आज दिनांक 22 1222 को स्टेपिंग स्टोन विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया इस विद्यालय परिसर में नृत्य संगीत के साथ वार्षिक उत्सव का आरंभ नगर आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत स्कूल के निर्देशक अजीत सहाय ने किया । कार्यक्रम का श्रीगणेश गणेश वंदना से विद्यालय की छात्रा ने किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाद में फैन्सी प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार आदित्य तिवारी, अंजार आदित्य हर्षिता आरूष आदि बच्चों को मिला को।
नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की ने
मेधाओं को सही मंच मिलता है। बच्चों का यह कार्यक्रम देखकर कहें कि बच्चों में मेधा हैं ,जरूरत है इनके इनको सही एवं कुशल मार्गदर्शन हेतु इस तरह का कार्यक्रम करने का है। इस कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन सुरभि सहाय ने किया और इस विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं पुष्पा काजल सरिता मौसम दिया आदि ने भरपूर सहयोग किया।


0 comments: