भारतीय विशवकर्मा जनहित सेवा समिति एनजीओ चेरिटेबल ट्रस्ट 17 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूम - धाम से मुंम्बई में मनाया गया.
संवादाता - शाहिद आलम
जहाँ संस्था की तरफ़ से ब्लड डूनेट केंप,मेडिकल चेकअप , ब्लेन्किट, कपड़े का भी आयोजन रखा गया. जिसमें काफ़ी लोगो ने हिस्सा लिया. वहीं विशवकर्मा एनजीओ गरीब लोगो की मदद ओर जनता के हित के लिये हमेशा इनके साथ होता है. इस संस्था के संस्थापक श्री जियालाल विशवकर्मा थें जो अब इस दुनिया में नहीं है. उनका सारा कार्य भार उनकी बेटी राष्टीय अध्यक्षा उज्जवला विशवकर्मा कर रही है. वहीं लोगो को ब्लेन्किट, कपड़े बांटे इस मौके़ पे भारतीय विशवकर्मा जनहित सेवा समिति एनजीओ चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदअधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें।

0 comments: