दो हिस्सों में मिली थी लाश !
हादसा है या हत्या, सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम से खुलेगा राज!
संवादाता .फैजुल शेख
मुंबई। सायन-नवी मुंबई हाई वे पर मोटर सायकिल सवार की मौत आगरवाडी परिसर में घटना स्थल पर ही हो गई। गोवंडी पुलिस स्टेशन की हद में हुए इस हादसे के छान बीन से पता चला है कि बाईक सवार मन्नवर कोपरखैरने का निवासी था और वह अपने रिश्तेदार से मिलने चेंबूर आया था। यह घटना 15 दिसंबर की देर रात यानी 16 दिसंबर के अहले सुबह की है।मन्नवर सय्यद की मौत के मामले में पुलिस और उसके परिजनों की राय अलग -अलग है। पुलिस का कहना है कि मन्नवर की मौत हादसे में हुई है। जबकि मन्नवर की पत्नी हुए उसके भाइयों का मानना है कि उसकी हत्या हुई होगी। क्योंकि वह रियल स्टेट के धंधे से जुड़ा था। इस तरह हादसा है या हत्या के बीच यह मामला गर्माता जा रहा है। हालांकि पहली नजर में मृतक की तस्वीर से बात साफ नही होती। क्योंकि सर से अलग था धड़ ! अब देखना यह दिलचपस होगा कि सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है।
इस मुद्दे पर गोवंडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सुदर्शन होनडजकर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मृतक नशे की हालत में मोटर सायकल से नवी मुंबई की तरफ जा रहा था। इस बीच उसका संतुलन सही नहीं था। इसके बावजूद वह एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दूसरी वाहन का शिकार हो गया। 15 दिसंबर की देर रात यानी 16 दिसंबर के अहले सुबह हुई इस घटना में उसका सर शरीर से अलग हो गया। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर के अहले सुबह की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है। वरिष्ठ अधिकारी होनडजकर ने यह भी बताया कि मौजूदा समय में इस हटना की जांच पीएसआई करचे कर रहे हैं। इसके आलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। इस बीच सीसीटीवी फुटेज के आधारपर एक वाहन चालक से पूछ -ताछ भी किया गए । लेकिन फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
पुलिस से अपील सच्चाई का करे पर्दाफाश
मृतक मन्नवर सय्यद की पत्नी शाहिदा मुन्नवर सय्यद से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मेरे पति रियल स्टेट के धंधे से जुड़े थे। उनके घर आने -जाने का टाइम टेबल नहीं था। कारोबार के सिलसिले में वो अक्सर नवी मुंबई से चेंबूर आते जाते रहते थे। क्योंकि हमारे कई रिश्तेदार भी चेंबूर में रहते हैं।
शाहिदा ने यह भी बताया कि मेरे पति कभी कभार नशा करते थे। उनका मानना है कि यह घटना इंसान को झकझोरने वाली है , सर एक तरफ और उसका कटा हुआ धड़ काफी दुरी पर पड़ा थे। जोकि शक को जन्म देती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील किया है कि इस घटना की सच्चाई का पर्दाफाश करे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।
मृतक के छोटे भाई अमीर सय्यद से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस की एक तरफा जांच से मैं संतुष्ट नहीं हूं। उनका कहना है कि पुलिस इसे सड़क हादसा बताकर मामले को रफादफा करने के बजाए, इसके दूसरे पहलुओं की भी जांच करे तो शायद कोई नया खुलासा हो। अमीर सय्यद ने पुलिस प्रशसन से मांग की है कि इस ममले को सड़क हादसा के आलावा इसके स्याह पहलुओं पर भी नजर रखनी चाहिए। क्योंकि इस तरह के रियाल इस्टेट के कारोबार में दोस्त और दुश्मन सभी होते हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। अमीर सय्यद ने पुलिस के कार्यों की सराहने करते हुए कहा की हमें भरोसा है कि गोवंडी पुलिस इस मामले की तह तक जरूर पहुंचेगी और मेरे भाई के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।
मृतक के छोटे भाई बाशु उमरद्दीन सय्यद का कहना है कि गोवंडी के अगरवाड़ी के पास सायन - नवी मुंबई हाइ वे पर मेरे भाई का सर से अला हुए धड़ और उसकी मोटर सायकल हेलमेट को देखने से ऐसा लगता है कि किसी ने उसकी हत्या की है। उन्होंने एक मिसाल देते हुए पुलिस प्रशसन के सामने एक सवाल रखा है। उनका कहने है कि जिस तरह बलि चढ़ाया जाता है , कुछ ऐसा ही मेरे भाई के साथ भी होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उनहोंने पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल भेजने के लिए आभार माना है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है , मैं उनका आभारी हुं। मेरा भाई नवी मुंबई में कोपरखैरने के तीन टैंक क्षेत्र में रहता है। जबकि यह हादसा गोवंडी पुलिस स्टेशन की हद में स्थित अगरवाड़ी, मरुमता मंदिर के पास हुआ था। इस घटना में मोटर सायकल स्वर की मौके पर ही मौत हो गई।


0 comments: