thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : टाटा स्टील के खेल विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. टाटा स्टील के हेड स्पोटर्स, टीएफए एंड स्पोटर्स आइएल 3 स्तर के अधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर दिया गया है. उनको टाटा स्टील कलिंगानगर का एडमिनिस्ट्रेशन बनाया गया है. आशीष कुमार पहले कारपोरेट कम्यूनिकेशन में भी थे. वे चीफ कारपोरेट सर्विसेज टाटा स्टील कलिंगानगर को रिपोर्ट करेंगे. इसी तरह हेड एडवेंचर प्रोग्राम टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेमंत गुप्ता को हेड स्पोटर्स, टीएफए व स्पोटर्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनको हेड एडवेंचर प्रोग्राम व स्पोटर्स बनाया गया है. वे सीधे वीपी सीएस को रिपोर्ट करेंगे. अब आशीष कुमार को रिपोर्ट करने वाले सारे अधिकारी हेमंत गुप्ता को ही रिपोर्ट करेंगे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पारसनाथ के सम्मेद शिखर को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जतायी प्रतिबद्धता, केंद्रीय वन मंत्री को पत्र लिखकर कहा-सरकार सम्मेद शिखर की पवित्रता को बरकरार रखेगी, लेकिन अधिसूचना 2019 में जारी किया गया है, उसको केंद्र ही कर सकता है निरस्त, तत्काल निरस्त करें अधिसूचना, जानें क्या है हेमंत सोरेन के पत्र में






रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भुपेंद्र यादव को झारखंड के पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखर को लेकर एक पत्र लिखा है. इस पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया है कि गिरिडीह जिलान्तर्गत पारसनाथ सम्मेद शिखर पौराणिक काल से ही जैन समुदाय का विश्व प्रसिद्ध पवित्र एवं पूजनीय तीर्थ स्थल है. मान्यता के अनुसार इस स्थान पर जैन धर्म के कुल 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों द्वारा निर्वाण प्राप्त किया गया है. इस स्थल के जैन धार्मिक महत्व के कारण भारत एवं विश्व के कोने-कोने से जैन धर्मावलंबी इस स्थान का तीर्थ करने आते हैं. इस कारण झारखण्ड पर्यटन नीति 2021 में पारसनाथ को तीर्थ स्थल मानते हुए इस स्थल को धार्मिक तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित करने का उल्लेख है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में भी इस स्थल की पवित्रता अक्षुण्ण रखने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्धता जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त इस स्थल के समुचित विकास एवं इस क्षेत्र में व्यावसायिक क्रियाकलापों के विनियमन हेतु राज्य सरकार द्वारा सचिव, पर्यटन की अध्यक्षता में पारसनाथ पर्यटन विकास प्राधिकार गठित है, जिसमें 6 गैर सरकारी निदेशकों को भी सदस्य बनाया जाना है. उक्त प्राधिकार में गैर सरकारी निदेशकों के चयन की कार्रवाई चल रही है. इस प्राधिकार के कार्यकारी हो जाने से यहां आने वाले धार्मिक श्रद्धालुओं के धार्मिक भावना के अनुसार इस क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियों का विनियमन हो सकेगा. श्री सोरेन ने बताया है कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा उक्त स्थल की पवित्रता व सुचिता को बनाये रखने हेतु गिरिडीह जिला के जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है तथा जारी किये गये निर्देश के आलोक में इस स्थल पर पुलिस गश्ती बढ़ाते हुए इस स्थल की पवित्रता व सुचिता को बनाये रखना सुनिश्चित किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान में कई जैन अनुयायियों से इस स्थल की पवित्रता व सुचिता बनाये रखने एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधिसूचना संख्या का०आ० 2795 (अ) दिनांक 02.08.2019 को निरस्त करने हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस अधिसूचना के कंडिका 2.3(VI) व कंडिका 3(3) में पर्यटन सहित पारिस्थितिक पर्यटन का उल्लेख है जिसपर जैन समुदाय को आपत्ति होने का उल्लेख प्राप्त आवेदनों में दर्ज है. मुख्यमंत्री ने बताया है कि राज्य सरकार जैन धर्मावलंबियों की भावनाओं का संपूर्ण सम्मान करती है एवं उक्त स्थल की पवित्रता अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.श्री सोरेन ने कहा है कि उक्त अधिसूचना के कंडिका 2.3(VI) व कंडिका 3(3) के क्रियान्वयन के निमित्त राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. इस प्रकार उक्त स्थल के धार्मिक महत्व के अनुसार पवित्रता व सुचिता को अक्षुण्ण रखने की दिशा में राज्य सरकार के अधीन आने वाले विषयों पर राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है परंतु जहां तक जैन अनुयायियों से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधिसूचना संख्या का०आ० 2795 (अ) दिनांक 02.08.2019 को निरस्त करने हेतु प्राप्त अनुरोध का प्रश्न है, इस पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ही कार्रवाई की जा सकती है. श्री सोरेन ने अनुरोध किया है कि जैन अनुयायियों से प्राप्त अनुरोध के आलोक में उनके धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधिसूचना संख्या का० आ० 2795 (अं), दिनांक 02.08.2019 के संदर्भ में समुचित निर्णय लिया जाये.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर।आज दिनांक 04.01.2023 बुधवार को हुड़लुंग पंचायत के हुड़लुंग गांव में आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी के हुड़लुंग महिला इकाई के अध्यक्ष नंदिनी महतो पुनरिआर के आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। 


बैठक में मुख्य रूप से आदिबासि कुड़मि समाज जिला पूर्वी सिंहभूम सदस्य प्रकाश महतो केटिआर के कहा आगामी 9 जनवरी 2023 सोमवार दिन 11:00 बजे जिला उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त महोदय को 11 सूत्री मांग पत्र राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नाम डेपुटेशन किया जाएगा।


एक मासिक टुसू परब का टुसू भाषान पुस संक्रांति 15 जनवरी 2023 रविवार को दिन 1:00 बजे हुड़लुंग गांव से लुपुंगडीह नदी घाट में पारंपरिकृ वस्त्र, सांस्कृतिक वाद्य यंत्र, पुरखेनी टुसू गीत और पारंपरिक तीर धनुष के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवती, युवा,वयस्क समाजसेवी टुसू भाषान में सम्मिलित करने का प्रयास करना है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हुड़लुंग महिला इकाई के अध्यक्ष नंदिनी महतो पुनरिआर ने कहा हम सभी महिला सदस्यगण दोनों ही कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होने का  कोशिश करेंगे।

बैठक का संचालन कल्याणी महतो और धन्यवाद ज्ञापन अंजना महतो ने किया। बैठक में नगर सदस्य उदित महतो, शिल्पा महतो, कल्याणी महतो, नंदिनी महतो, आरती महतो, ममता महतो, लुलु महतो, सविता महतो, कलावती महतो, सुजाता रानी महतो, अंजना महतो, हिना महतो, कल्पना महतो, भारती महतो, सविता महतो, पूर्णिमा महतो, कल्पना महतो और बिंदु महतो आदि उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *मानवाधिकार भागलपुर की टीम ने नये वरीय पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात*


रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन, भारत 

बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) प्रियंका जयसवाल इनके पति आशीष रंजन जिला अध्यक्ष भागलपुर (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ)  चंदा देवी के प्रति संजय कुमार यादव जिला सचिव भागलपुर शशि भूषण कुमार  भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड के प्रखंड सचिव राकेश कुमार सिंह ने भागलपुर जिला के नए एसएसपी आनंद कुमार तथा सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण के बाद एक शिष्टाचार मुलाकात कर संगठन के कार्य तथा शासन एवं प्रशासन दोनों मिलकर कैसे काम करें इस पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिले में कड़ाके की ठंड से आम जन- जीवन त्रस्त,प्रशासन की व्यवस्था नदारद 

रिपोर्ट- के पी चौहान, 


  बाँका।  जिला मुख्यालय सहित इसके अन्य प्रखंड क्षेत्रों में कुहासे और पड़ रहे कड़ाके की ठंड ने आम जनों को घर में दुबके रहने को तो बाध्य कर ही दिया है, गरीब, लाचार और बेसहारों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। 

         ये गरीब, बेसहारा और लाचार व्यक्ति दिनभर इधर-उधर दुबक कर 


 दिन काट लेते हैं, लेकिन शाम होते 



ही ये गरीब - लाचार एवं बेसहारा 

 लोग अपने किस्मत पर रोने को बाध्य  होते हैं। हाँ जब रात बढ़ती है और चाय दुकान और कुछ नाश्ता व 


भोजन दुकान वाले अपनी- अपनी घर 

 चले जाते हैं, तब ये गरीब,बेसहारा 


 ठंड से बचने के लिए उक्त चूल्हे पर बैठकर ठंड से बचने मुफीद पाते हैं।                                भीषण ठंड से जहां लोग परेशान हैं, वही गरीब ,लाचार ,बेसहारा लोग इस भीषण ठंड में साधन के अभाव में सरकार की ओर आस लगाए बैठे हैं| कड़ाके की ठंड होने पर भी बाँका नगर परिषद क्षेत्र में चौक चौराहे पर प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है| वहीं इस संबंध में शहर के रोहित कुमार सिंह, अर्पित कुमार, विनय कुमार, शंकर सिंह, टुकटुककुमार, कुमारी नाव्या, सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि यहां कड़ाके की ठंड में सरकार द्वारा लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई |जबकि सरकार द्वारा चौक चौराहे पर ठंड में अलाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के उदासीन रवैया के कारण यहां सरकार की कोई सहायता नहीं मिलना यह दर्शाता है कि इस जिला के जनप्रतिनिधि और प्रशासन कितना अकर्मण्य है ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रस्वती संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन 

दिनांक 5 जनवरी 2023दिन गुरुवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर के प्रांगण में चल रहे सरस्वती संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग समापन सत्र का प्रारंभ भागलपुर विभाग के विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, प्रकल्प प्रमुख किशोरी पंडित, सेवा कार्य प्रमुख गंगा चौधरी एवं सह प्रमुख परमेश्वर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 विजेंद्र कुमार ने कहा कि हमने जो 3 दिनों तक इस प्रशिक्षण वर्ग में सीखा है उसे अपने गांव मोहल्ले में जाकर अपने संस्कार केंद्रों में बच्चों को तरास कर शिवाजी, महाराणा प्रताप ,स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष तैयार करना है। इस देश का मालिक हम भारतवासी हैं यह आज समाज में विस्मरण हो गया है। समाज के अंदर स्वाभिमान जगाना है हम हिंदू हैं। सभी हिंदू सहोदर भाई हैं।  हिंदुओं की रक्षा करना  हमारा कर्तव्य है। सबकी  माता भारत माता है ऐसा भाव सबके मन में आना है। हमें अपने देश के मुहल्ले का सेनापति बनना है।

अनादीपुर कहलगांव के संस्कार केंद्र प्रमुख आचार्या चाहत कुमारी ने अनुभव कथन में कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखने के लिए मिला जिसमें संस्कार केंद्र के उद्देश्य,समाज में संस्कार जागरण,खेल खेल में बच्चों को पढाने का तरीका एव॔ अन्य जानकारी प्राप्त हुआ जिसे केंद्र पर जाकर कार्य करना है।

आज के समापन सत्र में अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक द्वारा वृत्त कथन गंगा चौधरी द्वारा मंच संचालन नीलिमा झा द्वारा एवं आभार ज्ञापन परमेश्वर कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार ,प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, किशोरी पंडित, गंगा चौधरी, परमेश्वर कुमार ,उप प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा, शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्रा एवं मुंगेर और भागलपुर विभाग के संस्कार केंद्र प्रमुख आचार्य/ आचार्या उपस्थित थे।

मीडिया प्रमुख ,शशि भूषण मिश्र

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्रेकिंग न्यूज


भागलपुर

रिपोर्ट :-शैलेंद्र कुमार गुप्ता


भागलपुर रेलवे स्टेशन के समीप फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे लगी भीषण आग


भागलपुर स्टेशन के बाहर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे आज रात्रि में बहुत भीषण आग लगी जिसमें दमकल गाड़ी करीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऑफिस लेकिन दमकल गाड़ी करीबन 40 मिनट लेट पहुंची और फिर जूटे आग बुझाने मैं कोतवाली थाना भी मौके पर पहुंची जिसमें जस्ती में सुरेंद्र कुमार एस आई ही मौजूद थे। बहुत बुरी तरीके से आज फैली हुई है लहसुन की दुकानों के पास आग लगी है दमकल गाड़ी बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 International beauty pageant Miss & Mrs  Royal Global Queen 2023 & The Topaz Events presents

Search for

Mr Photogenic 2023

Miss photogenic 2023

Mrs Photogenic 2023


Benifit highlights of the show are 

Photo shoots portfolio and a 

Chance to win Winner trophy & certificate (Winner will be felicitated on Finale of International beauty pageant of Royal Global Queen by a Celebrity).

Winner photo shoots will run on Led screen on day of Finale!

Chance to enter Glamour industry,Webseries and Ads


Brand Ambassador Actress Jyoti Yadav will be personally present to guide all for auditions and photo shoots and selection of the winner will be by special group of Jury experts.

Make up and Hair is provided by their team of experts (Pretify by Neetu Arora) and the event is being organised & directed by Dr Neelam Paradia.

International model Sujata gawai will also help all to execute their best .

Dress Code-

Females-Gowns or party wear or sarees

Males-Formal suits,tuxedo or outfit with jackets

Date of event-22 January 2023

Venue-Club Emerald Chembur

Time-8.00 am onwards 

So dont miss your chance to win your fame.

Apply now 

Website www.thetopazevents.com

Call 9833915758

Instagram -missmrsroyalglobalqueen

Facebook -globalqueenmissmrsindia








Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला विधीज्ञ संघ ने बाँका जिला जज को दी भावभीनी विदाई 

  रिपोर्ट- के पी चौहान, 


  बाँका।  बाँका जिला विधीज्ञ संघ के प्रशाल में आज एक बैठक आयोजित कर बाँका के जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी को भावभीनी विदाई दी गई। 

     इस अवसर पर जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री त्रिपाठी साहब का कार्यकाल यहाँ मात्र तीन महीने का ही रहा, लेकिन इतने कम समय में ही इन्होने यहाँ के अधिवक्ताओं और अपने अधिनस्थ पदाधिकारीगण एवं कर्मचारियों को एक सूत्र में बांधने का भरसक प्रयास किया और एक हद तक वह सफल भी रहे। इन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ये अपने नये स्थानों पर भी अपने सक्रिय कार्यों से वहाँ के अधिवक्ताओं, पदाधिकारीगण और कर्मचारियों को एक सूत्र में पिरोकर निस्पक्ष कार्य करेंगे। 

         विधीज्ञ संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपने कम समय में ही अपने निस्पक्ष और नि:स्वार्थ कार्यों से से एक अलग पहचान बना लिए। 

     बरीष्ठ अधिवक्ता ज्योतिर नंदन झा, राजेन्द्र झा, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ,रामदुलार यादव, लालदेव यादव, मो आजम सईद, अब्दुल वशीर, विनोद कुमार मिश्र सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यों सराहा तथा गन्तव्य स्थान मोतिहारी मे भी अपने कार्यों को दुहराने की अपील की। 

      जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी जिला   एवं सत्र न्यायाधीश श्री त्रिपाठी को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया ।

      इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पियूष कुमार, मो सलीम, संतोष कुमार, एसीजेम सर्वेश मिश्र, राजेश कुमार एसडीजेएम, कुन्दन पासवान, धनंजय पाण्डेय, अभय सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




हैप्पी न्यू इयर 2023 में आइए ना हमारा बिहार, अनोखें अंदाज में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने दी नए साल की बधाई*


तस्वीरें बिहार के मुंगेर से.......!


*आइए ना हमरा बिहार, रेत के जादूगर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की "हैप्पी न्यू इयर 2023" रेत पर बनाई 20 फीट उंची शानदार लाल किला, कलाकृति को देख हर कोई हो रहा है मोहित*


मोतिहारी/मुंगेर: देश भर में नया साल 2023 का त्योहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी देशवासियों को इस पावन त्योहार की बधाई दी है। इसी बीच, विश्वविख्यात रेतकला के महान कलाकार मधुरेंद्र कुमार जोकि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। इस बार भी उन्होंने रविवार से ही दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद नए साल के दिन से सोमवार को रेत पर 20 फीट उंची बिहार के लाल किला मुंगेर की कलाकृति बनाई है और लिखा- "हैप्पी न्यू ईयर 2023 में आइए ना हमरा बिहार"। साथ ही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने फैंस को नये वर्ष 2023 की ढेर सारी शुभकामनाएं देते नव वर्ष में परिवारिक सुख- शान्ति एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य, यश-संस्कार, समृद्धि अपार सम्पत्ति एवं आर्थिक उन्नति प्राप्त के लिए मंगलकामना भी की। बता दें कि हालही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की निधन 30 दिसंबर 2022 को हो गई थी। मधुरेंद्र ने रेत पर उनकी भव्य आकृति बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी। यह रेत कलाकृति सोशल मीडिया में खूब वायरल होने के साथ काफी सुर्खियां भी बटोरी थी।  


*नए साल में दुनिया की सबसे बड़ी रेत कलाकृति* 


बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रेत पर लाल किला की कलाकृति बनाने के लिए 5 ट्रक बालू का प्रयोग किया है। विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने नया साल 2023 के अवसर पर मुंगेर के माधोपुर काठ पुल स्थित हनुमान मंदिर परिसर में लाल किले की रेत की मूर्ति बनाई। 20 फीट ऊंची और 40 फीट चौड़ी लाल किला को बनाने के लिए सैंड आर्टिस्ट ने लगभग 1 टन बालू का उपयोग किया। कुमार ने दावा किया कि वर्ष 2023 का पहला उनकी रचना रेत से बनी लाल किला की तस्वीर दुनियां की सबसे बड़ी कलाकृति है, जिसका वजन 1 टन है और इसे बनाने में 20 घंटे का समय लगे है। वही इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रही हैं। लोग जो लोग इस कलाकृति को देख रहे हैं वह मोहित हो रहे हैं। लोग इस कलाकृति को अपने कैमरा और मोबाइल फोन में फोटो भी खींच रहे हैं। गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र पिछले 25 सालों से सैंड आर्ट बना रहे हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। इंटरनेशल सैंड आर्ट विजेता रेत कलाकार मधुरेंद्र ने दुनियां भर में 12 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।

मौके पर उपस्थित समाजसेवी पप्पू मंडल, शिक्षक प्रदीप कुमार राय, सियाराम मंडल, मंटू सिंह, टुनटुन, टोनी, मंटू साव समेत सैकड़ों लोगों ने अपनी सेलफोन में कलाकृति के साथ अपनी तस्वीर लेकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना देते नजर आए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस के लिए प्रकाशनार्थ

--------------------------------------


*11वें महाधिवेशन के प्रतिनिधि का चुनाव सम्पन्न ...परिणाम घोषित*


1 जनवरी 2023, भागलपुर


आजादी, बराबरी और एकजुटता के लिए 15 से 20 फरवरी 2023 तक पटना में आयोजित भाकपा-माले के 11वें पार्टी महाधिवेशन के लिए भागलपुर के प्रतिनिधियों चुनाव बीते शनिवार को सम्पन्न हुआ। पार्टी नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने बताया कि दिनभर के मतदान के बाद संध्या 4 बजे से गिनती शुरु की गयी। देर रात चुनाव पर्यवेक्षक पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य व बेगूसराय के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने परिणाम घोषित किया। 15 उम्मीदवारों में अधिक वोट प्राप्त करने वाले भागलपुर से 5 प्रतिनिधि भी महाधिवेशन में शामिल होंगे। बिन्देश्वरी मंडल, महेश प्रसाद यादव, रेणु देवी, गौरीशंकर राय व रणधीर यादव को सबसे अधिक वोट मिले, महाधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में शामिल होने के लिए इनके नाम की घोषणा की जाती है।


          चुनाव पर्यवेक्षक दिवाकर प्रसाद ने बताया कि एसके शर्मा और मुकेश मुक्त, जिला में हुए चुनाव में शामिल नहीं थे। ये दोनों कॉमरेड पहले ही क्रमशः राष्ट्रीय व राज्य स्तर के ऐक्टू कोर ग्रुप से महाधिवेशन के लिए प्रतिनिधि चुने जा चुके हैं। इनका महाधिवेशन में शामिल होना पहले से ही तय है।


          पर्यवेक्षक ने मौके पर 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली' में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्हीने कहा कि फासीवादी भाजपा-आरएसएस का खात्मा जन आंदोलन को तेज कर ही किया जा सकता है। भाकपा-माले का 11वां महाधिवेशन देशभर में फासीवादी विरोध की लहर को मजबूत करेगा। हर स्तर पर महाधिवेशन की तैयारी को पूरा करें और इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।


          इस पूरे चुनाव कार्यक्रम में राज्य कमिटी सदस्य एसके शर्मा, जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल, जिला कमिटी सदस्य मुकेश मुक्त, रामदेव सिंह, महेश प्रसाद यादव, पुरुषोत्तम दास, रेणु देवी, संथालजी, विष्णु कुमार मंडल, गौरीशंकर राय, रणधीर यादव, सिकंदर तांती, मनोरमा देवी, अशुतोष यादव, मो. नईम आलम, रंजीत शर्मा, आशा देवी, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, सुरखीकल ब्रांच सचिव अमर कुमार सहित निर्वाचकमंडल मंडल के सदस्य आदि शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रैस विज्ञप्ति

आज भागलपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल तीन बजे अपने आवास सह कार्यालय से विजय के बाद आभार यात्रा निकला गया। जुलूस भगत सिंह चौक होते हुए खलीफाबाग, भेरायटी चौक, स्टेशन चौक, उल्टापुल से गोरहट्टा चौक, बाल्टी कारखाना, अलीगंज होते हुए बागवाड़ी में आभार यात्रा का समापन किया गया। जगह-जगह नागरिकों द्वारा महापौर का अभिनंदन किया गया। मौके पर महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि जनता ने अपना मत देकर मुझे महापौर बनाया है अब मेरा जनता से किया गया वादा पूरा करने का समय आ गया है। आप सबका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। इस आभार यात्रा में बृजेश शाह दीपक शाह नरेश शाह ओम भास्कर दीपक चौहान जय जीत दत्ता कुणाल सिंह चंदन पांडे सुबोध सिंह चंदेल अंजना प्रकाश समेत समर्थक साथ में थे।

उक्त जानकारी भाजपा भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार :- साल 2022 के अंतिम दिन 45 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना के SSP बने DIG, देखें लिस्ट


पटना। बड़ी खबर बिहार से आयी है. जहां साल 2022 के अंतिम दिन सरकार ने बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें DG रैंक के कई अधिकारी शामिल हैं. अधिसूचना के अनुसार, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों डीआईजी बन गए हैं।फिलहाल पटना के SSP मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग की गई है।अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं. वहीं प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को बीएमपी-5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है।कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी और सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी और भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।वहीं बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है. सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है।भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है. विनीत कुमार को रोहतास एसपी और सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी बनाया गया है।वहीं नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर का एसपी बनाया गया है. ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को बक्सर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.


अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना का पद दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top