thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की राजस्थान के नाथद्वारआ में हुई सगाई,


मुंबई लौटने पर एयरपोर्ट पर रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों ने किया भरपूर स्वागत।


मालीक की जय जयकार से गूंज उठा एयरपोर्ट रोड़।



संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई 



देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के घर पर एक बार खुशियों ने दस्तक दी है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है. अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से सगाई की है. यह कार्यक्रम राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में संपन्न हुआ है. आपको बता दें कि पिछले लंबे वक्त से दोनों की सगाई के कयास लगाए जा रहे थें. फिलहाल दोनों कब तक शादी करेंगे इसकी सूचना अभी तक पब्लिक नहीं की गई है. कपल काफी लंबे वक्त से साथ है और अंबानी परिवार के हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट को अक्सर देखा जाता रहा है.


रोके की बेहद खूबसूरत तस्वीर आई सामने


रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, परिमल नाथवानी ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोके की खूबसूरत तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस सलाई की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कपल को अपनी शुभकामनाएं भी दी है. परिमल नाथवानी के द्वारा शेयर किए गए रेको के फोटो में अनंत और राधिका बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कपल ने मुंबई से दूर राजस्थान के  नाथद्वारा में, श्रीनाथजी मंदिर में सगाई की है. इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ है. इस खास मौके पर अनंत ने गुलाबी रंग का शेडेड कुर्ता पहना हुआ था, वहीं राधिका भी पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी.


कौन हैं राधिका मर्चेंट


राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की बेहद करीबी दोस्त रही हैं. वह मुकेश अंबानी के दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर दोनों की सगाई की खबरें सामने आती रहती थीं. इस साल मुकेश अंबानी ने अपने जियो सेंटर में राधिका मर्चेंट के लिए भव्य अरंगेत्रम समारोह का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे थे.


अरंगेत्रम समारोह में राधिका के परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन वीडियोज में राधिका को डांस के लिए खूब तारीफें मिली थी. वहीं अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका की  से पूरी की है और जियो के रिलायंस रिटेइल में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. 


 मंगनी करके वापस मुंबई लौटने के बाद लौट ने पर मुंबई एयरपोर्ट पर रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों ने अपने मालीक अनंत अंबानी का भरपूर स्वागत किया एयरपोर्ट के वीआईपी गेट नंबर 8 पर रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों फुल बरसा कर और ढ़ोल नगाड़ों के साथ पुरजोश स्वागत किया। रिलायंस के कर्मचारि मुंबई के अलवा नाशिक, गोवा, और महाराष्ट्र के कई शहरों में से अपने मालिक का स्वागत करने पहुंचे, साथ साथ मुंबई शहर की सारी मिडिया चेनल भी वहां सैलाब की तरहां उमड़ पड़े सभी ने अनंत अंबानी का भरपूर स्वागत किया। एयरपोर्ट का वीआईपी गेट नंबर 8 का पुरा इलाका मालीक की जय जयकार से गूंज उठा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 श्री श्याम महोत्सव में इस बार होगा महारास का भी आयोजन


नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल का 33वाँ श्री श्याम महोत्सव स्थानीय बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में शनिवार 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम एवं ह्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में चैतन्य दाधीच (जयपुर), निर्मल शर्मा (बरेली), अमन परवाना (कोलकाता), आयुष मोदी (कोलकाता) और आनंद खेतान (भागलपुर) अपने भजनों से एवं विनायक डांस ग्रुप (कोलकाता) बाबा को महारास से रिझाने आ रहे हैं। 


यह जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के सचिव वरुण केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि 31 दिसंबर दिन शनिवार को संध्या 5:00 बजे मारवाड़ी विवाह भवन से महा छप्पन भोग यात्रा विनायक डांस ग्रुप कोलकाता के साथ बड़े धूमधाम से साथ निकाली जाएगी। यह छप्पन भोग यात्रा नगर भ्रमण करते हुए बालभारती स्कूल के प्रांगण में पहुंचकर बाबा को छप्पन भोग अर्पित कर बाबा को रिझाया जाएगा। इससे पहले बंगाल के कारीगरों द्वारा बाबा का दरबार सजाया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष रवि सर्राफ, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया के अलावा मनोज चौधरी, संतोष यादुका, नंदलाल तिवारी, महेश चिरानिया, अनिल केजरीवाल, संदीप चिरानिया, शंभू रुंगटा, शिव डोकानिया, मानस चिरानिया, केशव सराफ, गोविंद केडिया, अंशु उदयपुरिया आदि सदस्य भी मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला क्रिकेट लिग के तीसरे मैच में आज सोनू एलेवन ने मनियारपुर टीम को 4 विकेट से पराजित किया 

  रिपोर्ट- के पी चौहान, 


     बाँका। बाँका जिलान्तरगत भेड़ामोड़ (बाराहाट) मैदान पर खेले जा रहे जिला क्रिकेट लिग के तीसरे मैच में आज सोनू एलेवन टीम ने मनियारपुर क्रिकेट टीम को 4 विकेट से पराजित कर दो अंक अर्जित किए।   

        टाॅस जीतकर मनियारपुर की टीम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन सोनू एलेवन के गेंदबाजों ने उसके सपने को चकना-चूर करते हुए, 19वें ओवरों में ही मात्र 120 पर समेट दिया। इसमें सबसे अधिक अमन ने 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। सोनू एलेवन एलेवन की ओर से अभिषेक ने 27 रन खर्च कर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। 

       जबावी पारी खेलने उतरी सोनू एलेवन की टीम ने 11 वें ओवर में ही  छह विकेट खोकर 121 रन बनाकर मैच जीत लिए। ओपनर बल्लेबाज अमित कुमार सिंह ने 9 चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार 63 रन बनाया। इस पारी की बदौलत उसे मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मनियारपुर टीम के प्रमोद कुमार ने 23 रन खर्च कर चार विकेट लिया। मणिकांत मिश्र और सरफराज ने बेहतरीन अंपायरिंग किए। 

      इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव उत्तम कुमार राय, धन्नू जी, महेन्द्र जी,अमन कुमार, अनबारूल 

जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उद्घघाटन मैच में आज डीएसए क्रिकेट टीम ने मधुरमती क्रिकेट टीम को कड़े संघर्ष में दो विकेट से मात दिया 

रिपोर्ट- के पी चौहान, 


       बाँका। बाँका जिलान्तरगत भेड़ामोड़ (बाराहाट) के मैदान पर बाँका जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी- 20 सिमित ओवर प्रतियोगिता में दुर्गा सपोर्टिंग क्रिकेट टीम, बाराहाट ने कड़े संघर्ष में मधुरमति क्रिकेट टीम,बाँका को 2 विकेट से पराजित कर आगे कदम बढ़ाया। 

        एम सी सी ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लेकिन डीएसए के गेंदबाजों ने उनके मंसूबो पर पानी फेरते हुए  मात्र 108

रन पर ही उसके पुलिंदे बांध दिए। जबावी पाली खेलने उतरी डीएसए की टीम भी लड़खड़ा गई और 50 रन बनते- बनते उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने थोड़ी साहस दिखाए और 19 वें ओवर में दो विकेट से मैच जीत कर, कदम आगे बढा दिए। 

    एमसीसी की ओर से नासिर ने एक छक्का और एक चौक्के की मदद से 12 रन बनाए ,वहीं डीएसए की ओर से रुपेश ने 13 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। 

     डीएसए ने आठ विकेट खोकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। डीएसए की ओर से रितेश ने चार छक्के और तीन चौके की सहायता से 44 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए। इसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच से नबाजा गया। 

          इसके पूर्व जद यू एम एल सी और जुझारू नेता विजय कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सह पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव उत्तम कुमार राय, पूर्व सचिव विष्णु कुमार,सेख जमीरउद्दीन, राजेश कुमार यादव, महेन्द्र जी, अनवारूल हक,विनय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

     कल महादेव क्रिकेट क्लब और महादेवपुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। आज बतौर अंपायर पुनीत कुमार सिंह और प्रवेज ने बेहतरीन अंपायरिंग की।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने शूटिंग के दौरान सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या की,


मुबंई : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बसई इलाके में टीवी सीरीयल "अलीबाबा: दास्तान ए काबुल" की शूटिंग के दौरान सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 


बताया गया है कि तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया. पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 


ऐक्ट्रस तुनिशा शर्मा ने छोटी उम्र में ही कटरीना कैफ के यंग किरदार से इंडस्ट्री में कदम रखा था। लोग उन्हे छोटी कटरीना के रूप में पहचानते है। 


इन दिनों वह अपने नए शो ‘अलीबाबा दास्‍तान-ए-काबुल’ से चर्चा में थीं।


तुनिषा ने आत्महत्या क्यों की, कारण अभी पता नहीं चला है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



*भागलपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर किया गया जनसंपर्क*


भागलपुर नगर निगम चुनाव लड़ रही निवर्तमान महापौर सीमा साह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में आज चुनावी कार्यलय से निकल कर खलीफाबाग चौक, मार्केट होते हुए भेरायटी चौक, स्टेशन चौक, दवाई पट्टी होते हुए खर्मांचक, शंकर टॉकीज गली, बूढ़ानाथ, नया बाजार, गोलाघाट, सराय, विवेकानंद कॉलोनी, रामसर से वापस कार्यालय पहुंचा। 

सघन जनसंपर्क अभियान में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा किया, माला पहनाया गया, कई व्यवसायिक संगठनों के लोग आगे आकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया। समर्थक गगनभेदी नारे नारे लगा रहे थे। हमारी मेयर कैसी हो, सीमा साह जैसी हो, कहो दिल से सीमा साह फिर से, मेयर ही मेयर बनेगी, जिनका हुआ है अपमान उनको देंगे सम्मान जैसे नारों से गुंजायमान था। महिलाओं का जत्था बड़ी संख्या में थी।

जनसंपर्क अभियान में राजेश वर्मा, अभय कुमार घोष सोनू, निरंजन शाह, संतोष कुमार, सुधीर भगत, मुरारी चौबे, सुधीर चौधरी, राजेश टंडन, रोशन सिंह, विपुल सिंह, दिलीप निराला,रोशन राय, सुमन भारती, पंकज सिंह, चंदन ठाकुर, रुबी दास, बबीता मिश्रा, उमा भूषण तांती, प्राणिक वाजपेई, हेमन्त शर्मा, गौरव राय, प्रदीप जैन, धर्मेंद्र बबलू, शशि मोदी, राजू श्रीवास्तव, रीता गुप्ता, अमरदीप साह, जिला परिषद् प्रवेज जमाल समेत सैकड़ों समर्थक साथ थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 न्यू फिटनेस जिम भागलपुर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तैयारी करते हुए दीपदेव न्यू फिटनेस मैनेजर शिव सागर के साथ सभी जीम ट्रेनर उनकी पूरी सहयोग कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा 2 जनवरी से 10 जनवरी में होगी उसमें इनकी शानदार प्रदर्शन होगा.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दो हिस्सों में मिली थी लाश !

हादसा है या हत्या, सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम से खुलेगा राज!


संवादाता .फैजुल शेख 




मुंबई। सायन-नवी मुंबई हाई वे पर मोटर सायकिल सवार की मौत आगरवाडी परिसर में घटना स्थल पर ही हो गई। गोवंडी पुलिस स्टेशन की हद में हुए इस हादसे के छान बीन से पता चला है कि बाईक सवार मन्नवर कोपरखैरने का निवासी था और वह अपने रिश्तेदार से मिलने चेंबूर आया था। यह घटना 15 दिसंबर की देर रात यानी 16 दिसंबर के अहले सुबह की है।मन्नवर सय्यद की मौत के मामले में पुलिस और उसके परिजनों की राय अलग -अलग है। पुलिस का कहना है कि मन्नवर की मौत हादसे में हुई है। जबकि मन्नवर की पत्नी हुए  उसके भाइयों का मानना है कि उसकी हत्या हुई होगी। क्योंकि वह रियल स्टेट के धंधे से जुड़ा था। इस तरह हादसा है या हत्या के बीच यह मामला गर्माता जा रहा है। हालांकि पहली नजर में मृतक की तस्वीर से बात साफ नही होती। क्योंकि सर से अलग था धड़ ! अब देखना यह दिलचपस होगा कि सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है।


 इस मुद्दे पर गोवंडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सुदर्शन होनडजकर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मृतक नशे की हालत में मोटर सायकल से नवी मुंबई की तरफ जा रहा था। इस बीच उसका संतुलन सही नहीं था।  इसके बावजूद वह एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दूसरी वाहन का शिकार हो गया। 15 दिसंबर की देर रात यानी 16 दिसंबर के अहले सुबह हुई इस घटना में उसका सर शरीर से अलग हो गया। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर के अहले सुबह की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है। वरिष्ठ अधिकारी होनडजकर ने यह भी बताया कि मौजूदा समय में इस हटना की जांच पीएसआई करचे कर रहे हैं। इसके आलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। इस बीच सीसीटीवी फुटेज के आधारपर एक वाहन चालक से पूछ -ताछ भी किया गए । लेकिन फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।


पुलिस से अपील सच्चाई का करे पर्दाफाश


मृतक मन्नवर सय्यद की पत्नी शाहिदा मुन्नवर सय्यद से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मेरे पति रियल स्टेट के धंधे से जुड़े थे। उनके घर आने -जाने का टाइम टेबल नहीं था। कारोबार के सिलसिले में वो अक्सर नवी मुंबई से चेंबूर आते जाते रहते थे। क्योंकि हमारे कई रिश्तेदार भी चेंबूर में रहते हैं।

शाहिदा ने यह भी बताया कि मेरे पति कभी कभार नशा करते थे। उनका मानना है कि यह घटना इंसान को झकझोरने वाली है , सर एक तरफ और उसका कटा हुआ धड़ काफी दुरी पर पड़ा थे। जोकि शक को जन्म देती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील किया है कि इस घटना की सच्चाई का पर्दाफाश करे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।  


मृतक के छोटे भाई अमीर सय्यद से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस की एक तरफा जांच से मैं संतुष्ट नहीं हूं। उनका कहना है कि पुलिस इसे सड़क हादसा बताकर मामले को रफादफा करने के बजाए, इसके दूसरे पहलुओं की भी जांच करे तो शायद कोई नया खुलासा हो। अमीर सय्यद ने पुलिस प्रशसन से मांग की है कि इस ममले को सड़क हादसा के आलावा इसके स्याह पहलुओं पर भी नजर रखनी चाहिए। क्योंकि इस तरह के रियाल इस्टेट के कारोबार में दोस्त और दुश्मन सभी होते हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। अमीर सय्यद ने पुलिस के कार्यों की सराहने करते हुए कहा की हमें भरोसा है कि गोवंडी पुलिस इस मामले की तह तक जरूर पहुंचेगी और मेरे भाई के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।        


मृतक के छोटे भाई बाशु उमरद्दीन सय्यद का कहना है कि गोवंडी के अगरवाड़ी के पास सायन - नवी मुंबई हाइ वे पर मेरे भाई का सर से अला हुए धड़ और उसकी मोटर सायकल हेलमेट को देखने से ऐसा लगता है कि किसी ने उसकी हत्या की है। उन्होंने एक मिसाल देते हुए पुलिस प्रशसन के सामने एक सवाल रखा है। उनका कहने है कि जिस तरह बलि चढ़ाया जाता है , कुछ ऐसा ही मेरे भाई के साथ भी होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उनहोंने पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल भेजने के लिए आभार माना है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है , मैं उनका आभारी हुं। मेरा भाई नवी मुंबई में कोपरखैरने के तीन टैंक क्षेत्र में रहता है। जबकि यह हादसा गोवंडी पुलिस स्टेशन की हद में स्थित अगरवाड़ी, मरुमता मंदिर के पास हुआ था। इस घटना में मोटर सायकल स्वर की मौके पर ही मौत हो गई।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 22 1222 को स्टेपिंग स्टोन विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया इस विद्यालय परिसर में  नृत्य संगीत के साथ वार्षिक उत्सव का आरंभ नगर आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत स्कूल के निर्देशक अजीत सहाय ने किया । कार्यक्रम का श्रीगणेश गणेश वंदना से विद्यालय की छात्रा ने किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाद में फैन्सी प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार आदित्य तिवारी, अंजार आदित्य हर्षिता आरूष आदि बच्चों को मिला को।

नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की ने

मेधाओं को सही मंच मिलता है। बच्चों का यह कार्यक्रम देखकर कहें कि बच्चों में मेधा हैं ,जरूरत है इनके इनको सही एवं कुशल मार्गदर्शन हेतु इस तरह का कार्यक्रम करने का है। इस कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन सुरभि सहाय ने किया और इस विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं पुष्पा काजल सरिता मौसम दिया आदि ने भरपूर सहयोग किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रकाशनार्थ

-------------------

*धनबाद* *में* *कल* *से*  *शुरू* *हो* *रहे* *त्रिदिवसीय* *राष्ट्रीय* *लिटल* *मैगजीन* *मेले* *का* *आकर्षण* *होगा* *देबज्योति* *के* *लाइफस्किल* *पर* *व्याख्यान*

--------------------------------------------

कल से धनबाद में लिंडसे क्लब और शिल्पे अनन्या द्वारा युग्म रूप से आयोजित  त्रिदिवसीय राष्ट्रीय लिटल मैगजीन मेले का आकर्षण होगा प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति के लाइफस्कील के उपर व्याख्यान । देबज्योति को आयोजक द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है । ज्ञात हो कि हर साल दिसंबर में लिटल मैगजीन मेला का आयोजन होता आ रहा है । इस साल देश के भिन्न भिन्न राज्यों से कई भाषाओं में प्रकाशित लिटल मैगजीन के प्रकाशक इस मेले में शिरकत रहे हैं । मेले में आजादी के अमृत वर्ष पर मैगजीन के स्थिति और दिशा पर भी चर्चा होगी और साथ में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 



*डीएसपी डाॅ गौरव कुमार ने एक युवक को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में अभीयुक्त की गिरफ्तारी करते हुये किया बड़ा खुलासा*


*डीएसपी के नेतृत्व तीन अभीयुक्त कि गिरफ्तारी करते हुये एक यवक को जिन्दा जलाकर हत्या मामले में किया खुलासा*


भागलपुर सुलतानगंज डीएसपी डाॅ गौरव कुमार ने  आर्दशनगर गाँव के एक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा जिन्दा जलाकर मारने के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बडा खुलासा करते हुये बताया कि  आर्दशनगर गाँव के बहियार मैं गोपाल कुमार उम्र 25 वर्ष पिता दिनेश शाह साकिब आदर्श नगर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को बीते रात्रि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया था|प्राप्त सूचना के आलोक में घटनास्थल पहुंचकर मृतक के भाई गोविंद कुमार का बयान दिया गया जिसमें उन्होंने कांड में नीज गांव के पहला खाजा कुमार पिता उपेंद्र मंडल दूसरा छोटू कुमार पिता भोला मांझी एवं उसके अज्ञात मित्रों को आरोपित किया गया कांड को  गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के सदस्यों द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्वान दस्ता एफ. एस. एल. टीम की सहायता से भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया एवं कांड में संलिप्त नामजद अभियुक्त खाजा कुमार छोटू कुमार अपराधी घर आदर्शनगर थाना सुल्तानगंज को गिरफ्तार किया गया है| एवं कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है| मुख्य अभियुक्त खाजा कुमार घटना के बाद पटना फरार हो गया था सभी गुप्त सूचना के आधार पर खाजा कुमार को एवं छोटू कुमार को आदर्श नगर में अपना वर्चस्व चलाते हैं तथा मृतक से उसका मोबाइल रंगदारी के रूप में लेना चाहते थे प्रतिरोध के फलस्वरूप उसकी हत्या कर दी गई थी|इस संबंध में सुलतानगंज थाना कांड संख्या 493/ 22 दिनांक 19.12.22 धारा 302/ 201/120 बी/34  भा.द. वि.दर्ज किया गया है |घटना स्थल से प्रयुक्त  खून लगा हुआ ईट खाजा कुमार के घर का चाबी मृतक के मोबाइल का कवर बरामद किया गया है ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के नए DGP ने संभाला कार्यभार.. पदभार संभालने के बाद आरएस भट्टी ने क्या कहा? 


बिहार के नए DGP राजविंदर सिंह भट्टी ने सोमवार को देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया। वे एसके सिंघल की जगह बिहार के नए पुलिस महानिदेशक बने हैं।


राजविंदर सिंह भट्टी सोमवार को देर शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से सीधे वो पुलिस मुख्यालय गए। जहां वे सीनियर IPS संजीव कुमार सिंघल से DGP का चार्ज लिया। आपको बता दें कि एसके सिंघल आज ही रिटायर हुए हैं ।


बिहार के नए DGP आरएस भट्टी ने शहाबुद्दीन को कैसे किया था गिरफ्तार.. जिस पर बन चुकी है फिल्म.. पढ़िए पूरी कहानी


आपको बता दें कि आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी पहचान एक कड़क अधिकारी के तौर पर होती है। पदभार ग्रहण करते ही भट्टी साहब ने अपनी प्राथमिकता भी बता दी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुरः


नगर निकाय चुनाव को लेकर किया गया जनसंपर्क*


भागलपुर नगर निगम चुनाव लड़ रही निवर्तमान महापौर सीमा साह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में आज वार्ड संख्या एक से वार्ड संख्या पांच के अंतर्गत चंपानगर, गोलदार पट्टी, पसीटोला, सुजापुर, तांती बाजार, धोबी टोला, बाबू टोला, में सघन जनसंपर्क किए।

वहीं जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह भी अपने समर्थकों के साथ जोर शोर से प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।

जगह जगह पर महिलाओं एवं युवाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सीमा साह को वोट देने  की अपील किया जा रहा है।

स्थानीय विद्या रेजीडेंसी होटल में बैठक हुई जिसमें सबों ने एकमत होकर सीमा साह को महापौर बनाने का संकल्प लिया।

जनसंपर्क अभियान में रुबी दास, जिया गोस्वामी, संगीता तिवारी , अरुणिमा सिंह, सन्तोष कुमार, अभय घोष सोनू, निरंजन साह, मुकेश सिंह, राजेश टंडन, सुधीर भगत, नन्हे खांन, महिपाल सिंह, अक्षय आनंद मोदी, नीरज तिवारी, गुलशन खानम, नीतू सिंह चौबे, अमरदीप साह, संजय भट्ट,  विकास यादव, अंकित भगत, रेनू देवी जिला परिषद झंडापुर रंजीत गुप्ता, नीरज भगत, आदित्य, अजय यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top