भागलपुर बिहार
दिनांक 03-08-2023
अरहम ट्रस्ट ने सऊदी अरब से हज कर अपने घर भागलपुर आने वाले हाजीयों के आखरी जत्था का भागलपुर जंक्शन फूल पहना कर स्वागत किया गया,
अरहम ट्रस्ट भागलपुर कि ओर से भागलपुर से हज करने गये हाजियों का सऊदी अरब से हज कर अपने घर भागलपुर आने वाले हाजीयों का स्वागत अरहम ट्रस्ट के कार्यकर्त्ता ने किया गया, आज गुरुवार तीन जुलाई 2023 को भागलपुर से हज करने गये हाजीयों के सऊदी अरब के मक्का मदीना से हज कर अपने घर वापस भागलपुर आने पर अरहम ट्रस्ट कि ओर से ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर जंक्शन पर फूल कि माला पहना कर किया गया, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा कि अरहम ट्रस्ट इस वर्ष 2023 में भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजीयों और हज कर वापस अपने घर भागलपुर आने पर स्वागत किया गया, आज गुरुवार तीन अगस्त 2023 को हाजीयों का आखिरी जत्था सऊदी अरब के जद्दा से हवाई जहाज से से सीधे लखनऊ पहुंचे,और लखनऊ से जम्मू तबी अमरनाथ ट्रेन से भागलपुर पहुंचे,जम्मू तबी भागलपुर अमरनाथ ट्रेन भागलपुर जंक्शन पर तीन घंटे लेट चार नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची,ज़ब कि इस ट्रेन से हज कर लौटी हाजी आबेदा खातून साहेबा को चार नंबर प्लेटफार्म के ट्रेन से आने से काफ़ी परेशानी हुई क्योंकि वह व्हील चेयर पर थी, ट्रेन से हाजी हेलाल सोहेल साहब के उतरते ही अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने उन से गले गले मिल कर हज कि मुबारकबाद देते हुए उन्हें फूल कि माला पहनाई,जब कि हाजी हेलाल सोहेल कि खाला को हाजी आबदा खातून को उनके बेटे जनाब ताज उद्दीन साहब ने माला पहना कर माँ से गले मिलकर हज कि मुबारबाद दिया,हज कर अपने घर वापस भागलपुर आने वाले हाजीयों के नाम हाजी हेलाल सोहेल,,हबीबपुर,भागलपुर,हाजी आबेदा खातून,सदरउद्दीन चक, भागलपुर, हाजी शाह अफ़रोज़ हुसैन ,उनकी पत्नी - हाजी नीलम अफशां, शाहजँगी भागलपुर,आज हाजीयों को लेने के लिए भारी संख्या में हाजीयों के रिश्तेदार भागलपुर जंक्शन स्टेशन पर आये हुए थे,
इस अवसर रिज़वान खान चेयरमैन, अरहम ट्रस्ट, इरशाद अहमद,मोo अली,ज़ाहिर निज़ामी, ताजुद्दीन,हाजी बेलाल सोहेल,शहंशाह, अशरफ सोहेल उर्फ़ फालू,इसराफील वारसी,मोo शमशेर हुसैन,मिकाईल उपस्थित थे।


0 comments: