thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर


रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



19/10/2022


● पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में CYSS ने ABVP को दी करारी शिकस्त।


● CYSS अध्यक्ष उम्मीदवार ने ABVP प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया।


● पंजाब में CYSS की ऐतिहासिक जीत देश में युवाओं के बीच केजरीवाल मॉडल की लोकप्रियता का प्रतीक : मुनमुन


● पंजाब की तरह बिहार के युवा भी भाजपा-ABVP को देंगे करारी शिकस्त : मुनमुम


पंजाब यूनिवर्सिटी में हाल में हुए छात्रसंघ चुनाव में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS ने ABVP को बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सभी नेता पंजाब CYSS को बधाई दे रहे हैं। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने ट्वीट करके CYSS को बधाई दी।


पंजाब की जीत का जश्न बिहार CYSS ने भी मनाया। CYSS पटना विश्वविद्यालय इकाई ने मगध महिला कॉलेज के गेट पर सभा कर, CYSS कार्यकर्ताओं ने छात्राओं को गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।


इस दौरान पटना विश्वविद्यालय CYSS महासचिव मुनमुम कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में CYSS की ऐतिहासिक जीत की गूंज पटना विश्वविद्यालय तक छात्र छात्राओं को सुनाई दे रही है। पंजाब से लेकर पटना‌ तक परिवर्तन की लहर है। आज पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आया है और पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की घोषणा हुई है। ये हमारे लिए शुभ संकेत है, आने वाले समय आम आदमी पार्टी और CYSS पूरे देश में भाजपा-ABVP को करारी शिकस्त देगी।


विजय सभा में CYSS बिहार संरक्षक हिमांशु पटेल जी, प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली जी, प्रदेश संगठन प्रभारी सादिक रज़ा जी सहित CYSS के अन्य पदाधिकारी एवं मगध कॉलेज के छात्र शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त ने 'बिहार का पुरातात्विक एटलस' पुस्तक भेंट की


पटना, 18 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह ने बिहार विरासत विकास समिति, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'बिहार का पुरातात्विक एटलस (अंग्रेजी और हिन्दी संस्करण) भेंट की। बिहार का पुरातात्विक एटलस के लेखक विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह हैं, जिसका सम्पादन एक सम्पादक मंडल द्वारा किया गया है। यह पुस्तक 400 पृष्ठों का है, जिसमें 802 उच्च गुणवत्ता युक्त छायाचित्र और 21 मानचित्र शामिल हैं। एटलस प्रदर्शित सभी मानचित्र सर्वे ऑफ इण्डिया, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित हैं।


'बिहार का पुरातात्विक एटलस' (Archaeological Atlas of Bihar) राज्य में पुरातात्विक धरोहर संबंधी प्रकाशन के क्षेत्र में एक अनूठा प्रयास है। बिहार की पुरातात्विक धरोहर जो बहु-स्तरीय एवं बहु-आयामी है, को समझ पाना एक दुरूह कार्य रहा है। बहुरंगी मानचित्र इस तरह से तैयार किए गए हैं कि विभिन्न काल खण्डों में बनती - बिगड़ती संस्कृतियों और सभ्यताओं के परिवर्तन क्रम को आसानी से समझा जा सकता है।


इस पुस्तक को मुख्य तौर पर तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है- संघ संरक्षित पुरास्थल, राज्य संरक्षित पुरास्थल एवं अन्य ऐसे स्थल जो सुरक्षित घोषित नहीं किये गए हैं। अन्य श्रेणी के पुरास्थलों / स्मारकों के विवरणों को आधुनिक पशासनिक प्रमण्डलों की इकाइयों के अन्तर्गत रखा गया है। इसके साथ ही पुरास्थलों / स्मारकों को उनके कालानुक्रम के अनुसार भी चिह्नित कर मानचित्रों में दर्शाया गया है। इस पुस्तक से बिहार के दीर्घकालीन, व्यापक एवं जटिल धरोहर के संबंध में प्रामाणिक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार  को ।

माननीय आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार जनाब शहनवाज आलम जी ने राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में 09 अक्टूबर को मायागंज मुसहरी घाट गंगा नदी में वाटर शिप ड्रैजर मशीन से 55 भैंस व सिकन्दर यादव व कारू यादव कट कर मृत्यु हो जाने के कारण माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन बिहार सरकार जनाब शहनवाज आलम जी पहुंचे मृतक कारू यादव व सिकन्दर यादव के आवास मायागंज ।

माननीय मंत्री शहनवाज आलम जी ने मृतको के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहें 15 दिनो के अन्दर मृतक केपरिजनों है मुआवजा दिया जाएगा , इसके लिए विभागीय पदाधिकारी को आदेश भी दिए ।

वही मृतक के परिजनों का कहना है कि मुआवजे के साथ साथ परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए ।

आज के मायागंज दौरा में पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ राजद नेता केदारनाथ यादव,रामशरण यादव, अशोक यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रिंसिपल सलाहुद्दीन अहसन,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बबलू सिद्धिक ,राजेश यादव, चमकलाल यादव,अभिमन्यु यादव,अरविन्द यादव,पूर्व महानगर अध्यक्ष मास्टर सलाहुद्दीन,मोहम्मद असलम,प्रदेश सचिव राबिया खातून,योगेंद्र प्रसाद यादव, युवा महानगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती मुकेश यादव,राम कुमार यादव, जिला महासचिव इरसाद फतेहपुरी,मोहम्मद जररार,जिला मिडिया प्रभारी मनजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ो कार्यकर्ता गण मौजूद थे ।


चन्द्रशेखर प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल

भागलपुर ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा दिनांक 18.10.2022 को आहूत आपूर्ति टास्क फोर्स एवं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षोपरांत दिये गये निदेश :


1 खाद्यान्न वितरण के समय क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय आपूर्ति पदाधिकारी विशेष कर अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के लाभुकों के टोलो में जाकर खाद्यान्न मिलने के संबंध में पूछ ताछ कर लिखित ब्यान लेगे। यदि लामुको द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध खाद्यान्न नहीं देने, मुल्य अधिक लेने एवं वजन कम देने संबंधी शिकायत की जाती है तो वैसे विक्रेता के विरुद्ध तत्क्षण कार्रवाई की जाए।


2. जन वितरण प्रणाली दुकानो का नियमित रूप से निरीक्षण की जाय ताकि लाभुकों को ससमय निर्धारित मात्रा एवं मूल्य पर खाद्यान्न मुहैया कराया जा सकें। निरीक्षण के समय पंचायत स्मरीय सतर्कता समिति के सदस्यों से खाद्यान्न एवं किरासन तेल वितरण के संबंध में फिड बेक लेने का निदेश सभी आपूर्ति पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। 3. सभी अनुमंडल पदाधिकारी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध प्रतिवेदित अनियमितताओं के संबंध में विक्रेता से स्पष्टीकरण पुछते हुए 30 दिनों के अन्दर विधि सम्मत


आदेश निर्गत करेगें।


4. नया राशन कार्ड का निर्माण एवं मृत, विस्थापित तथा अपात्र चिन्हित लाभुकों के राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई सत्त जारी रखा जाय। प्रखंड / अनुमंडल स्थित लोक सेवा केन्द्रो (आर०टी०पी०एस०) पर राशन कार्ड में सुधार एवं निर्माण से संबंधित आवेदन पत्र नियमित रुप


से प्राप्त कर उसका निष्पादन एक माह के अन्दर सुनिश्चित किया जाय।


5 खरीफ विपणन मौसम 2022-23 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति हेतु सरकार से प्राप्त कार्य योजना एवं मार्ग निदेश के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी जिला सहकारिता पदाधिकारी / जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, भागलपुर सुनिश्चित करेगें। साधारण धान का निर्धारित मूल्य 20-40 रुपये प्रति क्वीटल का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय एवं धान उत्पादन का पंचायतवार आकड़ा प्राप्त कर पैक्सों का लक्ष्य निर्धारित किया जाय एवं दिनांक 15.11.2022 से धान का क्रय निबंधित कृषिकों से सुनिश्चित किया जाय। साथ ही निगम के साईट पर निबंधित राईस मिलो का अविलम्ब सत्यापन करने का निदेश दिया गया।


अंत में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी के साथ निदेश दिया गया कि वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न का वितरण सही वजन एवं मूल्य पर करायेंगें। इसमें शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


 आज 16.10.2022 को प्रशासनिक भवन के अलावा भागलपुर यार्ड स्थित पानी की टंकी में एक लाश मिली थी.


आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी भागलपुर के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। 

एसडीआरएफ की टीम लगभग 13.12 बजे एपोट पर पहुंची, और उन्होंने क्रेन की मांग की क्योंकि पानी के टैंक की ऊंचाई लगभग 80 फीट है, अंत में डेड बॉडी को पानी के टैंक से हटा दिया गया और लगभग 17.55 बजे रस्सी की मदद से जमीन पर रखा गया। 

डीएसआरपी / जमालपुर, एएससी / जमालपुर, एसीएमएस / भागलपुर और आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी। 

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भागलपुर भेजा,


शव की तब तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी।


इस पंजीकृत में आज तक कोई भी यूडी मामला जीआरपीएस/भागलपुर में दर्ज नहीं किया गया है।


इससे रेलवे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना या आंदोलन नहीं हुआ।


कृपया प्रस्तुत किया।



आज 17.10.2022 को शाम के समय एक व्यक्ति अर्थात् मोहम्मद शमशेर उम्र 35 वर्ष / पुत्र / ओ- महमूद आलम


आर/ओ-बद्रे आलमपुर पीएस- हबीबपुर जिला-भागलपुर, बिहार अपने रिश्तेदारों के साथ जीआरपीएस/भागलपुर आया है और शव की पहचान उसके मध्यम भाई सफी आलम उर्फ ​​चट्टू, उम्र 25 वर्ष के रूप में की है। 

आगे उन्होंने कहा कि उनका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसके भाई का इलाज केन्द्रीय मानसिक समाज कांके, रांची में किया गया था, उसका भाई 12.10.2022 से सुबह लगभग 08.00 बजे लापता था, लेकिन पीएस को कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दी गई थी। 

उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए अपने भाई के मृत शरीर को प्राप्त करने के लिए जीआरपीएस / भागलपुर को एक लिखित प्रार्थना भी प्रस्तुत की।


आगे की रिपोर्ट इस प्रकार है।


कृपया प्रस्तुत किया।



शव पीड़िता के भाई मोहम्मद शमशेर को सौंपा।

Inn News Network 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आलेख -

शीर्षक-

भ्रष्टाचार के मकड़जाल में देश का भविष्य ?जिम्मेदार कौन ?


लेखिका-सुनीता कुमारी


बढ़ती भौतिकवादिता ,बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने लोगो को एक मशीन की मानिद बना दिया है ?व्यक्ति में भावनात्मक तत्व की कमी होती जा रही है।मानवता ,इंसानियत,सामाजिकता,नैतिकता आदि सभी तत्वो को ताक पर रखकर आज का मनुष्य सिर्फ और सिर्फ धन के पीछे भाग रहा है ,रूपयों के पीछे भाग रहा है? 

मेहनत करना अच्छी बात है, कर्मशील, लगनशील होना और भी अच्छी बात है मगर, गलत तरीके से धन अर्जन की लालसा कही से भी अच्छा नही है?यह बात सारे भारतवासी जानते है? मगर आजकल जो स्थिति हमारे देश में धन को लेकर बन रही है इसमें लोगो को गलत तरीके से धन कमाने में कोई परहेज नही है?

देश के हर विभाग में छोटे से बड़े स्तर तक गलत तरीके से धन कमाने की होड़ सी मची है?रातोंरात धनवान बन जाने की लालसा ने सभी नियम,कायदे कानून, धर्म अधर्म सबको ताक पर रख दिया है?आज के विकृत होते समाज में बस वही इमानदार है जिन्हे मौका नही मिला है?

क्योंकि मौका मिलने के बाद भी यदि व्यक्ति इमानदार बना रहता है तो वह अपने पद पर काम ही नही कर पाता है ?तबादला या फिर किसी आरोप में नौकरी से बर्खास्त हो जाता है? ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपनेआप को भ्रष्टाचार में लिप्त कर ही लेता है यह उस इमानदार व्यक्ति की मजबूरी होती है जो इमानदारी से काम करना चाहता है। 

देश में भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है जिसे चपरासी से लेकर उच्चतम स्तर के अधिकारी भी लिप्त है?

आज के हमारे बदलते समाज में लोग शॉर्टकट तरीके को महत्व दे रहे हैं, शॉर्टकट रुपया कमाने का हो या किसी अन्य चीजों का , इसी शॉर्टकट ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है? लोग जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा धन कमाना चाहते हैं? अपने आप को धनवान बनाना चाहते हैं ?सारी सुख सुविधाएं अर्जित करना चाहते हैं?  यह शॉर्टकट रास्ता किसी और क्षेत्र में तो कम  है परंतु, राजनीति के क्षेत्र में सबसे अधिक है?

इस शॉर्टकट ने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार राजनीति में ला दिया है? छोटे से लेकर बड़े स्तर तक गलत तरीके से कमाए जाने वाले धन की  वितरण का संजाल बुना हुआ है? चपरासी से लेकर अधिकारी तक का हिस्सा तय होता है और अधिकारी के से लेकर ऊपर के स्तर तक के राजनेताओं तक यह रूपया पहुँचता है?यही कारण है कि, दिन दूनी रात चौगुनी भ्रष्टाचार का संजाल जटिल होता जा रहा है।

चंद दिन पहले बिहार के पूर्णिया जिला में एसपी समेत कई अन्य अधिकारी के आवास पर निगरानी विभाग के द्वारा के द्वारा छापामारी की गई ,इस छापामारी में एसपी समेत अन्य अधिकारी के आवाज से बहुत सारा कालाधन बरामद हुआ जिसमें लाखों-लाख रूपया तो थी ही  कई किलो सोना भी बरामद हुए?यह अत्यंत शर्मनाक स्थिति है? जिस प्रशासनिक अधिकारी एवं   जनप्रतिनिधि को लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है वही प्रशासनिक अधिकारी लोगों की जेब में भी काटते हैं ? पूर्णिया के जिस एस पी के आवास पर छापामारी हुई वह अपने विदेशी कुत्ते पर आधे से अधिक वेतन खर्च करते थे? अब सोचनेवाली बात ये है कि, जो अधिकारी कुत्ते पर इतना खर्च करेगा वह अपने ऊपर और अपने परिवार के ऊपर कितना खर्च करता होगा?

क्षेत्र के गरीब लोग अभावों में जी रहे लोग इनकी सहायता करने की अपेक्षा ये अपने कुत्तो पर साल का लाखो रूपया उड़ाते है?भ्रष्टाचार से कमाये धन का दुरुपयोग ये लोग अपनी एय्याशी  और  ओछी शौक को पूरा करने के लिए

 करते है?

"बाड़ ही खेत को खाएगा तो खेत की सुरक्षा कौन करेगा?"

इस कार्रवाई के बाद उन अधिकारियों के बचाव में   कई तरह की बातें मुझे सुनने को मिली, कुछ लोगों ने कहा कि, बिहार और केंद्र में अलग-अलग पार्टी की सरकारें हैं इस कारण यह केंद्र सरकार के द्वारा कराई गई ,क्योंकि इस छापेमारी से चंद दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया जिले के दौरे पर आए थे, जिनकी बिहार सरकार से 36 का आंकड़ा है?सुनने में यह आ रहा था कि ,केन्द्रीय टीम को अपेक्षाकृत सम्मान एवं भाव नही मिलने के कारण केन्द्र के इशारे पर यह छापेमारी की गई?

एक अन्य व्यक्ति ने कहा की पूर्णियां के एसपी ,एससी एसटी जाति से आते हैं इसलिए ऊंची जाति वाले अधिकारियों  ने यह छापामारी करवाई क्योंकि ऊंची जाति वाले अधिकारी एवं राजनेता नहीं चाहते कि कोई नीची जाति वाला व्यक्ति भ्रष्टाचार के द्वारा धन कमाकर धनवान बने? उन्होंने यह भी कहा कि, हमारे देश में एक से एक नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार के द्वारा रुपया कमा कर धनवान बने हुए हैं ?फिर यह नीची जाति के अधिकारी के यहां ही छापामारी क्यों?

 निश्चय ही यह जातिवाद के पूर्वाग्रह से ग्रसित है?

भ्रष्टाचार पर इस तरह के बयान भ्रष्टाचारी को सह देने का बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है?जिससे भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है?

केंद्र के द्वारा राज्य पर आरोप लगाए जाते हैं ?राज्य के द्वारा केंद्र पर आरोप लगाए जाते हैं ?ऊंची जाति के द्वारा नीति जाति पर आरोप लगाए जाते हैं ?और नीची जाति का  जाति पर आरोप लगाए जाते हैं? मगर इन सब में सबसे सामान्य बात यह है कि, इन सब ने भ्रष्टाचार को सह देने और भ्रष्टाचारी को बढ़ाने की कवायद राजनीति,धर्म, और जाति के नाम पर की जाती है? इन सब से हानि सिर्फ और सिर्फ गरीब और आम जनता को होती है। जिनकी मेहनत का रुपया गलत तरीके से भ्रष्टाचारियों के जेब में चला जाता है ?

अमीर लोग और अमीर बनते चले आते हैं और गरीब लोग और गरीब बनते चले आते हैं? धन को लेकर यह स्थिति देश के लिए अच्छा नहीं है इस में लगाम लगाना लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जब तक देश भ्रष्टाचार मुक्त नहीं होगा तब तक लोकतंत्र की पूर्ण सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ रहेगा और देश का विकास भी बाधित होता रहेगा।हम आम लोगो के सामने सारी बाते स्पष्ट है ?आरोप प्रत्यारोप पर ध्यान देने की अपेक्षा हमें भ्रष्टाचार के दागी व्यक्ति बहिष्कार करना चाहिए। नेताओ के बयानबाजी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर


विकास एवं समन्वय की जिलास्तरीय बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी बीडीओं, सीओं उपस्थित हुए साथ ही सभी अंचल प्रखंड विडियों काॅन्फ्रेसिंग से जुड़े । पंचायत के समीक्षा में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने कहा कि निर्मित पंचायत सरकार भवनों में सभी अधिसूचित कर्मचारी/कर्मी रोस्टर/तिथि अनुसार संबंधित भवनों में बैठेंगें और इसकी सूचना दिवारों पर प्रदर्शित भी करेंगें। निदेश दिया गया कि जिस प्रखंड से रोस्टरवार/ तिथि अब तक प्राप्त नहीं हुआ है उनका वेतन स्थागित करे। नल-जल में प्राप्त परिवाद का एटीआर प्रतिवेदित करने का भी निदेश बीडीओं को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इससे पूर्व पंचायती राज पदाधिकारी परिवाद की समीक्षा करेंगें साथ ही अगली बैठक से पूर्व अपने स्तर से बैठक भी करेंगें। आवास योजना में सतत् सत्यापन और फोलोअप करने का भी निदेश दिया गया। आंगनवाड़ी भवनों के लिए चिन्हित जमीनों का कई एनओसी अंचलाधिकारी स्तर से लंबित है। जिसे अविलंब भेजने का निदेश दिया गया। उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए सीडीपीओं प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ मनरेगा और संबंधित अंचलाधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें। आपदा और पैक्स चुनाव में प्राप्त आवंटन राशि के विरूद्ध उपयोगिता प्रमाण पत्र और डीसी बिल में समायोजन कर प्रतिवेदन देने का निदेश सभी सीओ/बीडीओ को दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध में सभी को निदेश दिया गया कि मृत और गैर प्रमाणितकृत लाभकों का नाम सूची विलुपीत करे। कब्रिस्तान घेराबंदी के संबंध में 07 अंचल से नजरी नक्शा/सीमांकन प्रतिवेदन नहीं होने पर अविलंब भेजना का निदेश दिया गया। गौरवतलब है कि शत् प्रतिशत कब्रीस्तानों का घेराबंदी किया जा रहा है। बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष कुमार दिवेदी, अपर समाहर्ता आपदा श्री अजय कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री चंदन चैहान एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के नेतृत्व में निकाय चुनाव के स्थगन के विरोध में जिला समाहरणालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा "आरक्षण बचाओ और चुनाव कराओ" के संदर्भ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। भागलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने बताया कि बिहार में तत्कालिक नियमों के आलोक में 2005 में आयोग बनाया गया था। निकाय के सीटों की वर्गीकरण करने के बाद आरक्षण का रोस्टर बनाया गया साथ ही सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया था इसके बाद 2006 में आरक्षण के नियमों के आलोक में पूरे प्रदेश में सभी प्रकार से स्थानीय निकाय के चुनाव हिंसा मुक्त कदाचार मुक्त दबाव डर और भय मुक्त माहौल में संपादित होता रहा है। राजद के साथ जाकर नीतिश कुमार अब अति पिछड़ों की हकमारी करने में लगे हैं। उनकी इच्छा है की किसी प्रकार स्थानीय निकाय के चुनावों पर निषेध लगे और अपने नवरत्न अफसरों के सहारे एकतरफा शासन का एजेंडा चलाया जा सके। नीतीश कुमार के राजनीति का सबसे प्रमुख एजेंडा धोखेबाजी है। देवी लाल, जॉर्ज फर्नांडिस, दिग्विजय सिंह, शरद यादव, भाजपा के बाद नीतीश कुमार ने अब बिहार के अति पिछड़े वर्ग के साथ चिर परिचित धोखा कर दिया है।

 भाजपा नीतिश कुमार की इस सजिश का विरोध करती है और अति पिछड़ों के अधिकार के पक्ष में यह मांग करती है कि संपूर्ण संवैधानिक व्यवस्था के तहत निकाय चुनाव को यथाशीघ्र संपन्न कराने की मांग करता हूं।

मंच संचालन ओम भास्कर ने किया। धरना प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री प्रणब दास, मनीष दास, पृथ्वी राज, तिलकामांझी नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, राजीव तिवारी, स्वेता सिंह, स्वेता सुमन, संगीता सिन्हा, अमरदीप साह, चंदन पांडेय,  चंदन ठाकुर, निरंजन सिंह, श्री राम राय, आनन्द शुक्ला, चन्दन कर्ण, कुणाल सिंह, जयजीत दत्ता चिंटू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर बिहार,


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



 17 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार। 


भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी संस्कार प्रकल्प प्रमुख चांद झुनझुनवाला का विशेष सम्मान बिहारशरीफ के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल आरपीएस स्कूल के द्वारा किये जाने पर सत्यम् शाखा भागलपुर के सभी सदस्यों ने बधाई दी है। 


ज्ञात हो कि आरपीएस स्कूल बिहारशरीफ में हर शनिवार को स्कूली बच्चों उनके अभिभावक और शिक्षकों के साथ एक असेंबली का आयोजन किया जाता है।

 जिसमें बच्चों के द्वारा गायन नाट्य प्रस्तुति के बाद किसी एक विषय पर किसी मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन होता है।

 इसी क्रम में आज चाँद झुनझुनवाला को आरपीएस स्कूल के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था।


 जिसमें आज का मुख्य विषय था वर्तमान समय में भारतीय समाज में बढ़ रहे वृद्ध आश्रम।


 उपरोक्त विषय पर चाँद झुनझुनवाला ने अपनी बातें शब्दों के बीच रखी और बच्चों से संकल्प दिलाया की वह अपने माता-पिता दादा-दादी नाना-नानी का सम्मान करेंगे। 


साथ ही साथ भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों बच्चों के बीच भारतीय संस्कृति रिती रिवाज को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं विभिन्न प्रतियोगिताओं की भी जानकारी देने का मौका मिला।


 भारत विकास परिषद के द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाया जा रहे अस्पताल की जानकारी दी गई।


 मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के उपरांत चाँद झुनझुनवाला  को स्कूल के द्वारा विशेष सम्मान दिया गया।


 इस मौके पर स्कूल के सैकड़ों बच्चों उनके अभिभावक शिक्षक गण एवं अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सत्यम् शाखा भागलपुर के सभी सदस्यों सहित अध्यक्ष डाॅ रतन संथालीया सचीव उज्जैन कुमार मालु वित सचीव डाॅ मनीष जालान जी रविन्द्र गुप्ता मनोज कुमार सुमन ज्योति पुजं मलहोत्रा आदि ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।

यह जानकारी शाखा के सेवा प्रकल्प प्रमुख विकास झुनझुनवाला ने दी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज लायंस इंटरनेशनल की और से लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर द्वारा पीस पोस्टर चित्र प्रतियोगिता  एस. के. पी. विद्या विहार, मंदरोज़ा भागलपुर -  में क़रीब ३८ बच्चों के बीच किया गया । जिसमे १st  रुचिका शर्मा, २nd  वंशिका सोनी,, ३rd  अर्शी शहज़ादी ने किया और सभी बच्चों एवम् स्कूल को सम्मान पत्र दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन महेश प्रसाद राय, सचिव। लायन प्रदीप गुप्ता, संयोजकगण : लायन - अभिषेक डालमिया, सुमन्त महतो, शैलेश पोद्दार, ब्रह्मदेव साह, अभीनाश साह, अनिल सिंघानिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, अशोक बंसल, डिस्ट्रिक्ट ३२२E से  पूर्व ज़िलापाल लायन कुंजबिहारी झुनझुनवाला,  उप ज़िलापाल लायन  बिनोद अग्रवाल                                लायन अभिषेक डालमिया ,                मार्केटिंग ऑफिसर 

भागलपुर


रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जल मीनार से आ रही दुर्गंध  किसी जानवर का तो नहीं जांच पड़ताल में जुटी एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम



आज भागलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड परिसर में जो लोहिया पुल समीप पानी टंकी बनी हुई है उस टंकी के अंदर में बहुत बुरी  दुर्गंध और जहां जहां पानी जाता है तीन-चार दिन से पानी बहुत दुर्गंध करता था जिसकी सूचना लल्लन जो कि आई डब्ल्यू के पदाधिकारी यार्ड में हैं पानी सप्लाई को देखते हैं उनको मालूम होने के बाद उन्होंने पानी टंकी पर चेक करने के लिए भेजा तो उस टंकी के पानी के ऊपर दो चप्पल तैरता हुआ नजर आया और बहुत तेज दुर्गंध टंकी के प्लेट को खोलने के बाद आई कहा जाता है कि उस टंकी से यार्ड में गाड़ी ही सिर्फ नहीं धुलाई और जितनी भी भागलपुर से गाड़ी यार्ड में सफाई और पानी भरा जाता है उस टंकी से पानी भरा जाता है जबकि i&w के पदाधिकारी ललन कुमार का कहना हुआ कि वह टंकी का बोरिंग फेल है उस टंकी से अभी कहीं पानी नहीं जाता है जबकि टंकी में पानी भरा हुआ है और ललन  का कहना हुआ अभी उस से पानी का उपयोग नहीं किया जाता है सिर्फ बोगियों  में ही उपयोग किया जाता है और आरपीएफ का कहना हुआ कि पटना से रेसक्यू टीम निकल चुकी है उस संध्या 5:00 तक भागलपुर पहुंच जाएगी जबकि मेरे टेलिफोनिक बात करने पर ललन कुमार आई ओ डब्ल्यू का कहना हुआ कि अभी मेरे पास इस संदर्भ में बात करने  का  समय नहीं है जबकि भागलपुर से विक्रमशिला जो कि प्रतिदिन यहां से जाती है उसमें पैन्ट्री कार में भी और भागलपुर से प्रत्येक गाड़ी जो भागलपुर से खुलती है उसमें भी इस टंकी के पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन साफ इनकार किया गया पूछे जाने पर इससे पानी यूज़ नहीं होता है जबकि पब्लिक का कहना है कि 7 दिन से लगातार पानी में  दुर्गंध और गन्दा पानी आ रहा है। और भागलपुर की एसडीआरएफ की घटनास्थल पर पहुंच गई है।

भागलपुर


रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता



जल मीनार से आ रही दुर्गंध क्या भैया किसी जानवर का तो नहीं जांच पड़ताल में जुटी एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम



आज भागलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड परिसर में जो लोहिया पुल समीप पानी टंकी बनी हुई है उस टंकी के अंदर में बहुत बुरी  दुर्गंध और जहां जहां पानी जाता है तीन-चार दिन से पानी बहुत दुर्गंध करता था जिसकी सूचना लल्लन जो कि आई डब्ल्यू के पदाधिकारी यार्ड में हैं पानी सप्लाई को देखते हैं उनको मालूम होने के बाद उन्होंने पानी टंकी पर चेक करने के लिए भेजा तो उस टंकी के पानी के ऊपर दो चप्पल तैरता हुआ नजर आया और बहुत तेज दुर्गंध टंकी के प्लेट को खोलने के बाद आई कहा जाता है कि उस टंकी से यार्ड में गाड़ी ही सिर्फ नहीं धुलाई और जितनी भी भागलपुर से गाड़ी यार्ड में सफाई और पानी भरा जाता है उस टंकी से पानी भरा जाता है जबकि i&w के पदाधिकारी ललन कुमार का कहना हुआ कि वह टंकी का बोरिंग फेल है उस टंकी से अभी कहीं पानी नहीं जाता है जबकि टंकी में पानी भरा हुआ है और ललन  का कहना हुआ अभी उस से पानी का उपयोग नहीं किया जाता है सिर्फ बोगियों  में ही उपयोग किया जाता है और आरपीएफ का कहना हुआ कि पटना से रेसक्यू टीम निकल चुकी है उस संध्या 5:00 तक भागलपुर पहुंच जाएगी जबकि मेरे टेलिफोनिक बात करने पर ललन कुमार आई ओ डब्ल्यू का कहना हुआ कि अभी मेरे पास इस संदर्भ में बात करने  का  समय नहीं है जबकि भागलपुर से विक्रमशिला जो कि प्रतिदिन यहां से जाती है उसमें पैन्ट्री कार में भी और भागलपुर से प्रत्येक गाड़ी जो भागलपुर से खुलती है उसमें भी इस टंकी के पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन साफ इनकार किया गया पूछे जाने पर इससे पानी यूज़ नहीं होता है जबकि पब्लिक का कहना है कि 7 दिन से लगातार पानी में  दुर्गंध और गन्दा पानी आ रहा है। और भागलपुर की एसडीआरएफ की घटनास्थल पर पहुंच गई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *मातृ शक्ति की बराबर सहभागिता के बिना संगठन कार्य पूर्ण नहीं : बीएमएस*

  ◆ *स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला में भारतीय मजदूर संघ, बिहार का एकदिवसीय प्रदेश महिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न*

  ◆ *कुल 9 जिले के 47 प्रतिनिधियों ने भाग लिया*

  ◆ *श्रम कानूनों में महिलाओं की भागीदारी एवं उसके कार्यप्रणाली पर विशेष सत्र*


   *बीएमएस बिहारश्री प्रतिनिधि।* आज दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) बिहार प्रदेश का प्रदेश महिला अभ्यास वर्ग स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा, प्रांतीय अध्यक्ष राजेश लाल जी एवं बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडे द्वारा भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप जला कर किया गया। अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि जब तक मातृ शक्ति के बराबर सहभागिता संघ में नहीं होगी, तब तक संगठन कार्य पूर्ण नही हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में भारतीय मजदूर संघ ही एक मात्र ऐसा श्रमिक संगठन है, जिसमे केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जिला स्तर के इकाइयों में मातृ शक्ति के सहभागिता एवं नेतृत्व विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं की आनुपातिक सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए समय-समय पर महिला अभ्यास वर्ग आयोजित कर उन्हें आगे लाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री नजमा खातून ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश हित, उद्योग हित, मजदूर हित में कार्य करने वाला एक मात्र मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ है और इसका कार्यकर्ता होना मात्र ही हम सभी के लिए गर्व महसूस करने का कारण है।



  ● *बिहार को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का सौभाग्य ऐतिहासिक निर्णय : राजेश लाल*

  कार्यक्रम को दूसरे सत्र में संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका बिहार को पहली बार मिला है, हम सभी को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए तन मन धन से जुट कर राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक रूप से सफल करना है। इसके लिय हम सभी को आज से ही तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में बिहार की गलियों में निकलें जाने वाले शोभायात्रा में समूचे भारत वर्ष में आने वाले कार्यकर्ताओं के उपस्थिति के कारण लघु भारत का दर्शन होगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार पाटलिपुत्र की धरती पर सम्पन्न होनेवाले अधिवेशन एक नई ऊर्जा देने वाला एवं ऐतिहासिक होगा।


  ● *श्रम कानूनों में महिलाओं की भागीदारी एवं उसके कार्यप्रणाली पर विशेष सत्र*

 कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम सत्र में  अभ्यास वर्ग को दत्तोपंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख दिलीप सतपथी ने संबोधित किया। जिसमें उनके द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को संगठन बनाने में श्रमिक नेताओ के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी। साथ ही सरकार के श्रम सुधार कानून पर भी महिलाओ से संबंधित कानूनों एवं उसमें मिलने वाली सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षण में महिलाओं की सामाजिक सहभागिता एवं सक्रियता पर जोर देते  हुए उनसे अधिक से अधिक कार्य करने को प्रोत्साहित किया।

   कार्यक्रम का समापन प्रदेश महिला प्रमुख मंजू आर्य जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में बिहार के 9 जिलों से कुल 47 प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। अभ्यास वर्ग की सफलता में भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश मंत्री अशोक सोनू, नालंदा जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र प्रभात, जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, लाल बहादुर प्रसाद, जिला मंत्री सुधीर पटेल, सहमंत्री मुकेश कुमार केशव, सन्तोष कुमार घायल, जिला संग़ठन मंत्री बलराम सिंह, कनक प्रकाश, अनिल प्रसाद सिन्हा ने अपनी भूमिका निभाई।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top