मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की राजस्थान के नाथद्वारआ में हुई सगाई,
मुंबई लौटने पर एयरपोर्ट पर रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों ने किया भरपूर स्वागत।
मालीक की जय जयकार से गूंज उठा एयरपोर्ट रोड़।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के घर पर एक बार खुशियों ने दस्तक दी है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है. अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से सगाई की है. यह कार्यक्रम राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में संपन्न हुआ है. आपको बता दें कि पिछले लंबे वक्त से दोनों की सगाई के कयास लगाए जा रहे थें. फिलहाल दोनों कब तक शादी करेंगे इसकी सूचना अभी तक पब्लिक नहीं की गई है. कपल काफी लंबे वक्त से साथ है और अंबानी परिवार के हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट को अक्सर देखा जाता रहा है.
रोके की बेहद खूबसूरत तस्वीर आई सामने
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, परिमल नाथवानी ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोके की खूबसूरत तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस सलाई की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कपल को अपनी शुभकामनाएं भी दी है. परिमल नाथवानी के द्वारा शेयर किए गए रेको के फोटो में अनंत और राधिका बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कपल ने मुंबई से दूर राजस्थान के नाथद्वारा में, श्रीनाथजी मंदिर में सगाई की है. इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ है. इस खास मौके पर अनंत ने गुलाबी रंग का शेडेड कुर्ता पहना हुआ था, वहीं राधिका भी पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
कौन हैं राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की बेहद करीबी दोस्त रही हैं. वह मुकेश अंबानी के दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर दोनों की सगाई की खबरें सामने आती रहती थीं. इस साल मुकेश अंबानी ने अपने जियो सेंटर में राधिका मर्चेंट के लिए भव्य अरंगेत्रम समारोह का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे थे.
अरंगेत्रम समारोह में राधिका के परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन वीडियोज में राधिका को डांस के लिए खूब तारीफें मिली थी. वहीं अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका की से पूरी की है और जियो के रिलायंस रिटेइल में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं.
मंगनी करके वापस मुंबई लौटने के बाद लौट ने पर मुंबई एयरपोर्ट पर रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों ने अपने मालीक अनंत अंबानी का भरपूर स्वागत किया एयरपोर्ट के वीआईपी गेट नंबर 8 पर रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों फुल बरसा कर और ढ़ोल नगाड़ों के साथ पुरजोश स्वागत किया। रिलायंस के कर्मचारि मुंबई के अलवा नाशिक, गोवा, और महाराष्ट्र के कई शहरों में से अपने मालिक का स्वागत करने पहुंचे, साथ साथ मुंबई शहर की सारी मिडिया चेनल भी वहां सैलाब की तरहां उमड़ पड़े सभी ने अनंत अंबानी का भरपूर स्वागत किया। एयरपोर्ट का वीआईपी गेट नंबर 8 का पुरा इलाका मालीक की जय जयकार से गूंज उठा।


0 comments: