थानाध्यक्ष अनु. जाति/ जनजाति
भागलपुर ।
मैं भागवत दास, पे०- स्व- सरयुग दास साकिन मोहल्ला - लालकोठी ,तातारपुर, भागलपुर का निवासी हूँ। आज दिनांक 16.12.22 को दिन के लगभग 11 बजे जब मैं अपने घर में था उसी समय वंशीलाल कन्हैया, पिता कृष्णनंद राय-ग्राम सूचक मकन्दपुर, थाना- पाचनगर, जिला - भागलपुर, के जबदन अपने साथ आठ-पाँच दस अन्य आपराधिक गतिविधि के लोगों के जांच मेरे भूत भाई के घर मे ताला तोड़कर घुस गया और मेरे भाई के घर मे रखे सभी घरेलू सामानों को बाहर फेक दिया, जब उसे एवं उसके साथ हटे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो के भी लाल कन्हैया ने मुझे अभद्र गाली ,चमत्वा कह कर सबके सामने जलील किया साला और उस पर मैं बोलता इसके पूर्व ही वेशीलाल कुछ कन्हैया कुमार सिंह ने मुझे लात- घुसा से एवं देशी पिस्तौल के वट हे मार-पीट किया जिससे में यही पर लिट गया तब मेरे बचाव बचाव जिल्लाने पर पत्नी मेरी पत्नी, पुत्र विशाल एवं अगल चाल के लोग वहाँ आए और मेरी जान बचाई तब मैने हयानीय थाना तातारपुर को वे लोग भीड़ इकट्ठा होते देख मेरी जमीन रूप लेने एवं हमे और मेरे पूरे परिवार को जान से मार देने बढी धमकी देते हुए चले गए। किसी तरह डरते हुए में थाना आकर श्रीमान को आवेदन दे रहा हूँ श्रीमान के प्रार्थना है घटना की प्राथमिकी तत्काल प्रभाव से कानूनी कारवाही की जाए दर्ज कर उसके लिए जाय।
भागवत दस
पिता:- स्व सरमुजदासा काळकोटी रविदास मंदिर तातारपुर भागलपु
र

0 comments: