thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार में साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम, बैंक और टेलीकॉम अधिकारियों के साथ पुलिस बनाएगी रणनीति


पटना. एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने आज पुलिस की उपलब्धियों और कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बिहार में नक्सलियों पर कार्रवाई, साइबर क्राइम और बेतिया गोलीबारी पर विशेष रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में एक लाख और पचास हजार के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बैंक और टेलीकॉम अधिकारी के रणनीति बनाएगी।बिहार एसटीएफ का बड़ा योगदान अपराध नियंत्रण पर है। वर्ष 2019 में बिहार पुलिस में विशेष कार्यबल के गठन के बाद कई उपलब्धियां मिली हैं। इसकी जानकार देते हुए एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने बताया कि हाल के सितंबर माह में एसटीएफ की टीम ने कुल 31 संगीन मामलों के साथ सात इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं। इसमें एक लाख का इनामी नक्सली गोपाल दास, पचास हजार का मारुती नंदन और पचास हजार का इनामी अपराधी राम लोचन को एसटीएफ की टीम ने सितंबर माह में गिरफ्तार किया है। इस दौरान एसटीए की विशेष टीम ने कई हथियार, कारतूस और आधादर्जन पुलिस से छीने हथियार को भी बरामद किया है।वहीं बिहार में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों पर एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि साइबर अपराधी बैंकों और टेलीकॉम कंपनियों को गलत दस्तावेजों की छाया प्रतिलिपि देकर फर्जी सिम और अकाउंट खुलवा लेते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं ऐसे भी मामला सामने आया है, जहां पैसे का लोभ देकर बैंकों में अपराधी खाता खुलवा लेते हैं। बैंकों में कागजातों के सत्यापन में लापरवाही और टेलीकॉम कर्मियों की लापरवाही पुलिस द्वारा किये जा रहे अनुसन्धान में आने पर उनपर भी करवाई होगी। एडीजी ने कहा कि ये दो अलग-अलग विभागों की बात है। इस पर बैंक अधिकारी और टेलीकॉम अधिकारियों के साथ एक संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी, जिससे साइबर क्राइम के मामले का अनुसन्धान में मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस मौके पर एडीजी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि केवाईसी नॉम्स का पालन कर साइबर अपराध से बचें।वहीं बिहार के बेतिया जिले में हुई गोलीबारी मामले की जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि बेतिया पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 22 वर्षीय युवक रंजीत पटेल को ग्रामीणों की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी ने बताया कि बेतिया जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी के एक अपराधी द्वारा घर में घुसकर गोली मारी गई है। इसके बाद गोलियों की आवाज सुन ग्रामीणों को आता देखकर अपराधी ने ग्रामीणों पर दोनों हाथों से हथियार से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो ग्रामीणों को गोली लगी। दहसत के बाद अपराधी खेत में जा छुपा था। ग्रामीणों की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अपराधी ने घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताया है। बेतिया गोलीबारी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गोड्डा डीएसओ की लापरवाह सिस्टम,गरीबो के बच्चे का पांच साल में नही जुड़ा नाम*


गोड्डा:गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड  क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर पंचायत में गरीब अपने बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए गोड्डा डीएसओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे है बताया जाता है कि गोड्डा डीएसओ कार्यालय में तैनात एक बड़ा बाबू व गोड्डा डीएसओ बासुदेव प्रसाद की कथित रवैया के कारण नाम नही जुड़ रहा है बताया जाता है कि ऑफिस के अंदर घुसने पर तरह तरह का बहाना बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को दौड़ाया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जाता है कि यूनिट नही है जिसके कारण नाम नही जुड़ेगा।हालांकि ऐसा सिस्टम काफी दिनों से चल रहा है लेकिन लेकिन न तो आजतक वहाँ के ऑपरेटर पर कार्रवाही हुई और न ही किसी बड़ा बाबू साहिबा पर कार्रवाही हुई है।ग्रामीण के नाम नही जुड़ने वाले अकनवोलेजमेंट नम्बर में 3510219531 व 3510219589 व 3510219559 व 3510219515 व 3510219547 व 3510219500 व 351502000864 व 35102101663 व 35102101661 व 35102101659 व 35102101662 व 35102101657 व 35102101660 के अलावा अन्य कार्ड शामिल थे।हालांकि अब इस मामले पर गोड्डा डीसी क्या संज्ञान लेते है यह देखना दिलचस्प होगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर जिले की कबड्डी टीम अखिल भारतीय प्रतियोगिता हेतु रवाना 

दिनांक 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को भारतीय शिक्षा समिति दक्षिण बिहार के अंतर्गत चलने वाले महादेव शंकर लाल कटारूका सरस्वती विद्या मंदिर पकडतल्ला कहलगांव भागलपुर के कबड्डी टीम के भैया नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रीवा मध्य प्रदेश रवाना हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश  राय द्वारा कबड्डी टीम को कोच संजय कुमार सुमन के निर्देशन में विद्यालय से रवाना किया गया जो लोकमान्य तिलक ट्रेन से भागलपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किए। 

प्रधानाचार्य मिथिलेश  राय ने बताया कि 29 एवं 30 जून 2022 को गणपत राय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में  कहलगांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसमें झारखंड एवं उत्तर बिहार की टीम को हराया था। दक्षिण बिहार, उत्तर बिहार एवं झारखंड को मिलाकर विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र की ओर से अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने रीवा मध्य प्रदेश के लिए जा रहे हैं। रीवा मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता 15 से 18 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा खेल मानव को प्रसन्न एवं उत्साहित बनाए रखता है ।खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता धैर्य साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।

 विद्यालय के कोच संजय कुमार सुमन ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का समय है अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के खिलाड़ी विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं वहां भी हमें अपने शहर,प्रांत  ,क्षेत्र का नाम रोशन करने का अवसर प्राप्त हो यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

 प्रांतीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ एवं भागलपुर विभाग के खेल प्रमुख वीरेंद्र किशोर राय द्वारा खेल संबंधित टिप्स भैया को दूरभाष द्वारा बताया गया। विद्यालय परिवार, प्रांत एवं क्षेत्र द्वारा भैया कबड्डी टीम को  शुभकामना दी गईऔर कहा गया कि आप वहां भी सफलता प्राप्त करें और आगे बढ़ें।

 इस अवसर पर कोच संजय कुमार सुमन के निर्देशन में निखिल राज, गौरव राज ,निशांत कुमार, सुशांत यादव, रोहित कुमार, रूद्र प्रताप राज, विजय कुमार, अर्जुन भारती, नयन कुमार ,गौरव कुमार ,आदर्श आनंद,एवं वैभव राज प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं।मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे। 

मीडिया प्रभारी 

शशि भूषण मिश्र 

भागलपुर विभाग

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



विषय - ARHUM TRUST कि ओर से ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास हर रविवार सुबह 7 से 8 बजे तक चलेगा है,



अरहम ट्रस्ट की ओर से पिछले 15 महीनों से लगातार ऑनलाइन से उर्दू भाषा सिखाने के सफलता के बाद लोंगो कि यह लगातार मांग कि जारही थी कि हम लोग अंग्रेजी भाषा बोलना चालना सीखना चाहते हैँ, मगर हमारे पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं हैँ,अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा कि हम ऑनलाइन इंग्लिश स्पेकिंग क्लास चलाने के लिए एक अच्छे शिक्षक कि तलाश में लगे हुए थे, बहुत प्रयास के बाद हमें एक टीचर मिल गये हैँ, जो सभी वर्ग आयु के लोगों को सरल और आसान तरीके से अंग्रेजी बोलना समझना सिखाएंगे, अपने देश में आज लाखों ऐसे लोग हैं, जो साधारण और आसान तरीके से अंग्रेजी सीखना चाहते हैँ,मगर उनको सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में हमारे संस्था ARHUM TRUST कि ओर से शुरू किये जारहे ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास से 100% लोग अंग्रेजी बोलना समझना ज़रूर सिख जायेंगे,ARHUM TRUST के फेसबुक पेज पर लाइव पर सुबह 7- से 8 बजे तक ऑनलाइन क्लास चलाया जारहा है, जो अभी सप्ताह में एक दिन सिर्फ हर रविवार को चलेगा,ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास का रिकॉर्ड क्लास यू ट्यूब पर ARHUM TRUST के पेज पर भी उपलब्ध रहेगा, आम जनता से आग्रह करते हैँ कि ARHUM TRUST के फेसबुक पेज और ARHUM TRUST के यू ट्यूब पेज को ज़रूर सब्सक्राइब  करें, ताकी आप को हर क्लास कि अपडेट मिलती रहे,

रिज़वान खान,

चेयरमैन,

अरहम ट्रस्ट,

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/मुजफ्फरपुर

ब्रूबेक्स कैफे ने मुजफ्फरपुर में खोला अपना आउटलेट

मुजफ्फरपुर ( 12 अक्टूबर, 2022 ) : ब्रूबेक्स ग्रुप एंटरप्राइजेज द्वारा संचालित भारत की प्रतिष्ठित कैफे ब्रांड ब्रूबेक्स कैफे ने बुधवार को मिठनपुरा में मुजफ्फरपुर का अपना पहला आउटलेट लांच किया। इस आउटलेट की शुरुआत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरजे अंजलि व मुजफ्फरपुर ब्रूबेक्स कैफे के फ्रैंचाइज ओनर आदर्श सिंह निकुंभ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरजे अंजलि ने ब्रूबेक्स कैफे के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कैफे-रेस्टोरेंट मुजफ्फरपुर वासियों को एक अलग स्वाद से रूबरू कराएगा। उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर में इस तरह के उच्च स्तर के रेस्टोरेंट के खुलने से यहां के लोगों को काफी सुविधाएँ मिल सकेगी।

वहीं अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर ब्रूबेक्स कैफे के फ्रैंचाइज ओनर आदर्श सिंह निकुंभ ने कहा कि ब्रूबेक्स सबसे प्रतिष्ठित भारतीय कैफे ब्रांड है, जिसे न केवल उत्तम खाने के लिए पहचाना जाता है बल्कि फ्यूजन - फूड विशेषज्ञता और विशेष आतिथ्य वाले माहौल के लिए भी पुरे भारत में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि ब्रूबेक्स अपने ग्राहकों को रेस्टोरेंट, कैफे और रिटेल की सभी जरूरतों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है। आदर्श सिंह निकुंभ ने कहा कि ब्रूबेक्स ग्रुप एंटरप्राइजेज वर्ष 2014 में अस्तित्व में आया और उड़ीसा की राजधानी -भुवनेश्वर में अपना पहला आउटलेट लॉन्च किया। इस शहर में अपनी अपार सफलता के बाद संगठन ने शहरी और छोटे शहरों दोनों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे भारत में विकास और विस्तार के मार्ग पर चलना शुरू किया। ब्रूबेक्स ग्रुप एंटरप्राइजेज के संस्थापक और सीईओ अनुपम सिंह व निदेशक अलका सिंह के नेतृत्व में ब्रूबेक्स ने खाद्य वस्तुओं और लाइफस्टाइल ब्रांड के लिए खुद को वन-स्टॉप शॉप के रूप में स्थापित किया जिसमें फैशन, ब्यूटी और वेलनेस शामिल है।

ब्रूबेक्स ग्रुप एंटरप्राइजेज के संस्थापक और सीईओ अनुपम सिंह ने कहा की हमारा उद्देश्य सामूहिक रूप से हमारे ब्रांड ब्रूबेक्स कैफे को प्रस्तुत करने वाला एक आउटलेट बनाना है, जो हमारे ग्राहकों को वैश्विक व्यंजनों की पेशकश करने वाले मनोरम व्यंजनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जिसमें भारतीय भोजन से लेकर इटालियन, चाइनीज, स्ट्रीट फूड और हमारी विशेष विशेषता " बिहार " का स्थानीय भोजन शामिल है। हमें मिलेनियम को वैश्विक व्यंजनों और कन्फेक्शनरी को अपनाने के लिए प्रेरित करने में हमारी उपलब्धियों पर गर्व है, जिसने लाखों फूड पैलेट को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इस कैफे में मेन्यू के डिजाइन से लेकर कटलरी तक, स्पेस प्लानिंग से लेकर लुक एंड फील तक, हर चीज को बारीकी से देखा गया है। हमें अब तक ब्रांड के लिए जबरदस्त सराहना मिली है, उम्मीद है कि मुजफ्फरपुर के लोग भी हमारे भोजन और अवधारणा को उसी तरह पसंद करेंगे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एक्टर डायरेक्टर इमरान हसनी, निर्माता प्रशांत सिंह की सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म हाई टाइड का ट्रेलर लॉन्च ....



बॉलीवुड फ़िल्म 'पान सिंह तोमर' में इरफान खान के साथ और डी डे में ऋषि कपूर के साथ काम करने वाले एक्टर इमरान हसनी अब निर्देशक भी बन गए हैं। इमरान हसनी की जल्द आने वाली फिल्म हाई टाइड का ट्रेलर आज मुम्बई के ऐ.जे. स्टूडियो में लॉन्च किया गया, जहां फ़िल्म के कलाकारों सहित निर्माता प्रशांत सिंह भी उपस्थित थे। 


इमरान हसनी ने इस फ़िल्म को निर्देशित भी किया है और मुख्य भूमिका भी निभाई है। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है, जो मुश्किल हालात में फंस जाता है, जहां उसकी ज़िंदगी के बारे में कुछ कहना मुश्किल होता है। हर बीतता हुआ पल ज़िन्दगी और मौत के बीच का फ़ासला कम करता जा रहा है। 


फ़िल्म में इमरान हसनी के अलावा दधि आर पाण्डेय, तरुणा सिंह, सुधाकर मणि, मेघा जोशी, अदनान हसनी, अमित सिन्हा और नवी रौतेला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ट्रेलर लॉन्च पर इमरान हसनी, प्रोड्यूसर प्रशांत सिंह, ऎक्ट्रेस मेघा जोशी और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ज़ेबीना हसनी मौजूद थीं।


फ़िल्म के निर्माता प्रशांत सिंह इस सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा के संगीतकार भी हैं। उन्होंने कहा कि हाई टाइड एक अलग सा सिनेमा है, एक सरवाइवल ड्रामा है जिसे इमरान हसनी ने बखूबी डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म में एक थीम सांग है "ऐ आसमान वाले" जिसे शकील आज़मी ने लिखा है और कृष्णा बेउरा ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है। इस गाने में एक इंसान ऊपरवाले से गुहार लगा रहा है।


एक्टर, डायरेक्टर इमरान हसनी ने कहा कि इस फ़िल्म का कॉन्सेप्ट काफी अलग है। किसी की ज़िंदगी मे आइ हाई टाइड की कहानी इस फ़िल्म में पेश की गई है। चूंकि सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा है इसलिए मैं कहानी रिवील नहीं कर सकता मगर यह इंगेजिंग फ़िल्म  है। उत्तरप्रदेश के फूलपुर, प्रयागराज, प्रतापपुर और मिर्जापुर में इसकी शूटिंग की गई है। 


कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ज़ेबीना हसनी ने बताया कि इस फ़िल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करना काफी चुनौती भरा रहा क्योंकि इसका सब्जेक्ट डार्क है। इमरान हसनी का किरदार और उनका लुक भी काफी डिफरेंट है।


फ़िल्म इसी माह के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की


पटना, 13 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नेहरू पथ स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर हाजिरी दी। उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किये।


इस अवसर पर इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किये जाने की भी दुआ की


दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलेह के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया


इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मो0 जमा खान, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो0 इरशादुल्लाह, मजार शरीफ के सचिव मो० अजीम, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अकीदतमंद उपस्थित I

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संख्या-em-453 13/10/2022


मुख्यमंत्री ने अल्प एवं अनियमित वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की


मुख्य बिन्दु :


• अल्प वर्षापात के कारण सभी प्रभावित जिलों के प्रखण्ड, पंचायत, गाँव एवं टोला स्तर तक सुखाड़ की स्थिति का कराए गए आंकलन में जो भी प्रभावित किसान हैं उन्हें शीघ्र सहायता दी जाए।


• अक्टूबर माह में अधिक वर्षापात के कारण प्रभावित जिलों के


संभावित फसल क्षति का आकलन कराएं और प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराएं। • सभी प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता देना सरकार


की प्राथमिकता है।


• डीजल अनुदान योजना के तहत जो बचे हुए आवेदक हैं, उन्हें डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं।


• आकस्मिक फसल योजना के तहत किए गए बीज वितरण का फायदा सभी किसानों को दिलाएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में राहत मिल सके।


पटना, 13 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में राज्य में अल्प एवं अनियमित वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।


बैठक में आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की जिलावार, प्रखण्डवार एवं पंचायतवार जानकारी दी और खरीफ फसल 2022 में जिलावार धान रोपनी की भी जानकारी दी। उन्होंने इस वर्ष मॉनसून अवधि में सभी जिलों में अब तक की वर्षापात की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक राज्य में वर्षापात की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है। इस वर्षा से कुछ जिलों में धान के फसल के क्षति की जानकारी मिली है जिसका आंकलन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों का बारिकी से आंकलन किया जा रहा है ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके।


आपदा प्रबंधन - सह - जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत 11 लाख 22 हजार 797 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 06 लाख 67 हजार 42 आवेदकों के खाते में 96.31 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गयी है। शेष आवेदनों की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही


आवेदकों के खाते में भी राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आकस्मिक फसल योजना के तहत वितरित किए गए बीज से 80 प्रतिशत किसानों ने फसलों का आच्छादन कर दिया है और शेष 20 प्रतिशत किसान भी फसलों का आच्छादन कर रहे हैं।


समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वर्षापात के कारण सभी प्रभावित जिलों के प्रखण्ड, पंचायत, गॉव एवं टोला स्तर तक सुखाड़ की स्थिति का कराए गए आंकलन में जो भी प्रभावित किसान हैं उन्हें शीघ्र सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसकी सिंचाई के लिये किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। डीजल अनुदान योजना के तहत जो बचे हुए आवेदक हैं, उन्हें डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में हर वर्ष प्रभावित लोगों को मदद करते हैं। सरकार किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। अक्टूबर माह में अधिक वर्षापात के कारण कई जिलों में फसल क्षति की जानकारी मिली है। प्रभावित जिलों के संभावित फसल क्षति का आकलन कराएं और प्रभावित किसानों को भी सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आकस्मिक फसल योजना के तहत किए गए बीज वितरण का फायदा सभी किसानों को दिलाएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में राहत मिल सके।


बैठक में वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा-सह- जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, निदेशक कृषि विभाग श्री आदित्य प्रकाश सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डॉ अजय सिंह बने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सलाहकार समिति के सद्स्य 


भागलपुर के मशहूर शिशू रोग विशेषज्ञ एवम शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉअजय कुमार सिंह, भारत सरकार के एक प्रमुख उपक्रम फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम)के सलाहकार समीति के सदस्य बनाए गए। डॉ अजय कुमार सिंह पूर्वी बिहार के जाने माने शिशुरोग विषेशज्ञ हैं जिन्होने पूर्वी बिहार ही नही बल्कि पूरे बिहार में नवजात शिशू एवम बच्चो के ईलाज को नई ऊंचाई दिया है । इन्होने अंग क्षेत्र का पहला नवजात शिशु आई सी यू की शुरूआत किया साथ ही इस क्षेत्र में आधुनिकरण में इनका बिहार में अग्रणी स्थान है। अत्यंत व्यस्त चिकत्सकिय दिनचर्या के बाबजूद इनका सामाजिक क्षेत्र में विस्तृत  योगदान से अंग क्षेत्र के लोग अचंभित है एवम हर्षित डॉ सिंह सामाजिक संस्था जीवन जागृति सोसायटी के संस्थापक एवम अध्यक्ष हैं । इनके अध्यक्ष्ता में संस्था द्वारा कई कार्यकर्म लागातार किए जाते हैं लिकिन आपदा से सम्बन्धित कार्यक्रम जैसे सड़क दुर्घटना , जल दुर्घटन, सर्प दंश में बचाव एवम मदद लागातार किए जाते हैं । अंग क्षेत्र के मुंगेर से लेकर बटेश्वर स्थान तक के पांच समसान घाटों में बैठने के लिए  बेंच लगाना समाज के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान में से एक है।डॉ सिंह ने आई एम ए के सचिव के साथ कई अन्य पदों को सुशोभित किया है। वर्तमान में आई एम ए के प्रोटेक्शन सेल के चेयरपर्सन है। विभिन्न संस्थाओं ने इन्हें देश भर में  कई पदको से  सम्मनित किया गया है। डॉ सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की सामाजिक कार्य करने के वजह से मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में सलाहकार समिति के बिहार इकाई का सदस्य बनने का मौका  मिला है। इसके लिए मैं भारत सरकार का आभारी हुं। खाद्य भंडारण एवम वितरण में हमें अपना सुझाव रखने का मौका मिलेगा । इसमें खाद्य भंडारण, खाद्यानो की खरीद और वितरण, खाद्यानों की गुणवत्ता, एवम मार्गस्थ एवम भंडारण की हानियां, भंडारण की बिक्री एवम निपटान  , अंतोदय एवम गरीबी रेखा से ऊपर और नीचे आवंटन, उठान और वास्तविक वितरण पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तालमेल बैठाने के संबंध में सुझाव में हमें शामिल होने का मौका मिलेगा जिससे मुझे काफी काफी खुशी महशूश हो रही है। इसके द्धारा आम आदमी को एवम किसानों को जो भी सहूलियत मेरे द्वारा संभव होगा दिलाने की कोशिश की जायेगी। मैं सरकार के अलावे आम जनों, मेरे शुभेक्षुगण,अपने संस्था के तमाम सदस्यों, अपने परिवार के सदस्यों, मित्र गणों ,भागलपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अभार ब्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे सामाजिक कार्यों को लगातार सराहा और मुझे उत्साहित किया, जिसके वजह से आज मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में सलाहकार के रुप में जगह मिली।

:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डॉ. अमरेन्द्र विशिष्ट साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित

भागलपुर। लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार सह समालोचक डॉ. अमरेन्द्र को  हिन्दी एवं  अंगिका भाषा  साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए नारनौल( हरियाणा) की संस्था मनुमुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से विशिष्ट साहित्य सेवी सम्मान प्रदान किया गया है। उन्हें सम्मान दिये जाने पर कई साहित्यकारों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों में प्रो०(डाॅ०) बहादुर मिश्र,डाॅ० मधुसूदन झा,डाॅ० रतन मंडल,कथाकार रंजन,विद्या वाचस्पति आमोद मिश्र,शंभूनाथ मिस्त्री,ई० नंदलाल सारश्वत,परमानंद प्रेमी,खुशीलाल मंजर,बाबा दिनेश तपन,कुंदन अमिताभ,चंद्रप्रकाश जगप्रिय,डाॅ०गायत्री देवी,डाॅ०विद्या रानी,डाॅ० मीरा झा, डाॅ० मृदुला शुक्ला,डाॅ० आभा पुर्वे,प्रो० सुजाता कुमारी,उलूपी झा,रेणु ठाकुर,नीरापाल,दयानन्द जायसवाल,गीतकार राजकुमार,डाॅ० प्रेमचंद पांडेय, डाॅ० प्रदीप प्रभात,सुधीर कुमार सिंह प्रोग्रामर,हीरा हरेन्द्र,ब्रह्मदेव नारायण सत्यम,गंगा राव,सुरेन्द्र यादव,डाॅ० जयंत जलद,त्रिलोकीनाथ दिवाकर,डाॅ०विभूरंजन जायजासवाल,बाबा मनमौजी कर्ण अंग पुरी,ई० अंशु सिंह,डाॅ० मनोज मीता,डाॅ० साकेत बिहारी शरण,लक्ष्मीनारायण मधुलक्ष्मी,त्रिलोकीनाथ 

दिवाकर,प्रीतम विश्वकर्मा, कैलाश ठाकुर,अभय भरती,डाॅ० मनजीत सिंह किनवार,कुमार गौरव,गौतम सुमन गर्जना,संजय कुमार,रामावतार राही, डॉ.नवीन निकुंज, रथेन्द्र विष्णु नन्हें,धीरज पंडित,राहुल शिवाय,आलोक प्रेमी समेत सैकड़ों कवि-साहित्यकारगण  प्रमुख है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


विधायक ने देर रात तक भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना*


गोड्डा:गोड्डा जिले के पथरगामा क्षेत्र में बीती देर रात्रि तक स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल ने प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के सरंडा, बोहा, खरियानी तथा पथरगामा का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा भी दिया।देर संध्या तक क्षेत्र भ्रमण के दौरान सारंडा में बने शेड का फीता काटकर उद्घाटन भी किया lभ्रमण के दौरान बोहा में खरियानी के पूर्व मुखिया आलोक दत्ता ग्रामीण नीलू दे आदि ने बंद पड़े बोहा जलापूर्ति योजना को चालू करने की मांग की|विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि मुन्ना झा, निजी सहायक विजय श्री , भाजपा नेता उज्जवल भगत, मिट्ठू टेकरीवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता साथ चल रहे थे|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बीजेपी या शिंदे गुट से मुर्जी पटेल की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है. मुर्जी पटेल भाजपा के पूर्व नगरसेवक हैं। मुर्जी पटेल की पत्नी केशरबेन 2012 में कांग्रेस के टिकट पर नगरसेवक थीं। 2015 में, पटेल दंपति ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा का झंडा फहराया। उसके बाद 2017 में नगर पालिका का चुनाव जीता, लेकिन 2018 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में नगरसेवक के दोनों पद रद्द कर दिए गए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डॉ अजय सिंह बने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सलाहकार समिति के सद्स्य 


भागलपुर के मशहूर शिशू रोग विशेषज्ञ एवम शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉअजय कुमार सिंह, भारत सरकार के एक प्रमुख उपक्रम फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम)के सलाहकार समीति के सदस्य बनाए गए। डॉ अजय कुमार सिंह पूर्वी बिहार के जाने माने शिशुरोग विषेशज्ञ हैं जिन्होने पूर्वी बिहार ही नही बल्कि पूरे बिहार में नवजात शिशू एवम बच्चो के ईलाज को नई ऊंचाई दिया है । इन्होने अंग क्षेत्र का पहला नवजात शिशु आई सी यू की शुरूआत किया साथ ही इस क्षेत्र में आधुनिकरण में इनका बिहार में अग्रणी स्थान है। अत्यंत व्यस्त चिकत्सकिय दिनचर्या के बाबजूद इनका सामाजिक क्षेत्र में विस्तृत  योगदान से अंग क्षेत्र के लोग अचंभित है एवम हर्षित हैं।डॉ सिंह सामाजिक संस्था जीवन जागृति सोसायटी के संस्थापक एवम अध्यक्ष हैं । इनके अध्यक्ष्ता में संस्था द्वारा कई कार्यकर्म लागातार किए जाते हैं लिकिन आपदा से सम्बन्धित कार्यक्रम जैसे सड़क दुर्घटना , जल दुर्घटन, सर्प दंश में बचाव एवम मदद लागातार किए जाते हैं । अंग क्षेत्र के मुंगेर से लेकर बटेश्वर स्थान तक के पांच समसान घाटों में बैठने के लिए  बेंच लगाना समाज के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान में से एक है।डॉ सिंह ने आई एम ए के सचिव के साथ कई अन्य पदों को सुशोभित किया है। वर्तमान में आई एम ए के प्रोटेक्शन सेल के चेयरपर्सन है। विभिन्न संस्थाओं ने इन्हें देश भर में  कई पदको से  सम्मनित किया गया है। डॉ सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की सामाजिक कार्य करने के वजह से मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में सलाहकार समिति के बिहार इकाई का सदस्य बनने का मौका  मिला है। इसके लिए मैं भारत सरकार का आभारी हुं। खाद्य भंडारण एवम वितरण में हमें अपना सुझाव रखने का मौका मिलेगा । इसमें खाद्य भंडारण, खाद्यानो की खरीद और वितरण, खाद्यानों की गुणवत्ता, एवम मार्गस्थ एवम भंडारण की हानियां, भंडारण की बिक्री एवम निपटान  , अंतोदय एवम गरीबी रेखा से ऊपर और नीचे आवंटन, उठान और वास्तविक वितरण पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तालमेल बैठाने के संबंध में सुझाव में हमें शामिल होने का मौका मिलेगा जिससे मुझे काफी काफी खुशी महशूश हो रही है। इसके द्धारा आम आदमी को एवम किसानों को जो भी सहूलियत मेरे द्वारा संभव होगा दिलाने की कोशिश की जायेगी। मैं सरकार के अलावे आम जनों, मेरे शुभेक्षुगण,अपने संस्था के तमाम सदस्यों, अपने परिवार के सदस्यों, मित्र गणों ,भागलपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अभार ब्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे सामाजिक कार्यों को लगातार सराहा और मुझे उत्साहित किया, जिसके वजह से आज मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में सलाहकार के रुप में जगह मिली।

:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top