कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की मोदी सरनेम मामले में गुजरात के स्थानीय न्यायालय द्वारा दी गई सजा
पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हुए इसे लोकतंत्र और सत्य की विजय कहा है। इस अवसर पर भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी के आवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयाँ खिलाकर बधाईयाँ दी।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री गाँधी की सजा पर लगाई गई रोक इस देश के लोकतंत्र और न्याय की जीत है। इस तथाकथित सजा के पीछे मोदी सरकार की सोची समझी साजिश थी क्योंकि राहुल जी लगातार मोदी सरकार और पूँजीपतियों की सांठगाँठ का संसद में बुलन्दी से खुलासा कर रहे थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि विपिन बिहारी यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश ने भी साबित कर दिया है कि सत्य परेशान हो सकता है कदापि पराजित नहीं हो सकता। यह लोकतंत्र की विजय है।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सोईन अंसारी, सौरभ पारिक, शिवशंकर सिन्हा, अभिषेक चौबे, एजाज अहमद, विकास सिंह, मो0 मेहताब खान, बंटी दास, राजेश कुमार सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 comments: