डॉ अजय सिंह बने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सलाहकार समिति के सद्स्य
भागलपुर के मशहूर शिशू रोग विशेषज्ञ एवम शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉअजय कुमार सिंह, भारत सरकार के एक प्रमुख उपक्रम फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम)के सलाहकार समीति के सदस्य बनाए गए। डॉ अजय कुमार सिंह पूर्वी बिहार के जाने माने शिशुरोग विषेशज्ञ हैं जिन्होने पूर्वी बिहार ही नही बल्कि पूरे बिहार में नवजात शिशू एवम बच्चो के ईलाज को नई ऊंचाई दिया है । इन्होने अंग क्षेत्र का पहला नवजात शिशु आई सी यू की शुरूआत किया साथ ही इस क्षेत्र में आधुनिकरण में इनका बिहार में अग्रणी स्थान है। अत्यंत व्यस्त चिकत्सकिय दिनचर्या के बाबजूद इनका सामाजिक क्षेत्र में विस्तृत योगदान से अंग क्षेत्र के लोग अचंभित है एवम हर्षित हैं।डॉ सिंह सामाजिक संस्था जीवन जागृति सोसायटी के संस्थापक एवम अध्यक्ष हैं । इनके अध्यक्ष्ता में संस्था द्वारा कई कार्यकर्म लागातार किए जाते हैं लिकिन आपदा से सम्बन्धित कार्यक्रम जैसे सड़क दुर्घटना , जल दुर्घटन, सर्प दंश में बचाव एवम मदद लागातार किए जाते हैं । अंग क्षेत्र के मुंगेर से लेकर बटेश्वर स्थान तक के पांच समसान घाटों में बैठने के लिए बेंच लगाना समाज के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान में से एक है।डॉ सिंह ने आई एम ए के सचिव के साथ कई अन्य पदों को सुशोभित किया है। वर्तमान में आई एम ए के प्रोटेक्शन सेल के चेयरपर्सन है। विभिन्न संस्थाओं ने इन्हें देश भर में कई पदको से सम्मनित किया गया है। डॉ सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की सामाजिक कार्य करने के वजह से मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में सलाहकार समिति के बिहार इकाई का सदस्य बनने का मौका मिला है। इसके लिए मैं भारत सरकार का आभारी हुं। खाद्य भंडारण एवम वितरण में हमें अपना सुझाव रखने का मौका मिलेगा । इसमें खाद्य भंडारण, खाद्यानो की खरीद और वितरण, खाद्यानों की गुणवत्ता, एवम मार्गस्थ एवम भंडारण की हानियां, भंडारण की बिक्री एवम निपटान , अंतोदय एवम गरीबी रेखा से ऊपर और नीचे आवंटन, उठान और वास्तविक वितरण पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तालमेल बैठाने के संबंध में सुझाव में हमें शामिल होने का मौका मिलेगा जिससे मुझे काफी काफी खुशी महशूश हो रही है। इसके द्धारा आम आदमी को एवम किसानों को जो भी सहूलियत मेरे द्वारा संभव होगा दिलाने की कोशिश की जायेगी। मैं सरकार के अलावे आम जनों, मेरे शुभेक्षुगण,अपने संस्था के तमाम सदस्यों, अपने परिवार के सदस्यों, मित्र गणों ,भागलपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अभार ब्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे सामाजिक कार्यों को लगातार सराहा और मुझे उत्साहित किया, जिसके वजह से आज मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में सलाहकार के रुप में जगह मिली।
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर



0 comments: