भागलपुर स्टेशन परिसर में डीआरएम द्वारा सिल्क उद्योग शॉप का किया उद्घाटन
भागलपुर स्टेशन परिसर में डीआरएम द्वारा सिल्क उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए करीब 7 स्टेशन परिसर में सिर्फ खादी उद्योग का शॉप लगाया गया सिल्क खादी उद्योग व्यापार को कई स्टेशनों में मॉडल शॉप भी बनाया गया जिनमें स्टेशनों का नाम भी बताया जैसे कि सुल्तानगंज पटना भागलपुर मालदा कटिहार स्टेशन यहां तक की एयरपोर्ट पर भी सिल्क खादी उद्योग का शॉप बनाया गया है रेलवे की तरफ से परिसर में लगाया गया डीआरएम द्वारा कहा गया कि भागलपुर वासियों को सिल्क उद्योग में अच्छी व्यापार में काफी बढ़ोतरी होगी भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सिल्क शॉप जो कि करीबन पांच से छह लाख की लागत से साथी स्टेशन पर खोला गया है जिसमें सुल्तानगंज जमालपुर भागलपुर साहिबगंज फरक्का मालदा जंगीपुर स्टेशनों पर खोला गया है जिसमें की लागत 15 दिनों में करीमन ₹1000 और बिजली रेलवे की होगी एयरपोर्ट में किसी तरह की दुकाने खुली हैं और इससे लोकल के उद्योग सिल्क चेक करता को बहुत ही सुविधा मिलेगी और कम दामों में रेलवे परिसर में सिल्क का व्यापार हो सके और फिर डीआरएम का कहना हुआ जतिंद्रनाथ का कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो बोगियों जो कि रेस्टोरेंट्स की 13 तारीख तक में खोली जाएगी अभी फिलहाल पैकेट का प्रयोग कराया जाएगा और फिर रेस्टोरेंट में यात्री और बाहर के लोग भी इसमें उपयोग ले सकते हैं.


0 comments: