भागलपुर
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के नेतृत्व में निकाय चुनाव के स्थगन के विरोध में जिला समाहरणालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा "आरक्षण बचाओ और चुनाव कराओ" के संदर्भ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। भागलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने बताया कि बिहार में तत्कालिक नियमों के आलोक में 2005 में आयोग बनाया गया था। निकाय के सीटों की वर्गीकरण करने के बाद आरक्षण का रोस्टर बनाया गया साथ ही सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया था इसके बाद 2006 में आरक्षण के नियमों के आलोक में पूरे प्रदेश में सभी प्रकार से स्थानीय निकाय के चुनाव हिंसा मुक्त कदाचार मुक्त दबाव डर और भय मुक्त माहौल में संपादित होता रहा है। राजद के साथ जाकर नीतिश कुमार अब अति पिछड़ों की हकमारी करने में लगे हैं। उनकी इच्छा है की किसी प्रकार स्थानीय निकाय के चुनावों पर निषेध लगे और अपने नवरत्न अफसरों के सहारे एकतरफा शासन का एजेंडा चलाया जा सके। नीतीश कुमार के राजनीति का सबसे प्रमुख एजेंडा धोखेबाजी है। देवी लाल, जॉर्ज फर्नांडिस, दिग्विजय सिंह, शरद यादव, भाजपा के बाद नीतीश कुमार ने अब बिहार के अति पिछड़े वर्ग के साथ चिर परिचित धोखा कर दिया है।
भाजपा नीतिश कुमार की इस सजिश का विरोध करती है और अति पिछड़ों के अधिकार के पक्ष में यह मांग करती है कि संपूर्ण संवैधानिक व्यवस्था के तहत निकाय चुनाव को यथाशीघ्र संपन्न कराने की मांग करता हूं।
मंच संचालन ओम भास्कर ने किया। धरना प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री प्रणब दास, मनीष दास, पृथ्वी राज, तिलकामांझी नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, राजीव तिवारी, स्वेता सिंह, स्वेता सुमन, संगीता सिन्हा, अमरदीप साह, चंदन पांडेय, चंदन ठाकुर, निरंजन सिंह, श्री राम राय, आनन्द शुक्ला, चन्दन कर्ण, कुणाल सिंह, जयजीत दत्ता चिंटू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 comments: