thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 22 1222 को स्टेपिंग स्टोन विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया इस विद्यालय परिसर में  नृत्य संगीत के साथ वार्षिक उत्सव का आरंभ नगर आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत स्कूल के निर्देशक अजीत सहाय ने किया । कार्यक्रम का श्रीगणेश गणेश वंदना से विद्यालय की छात्रा ने किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाद में फैन्सी प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार आदित्य तिवारी, अंजार आदित्य हर्षिता आरूष आदि बच्चों को मिला को।

नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की ने

मेधाओं को सही मंच मिलता है। बच्चों का यह कार्यक्रम देखकर कहें कि बच्चों में मेधा हैं ,जरूरत है इनके इनको सही एवं कुशल मार्गदर्शन हेतु इस तरह का कार्यक्रम करने का है। इस कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन सुरभि सहाय ने किया और इस विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं पुष्पा काजल सरिता मौसम दिया आदि ने भरपूर सहयोग किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रकाशनार्थ

-------------------

*धनबाद* *में* *कल* *से*  *शुरू* *हो* *रहे* *त्रिदिवसीय* *राष्ट्रीय* *लिटल* *मैगजीन* *मेले* *का* *आकर्षण* *होगा* *देबज्योति* *के* *लाइफस्किल* *पर* *व्याख्यान*

--------------------------------------------

कल से धनबाद में लिंडसे क्लब और शिल्पे अनन्या द्वारा युग्म रूप से आयोजित  त्रिदिवसीय राष्ट्रीय लिटल मैगजीन मेले का आकर्षण होगा प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति के लाइफस्कील के उपर व्याख्यान । देबज्योति को आयोजक द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है । ज्ञात हो कि हर साल दिसंबर में लिटल मैगजीन मेला का आयोजन होता आ रहा है । इस साल देश के भिन्न भिन्न राज्यों से कई भाषाओं में प्रकाशित लिटल मैगजीन के प्रकाशक इस मेले में शिरकत रहे हैं । मेले में आजादी के अमृत वर्ष पर मैगजीन के स्थिति और दिशा पर भी चर्चा होगी और साथ में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 



*डीएसपी डाॅ गौरव कुमार ने एक युवक को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में अभीयुक्त की गिरफ्तारी करते हुये किया बड़ा खुलासा*


*डीएसपी के नेतृत्व तीन अभीयुक्त कि गिरफ्तारी करते हुये एक यवक को जिन्दा जलाकर हत्या मामले में किया खुलासा*


भागलपुर सुलतानगंज डीएसपी डाॅ गौरव कुमार ने  आर्दशनगर गाँव के एक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा जिन्दा जलाकर मारने के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बडा खुलासा करते हुये बताया कि  आर्दशनगर गाँव के बहियार मैं गोपाल कुमार उम्र 25 वर्ष पिता दिनेश शाह साकिब आदर्श नगर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को बीते रात्रि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया था|प्राप्त सूचना के आलोक में घटनास्थल पहुंचकर मृतक के भाई गोविंद कुमार का बयान दिया गया जिसमें उन्होंने कांड में नीज गांव के पहला खाजा कुमार पिता उपेंद्र मंडल दूसरा छोटू कुमार पिता भोला मांझी एवं उसके अज्ञात मित्रों को आरोपित किया गया कांड को  गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के सदस्यों द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्वान दस्ता एफ. एस. एल. टीम की सहायता से भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया एवं कांड में संलिप्त नामजद अभियुक्त खाजा कुमार छोटू कुमार अपराधी घर आदर्शनगर थाना सुल्तानगंज को गिरफ्तार किया गया है| एवं कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है| मुख्य अभियुक्त खाजा कुमार घटना के बाद पटना फरार हो गया था सभी गुप्त सूचना के आधार पर खाजा कुमार को एवं छोटू कुमार को आदर्श नगर में अपना वर्चस्व चलाते हैं तथा मृतक से उसका मोबाइल रंगदारी के रूप में लेना चाहते थे प्रतिरोध के फलस्वरूप उसकी हत्या कर दी गई थी|इस संबंध में सुलतानगंज थाना कांड संख्या 493/ 22 दिनांक 19.12.22 धारा 302/ 201/120 बी/34  भा.द. वि.दर्ज किया गया है |घटना स्थल से प्रयुक्त  खून लगा हुआ ईट खाजा कुमार के घर का चाबी मृतक के मोबाइल का कवर बरामद किया गया है ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के नए DGP ने संभाला कार्यभार.. पदभार संभालने के बाद आरएस भट्टी ने क्या कहा? 


बिहार के नए DGP राजविंदर सिंह भट्टी ने सोमवार को देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया। वे एसके सिंघल की जगह बिहार के नए पुलिस महानिदेशक बने हैं।


राजविंदर सिंह भट्टी सोमवार को देर शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से सीधे वो पुलिस मुख्यालय गए। जहां वे सीनियर IPS संजीव कुमार सिंघल से DGP का चार्ज लिया। आपको बता दें कि एसके सिंघल आज ही रिटायर हुए हैं ।


बिहार के नए DGP आरएस भट्टी ने शहाबुद्दीन को कैसे किया था गिरफ्तार.. जिस पर बन चुकी है फिल्म.. पढ़िए पूरी कहानी


आपको बता दें कि आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी पहचान एक कड़क अधिकारी के तौर पर होती है। पदभार ग्रहण करते ही भट्टी साहब ने अपनी प्राथमिकता भी बता दी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुरः


नगर निकाय चुनाव को लेकर किया गया जनसंपर्क*


भागलपुर नगर निगम चुनाव लड़ रही निवर्तमान महापौर सीमा साह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में आज वार्ड संख्या एक से वार्ड संख्या पांच के अंतर्गत चंपानगर, गोलदार पट्टी, पसीटोला, सुजापुर, तांती बाजार, धोबी टोला, बाबू टोला, में सघन जनसंपर्क किए।

वहीं जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह भी अपने समर्थकों के साथ जोर शोर से प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।

जगह जगह पर महिलाओं एवं युवाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सीमा साह को वोट देने  की अपील किया जा रहा है।

स्थानीय विद्या रेजीडेंसी होटल में बैठक हुई जिसमें सबों ने एकमत होकर सीमा साह को महापौर बनाने का संकल्प लिया।

जनसंपर्क अभियान में रुबी दास, जिया गोस्वामी, संगीता तिवारी , अरुणिमा सिंह, सन्तोष कुमार, अभय घोष सोनू, निरंजन साह, मुकेश सिंह, राजेश टंडन, सुधीर भगत, नन्हे खांन, महिपाल सिंह, अक्षय आनंद मोदी, नीरज तिवारी, गुलशन खानम, नीतू सिंह चौबे, अमरदीप साह, संजय भट्ट,  विकास यादव, अंकित भगत, रेनू देवी जिला परिषद झंडापुर रंजीत गुप्ता, नीरज भगत, आदित्य, अजय यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति संबंधित बैठक में यातायात के सुचारू प्रबंधन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की स्मार्ट सिटी अंर्तगत शहर के *जीरोमाइल* अंतर्गत बाबूपुर मोड़/जीरो माइल(वार्ड नंबर:30),*तिलकामांझी* अंतर्गत तिलकामांझी(वार्ड नंबर:30), कचहरी (वार्ड नंबर:23),मनाली चौक(वार्ड नंबर:23)

*जोगसर* अंतर्गत आदमपुर चौक(वार्ड नंबर:22),घंटा घर(वार्ड नंबर:23) *ततारपुर*अंतर्गत ततारपुर चौक (वार्ड नंबर:15),भागलपुर स्टेशन(वार्ड नंबर:36)*कोतवाली* अंतर्गत कोतवाली चौक (वार्ड नंबर:38) *मोजाहिदपुर* अंतर्गत गुरहट्टा चौक(वार्ड नंबर:40) *बबरगंज* अंतर्गत शीतला स्थान चौक (वार्ड नंबर:40),अलीगंज चौक(वार्ड नंबर:51) *इसाकचक* अंतर्गत गुमती नंबर:03(वार्ड नंबर:34) एवं *नाथनगर* अंतर्गत चंपापुल/दोगाछी मोड़ (वार्ड नंबर03) अर्थात समेकित रूप से कुल चौदह स्थलों पर अनुकूल यातायात नियंत्रण प्रणाली(Adaptive traffic control system) का संस्थापन कराया गया है,जिसका ट्रायल/रन दिनांक:24/12/22 से प्रारंभ किया जाएगा एवं यह वर्णित तिथि से पंद्रह दिनों के लिए प्रभावी होगा।समीक्षा क्रम में अवगत कराया गया की यातायात के सुचारू प्रबंधन/जाम की समस्या के निराकरण हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों अंतर्गत स्मार्ट सिटी अंर्तगत चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी का संस्थापन कराया गया है,जिसमे से 125 कार्यशील है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की निर्माणधीन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम,जिसका निर्माण कार्य आगामी वर्ष के फरवरी माह तक पूर्ण होना संभावित है, के पूर्ण होते ही सभी सीसीटीवी का सुचारू कार्यशीलता सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में परिलक्षित जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयासों में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

                  बैठक में पुलिस अधीक्षक(नगर),नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भारतीय विशवकर्मा जनहित सेवा समिति एनजीओ चेरिटेबल ट्रस्ट 17 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूम - धाम से मुंम्बई में मनाया गया. 


संवादाता - शाहिद आलम 


जहाँ संस्था की तरफ़ से ब्लड डूनेट केंप,मेडिकल चेकअप , ब्लेन्किट, कपड़े का भी आयोजन रखा गया. जिसमें काफ़ी लोगो ने हिस्सा लिया. वहीं विशवकर्मा एनजीओ गरीब लोगो की मदद ओर जनता के हित के लिये हमेशा इनके साथ होता है. इस संस्था के संस्थापक श्री जियालाल विशवकर्मा थें जो अब इस दुनिया में नहीं है. उनका सारा कार्य भार उनकी बेटी राष्टीय अध्यक्षा उज्जवला विशवकर्मा कर रही है. वहीं लोगो को ब्लेन्किट, कपड़े बांटे इस मौके़ पे भारतीय विशवकर्मा जनहित सेवा समिति एनजीओ चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदअधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सिंगर रेखा भारद्वाज और रविकेश वत्स का सॉन्ग स्वामी जी इंटरनेट लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. 

 

संवादाता - शाहिद आलम 


वह केवल एक लेखक ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे गायक और संगीतकार भी हैं। क्रिएटिव जीनियस रविकेश वत्स की बात कर रहा हूं। सबसे प्रतिभाशाली गायकों में से एक है रविकेश जिन्होंने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल रविकेश वत्स लॉन्च किया है।  मनमोहक पोस्टर और एक बिल्कुल रोमांचकारी वीडियो के साथ, आरवीएफ म्यूजिक ने आज स्वामी जी सांग लॉन्च किया, जिसमें सभी की पसंदीदा प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज और रविकेश वत्स अपनी आवाज़ दे रहे है और वीडियो में फीचर भी कर रहे हैं। रेखा और रविकेश का यहाँ गाना लोगो को काफी पसंद आ रहा है और लोगो के बीच में काफी काफी लोकप्रिय हो रहा है।



रिलीज होने से पहले ही स्वामी जी के गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब, गाना आखिरकार आउट हो गया है। रिलीज़ होते ही यह सांग टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया।


मीडिया से बात करते हुए रविकेश वत्स ने कहा, "भारत की दिग्गज गायिका रेखा भारद्वाज के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। स्वामी जी का गाना रविकेश वत्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, कृपया देखें और अपना प्रतिक्रिया दें।"


रविकेश वत्स द्वारा निर्मित और रचित, सुभेंद्र पाल ने गाने का निर्देशन किया है।


गायिका रेखा भारद्वाज ने कहा, "रविकेश जी और उनकी टीम के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। स्वामी जी वीडियो गीत ऊर्जावान है। इस गीत की यात्रा बहुत दिलचस्प है।"


स्वामी जी गीत सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। गाने का स्टाइल बहुत ही उत्साहित करने वाला है और यह निश्चित रूप से आपके पैरों को  थिरकने के लिए मजबूर कर देगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




क्रिसमस पर भोजपुरिया दर्शको के लिए बड़ा धमाका  'एक छैला छह लैला' यूट्यूब पर होने जा रहा है रिलीज़ 


प्रियदर्शनम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'एक छैला छह लैला' सिनेमाघरों में धमाल मचाने का बाद अब यूट्यूब पर रिलीज़ होने जा रही है। जी हाँ प्रियदर्शनम के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पूरी फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे पूरी फिल्म चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। दर्शको ने फिल्म को थिएटर में काफी पसंद किया है और अब दर्शक यूट्यूब चैनल पर भी  उठा सकेंगे। 


फिल्म के निर्माता प्रियेंद्र सिंह और लेखक निर्देशक रजनीश त्यागी हैं। अभिनेता राजीव सिंह के  एक्शन फ्रेम से भरपूर इस फिल्म में राजीव् के अपोजिट 6 एक्ट्रेस है। यह फिल्म अपने आप में एक अनोखी फिल्म है, जिसकी शूटिंग गुड़गांव में की गई है. रोमांस और ड्रामा जोनर की इस फिल्म में राजीव सिंह और सोनालिका प्रसाद के साथ जोया खान भी लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म में बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में गीत झूलन झील का और संगीत मधुकर आनंद का है. फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. आर्ट डायरेक्टर श्याम लाल हैं. कोरियोग्राफर मयंक श्रीवास्तव हैं. डीओपी राकेश तिवारी हैं और एक्शन हीरा यादव ने किया है। 

फिल्म को यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ को लेकर एक्टर राजीव काफी उत्त्साहित है और दर्शको का रेस्पॉन्स देखने के लिए बेहद खुश भी है। राजीव का कहना है की जिस तरह दर्शको ने सिनेमाघरों में फिल्म को प्यार दिया है उससे भी ज्यादा यूट्यूब पर भी देंगे। 

वही फिल्म के निर्देशक रजनीश त्यागी भी फिल्म के यूट्यूब रिलीज़ पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहते है ''दर्शको को यह फिल्म की कहानी पसंद आयी है और यूट्यूब पर फिल्म को रिलीज़ करना एक  बेहद बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हम दर्शको का मनोरंजन अक्सर करना  चाहते है इसलिए यह खास कदम उठाया गया है। 

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 [18/12, 5:39 pm] Subhash Prasad: दिनांक 18/12/2022 आम आदमी पार्टी


भागलपुर सेंडिस कम्पाउन्ड में समय 12 बजे से 2 बजे तक आम आदमी पार्टी बैठक हुई  मुख्य अतिथी   डां  मोहमद अख्तर अली के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और निर्णय हुआ कि 


क्रमठ लगन शील सदस्य सुभाष कुमार प्रसाद की लगन के कार्य करने के पूर्ण सहयोग करेंगे

[18/12, 5:58 pm] Subhash Prasad: नवीन कुमार

लायक अली भागलपुर वार्ड-33


ऊर्फ लियाकत


जगन्नाथ दास,अरबिन्द कुमार

 हरि नन्दन सोनकर


-श्रवण कुमार सिंह 


मो0 अख्तर अली


(7) विकाश शर्मा


(2) उमेश प्रसाद यादव


(प्र) चन्द्रकान्त ठाकुर


मुरारी प्रसाद सिंह


11 Anand Kumat

सुबोध कुमार मंडल,मो इफ्तखार अंसारी,विभा सिंह,प्रवीण सिंह,नबी खान,यों कैफ,सुभाष कुमार प्रसाद


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 



*नगर परिषद के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ प्रारंभ, मतदाताओं में खासा खुशी की लहर*


भागलपुर में आज पहले चरण में पाँच निकायों के लिए मतदान  प्रारंभ हो गया है दो नगर परिषद नवगछिया और सुल्तानगंज, तीन नगर पंचायत कहलगांव, पीरपैंती, अकबरनगर में मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है ,नवगछिया नगर परिषद में 62 मतदान केंद्रों पर 43169, सुल्तानगंज नगर परिषद में 64 मतदान केंद्रों पर 47,235 ,  पीरपैंती नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्रों पर 10,918, कहलगाँव नगर पंचायत में 38 मतदान केंद्रों पर 27466, अकबरनगर नगर पंचायत में  15 केंद्रों पर 9005 मतदाता हैं। पांचों निकायों में 7 पिंक बूथ व 8 आदर्श बूथ बनाये गए हैं, गौरतलब हो कि सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है,

भागलपुर जिले के अंतर्गत  पहले चरण में सुल्तानगंज नवगछिया  नगर परिषद के अलावे  पीरपैंती अकबरनगर व कहलगांव नगर पंचायत में नगर पंचायत के मतदान को  लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत कराया जा रहा है, लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है महिला व पुरुष वोटिंग के लिए सुबह से ही लंबी लंबी कतार में खड़े हैं पहले चरण के नगर पंचायत के मतदान देने के लिए गांव में उत्साह का माहौल दिख रहा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 थानाध्यक्ष अनु. जाति/ जन‌जाति


भागलपुर ।


 मैं भागवत दास, पे०- स्व- सरयुग दास साकिन मोहल्ला - लालकोठी ,तातारपुर, भागलपुर का निवासी हूँ। आज दिनांक 16.12.22 को दिन के लगभग 11 बजे जब मैं अपने घर में था उसी समय वंशीलाल कन्हैया, पिता कृष्णनंद राय-ग्राम सूचक मकन्दपुर, थाना- पाचनगर, जिला - भागलपुर, के जबदन अपने साथ आठ-पाँच दस अन्य आपराधिक गतिविधि के लोगों के जांच मेरे भूत भाई के घर मे ताला तोड़कर घुस गया और मेरे भाई के घर मे रखे सभी घरेलू सामानों को बाहर फेक दिया, जब उसे एवं उसके साथ हटे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो के भी लाल कन्हैया ने मुझे अभद्र गाली ,चमत्वा कह कर सबके सामने जलील किया साला और उस पर मैं बोलता इसके पूर्व ही वेशीलाल कुछ कन्हैया  कुमार सिंह ने मुझे लात- घुसा से एवं देशी पिस्तौल के वट हे मार-पीट किया जिससे में यही पर लिट गया तब मेरे बचाव बचाव जिल्लाने पर पत्नी मेरी पत्नी, पुत्र विशाल एवं अगल चाल के लोग वहाँ आए और मेरी जान बचाई तब मैने हयानीय थाना तातारपुर को वे लोग भीड़ इकट्ठा होते देख मेरी जमीन रूप लेने एवं हमे और मेरे पूरे परिवार को जान से मार देने बढी धमकी देते हुए चले गए। किसी तरह डरते हुए में थाना आकर श्रीमान को आवेदन दे रहा हूँ श्रीमान के प्रार्थना है घटना की प्राथमिकी तत्काल प्रभाव से कानूनी कारवाही की जाए दर्ज कर उसके लिए जाय।

भागवत दस

पिता:- स्व सरमुजदासा काळकोटी रविदास मंदिर तातारपुर भागलपु



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कार्यालय, जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर


प्रेस विज्ञप्ति


कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय 'तरंग' मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री संजय कुमार एवं वरीय उपसमाहतार्त्ता जिला सामान्य शाखा के प्रभारी श्री मिथिलेश कुमार ने विजेताओं एवं उपविजेताओं खिलाड़ियों को मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मनित किया। माईक संचालन सादिक हसन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव, नसर आलम ने किया इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव, गौतम प्रीतम, जिला फुटबॉल संघ के सचिव, मो० फारूक आजम, खो-खो संघ से मानस कुमार यादव, वॉलीबॉल संघ के सचिव, नीलकमल राय, भारोत्तोलन संघ के सचिव, नीरज राय, स० शिक्षक प्रवीण झा, शारीरिक शिक्षक अंजन कुमार, अजय कुमार परवेज आलम किरण कुमारी, सतीश चन्द्र, मृणाल किशोर, अमीर खान, रजनीश कुमार, गुंजन कुमारी एवं काजल कुमारी आदि उपस्थित थे। फाईनल प्रतियोगिता का परिणाम


दलीय खेल, कबड्डी U-17 बालक/बालिका वर्ग का फाइनल का परिणाम :-


1. कबड्डी बालक वर्ग में जगदीशपुर ने गोपालपुर को 68-54 से पराजित किया।


2. कबड्डी बालिका वर्ग में कहलगाँव ने नवगछिया को 29-28 से पराजित किया।


दलीय खेल, खो-खो U-17 बालक/बालिका वर्ग का फाईनल परिणाम :-


1. खो-खो बालक वर्ग में जगदीशपुर ने नाथनगर को एक पाली एवं 02 अंक से पराजित


किया।


2. खो-खो बालक वर्ग में नाथनगर ने जगदीशपुर को 5-4 से पराजित किया।


दलीय खेल, फुटबॉल U-17 बालक वर्ग के मैच का फाईनल परिणाम :-


फुटबॉल मैच में पीरपैंती ने सुलतानगंज को 2-0 से पराजित किया। एथलेटिक्स में बालक वर्ग में नवगछिया प्रखण्ड चैम्पियन एवं बालिका वर्ग में जगदीशपुर प्रखंड चैम्पियन


ओभर ऑल विजेता प्रखण्ड जगदीशपुर 54 अंक लेकर रहा वहीं 40 अंक लेकर नाथनगर प्रखण्ड उपविजेता रहा। जानकारी जिला खेल पढ़ा. जयनारायण कुमार द्वारा दी गई।


16/12/2022


जिला खेल पदाधिकारी.


भागलपुर।


ज्ञापांक-389/खेल, भागलपुर, दिनांक- 16/12/2022 प्रतिलिपि :- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भागलपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित ।


6/1/2022


जिला खेल पदाधिकारी,


भागलपुर।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top