thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 



*इलाज के दौरान  2 साल की बच्ची की हुई मौत ,परिजनों ने जमकर किया हंगामा*


 भागलपुर,ततारपुर थाना क्षेत्र के लहेरी टोला स्थित डॉ शशि कुमार गुप्ता के क्लीनिक में हबीबपुर थाना क्षेत्र के इतवारी हाट की रहने वाली हीना देवी की 2 साल की बेटी रिया कुमारी की मौत डॉक्टर के रेफर करने के बाद मायागंज जाने के क्रम में हो गई। जिसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में आकर जमकर हंगामा किया। वही डॉक्टर के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई। परिजनों का कहना है कि आज जब वह बच्ची को लेकर क्लीनिक आए तब डॉक्टर ने फीस जमा करवा कर दो सुई और एक कफ़ सिरप दिया।वही सुई लगने के कुछ देर बाद ही बच्ची की हालत में सुधार नहीं हुई तब डॉ ने बच्ची को मायागंज अस्पताल के लिए  रेफर कर दिया और रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वही हंगामे की सूचना के बाद ततारपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।  परिजनों का कहना है मेरे 2 साल की बेटी की तबीयत खराब  थी बुखार भी था जब बुखार तेज होने लगा तब गांव में ही कुछ दवा दिया गया था जिससे बुखार कम हो गया था लेकिन बच्ची ठीक नहीं थी, परंतु हम लोगों ने सोचा इसका बेहतर इलाज हो सके इसके लिए हम लोग इसे  उचित इलाज कराने डॉक्टर के पास लाया ,परंतु इलाज तो दूर बच्चे भी अब इस दुनिया में नहीं रहे परिजन कर रो रो कर बुरा हाल है और परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वही डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने बच्ची की हालत को देखते हुए उन्होंने मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था अस्पताल जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर स्टेशन परिसर में डीआरएम द्वारा सिल्क उद्योग शॉप का किया उद्घाटन


भागलपुर स्टेशन परिसर में डीआरएम द्वारा सिल्क उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए करीब 7 स्टेशन परिसर में  सिर्फ खादी  उद्योग का शॉप लगाया गया सिल्क खादी  उद्योग व्यापार को कई स्टेशनों में मॉडल शॉप भी बनाया गया जिनमें स्टेशनों का नाम भी बताया जैसे कि सुल्तानगंज पटना भागलपुर मालदा कटिहार स्टेशन यहां तक की एयरपोर्ट पर  भी सिल्क खादी उद्योग का शॉप बनाया गया है रेलवे की तरफ से परिसर में लगाया गया डीआरएम  द्वारा कहा गया कि भागलपुर वासियों को सिल्क उद्योग में अच्छी व्यापार में काफी बढ़ोतरी होगी भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सिल्क शॉप जो कि करीबन पांच से छह लाख की लागत से साथी स्टेशन पर खोला गया है जिसमें सुल्तानगंज जमालपुर भागलपुर साहिबगंज फरक्का मालदा जंगीपुर स्टेशनों पर खोला गया है जिसमें की लागत 15 दिनों में करीमन ₹1000 और बिजली रेलवे की होगी एयरपोर्ट में किसी तरह की दुकाने खुली हैं और इससे लोकल के उद्योग सिल्क चेक करता को बहुत ही सुविधा मिलेगी और कम दामों में रेलवे परिसर में सिल्क का व्यापार हो सके और फिर डीआरएम का कहना हुआ जतिंद्रनाथ का कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो बोगियों जो कि रेस्टोरेंट्स की 13 तारीख तक में खोली जाएगी अभी फिलहाल पैकेट का प्रयोग कराया जाएगा और फिर रेस्टोरेंट में यात्री और बाहर के लोग भी इसमें उपयोग ले सकते हैं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

----------------------------------------



*नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा आरक्षण रद्द किए जाने के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च*


*नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण हुआ भाजपाई साजिश का शिकार : भाकपा-माले*


8 अक्टूबर 2022, भागलपुर


नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण में व्यवधान पैदा करने वाली भाजपाई साजिश के खिलाफ आज भाकपा-माले ने राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया। भागलपुर में स्थानीय घंटाघर चौक से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। आरक्षण विरोधी भाजपाइयों शर्म करो – अतिपिछड़ों से प्रेम का नाटक बन्द करो, आरक्षण को खत्म करने की भाजपाई साजिश का भंडाफोड़ करो, न्यायालय - न्यायालय का खेल बन्द करो – निकाय चुनाव सहित हर क्षेत्र में आरक्षण लागू करो, आरक्षण पर हमला नहीं सहेंगे – आदि नारों को बुलंद करते हुए मार्च बड़ी पोस्टऑफिस के रास्ते कलेक्ट्रेट गेट पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया।


       प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड एस के शर्मा, जिला सचिव कॉमरेड बिंदेश्वरी मंडल और नगर प्रभारी व ऐक्टू राज्य सचिव कॉमरेड मुकेश मुक्त ने की।


       नेतृत्वकारी कॉमरेडों ने सभा को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई साजिश का शिकार हुआ है। कॉमरेडों ने कहा कि पिछड़ी/अतिपिछड़ी जातियों का पिछड़ापन कोई अबूझ पहेली नहीं है। इसकी जरूरत दिन के उजाले की तरह साफ है। शिक्षा और नौकरी में आरक्षण के साथ पंचायतों/नगर निकायों सहित अन्य राजनीतिक संदर्भों में पिछड़ों/अतिपिछड़ों को आरक्षण उनके ऐतिहासिक पिछड़ेपन को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

       कॉमरेडों ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना होने वाली है। जनगणना के बिंदुओं को और व्यापक बनाने का निर्देश भी हाई कोर्ट दे सकता था जिससे कि पिछड़ों के आरक्षण के ट्रिपल टेस्ट की शर्तें भी पूरी हो जातीं। चुनाव अंतिम चरण में था। आर्थिक संकट के इस गंभीर दौर में सरकार और जनता के करोड़ों रुपए खर्च हो चुके थे। इसे रोकना न सिर्फ एक भारी आर्थिक क्षति है, बल्कि स्थानीय स्तर पर कार्यरत लोकतांत्रिक प्रणाली को भी बाधित करना है। फिर, 2007 में नगर निकाय चुनाव के नियम बनने के बाद 3 बार चुनाव हो चुके हैं और पिछड़ों को आरक्षण भी दिया जा चुका है। राज्य सरकार का कहना है कि 2007 में कानून बनने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे सही कहा था। इसलिए सुप्रीम कोर्ट का  2010 का फैसला इसपर लगुनहीं होता। लेकिन हाई कोर्ट ने कुछ नहीं सोचा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नाम पर बहुत ही अव्यावहारिक, अविवेकपूर्ण, दुर्भाग्यपूर्ण और पिछड़ा विरोधी फैसला लिया। नतीजा सामने है। निकाय चुनाव  को ही कोर्ट के पचड़े में डाल दिया गया है। यह और कुछ नहीं, संघ–भाजपा की आरक्षण विरोधी गहरी साजिश का हिस्सा है। विगत दिनों हमने देखा है कि सुप्रीम कोर्ट तक इस भाजपाई साजिश की चपेट में आता रहा है।


       कॉमरेडों ने आगे कहा कि पिछड़ों के आरक्षण के पक्ष में भाजपा घड़ियाली आंसू बहा रही है और नीतीश सरकार को ट्रिपल टेस्ट की अवहेलना के लिए कोस रही है। यहां तक कि उसने इसके लिए नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन भी किया है। इसे कहते हैं – चोर बोले जोर से! महज थोड़े समय को छोड़ दिया जाए तो विगत तीनों निकाय चुनाव – 2007, 2012 और 2017 के समय  भाजपा के पास ही नगर विकास मंत्रालय रहा है। 2010 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी दो चुनाव हुए हैं, लेकिन न तो भाजपा का ज्ञान खुला और न ही उसमें पिछड़ा प्रेम जागा! वर्तमान चुनाव की प्रक्रिया भी भाजपा–जदयू सरकार के कार्यकाल में ही शुरू हुई थी। दरअसल, सत्ता खोने से बौखलाई भाजपा बिहार के सामाजिक–राजनीतिक जीवन में हर हाल में खलल डालने और व्यवधान पैदा करने में लगी है और ऊपर से पिछड़ा प्रेम का ढोंग भी कर रही है। भागलपुर सहित पूरे बिहार में भाकपा-माले इसके खिलाफ भंडाफोड़ अभियान चलाएगी।


       प्रतिवाद मार्च में भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य एस के शर्मा, जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल और नगर प्रभारी व ऐक्टू राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, जिला कमिटी सदस्य रेणु देवी, सिकंदर तांती व अशुतोष यादव, खरीक प्रखंड सचिव सुशील कुमार भारती, अमर कुमार, बिहारी शर्मा, सिकंदर यादव, ब्रजेश शर्मा, अमीर राय, श्यामलाल मंडल, मोहन यादव, सत्यनारायण यादव, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, अमरेश कुमार आदि प्रमुख रुप से शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पश्चिम बंगाल के 22 जिलों के साथ, कूचबिहार जिले के दिनहाटा उपमंडल में कार्निवल प्रदर्शनी उत्सव आयोजित किया गया।


  इस दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कूचबिहार जिले के दिनहाटा अनुमंडल में आधिकारिक रूप से कार्निवाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, नगर निगम अध्यक्ष गौरी शंकर माहेश्वरी, उपाध्यक्ष साबिर साहा चौधरी, पार्षद जकारिया हुसैन आदि मौजूद थे.  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने की।


 इस कार्निवाल परेड का प्रत्येक योगिता कार्यक्रम दिनहाटा के एकजुटता मैदान से शुरू होकर दिनहाटा के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए समाप्त होता है।  कार्निवाल प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली योगिता मांडवों को पुरस्कृत किया गया।  ऐसा कहा जाता है कि योगिता दिनहतया में कार्निवल प्रदर्शनी में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने गंडक बराज का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश


पटना, 07 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाल्मीकिनगर पहुँचकर गंडक बराज का निरीक्षण किया और गंडक नदी के जलस्तर का जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुये बताया कि नेपाल में भारी बारिश के कारण साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुये है। विभाग के सभी अभियंता एवं पदाधिकारी सतत् निगरानी कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। निचले इलाकों में जहाँ पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें। संबंधित जिलाधिकारी सतत् निगरानी करते रहें ।


इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, गोपालगंज, छपरा, वैशाली जिलों के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।


सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मध्यप्रदेश इन्दौर


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन


इन्दौर 

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में


  जेल प्रहरी की पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर  हरिनारायण चारी मिश्र थे .अन्य आमंत्रित अतिथियों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  आरके हिंगणकर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी  अमित तोमर,  दिव्यांक सिंह (IAS) सीईओ जिला पंचायत खरगोन, महेश चंद जैन पुलिस उपायुक्त इंदौर,   ओपी त्रिपाठी सेनानी प्रथम बटालियन इंदौर,  अमित तोलानी  पुलिस उपायुक्त इंदौर उपस्थित रहे. जेल प्रहरी प्रशिक्षु  द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए .पुलिस अधीक्षक हितिका वासल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्त नव प्रशिक्षु आरक्षक समस्त राजपत्रित अधिकारी इनडोर व आउटडोर का स्टाफ उपस्थित रहा.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


महावीर व्यायामशाला में सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया*


देवघर। स्थानीय पावर हाउस,  महावीर अखाड़ा में श्री श्री १०८ महावीर व्यायामशाला सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा पूजनोत्सव धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेला एवं पूजा के भव्य एवं विराट आयोजन की सफलता पर विकासवादी पार्टी के देवघर जिला अध्यक्ष, श्री प्रभाष गुप्ता ने आयोजन समिति, नगर वासियों, समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है।

उन्होंने कहा की आयोजन की भव्यता एवं अभूतपूर्व सफलता में समाज के समर्पित उत्साही कर्मठ एवं निष्ठावान सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है। जिनके कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से ही कार्यक्रम सफल हो पाया है सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

श्री गुप्ता ने समिति के श्री अनंत राउत एवं श्री अशोक सिंह एवं अन्य के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया है जिनके पूर्ण समर्पण भाव एवं योगदान से आयोजन दिनोंदिन विराट रूप ले रहा है। मां जगत जननी भगवती दुर्गा सभी का कल्याण करें और हम सबों को सुख, शांति, शक्ति, वैभव, समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें ऐसी कामना है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर नम आंखों से हुई मां दुर्गा की विदाई


नम आंखों से मां दुर्गा की आज विसर्जन शोभायात्रा पूरे भागलपुर शहर में स्टेशन चौक होते हुए वैरायटी खलीफाबाग कोतवाली नया बाजार शंकर टॉकीज आदमपुर चौक बड़ी खंजरपुर होते हुए मुसहरी का कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया जाएगा मां दुर्गा की प्रतिमा को हुसैनाबाद दुर्गास्थान जगदंबा चौक की प्रतिमा में समाज के सभी महिलाएं लगभग मां दुर्गा जी विसर्जन यात्रा में शामिल हुई श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति गुरहट्टा चौक की प्रतिमा में भी उसी टाइप से नजर आई हरिया पट्टी दुर्गा स्थान की प्रतिमा के बड़े ही हादसों मां की विदाई नम आंखों से करते हुए विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुए इत्यादि जगहों के मूर्ति के साथ विसर्जन यात्रा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विसर्जन करने के लिए मां की प्रतिमा के साथ मुसहरी घातक गए और परवत्ति शिव प्रतिमा भी विसर्जन शोभायात्रा में बड़े ही उत्साह पूर्वक पर्वती समाज के लोग उसमें शामिल होकर कृत्रिम तालाब में आज विसर्जित किया गया.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आज विजयादशमी के दिन मां जगदंबा का कलश विसर्जन किया गया और बहुत दुर्गा स्थान में खिचड़ी का भोग लगाया गया और कई स्थानों में मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी हलवा का वितरण किया गया मां का हलवा का प्रसाद ग्रहण कर जिसकी जिसकी जो मुराद मांगी थी हलवा का प्रसाद ग्रहण किया और मां जगदंबा का आज दशमी के दिन मेला में बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मेला घूमने के लिए उमड़ी भीड़ और मनोकामना नाथ मंदिर के इतिहास में रावण का दहन बड़े ही ऊंचाई का रावण का प्रतिमा बना है 40 फीट ऊंचा जिसका गहन भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के हाथों के से होगा और गुरहट्टा चौक जगदंबा चौक में मां मुरादे पूरी करदे हलवा का प्रसाद वितरण किया गया और खिचड़ी भी वितरण किया गया हरिया पट्टी दुर्गा स्थान में खिचड़ी का वितरण किया गया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर वि



जयादशमी के अवसर पर  किया जाएगा रावण दहन, जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक करेंगे अहंकारी रावण का वध*



  *सीटीएस मैदान में 40 फीट के रावण, 35 फीट के कुंभकरण और 30 फीट लंबे मेघनाथ का होगा पुतला दहन*


भागलपुर, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा के अवसर पर कल रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को भागलपुर नाथनगर के सीटीएस  मैदान में जलाया जाएगा, लेकिन इस बार रावण के पुतले में बम पटाखा नहीं लगाए जाएंगे , गोलदारपट्टी स्थित रामलीला समिति  ने रावण वध कार्यक्रम को लेकर आतिशबाजी की अनुमति मांगी थी परंतु एसडीओ धनंजय कुमार ने इस बार आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी है, कुछ महीने पहले काजबलीचक बम धमाके के बाद एहतियात बरतने हेतु आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी गई है,


 बता दें कि भागलपुर में दुर्गापूजा पर रावण वध की परंपरा दशकों से होती आ रही है, भागलपुर  व भागलपुर के आसपास के कई गांव के लोगों को रावण दहन कार्यक्रम को देखने का इंतजार रहता है , कई गांव के पूरे परिवार के साथ इकट्ठा होकर इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं । 


इस बार रावण दहन कार्यक्रम में करीब 50 से 60 हजार  लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है। प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है, सीसीएस मैदान में दसवीं को हजारों लोगों के बीच रावण दहन किया जा रहा है, 2 साल कोरोना के चलते यह कार्यक्रम बंद था, इस बार भीड़ आने की  अनुमान ज्यादा है ,इसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी एवं प्रशासन की मुस्तैदी विशेष तौर पर  की गई है, रावण वध का कार्यक्रम करने की स्वीकृति मिलने के बाद रामलीला समिति के सभी कार्यकर्ता नाथनगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के मैदान में रावण वध कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में जुटे हुए हैं ,तैयारी अंतिम चरण पर है। 


इस बार रावण के पुतले को बनाने में भागलपुर हसनगंज के कारीगर मथुरा ने अपने साथियों के साथ  मिलकर कार्य को अंतिम रूप दे दिया है, कारीगरों ने बताया कि रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को बनाने में कपड़ा,  सुतली , कांटी और बाँसों का उपयोग किया जा रहा है, इसे तैयार करने में लगभग एक लाख रुपये का खर्च आया है , बता दें कि इस बार विजयादशमी को रावण दहन  भागलपुर जिला  के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम करेंगे, इस बार 40 फीट का रावन ,35 फीट का कुंभकरण और 30 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



रावण वध समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री


पटना, 05 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गाँधी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी के मौके पर रामलीला महोत्सव एवं रावणवध कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया। श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का स्वागत पुष्प गुच्छ, धार्मिक पुस्तक, अंग वस्त्र देकर एवं पाग पहनाकर किया गया। मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने श्रीराम, एवं श्री लक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की। तत्पश्चात् बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया। रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण का पुतला बनाने वाले कारिगरों को मुख्यमंत्री ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा, विधान पार्षद श्रीमती रीणा यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सचिव भवन निर्माण एवं आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी पटना श्री चन्द्रशेखर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना सेंट्रल श्री राकेश राठी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों, नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमल नोपानी, सचिव श्री अरूण कुमार, उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा साहु, सहित श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद थे ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तीन दिनों के अंदर लोकल गुंडो की पहचान करें थानेदार: एसएसपी भागलपुर



भागलपुर: एसएसपी बाबू राम ने जिले के के सभी थानेदारों और ओपी इंचार्ज के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके तल्ख तेवर दिखाई दिए। एसएसपी ने प्रत्येक थाना स्तर पर गांव और मोहल्ला वार अपराधियों के सूची की समीक्षा की। उन्होंने सभी थानों और ओपी इंचार्ज को निर्देश दिया है। कि तीन दिनों के भीतर सूची को अपडेट कर लें। इसमें ऐसे लोगों के नाम को शामिल किया जाएगा, जो आदतन अपराधी हैं। इसके तहत वैसे अपराधी जो हत्या, भड़काने, सार्वजनिक स्थान पर गोलीबारी करने, गुंडागर्दी करते हैं, उनका


बमबाजी,


एसएसपी बाबु राम


नाम सूची में जोडने को कहा गया है। एसएसपी ने सभी इंचार्ज से कहा है कि जिस मोहल्ले या गांव में एक भी अपराधी नहीं हैं तो इसका भी जिक्र करना होगा। ऐसे स्थानों का नाम सार्वजनिक


निगरानी की जिम्मेवारी थाना और ओपी की होगी। एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि अगर किसी थाना क्षेत्र का अपराधी कहीं भी अपराध करता एसएसपी ने सभी इंचार्ज से कहा है कि जिस मोहल्ले या गांव में एक भी अपराधी नहीं हैं तो इसका भी जिक्र करना होगा। ऐसे स्थानों का नाम सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी हो सके।


यदि थाना या ओपी स्तर से नाम छूट जाता है तो उसे जोड़ा जाएगा। सूची में शामिल अपराधियों की गतिविधि और निगरानी की जिम्मेवारी थाना और ओपी की होगी। एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि अगर किसी थाना


किया जाएगा, ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी हो सके। यदि थाना या ओपी स्तर से नाम छूट जाता है तो उसे जोड़ा जाएगा। सूची में शामिल क्षेत्र का अपराएं 39 भी अपराधियों की गतिविधि और करता.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार में दुर्गा पूजा में बारिश ने डाली खलल भागलपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश


5 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना


भागलपुर


 13 जिले में 2 साल के बाद दुर्गा


है. लोगों में उत्साह है, लेकिन बारिश 30 डिग्री के नीचे जा सकता है,


पूजा काफी धूमधाम से मनाया जा रहा ने इसमें खलल डाल दी है. पटना भागलपुर, कटिहार समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है अगले दो दिन भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. दुर्गा पूजा की नवमी और दशमी को बारिश होने की आशंका है, जिसके कारण लोग त्योहार को ठीक ढंग से एंजॉय नहीं कर पाएंगे. मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर तक बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी अधिकतम तापमान


पटना में तेज बारिश के चलते डाकबंगला चौराहे पर दुर्गा पंडाल का एंट्री गेट टूटकर एक ऑटो पर गिर गया. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ,


भागलपुर व पटना में आज भी बारिश होने की संभावना मानसून का समय खत्म होने के बाद भी बिहार में सक्रिय है. मौसम विभाग के गया है. मुताबिक, 10 अक्टूबर तक राज्य भर में बारिश होने के आसार हैं. तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली


नमी झारखंड होते हुए बिहार के सभी है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिस्से में प्रवेश कर रही है.


सोमवार को भागलपुर में धूप के साथ इसके प्रभाव से आज उत्तर-पूर्व ही हल्की बारिश हुई है. जबकि, आज और दक्षिण-पूर्व के सहरसा, मंगलवार को अधिकांश हिस्से में


बांका, जमुई, अररिया, खगड़िया, सुपौल बारिश होगी. सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि पूर्वी पूश्चिमी चंपारण, भागलपुर, बांका, मुंगेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया


सोमवार को भागलपुर में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. आज भी राज्य के अन्य हिस्से में कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश होने की संभावना


6 अक्टूबर से विदा होने लगेगा मानसून मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि सामान्य तौर पर बिहार में 5 अक्टूबर से मानसून की विदाई होने लगती है. इस बार मानसून 6 अक्टूबर को अपनी वापसी की राह पर होगी.


दुर्गा पूजा के दौरान भागलपुर में हुई बारिश


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top