल, तीन चांदी का चम्मच, दो ब्लूटूथ हेडफोन, एक हाथ घड़ी नकद 11,200 रुपये, एक सोने जैसी अंगूठी, एक जोड़ा चांदी का पायल, चांदी का एक प्लेट, चांदी के आठ सिक्के, एक चांदी का बिछिया, चांदी का की बाली, एक लैपटॉप, जेबीएल कंपनी का ब्लूटूथ स्पीकर, ट्रॉली बैग और एक बाइक बरामद हुई है. इसके साथ ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले औजार एक स्क्रू ड्राइवर, एक प्लस और एक सलाई रिंच भी जब्त की


गई है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर;हरियाणा के मेवात की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्तकरते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री चंद्रिका भगत एवं बजरंग दल के संयोजक मुन्ना दुबे ने संयुक्त रूप से कहा श्रावण मास के उपलक्ष में भगवान शिव की आराधना के निमित्त यात्रा में पहुंचे हिंदू जन समुदाय पर जिहादी आतंकियों के द्वारा हमला अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आज 02 अगस्त को घटना के विरोध में झारखंड के सभी जिला केंद्रों में जिहादी आतंकियों का पुतला दहन किया जाएगा ! विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री चंद्रिका भगत ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। कल लगभग 20-25 हजार हिंदू श्रद्धाल पहुंचे हुए थे। महानगर मंत्री ने कहा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर उपद्रवियों ने गोलियां, पेट्रोल बम व पत्थर से बर्बरता पूर्वक हमला एवं दर्जनों वाहनों एवं घरों में आगजनी करना, हिंदू आस्था पर कड़ा प्रहार है। उपद्रवियों ने निहत्थे श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रशासन पर इस तरह का सुनियोजित हमला कर अपनी जिहादी मानसिकता को उजागर किया है। जिहादी मानसिकता के कारण ही मोहर्रम के जुलूस में पलामू सहित झारखंड के कई जिलों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर भी छेड़खानी की गई।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर; अपने जादुई कारनामों से दुनिया के लाखो लोगो को चकित और आनंदित कर चुके तिलिस्मी दुनिया के बादशाह सुपर स्टार जादूगर सिकंदर नये नये जादुई करतब लेकर जमशेदपुर आ गए है और बिष्टुपुर के एयरकंडिशंड “मिलानी हॉल” मे उनके कार्यक्रम 4 अगस्त की शाम से शुरू होने जा रहा है.शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पीआरओ मदन भारती ने बताया जादूगर सिकंदर की पूरी टीम जमशेदपुर आ गई है और शो की तैयारी तीव्र गति से शुरू हो गया है. मिलानी हॉल को सजा कर जादू महल का रूप देने के साथ साथ एयरकंडिशंड भी करा दिया गया है. 50 से ज्यादा महिला पुरुष कलाकारों सहयोगियों की टीम के साथ विश्व की चुनिंदा जादुई प्रस्तुति यहां होना है. अनेक ऐसे जादुई करतब शो में शामिल किए गए हैं जो आज यहा किसी जादूगर ने नहीं दिखाए. उन्होंने आगे कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है जिसे आज संरक्षण की जरूरत है.

अब तक अनेक अवार्ड्स और पुरस्कारों से सम्मानित कानपुर निवासी जादूगर सिकंदर ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है .लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादुई मिशन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि नए नए करतब प्रस्तुत कर दर्शको का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए और इस बार अनेको नए करतब उनके जादुई शो के आकर्षण होंगे जैसे -डायनासोर से जादूगर की लड़ाई , सलीम अनारकली का जादुई प्रहसन, लड़की को टुकड़ों मे काट कर जोड़ना, लड़की को हवा मे उड़ाना , जिंदा लड़की के शरीर को दो टुकड़ा कर देना, दर्शक लडकी को शीशे की दीवार से पार कर देना, मेन्टालिज्म के अनेक करतब जो अब से पहले जमशेदपुर मे कोई दूसरा जादूगर नही दिखा पाया. जादूगर सिकंदर के जादुई पिटारे मे सारे करतब ही नए नए है और खुद जादूगर सिकन्दर पांच बर्षों के बाद इतना भव्य मनमोहक कार्यक्रम लेकर आए हैं तो संपूर्ण शो ही नयापन से भरपूर मिलेगा दर्शकों को. शो मे उच्च स्तरीय हास्य और नृत्य का भी खूबसूरत मिश्रण सभी की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है और शो के दौरान कई सामाजिक संदेश दिए जाते हैं जैसे नशा से बचे, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि शामिल है. उन्होने बताया कि यहा रोज़ाना 2 शो 4 बजे और शाम 7बजे से होगा। शनिवार और रविवार को 3 शो 1बजे,4 बजेऔर शाम 7बज़े से शुरू होंगे . इसके अलावा स्कूल के बच्चों के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित होंगे. हर शो दो घंटे का होगा जिसमें रहस्य रोमांच और हास्य से भरे दर्जनों तरह के कारनामे शामिल होंगे. एडवान्स टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से ही हॉल पर शुरू हो जाया करेगा ताकि लोगों को असुविधा न हो. ऑनलाइन टिकट के लिए www.jadugarsikandar.com पर जा सकते हैं


Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस आयोजन प्रयोजनार्थ विचार विमर्श के उद्देश्य से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस आयोजन प्रयोजनार्थ विचार विमर्श के उद्देश्य से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया


गया। निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परंपरागत कार्यक्रमों का आयोजन उत्साह पूर्ण उल्लासपूर्ण वातावरण में किया जायेगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनिर्मित टाउन हॉल में देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस हेतु आवश्यक तैयारी का निदेश दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी महादलित टोला में झंडो तोलन/कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सभी संबंधित विभागों को स्वतंत्रता दिवस आयोजन संबंधित निर्धारित कार्यों को स-समय पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जाति आधारित गणना की प्रगति के संबंध में .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जाति आधारित गणना की प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना संबंधित निर्धारित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि प्रखंड भ्रमण क्रम में जाति आधारित गणना अंतर्गत कार्यों का औचक रूप से सत्यापन करेंगे एवं आंकड़ा प्रवृष्टि की औचक रूप से जॉच करेंगे।यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा की निर्धारित कार्य त्रुटिरहित हो। प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी जाति आधिरित गणना के निर्धारित कार्यों के नियमित समीक्षा सतत् पर्यवेक्षण हेतु निदेशित किया गया है। जाति आधारित गणना में संलग्न सभी कर्मीयों को निर्धारित कार्यों को त्रृटि रहित पूर्ण करने करने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

अरहम ट्रस्ट ने सऊदी अरब से हज कर अपने घर भागलपुर आने वाले हाजीयों के आखरी जत्था का भागलपुर जंक्शन फूल पहना कर स्वागत किया गया ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


दिनांक 03-08-2023

अरहम ट्रस्ट ने सऊदी अरब से हज कर अपने घर भागलपुर आने वाले हाजीयों के आखरी जत्था का भागलपुर जंक्शन फूल पहना कर स्वागत किया गया,


अरहम ट्रस्ट भागलपुर कि ओर से भागलपुर से हज करने गये हाजियों का सऊदी अरब से हज कर अपने घर भागलपुर आने वाले हाजीयों का स्वागत अरहम ट्रस्ट के कार्यकर्त्ता ने किया गया, आज गुरुवार तीन जुलाई 2023 को भागलपुर से हज करने गये हाजीयों के सऊदी अरब के मक्का मदीना से हज कर अपने घर वापस भागलपुर आने पर अरहम ट्रस्ट कि ओर से ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर जंक्शन पर फूल कि माला पहना कर किया गया, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा कि अरहम ट्रस्ट इस वर्ष 2023 में भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजीयों और हज कर वापस अपने घर भागलपुर आने पर स्वागत किया गया, आज गुरुवार तीन अगस्त 2023 को हाजीयों का आखिरी जत्था सऊदी अरब के जद्दा से हवाई जहाज से से सीधे लखनऊ पहुंचे,और लखनऊ से जम्मू तबी अमरनाथ ट्रेन से भागलपुर पहुंचे,जम्मू तबी भागलपुर अमरनाथ ट्रेन भागलपुर जंक्शन पर तीन घंटे लेट चार नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची,ज़ब कि इस ट्रेन से हज कर लौटी हाजी आबेदा खातून साहेबा को चार नंबर प्लेटफार्म के ट्रेन से आने से काफ़ी परेशानी हुई क्योंकि वह व्हील चेयर पर थी, ट्रेन से हाजी हेलाल सोहेल साहब के उतरते ही अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने उन से गले गले मिल कर हज कि मुबारकबाद देते हुए उन्हें फूल कि माला पहनाई,जब कि हाजी हेलाल सोहेल कि खाला को हाजी आबदा खातून को उनके बेटे जनाब ताज उद्दीन साहब ने माला पहना कर माँ से गले मिलकर हज कि मुबारबाद दिया,हज कर अपने घर वापस भागलपुर आने वाले हाजीयों के नाम हाजी हेलाल सोहेल,,हबीबपुर,भागलपुर,हाजी आबेदा खातून,सदरउद्दीन चक, भागलपुर, हाजी शाह अफ़रोज़ हुसैन ,उनकी पत्नी - हाजी नीलम अफशां, शाहजँगी भागलपुर,आज हाजीयों को लेने के लिए भारी संख्या में हाजीयों के रिश्तेदार भागलपुर जंक्शन स्टेशन पर आये हुए थे,

इस अवसर रिज़वान खान चेयरमैन, अरहम ट्रस्ट, इरशाद अहमद,मोo अली,ज़ाहिर निज़ामी, ताजुद्दीन,हाजी बेलाल सोहेल,शहंशाह, अशरफ सोहेल उर्फ़ फालू,इसराफील वारसी,मोo शमशेर हुसैन,मिकाईल उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

विश्वविद्यालय इतिहास विभाग ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्वविद्यालय इतिहास विभाग



भागलपुर बिहार



आज दिनांक 3/8/2023 (गुरूवार) को शोध-प्रविधि की कक्षा का उद्घाटन विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) राजीव कुमार सिन्हा के व्याख्यान से शुरू हुआ। अपने व्याख्यान में प्रो.सिन्हा ने मल्टी डिसीप्लिनरी अप्रोच के माध्यम से शोध करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। इतिहास में भूगोल मानवशास्त्र, समाजशास्त्र एवं अन्य विषयों की शोध प्रविधियों का भी इस्तेमाल करते हुए उन्होंने स्थानीय एवं क्षेत्रीय विषयों पर शोध करने पर जोर दिया। हिस्ट्री अट योर डोर स्टेप (इतिहास आपके द्वार) - इस उद्धरण का प्रयोग करते हुए उन्होनें छात्रों को आसपास के क्षेत्रों और स्थानीय इतिहास तथा क्षेत्रीय इतिहास को अपने शोध का विषय बनाने का उन्होंने सुझाव दिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, डॉ.राजशेखर एवं डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी ने भी अपने विचार रखे।


कार्यक्रम में शोध-प्रविधि (2022) के छात्र एवं छात्राएं तथा एम.ए.सेमेस्टर तृतीय (2021- 2022) के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 


अन्त में धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. राधिका मिश्रा के द्वारा किया गया।

Read More»

thumbnail

शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही है छात्राएं------ चक्रपाणि ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही है छात्राएं------ चक्रपाणि


बिहार सरकार शिक्षित नौजवान को रोजगार देने के लिए प्रयत्नशील है----- चक्रपाणि


आज दिनांक 03.08.2023 को दिन के 11:00 बजे सुंदरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर में कुशल बिहार एवं समृद्धि बिहार की ओर से कुशल युवा कार्यक्रम को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार परक बनाने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सह प्रमुख वक्ता बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह एवं उपनिदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल भरत जी राम थे! 

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह उपनिदेशक भरत जी राम अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर माला सिंह एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर आशा दीक्षित ने किया! 

सेमिनार को संबोधित करते हुए राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार सरकार तकनीकी शिक्षा के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंड में केंद्र खोला है जिसमें 120 विद्यार्थी का नामांकन होता है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के लिए श्रम संसाधन विभाग ₹8500 देते हैं सरकार युवाओं के लिए शिक्षा स्वास्थ्य श्रम विभाग पुलिस विभाग के लिए काफी अधिक संख्या में बहाली निकालकर रोजगार दे रही है छात्र ही राष्ट्र के निर्माण के लिए आधार है छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि इस देश के इतिहास को गरीबों ने लिखा है छात्राओं को मेहनत कर पढ़ाई करने की बात कही छात्राएं के लिए प्रथम वर्ग से पी0.एच0.डी0. की पढ़ाई के लिए फीस माफ है नौकरी एवं पंचायती राज के चुनाव के लिए महिलाओं को 33% आरक्षण मिल रहा है छात्राएं इस आधार पर आगे बढ़ सकते हैं छात्राएं भी शिक्षा क्षेत्र में काफी अधिक आगे बढ़ रही है! 

सेमिनार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह भरत जी राम विजय आनंद चौधरी प्रोफ़ेसर डॉक्टर माला सिंह प्रोफेसर डॉक्टर आशा दिक्षित चांदनी चौधरी एवं हिमांगी कुमारी ने संबोधित किया!

Read More»

thumbnail

भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने होमगार्ड जवान के बेटे को मारी गोली, मोबाइल पर खेल रहा था गेम, हालात नाजुक ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने होमगार्ड जवान के बेटे को मारी गोली, मोबाइल पर खेल रहा था गेम, हालात नाजुक


भागलपुर: राज्य में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बेखौफ अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े होमगार्ड जवान के बेटे को गोली मार दी है। इस घटना में युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। अस्पताल में उसकी इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।होमगार्ड जवान के पुत्र को मारी गोली


बता दें कि, नवगछिया पुलिस जिले में गुरुवार को सुबह एक होमगार्ड जवान के पुत्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जख्मी युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गांव निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है।पिता थाने में हैं तैनात


जानकारी अनुसार घायल युवक के पिता एससी एसटी थाना नवगछिया में तैनात है। उन्होंने कहा कि हम ड्यूटी में थे, तभी पता चला की हमारे बेटे को गोली लगी है। सूचना पर आनन फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंची गोपालपुर थाना पुलिस ने घायल युवक आकाश कुमार को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां, उसका इलाज चल रहा है।मोबाइल में गेम खेलने के दौरान मारी गोली


घटना के बाबत घायल युवक के मां पूनम देवी ने बताया कि मोबाइल में गेम खेलने के दौरान गोली मारी गई है। और फिलहाल कुछ नहीं बता पा रही है। मामले पर गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की सघन पड़ताल में जुट गई है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Read More»

thumbnail

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत ने किया वृक्षारोपण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत ने किया वृक्षारोपण


भागलपुर जिला के एतिहासिक स्थल लाजपत पार्क परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरुकता संगठन भारत ने एक सौ छायादार वृक्ष लगाया।बताते चलें कि जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रियंका जायसवाल द्वारा एक आवेदन जिला वन पदाधिकारी भागलपुर को दायर कर 17/07 2023 को विभिन्न तरह के छायादार एक सौ पौधे की मांग की गई थी। इस पर वन अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पौधा उपलब्ध कराया जिसके तहत आज भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में लगभग 100 पौधे लगाया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रियंका जायसवाल, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह बिहार के प्रदेश सचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध कुमार भारती, जिला अध्यक्ष पूर्णिया खुशबू कुमारी, जिला उपाध्यक्ष रूपा सिंह, जिला सदस्य समीधा रमण, अनुश्री सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail

दिनहाटा कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा के दौरान शिक्षकों द्वारा कुछ छात्रों को अतिरिक्त सुविधाएं देने का विरोध किया.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनहाटा कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा के दौरान शिक्षकों द्वारा कुछ छात्रों को अतिरिक्त सुविधाएं देने का विरोध किया.


पश्चिम बंगाल: उनकी शिकायत है कि कॉलेज शिक्षकों के साथ निजी तौर पर पढ़ाई करने वाले छात्रों को ही यह सुविधा मिल रही है. इससे बाकी अभ्यर्थियों ने रिजल्ट खराब होने की चिंता जतायी. और जब मैं कुछ दिन पहले ऐसी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल से करने गई तो उल्टे कॉलेज प्रशासन ने छात्रों का ही अपमान किया. इसके विपरीत कॉलेज के प्राचार्य से लेकर अन्य शिक्षक व शिक्षाकर्मी विरोध कर उन छात्रों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. छात्र 7 जुलाई को कॉलेज में हुई एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. जब छात्र अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए वहां जाते हैं तो कॉलेज अधिकारी उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर अधिकारियों ने तत्काल छात्रों के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस नहीं ली तो वे बड़े आंदोलन में हिस्सा लेने को मजबूर होंगे।

 हालांकि, जब कॉलेज के प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि 'वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे.'

 जसीम अली ने कॉलेज के विद्यार्थियों को बताया कि कॉलेज में परीक्षा शुरू हो गयी है. लेकिन हम देख रहे हैं कि कॉलेज के शिक्षकों के साथ पढ़ने वाले छात्र परीक्षा के दौरान छात्रों को अतिरिक्त अवसर दे रहे हैं। हमारे पास इसका सबूत है.

  इसके विपरीत, हमारी शिकायतों पर ध्यान न देकर कई छात्रों को झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

 तृणमूल छात्र परिषद के नेता अमीर आलम ने कॉलेज अधिकारियों पर इसी तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर इस शिकायत का समाधान नहीं किया गया तो वे कॉलेज के उच्च अधिकारियों व उपमंडलाधीश से लिखित शिकायत करने को बाध्य होंगे।

Read More»

thumbnail

बिहार को मिला रिलिजियस टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर अवार्ड .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार को मिला रिलिजियस टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर अवार्ड


*पटना। 2 अगस्त 2023* 

बिहार को प्रतिष्ठित रिलिजियस टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर अवार्ड प्राप्त हुआ है। बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2023 में राज्य ने यह प्रतिष्ठित "वर्ष का धार्मिक पर्यटन गंतव्य स्थल" पुरस्कार जीता। श्री अभय कुमार सिंह, सचिव, बिहार पर्यटन और श्री विनय कुमार राय, निदेशक पर्यटन विभाग ने इस पुरस्कार को बिहार पर्यटन के लिए गौरव का क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग लगातार नए-नए अभिनव प्रयोगों के जरिए पर्यटन स्थलों में सुविधाओं और आकर्षण केंद्रों का विस्तार कर रहा है, उसी का परिणाम है कि यह पुरस्कार राज्य को प्राप्त हुआ है। विभाग आगे भी लगातार अपने पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करता रहेगा ताकि हम देश में एक बेहतर पर्यटन राज्य के रूप में स्थान हासिल करते रहें। सचिव और निदेशक ने कहा कि इसका श्रेय हमारे पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को जाता है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top