बिहार में दुर्गा पूजा में बारिश ने डाली खलल भागलपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश
5 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना
भागलपुर
13 जिले में 2 साल के बाद दुर्गा
है. लोगों में उत्साह है, लेकिन बारिश 30 डिग्री के नीचे जा सकता है,
पूजा काफी धूमधाम से मनाया जा रहा ने इसमें खलल डाल दी है. पटना भागलपुर, कटिहार समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है अगले दो दिन भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. दुर्गा पूजा की नवमी और दशमी को बारिश होने की आशंका है, जिसके कारण लोग त्योहार को ठीक ढंग से एंजॉय नहीं कर पाएंगे. मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर तक बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी अधिकतम तापमान
पटना में तेज बारिश के चलते डाकबंगला चौराहे पर दुर्गा पंडाल का एंट्री गेट टूटकर एक ऑटो पर गिर गया. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ,
भागलपुर व पटना में आज भी बारिश होने की संभावना मानसून का समय खत्म होने के बाद भी बिहार में सक्रिय है. मौसम विभाग के गया है. मुताबिक, 10 अक्टूबर तक राज्य भर में बारिश होने के आसार हैं. तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली
नमी झारखंड होते हुए बिहार के सभी है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिस्से में प्रवेश कर रही है.
सोमवार को भागलपुर में धूप के साथ इसके प्रभाव से आज उत्तर-पूर्व ही हल्की बारिश हुई है. जबकि, आज और दक्षिण-पूर्व के सहरसा, मंगलवार को अधिकांश हिस्से में
बांका, जमुई, अररिया, खगड़िया, सुपौल बारिश होगी. सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि पूर्वी पूश्चिमी चंपारण, भागलपुर, बांका, मुंगेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
सोमवार को भागलपुर में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. आज भी राज्य के अन्य हिस्से में कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश होने की संभावना
6 अक्टूबर से विदा होने लगेगा मानसून मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि सामान्य तौर पर बिहार में 5 अक्टूबर से मानसून की विदाई होने लगती है. इस बार मानसून 6 अक्टूबर को अपनी वापसी की राह पर होगी.
दुर्गा पूजा के दौरान भागलपुर में हुई बारिश


0 comments: