विषय - ARHUM TRUST कि ओर से ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास हर रविवार सुबह 7 से 8 बजे तक चलेगा है,
अरहम ट्रस्ट की ओर से पिछले 15 महीनों से लगातार ऑनलाइन से उर्दू भाषा सिखाने के सफलता के बाद लोंगो कि यह लगातार मांग कि जारही थी कि हम लोग अंग्रेजी भाषा बोलना चालना सीखना चाहते हैँ, मगर हमारे पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं हैँ,अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा कि हम ऑनलाइन इंग्लिश स्पेकिंग क्लास चलाने के लिए एक अच्छे शिक्षक कि तलाश में लगे हुए थे, बहुत प्रयास के बाद हमें एक टीचर मिल गये हैँ, जो सभी वर्ग आयु के लोगों को सरल और आसान तरीके से अंग्रेजी बोलना समझना सिखाएंगे, अपने देश में आज लाखों ऐसे लोग हैं, जो साधारण और आसान तरीके से अंग्रेजी सीखना चाहते हैँ,मगर उनको सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में हमारे संस्था ARHUM TRUST कि ओर से शुरू किये जारहे ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास से 100% लोग अंग्रेजी बोलना समझना ज़रूर सिख जायेंगे,ARHUM TRUST के फेसबुक पेज पर लाइव पर सुबह 7- से 8 बजे तक ऑनलाइन क्लास चलाया जारहा है, जो अभी सप्ताह में एक दिन सिर्फ हर रविवार को चलेगा,ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास का रिकॉर्ड क्लास यू ट्यूब पर ARHUM TRUST के पेज पर भी उपलब्ध रहेगा, आम जनता से आग्रह करते हैँ कि ARHUM TRUST के फेसबुक पेज और ARHUM TRUST के यू ट्यूब पेज को ज़रूर सब्सक्राइब करें, ताकी आप को हर क्लास कि अपडेट मिलती रहे,
रिज़वान खान,
चेयरमैन,
अरहम ट्रस्ट,


0 comments: