महावीर व्यायामशाला में सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया*
देवघर। स्थानीय पावर हाउस, महावीर अखाड़ा में श्री श्री १०८ महावीर व्यायामशाला सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा पूजनोत्सव धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेला एवं पूजा के भव्य एवं विराट आयोजन की सफलता पर विकासवादी पार्टी के देवघर जिला अध्यक्ष, श्री प्रभाष गुप्ता ने आयोजन समिति, नगर वासियों, समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा की आयोजन की भव्यता एवं अभूतपूर्व सफलता में समाज के समर्पित उत्साही कर्मठ एवं निष्ठावान सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है। जिनके कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से ही कार्यक्रम सफल हो पाया है सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
श्री गुप्ता ने समिति के श्री अनंत राउत एवं श्री अशोक सिंह एवं अन्य के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया है जिनके पूर्ण समर्पण भाव एवं योगदान से आयोजन दिनोंदिन विराट रूप ले रहा है। मां जगत जननी भगवती दुर्गा सभी का कल्याण करें और हम सबों को सुख, शांति, शक्ति, वैभव, समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें ऐसी कामना है।


0 comments: