प्रकाशनार्थ
-------------------
*धनबाद* *में* *कल* *से* *शुरू* *हो* *रहे* *त्रिदिवसीय* *राष्ट्रीय* *लिटल* *मैगजीन* *मेले* *का* *आकर्षण* *होगा* *देबज्योति* *के* *लाइफस्किल* *पर* *व्याख्यान*
--------------------------------------------
कल से धनबाद में लिंडसे क्लब और शिल्पे अनन्या द्वारा युग्म रूप से आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय लिटल मैगजीन मेले का आकर्षण होगा प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति के लाइफस्कील के उपर व्याख्यान । देबज्योति को आयोजक द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है । ज्ञात हो कि हर साल दिसंबर में लिटल मैगजीन मेला का आयोजन होता आ रहा है । इस साल देश के भिन्न भिन्न राज्यों से कई भाषाओं में प्रकाशित लिटल मैगजीन के प्रकाशक इस मेले में शिरकत रहे हैं । मेले में आजादी के अमृत वर्ष पर मैगजीन के स्थिति और दिशा पर भी चर्चा होगी और साथ में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ।


0 comments: