thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जीएस टॉवर में रहने वाले एक तांत्रिक पर महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत पर तांत्रिक रामकृष्ण महाराज को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल तांत्रिक से पूछताछ चल रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला के पति ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी फ्लैट में काम करने पहुंची. इसी दौरान तांत्रिक ने 600 रुपये मजदूरी देने की बात कहकर उसे अपने यहां काम के लिए बुलाया. इसी दौरान उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला ने शोरगुल मचाया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर

 आगामी 27 फरवरी को आहूत मिलन समारोह में 25 हजार से अधिक लोग शिरकत करेंगे। इस बाबत पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जिले के विभिन्न गांवों का दौड़ा कर लोगों के बीच लगातार न्योता बांट रहे हैं।

               इस क्रम में मंलवार को पूर्व मंत्री ने कांटी क्षेत्र के रोशनपुर, पानापुर, बंगरा, शाहबाजपुर, नारायण भेरियाही, सदादपूर, लस्करीपुर , धमौली रामनाथ पूर्वी, धमौली रामनाथ पश्चिमी आदि गांवों में ग्रामीणों का सभा आयोजित कर उन्हें 27 फरवरी को दिन के 11:30 बजे चांदनी चौक स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में पहुंचने का न्योता दिया। इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 27 फरवरी का दिन टीम अजीत कुमार के लिए चुनौती का दिन है। इस दिन लोगों की बड़ी भागीदारी मिलन समारोह में सुनिश्चित कर हमें अपनी टीम का ताकत दिखाना है। साथ ही उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी के कारण आज दुनिया में भारत का लोहा हर देश मान रहा है। यह हम सबके लिए गौरव वह प्रसन्नता का विषय है।

                इस मौके पर बैठक को टीम के अध्यक्ष मुखिया इंद्रमोहन झा , अंकेश ओझा, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, रंजीत चौधरी, नागेंद्र पंडित, मंकु पाठक, अनिल शाही, दिनेश कुमार, कृष्ण मोहन ठाकुर, अशोक ठाकुर , वीरेंद्र राय, पंडित शंभूनाथ चौबे , राजेश्वर पांडे, मनमोहन सिंह, रमाकांत वर्मा, सुनील सिंह , हरिश्चंद्र राम ,चंदन कुमार पासवान, अजीत ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य मदन शाह, राम लखन राम ,चंदेश्वर ओझा, प्रभु सहनी, भरत प्रसाद चौरसिया ,सहदेव राम ,अमरजीत पासवान, सुरजी मांझी, प्रभाकर कुशवाहा,पिंकेश कुमारआदि लोगों ने संबोधित करते हुए लोगों से 27 फरवरी के मिलन समारोह में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया।




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

प्रोजेक्ट मोनेटिरिंग ग्रुप की बैठक जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया। जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य विभागों को पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निदेश दिया कि ससमय कार्यों को गुणवता के साथ पूर्ण करें । अखाड़ाघाट जीरोमाईल के पास आए दिन जाम और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने विशेष निदेश देते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन सुचारू ढंग से करे। जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और डीएसपी टाउन संयुक्त रूप से शहर में ओटो रिक्शा /ई रिक्शा के परिचालन मार्ग निर्धारण कर प्रस्ताव देगें। सघन जाँच अभियान चलाने का भी निदेश दिया गया है। लाईसेंस और प्रदूषण जाँच सतत् करने का निदेश दिया गया। स्पष्ट निदेश दिया गया  कि शहर के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त वाहन ही शहर में परिचालित रहेंगें। बाहर के लिए वाहन आटो शहर से बाहर परिचालित होगेें। आरसीडी, पुल निर्माण निगम, एनएच, विद्युत विभाग के कार्यो का भी समीक्षा हुई। एलएईओ द्वारा निर्माणाधीन कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्यो की भी समीक्षा हुई । बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी,  अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, योजना पदाधिकारी श्री बबन कुमार, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी ,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आदिबासि कुड़मि समाज, गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड समिति द्वारा लुआबासा पंचायत के खेदाटाइड़ गांव के बिनापानी हाई स्कूल में "अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में एक बैठक का आयोजन कर अपनी मातृभाषा कुड़मालि (KUDMALI) के उत्थान, संरक्षण और संवर्धन पर विस्तृत परिचर्चा किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष नेपाल महतो एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष उज्जवल महतो ने किया। बैठक में मातृभाषा दिवस के इतिहास और मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आकुस पुर्वी सिंहभूम जिला सचिव प्रकाश महतो ने कहा कि भाषा ही संस्कृति की वाहक होती है और इसीलिए भाषा हमारी एक मूल संपत्ति है। हम कुड़मि जनजाति समुदाय की स्वायत्त कबिलावाची अतिविशिष्ट जनजातीय मातृभाषा है "कुड़मालि"। अपनी मातृभाषा कुड़मालि के सम्मान में हमेशा खड़े रहें। कुड़मालि भाषा की पढ़ाई लिखाई से लेकर आपस में कुड़मालि भाषा में ही बातचीत करें। भाषाई अतिक्रमण से बचते हुए अपने हर प्रकार के समारोहों में कुड़मालि भाषा का ही व्यवहार करें। उन्होंने आनेवाले समय में संगठन द्वारा कुड़मालि पत्रिका, अखबार, म्यूजिक एल्बम एवं फिल्म निर्माण आदि की योजना की बात कही। 

बैठक में मुख्य रूप से जिला सदस्य संजय महतो, किशोर महतो, रंजीत महतो, उदित महतो,मोहीनी मोहन महतो,सनत महतो, नेपाल महतो, उज्जवल महतो, प्रकाश महतो,गोबिन्दो महतो आदि उपस्थित रहे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को संयोजक कमल जयसवाल  के नेतृत्व में दीप नारायण सिंह स्मारक घंटाघर चौक से हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के तमाम सदस्यों के द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई। जन जागरण अभियान घंटाघर चौक से प्रारंभ होकर आकाशवाणी चौक,  रेड क्रॉस रोड, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए  कचहरी चौक पहुंचा। कचहरी चौक पर अधिवक्ताओं का एक समूह इस अभियान में शरीक हुआ जो  नुक्कड़ सभा में परिणत हो गया। उसके बाद व्यवहार न्यायालय होते हुए मनाली चौक पहुंचा, मनाली चौक के बाद नगर निगम के रास्ते प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के गेट के समक्ष जन जागरण अभियान  नुक्कड़ सभा को समाप्त किया गया ।  जन जागरण अभियान में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर से अविलंब हवाई सेवा शुरू करने की मांग की। दीप नारायण सिंह स्मारक पर अपने संबोधन में संजय राम ने बताया की सांसद अजय मंडल के आश्वासन के बाद हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन को स्थगित किया गया था, लेकिन इतने माह बीत जाने के बाद भी आज तक भागलपुर से हवाई सेवा कार्य का प्रारंभ नहीं किया जा सका है। इसलिए इस आंदोलन के माध्यम से जन जागरण अभियान जारी रहेगा। समाजसेवी विजय यादव ने भागलपुर के जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक भागलपुर में हवाई जहाज उड़ान हेतु एयरपोर्ट के लिए कोई भी प्रस्ताव बिहार से भारत सरकार के मंत्रालय को नहीं भेजा गया है । संतोष कुमार  शाह एवं सुनंदा रक्षित के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया की जब तक भागलपुर से हवाई सेवा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। अमन सिन्हा बताया कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण भागलपुर हवाई सेवा से वंचित रह गया है। सेवानिवृत्त बैंक कर्मी अरविंद रामा, रविंद्र मिश्रा ने इस आंदोलन में सभी वर्गों के लोगों को आह्वान किया है की हवाई सेवा आरंभ करने के लिए लोगों को आगे आने की आवश्यकता है । डॉक्टर दिनेश, शंभू सिंह, मिथिलेश इंजीनियर ने इस आंदोलन के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जन आंदोलन हेतु जनता की अदालत में जाने की वकालत की है। विनय कुमार सिन्हा, अशोक सिंह, निरंजन सिंह, आनंद पासवान, क्रांति पाठक, सरिता पाठक, पिंकी बागोरिया  ने बढ़-चढ़कर आज के जन जागरण अभियान में भाग लिया। ओम प्रकाश मंडल, राजीव कुमार, मिंटू कलाकार, रतन शर्मा, चंदन कुमार कर्ण, प्रभात कुमार , देवाशीष बनर्जी ,आदि सदस्यों ने पैदल चलकर हवाई सेवा के प्रति लोगों में  जागरूकता के लिए लोगों को आगे आने का अनुरोध किया। आंदोलन में अशोक गुप्ता, जयप्रकाश जयसवाल ,पवन शाह ने इस अभियान में आने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कल दिनांक 21 दो 2023 को 3:00 घंटाघर दीप नारायण सिंह स्मारक पर जन जागरण हेतु आने का आमंत्रण भी दिया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 26 व 27 फरवरी को होने वाले महिला मोर्चा बिहार प्रदेश कार्यसमिति बैठक की तैयारी के निमित्त आज भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह के नेतृत्व में होटल राजहंस में बैठक की गई।


महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह ने बताया कि भागलपुर में महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

 पहली बार हो रहे भागलपुर में इस तरह की बैठक को देखते हुए महिलाओं में काफी उत्साह है।


  ज्ञात हो कि इस बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की पूरे बिहार की नेत्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावे भी कई नेता आने वाले हैं।

दो दिवसीय इस बैठक में आगामी कार्यक्रम,महिला मोर्चा की संगठनात्मक रूपरेखा के अलावा पार्टी में अपनी सक्रिय भूमिका पर भी चर्चा होगी।


बैठक में प्रमुख रूप से अनामिका ठाकुर बबीता मिश्रा कुंदन कुमारी, प्रेमलता शर्मा, पिंकी बागोरिया, मधुमाला दास, संगीता सिन्हा,रजनी सिन्हा, रेखा शाह,


Read More»

thumbnail

चर्चित अभिनेत्री निवेदिता तनु चंदेल का लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो "कारे दस दे" 121 डीबी रेकॉर्ड्स पर हुआ रिलीज़.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चर्चित अभिनेत्री निवेदिता तनु चंदेल का लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो "कारे दस दे" 121 डीबी रेकॉर्ड्स पर हुआ रिलीज़. 



संवादाता - शाहिद आलम 


वीडियो लॉन्च पर निवेदिता तनु चंदेल के साथ सिद्धार्थ खोसला भी थे उपस्थित इन दिनों खबरों और सोशल मीडिया में चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री निवेदिता तनु चंदेल का लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो "कारे दस दे" 121 डीबी रेकॉर्ड्स के ऑफिशियल चैनल से रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में इस सॉन्ग के ग्रैंड लॉन्च के अवसर पर निवेदिता तनु चंदेल और 121 डीबी रेकॉर्ड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ खोसला उपस्थित थे। जब यह पंजाबी सॉन्ग बिग स्क्रीन पर दिखाया गया तो सभी ने सराहा। अभिनेत्री निवेदिता तनु चंदेल ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक स्पेशल गीत है। यह एक बीट नम्बर है, जो कुछ डिफ्रेंट जॉनर का है। डायरेक्टर का अलग विज़न था जिसकी वजह से इतना खूबसूरत म्युज़िक वीडियो बन पाया है। 121 डीबी रेकॉर्ड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ खोसला ने बताया कि ये हमारी तीन साल पुरानी कंपनी है। अब तक 35 गाने हमने रिलीज किए हैं, जो खूब सराहे गए हैं। निवेदिता के साथ 3 पंजाबी गाने  हमारे म्युज़िक लेबल से रिलीज हो चुके हैं। एक रोमांटिक है और दो गाने अलग अलग मूड के हैं।  कारे दस दे बीट नम्बर है जो एकदम अलग फ्लेवर का है। यह मोटिवेशनल सॉन्ग भी है। कारे दस दे का मतलब है घर पे बता दो, बंदा कुछ करेगा जरूर।" निवेदिता तनु चंदेल का नाम राखी सावंत के एक बयान को लेकर भी चर्चा में है। जब उस बारे में तनु से मीडियावालों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करनी, मुझे लगता है कि चुप रहना ज्यादा बेहतर है। लोग तो बहुत कुछ कहते रहते हैं, लोगों का काम है कहना, लेकिन हर बात पर रिएक्ट करना जरूरी नहीं है। इस मामले पर जब मुझे कुछ कहना होगा तो मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहूंगी। फिलहाल मैं सिर्फ अपने इस नए गीत पर फोकस करना चाहती हूं। बता दें कि इस गाने के सिंगर कम्पोज़र मंजोत ढिल्लों, निर्माता सिद्धार्थ खोसला, वीडियो डायरेक्टर हनी राव, गीतकार सर्ब हैं। वीडियो में निवेदिता तनु चंदेल के साथ अहान भी नज़र आ रहे हैं। पब्लिक रिलेशन्स की जिम्मेदारी लाइमलाइट प्रोडक्शंस के इरबाज़ अंसारी निभा रहे हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

The Winners of 








This Pageant is Miss ISHA SANJARI INTERNATIONL QUEEN OF WORLD 2023 

Mumbai.

Chief Guest Arbaaz Khan felicitated the winners of "International Glam Icon Season 4" organized by Sunita Bhagat*

 Sunita Bhagat organised the grand finale of Season 4. Famous actor director producer Arbaaz Khan, who is known for many films including Dabangg 2, attended this beauty pageant as the chief guest on 11th February 2023 in mumbai the city of dreams,  impressive talent participated in this beauty pageant. After several rounds of competition, the winners were announced. Every round was very interesting. The tremendous anchoring of this show was done by Puja Bhagat who is the daughter of Sunita Bhagat. Sunita Bhagat is the director and organizer of this show. Winners was crowned by film actor producer director Arbaaz Khan.


The show was organized and directed by Sunita Bhagat, co-organised and anchored by Puja Bhagat. The names of Dr. Vartika Patil, Shantherii Pai, Vinita Bhatia, Dr. Anjali Gawarle are notable among the jury members. 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

WOMAN ICONZA AWARD 2023 BY TIMES APPLAUD 

Neetà sharma a Famous Fashion designer from Navi Mumbai received  WOMAN ICONZA AWARD 2023 held at “The Orchid” hotel, Vile Parle on 10th Feb 2023 for the  Contribution in the field of Fashion & Styling Earlier she had received International Genius icon achievers award at hotel Sahara star.When we talk about fashion and style , Neeta sharma is a rising star of India.Felicitation of Award was done by Our Esteemed Celebrity Guest Ameesha Patel in the presence of many other bollywood stars.







Read More»

thumbnail

भोपाल में ऐश्वर्या खरे के पैरेंट्स को किन्नर समुदाय की तरफ से मिला एक प्यारा सरप्राइज़!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोपाल में ऐश्वर्या खरे के पैरेंट्स को किन्नर समुदाय की तरफ से मिला एक प्यारा सरप्राइज़!

संवादाता - शाहिद आलम 


ज़ी टीवी का शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ अपने प्रीमियर से ही कई अच्छी वजहों से सुर्खियों में रहा है। इस शो के लीड एक्टर्स ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती यानी हमारे अपने रुरिश्मी दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। हाल ही में हमने देखा कि किस तरह ऋषि (रोहित सुचंती) ने लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) का भरोसा तोड़ा और उनके बीच तलाक हो रहा है। एक दूसरे से अलग होने के बाद ऋषि ने मलिष्का (मायरा मिश्रा) से शादी करने का फैसला किया जबकि लक्ष्मी की शादी बलविंदर (अंकित भाटिया) से होने वाली थी। लेकिन इत्तेफाक से उनकी शादी के ठीक पहले उसे बलविंदर की पत्नी कमली के बारे में पता चल जाता है, जो प्रेग्नेंट है। कुछ रोमांचक ट्विस्ट और टन्र्स के साथ भाग्य लक्ष्मी दिन ब दिन बेहद दिलचस्प होता जा रहा है।


जहां इस शो के सभी एक्टर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं हमारी अपनी लक्ष्मी यानी ऐश्वर्या खरे को अपने फैंस से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। दरअसल, हाल ही में भोपाल में उनके घर पर कुछ किन्नर पहुंचे और उनके पैरेंट्स के सामने उनकी तारीफ की। ऐश्वर्या के पिता को अपनी बेटी पर बेहद गर्व है और उन्होंने अपने घर के बाहर लक्ष्मी का एक बड़ा-सा पोस्टर लगाया था। और जब किन्नर समुदाय के कुछ सदस्य लक्ष्मी के पिता को नई कार खरीदने पर बधाई देने पहुंचे, तो वहां उन्होंने लक्ष्मी का पोस्टर देखा और इस एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तारीफ करने लगे। उन्होंने बताया कि वो भाग्य लक्ष्मी की बड़ी फैन हैं। उन्होंने लक्ष्मी के लिए एक छोटा-सा वीडियो मैसेज भी भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने भाग्य लक्ष्मी का कोई भी एपिसोड मिस नहीं किया है और उन्हें रुरिश्मी की जोड़ी बेहद पसंद है। 


*ऐश्वर्या ने बताया,* ‘‘मेरे पैरेंट्स ने हाल ही में भोपाल में एक नई कार खरीदी और वहां किन्नरों का एक समूह उन्हें आशीर्वाद देने आया था। जब वे मेरे घर पर आ रहे थे, तो उन्हें पता नहीं था कि यह मेरा घर है। लेकिन जैसे ही उन्होंने घर के बाहर मेरा पोस्टर देखा तो वो बहुत खुश हो गए। वे मेरे डैड से भाग्य लक्ष्मी के बारे में बात करने लगे और उन्होंने बताया कि इस शो की शुरुआत से ही उन्होंने इसका कोई भी एपिसोड मिस नहीं किया है। कभी-कभी यह छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती है। उन्होंने मेरे पापा के जरिए मुझे एक छोटा-सा वीडियो भी भेजा और मैं बताना चाहूंगी कि मुझे देश भर से, मिल रहे इतने प्यार को देखकर बेहद खुशी होती है, खासतौर से इन नेक इंसानों से, जो मेरे घर आए और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया। मैं वाकई यह मानती हूं कि उनका आशीर्वाद सच्चा होता है ओर इस खास वीडियो के जरिए उनसे मिले इतने प्यार ने मुझे वाकई इमोशनल कर दिया। यही प्यार और तारीफें मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा देती हैं। मुझे उम्मीद है की आने वाले कई वर्षों तक मुझे ऐसे ही सबका प्यार और सम्मान मिलता रहेगा।‘‘


जहां लक्ष्मी को देश भर के दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है, वहीं आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि वो कमली की शादी दोबारा बलविंदर से कराने की कोशिश करेंगी, लेकिन इस बार सभी के सामने वो ऐसा करेंगी! लेकिन क्या वो बलविंदर का सच बेनकाब करने में कामयाब होंगी? या फिर बलविंदर उसकी योजना को नाकाम करके उसी के खिलाफ इस्तेमाल करेगा?


जानने के लिए देखिए भाग्य लक्ष्मी, हर सोमवार से रविवार रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Read More»

thumbnail

गुंजन पंत और विराज भट्ट स्टारर भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक आउट. ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुंजन पंत और विराज भट्ट स्टारर भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक आउट. 


संवादाता - शाहिद आलम 


आशुतोष इंटरप्राइजेज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक और टाइटल से यह प्रतीत होता है कि फिल्म देशभक्ति से प्रेरित है जिसमें एक अनोखी प्रेम कथा भी शामिल है। इस फिल्म का लुक मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आउट किया गया। फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव है और निर्देशक गोपाल पाठक हैं। इस फिल्म की शूटिंग नेपाल में हुई है। फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' के बारे में वर्सेटाइल एक्टर बृजेश त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने देशभक्ति पर एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है। अब ये दर्शकों के हाथ में है कि उन्हें यह कैसी लगती है, जिससे हम सबों को इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ इतना समृद्ध हो गया है कि आजकल छोटी बड़ी तमाम तरह की फिल्में बन रही है और कम ही कलाकारों का मुंबई में रहना होता है। सभी अपने प्रोजेक्ट को लेकर कहीं ना कहीं बिजी रहते हैं।  यह एक इंडस्ट्री के लिए सुकून वाली बात है। वहीं फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव ने कहा कि हमने कोशिश की है कि बस तो को एक अलग तरह को अलग तरह का मनोरंजन दे सके। अब हम इसमें कितना कामयाब हुए हैं इसका फैसला दर्शकों को करना है।गोपाल पाठक ने कहा कि फिल्म में भारत-पाकिस्तान की कहानी को हमने एक अलग और अनोखे अंदाज में बनाया है। अक्सर ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान के कलाकार भारत में आकर परफॉर्म करते हैं। हमने इस फिल्म में दिखाया कि कैसे एक भारतीय कलाकार बिना वीजा के पाकिस्तान जाकर वहां कार्यक्रम करता है और वहां उसके साथ क्या-क्या होता है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में गीत व संगीत मुन्ना दुबे का है। लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। मारधाड़ जनक व शंकर, छायांकन महेन्द्र थापा और  संकलन राजेश शाह ने किया है। नृत्य अशोक मईती का है।  कला राम बाबु ठाकुर, कार्यकारी निर्माता राजीव रंजन कुमार व प्रियरंजन कुमार यादव हैं। फिल्म के स्टारकास्ट है विराज भट्ट ,गुंजन पंत ,प्राची सिंह , बृजेश त्रिपाठी,गिरीश शर्मा और हेमंत बिरजे है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को बाबा बुढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा श्री श्री गौशाला सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के महासचिव नितिन भुवानेका ने बताया कि, 12 फरवरी 2023 को निशान शोभा यात्रा प्रातः 7:30 प्रारंभ होगी, शोभा यात्रा कोतवाली चौक स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, खर्मांचक, शंकर टॉकीज चौक होते हुए बाबा बुढ़ा नाथ मंदिर में बाबा का जलाभिषेक के साथ इस साल के लिए पूरी होगी, इस यात्रा का शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं आम जनमानस द्वारा भिन्न भिन्न स्थान पर जल सेवा, अबीर,गुलाल एवं फूलों से स्वागत किया जाएगा, लगभग 800 से 1000 की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे गाजे बाजे के साथ बाबा का निशान और गंगा जल लेकर चलेंगे, और बाबा का जलाभिषेक करेंगे, अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि जलाभिषेक के बाद शाम को गोकुल धाम खर्मांचक में कोलकाता के कलाकारों द्वारा, नृत्य नाटिका और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा ने बताया कि नृत्य नाटिका के बाद प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कोषाध्यक्ष,बिट्टू टेकरीवाल,अभिषेक जैन,सनी सरीन,सुनील लाठ, योगेश शर्मा, श्यामसुंदर देवड़ा, मनीष दास,पंकज केडिया, विनय कुमार, रवि परशुरामपुरिया,बिपिन बिहारी यादव, नवल मुरारका, सौरव कुमार, दिवाकर गुप्ता,विशाल कुमार,आकाश कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र नाथ, राजेश तुलसियान, अमित बाजोरिया,सुमित सालमपुरिया, मानवेंद्र शुक्ला,गर्व शर्मा, प्रकाश कुमार, आदि लगे हुए है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 

लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर देर रात मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब को लेकर सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों तक की गहन  जांच की गई। मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देर रात शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर जिले मैं प्रवेश कर रहे हैं। इसको लेकर टीम के द्वारा कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन टीम को उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई। मद्य निषेध विभाग लगातार बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाता रहा है और देर रात भी गुप्त सूचना के आधार पर घंटों जांच अभियान चलाया गया।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top