भागलपुर
आज विजयादशमी के दिन मां जगदंबा का कलश विसर्जन किया गया और बहुत दुर्गा स्थान में खिचड़ी का भोग लगाया गया और कई स्थानों में मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी हलवा का वितरण किया गया मां का हलवा का प्रसाद ग्रहण कर जिसकी जिसकी जो मुराद मांगी थी हलवा का प्रसाद ग्रहण किया और मां जगदंबा का आज दशमी के दिन मेला में बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मेला घूमने के लिए उमड़ी भीड़ और मनोकामना नाथ मंदिर के इतिहास में रावण का दहन बड़े ही ऊंचाई का रावण का प्रतिमा बना है 40 फीट ऊंचा जिसका गहन भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के हाथों के से होगा और गुरहट्टा चौक जगदंबा चौक में मां मुरादे पूरी करदे हलवा का प्रसाद वितरण किया गया और खिचड़ी भी वितरण किया गया हरिया पट्टी दुर्गा स्थान में खिचड़ी का वितरण किया गया


0 comments: