भागलपुर नम आंखों से हुई मां दुर्गा की विदाई
नम आंखों से मां दुर्गा की आज विसर्जन शोभायात्रा पूरे भागलपुर शहर में स्टेशन चौक होते हुए वैरायटी खलीफाबाग कोतवाली नया बाजार शंकर टॉकीज आदमपुर चौक बड़ी खंजरपुर होते हुए मुसहरी का कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया जाएगा मां दुर्गा की प्रतिमा को हुसैनाबाद दुर्गास्थान जगदंबा चौक की प्रतिमा में समाज के सभी महिलाएं लगभग मां दुर्गा जी विसर्जन यात्रा में शामिल हुई श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति गुरहट्टा चौक की प्रतिमा में भी उसी टाइप से नजर आई हरिया पट्टी दुर्गा स्थान की प्रतिमा के बड़े ही हादसों मां की विदाई नम आंखों से करते हुए विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुए इत्यादि जगहों के मूर्ति के साथ विसर्जन यात्रा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विसर्जन करने के लिए मां की प्रतिमा के साथ मुसहरी घातक गए और परवत्ति शिव प्रतिमा भी विसर्जन शोभायात्रा में बड़े ही उत्साह पूर्वक पर्वती समाज के लोग उसमें शामिल होकर कृत्रिम तालाब में आज विसर्जित किया गया.


0 comments: