जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जीएस टॉवर में रहने वाले एक तांत्रिक पर महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत पर तांत्रिक रामकृष्ण महाराज को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल तांत्रिक से पूछताछ चल रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला के पति ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी फ्लैट में काम करने पहुंची. इसी दौरान तांत्रिक ने 600 रुपये मजदूरी देने की बात कहकर उसे अपने यहां काम के लिए बुलाया. इसी दौरान उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला ने शोरगुल मचाया।









































