जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस आयोजन प्रयोजनार्थ विचार विमर्श के उद्देश्य से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया
गया। निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परंपरागत कार्यक्रमों का आयोजन उत्साह पूर्ण उल्लासपूर्ण वातावरण में किया जायेगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनिर्मित टाउन हॉल में देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस हेतु आवश्यक तैयारी का निदेश दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी महादलित टोला में झंडो तोलन/कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सभी संबंधित विभागों को स्वतंत्रता दिवस आयोजन संबंधित निर्धारित कार्यों को स-समय पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


0 comments: