thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अंग जनपद रेशमी शहर भागलपुर में शहर वं देश की अखंडता एकता सुरक्षा शांति सौहार्द सहित विकास के राष्ट्रहितेषी कार्य में निस्वार्थ निर्भीक सहयोग देने वाले 111 (एक सौ ग्यारह) नागरिकों को "गांधी शांति सम्मान" देकर सम्मानित करने की जन हितेषी योजना है! जिसका प्रतिस्पादन दिनांक 1 अक्टूबर 2022 शनिवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय श्री श्री गौशाला परिसर में किया जाना है,जिसका उद्देश्य समाज में शांति व सौहार्द के वातावरण को तमाम जाति धर्म के आपसी सहयोग से मजबूती देना है! सम्मान पाने वाले लोग की सूची तैयार करने के लिए एक संयोजन समिति बनाई गई थी जिसकी उक्त कमेटी द्वारा 111 नामों की सूची चेंबर कार्यालय को सौंप दी गई है जिसमें लगभग 11 महिलाओं का नाम है! सम्मान पाने नामो में सभी जाति/धर्म/वर्ग समुदाय/पंत/पंथ/ उम्र का पूरा पूरा समावेश है,यह भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक समाज हितेषी छोटी पहल मात्र है जिसका आकार आने वाले समय में लगातार बड़ा किया जाएगा, गांधी शांति सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद माननीय अजय कुमार मंडल जी होंगे वं गणमान्य उपस्थिति डॉक्टर संजीव कुमार सिंह माननीय एमएलसी कोसी प्रक्षेत्र, डॉक्टर प्रोफेसर रतन मंडल वरिष्ठ शिक्षाविद भागलपुर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विभूति गोस्वामी, श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा, श्री कृष्ण कुमार साह कहलगांव,मोहम्मद हाजी जियाउर रहमान नरगा,श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र काजबलीचक,डॉ गौरी शंकर डोकानिया सीनेट सदस्य टीएमबीयू, डॉक्टर शैलेंद्र नाथ,शवाना दाऊद, प्रीति पांडे,संगीता तिवारी,सीए अभिषेक अग्रवाल होंगे।

कार्यक्रम केवल सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य किया जा रहा है जिसके कोई भी राजनीतिज्ञ अथवा चुनावी उद्देश्य नहीं होंगे,पूरी संवैधानिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का निष्पादन किया जाना है वं पूरी-पूरी धार्मिक एकता और भारत की जन संस्कृति का समावेश कार्यक्रम में दिखाई देना है!




महासचिव ,रवि प्रकाश बुधिया

26/9/22

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर आज ईस्टर्न रेलवेमेंस युनियन भागलपुर शाखा में सांगठनिक बैठक की गई ,जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो० अख्तर हुसैन द्वारा किया गया ,मुख्य अतिथि ई.आर.एम.यू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री अम्बर दत्ता , विशिष्ट अतिथि फाइनेंस सेक्रेटरी कृष्णेन्दु मुखर्जी  एवं सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव थे। इस मौके पर जॉइंट महामंत्री अम्बर दत्ता द्वारा बताया गया कि किस तरह से सरकार सभी सरकारी संस्थानों को निजी क्षेत्रों में देते जा रही है , ट्रेनों को भी निजी संचालकों द्वारा चलवाने का कार्य कर रही है जो प्रयोग असफल दिख रही है फिर भी सरकार निजीकरन करने से बाज नहीं आ रही है। ईस्टर्न रेलवे से भी निजी ट्रैन खोलने का प्रयाश कर रही है, लेकिन हम ईस्टर्न रेलवे स एक भी निजी ट्रैन खुलने नहीं देंगे। इसके लिए जो करना होगा हम करेंगे और बहुत सारी मांगे भी है हमारी जो रेलवे बोर्ड नहीं मान रही है  ,निजीकरण और मांगों को नहीं पूरा करने की वजह से हम मजबूरन 12 अक्टूबर को हंगर स्ट्राइक में जा रहे हैं। फाइनेंस महामंत्री कृष्णेन्दु मुखर्जी ने कहा कि सरकार पुराने लेबर कोड में बदलाव कर नए लेबर कोड को ला रही  है जिसमें काम के घंटे 08 से बढ़ा कर 12 कर दिया है। पहले किसी कंपनी को 100 कर्मचारी हटाने पर सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी अब 300 कर्मचारी तक बिना सरकार ले अनुमति के हटा सकता है। सरकार ने अभी मिनिमम वेज 18000 निर्धारित कर रखा है ,पर ठेकेदार के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों को मात्र 06 से 07 हजार महीने ही मिल पाता है। इसलिए सभी को एकजुट होकर निजीकरण और दोहरी व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिये। सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव ने कहा कि ई.आर.एम .यू भागलपुर शाखा सभी मायनों काफी मजबूत है और सरकार के विरुद्ध कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ने को तैयार रहती है । शाखा सचिव आर के सिंह ने बताया कि हमलोग 12 अक्टूबर में भारी संख्या में कर्मचारियों के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हम लोगों को मजबूरन यह कदम उठाना पर रहा है। 

भूख हड़ताल का मुख्य वजह है..

1.रेलवे कारखानों को निजी हाथों में सौपने का प्रयाश..

2. रेलवे में निजीकरण

3. नई पेंशन नीति समाप्त कर पुरानी पेंशन चालू करना

4. खाली पदों को भरना और नए कार्यों के लिए नए पद सृजन करना

5. सभी विभागों में रिस्ट्रेचरिंग को जल्द से जल्द लागू किया जाय और सभी वरीय सुपरवाइजरों को अपग्रेड कर   ग्रेड पे 5400 से 6600 किया जाय।

6. सभी सेफ्टी कटेगरी के स्टाफ को रिस्क अलाउंस देना एवं बढ़े हुए रिस्क अलाउंस का भुगतान करना जो कि पूर्व में AIRF के साथ सहमति बन चुकी है।

7. मालदा मंडल को CEA, CTA ,TA ,OT एवं NDA हेतु पर्याप्त फण्ड अलॉट करना ।

आदि


इस मौके पर युनियन के सभी पदाधिकारी एवं सक्रीय सदस्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज दिनांक 27/9/2022 को माननीय सांसद महोदय अजय मंडल से अन्नपूर्णा टेक्सटाइल तीनकंठिया गली में भागलपुर के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई इसमें आए दिन अपराध की घठना बीजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं होना एवं शहर में जाम से लोगों का परेशान होना इत्यादि और चीजों पर चर्चा हुई जिसमें सांसद महोदय ने आश्वासन दिया  कि 

सब चीजों को देखेंगे और सुधार करायेगें 

चेम्बर अध्यक्ष श्रवन कुमार बाजोरिया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


शहर में आय दिन अब चलने लगी है गोलियां ,प्रशासन लाचार, अपराधी बेलगाम, एक महीने के अंदर कई हत्याएं


एक युवक ने बीच बाजार मे फेरी व्यवसाई को सीने में दागी दो गोलियां, हुई मौत


भागलपुर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्णरूपेण फेल दिख रही है, कुछ दिनों के अंदर भागलपुर में लगातार अलग-अलग थानों नाथनगर बबरगंज के बाद अब हबीबपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपराध को अंजाम दिया है , शहर में लगातार वारदात पर वारदात होते चले जा रहे हैं, मानो भागलपुर में खूनी खेल का तांडव सर चढ़कर बोल रहा हो, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अपराध पर नियंत्रण लगाने को लेकर कई पैतरे आजमा रहे हैं लेकिन जहां पर उनकी सोच बंद होती है वहीं से शायद अपराधियों की सोच शुरू होती है, बाबूराम के मंसूबे पर अपराधी इस कदर पानी फेरते दिखते हैं मानो अपराधी प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा हो। भागलपुर में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि एक महीने के अंदर तकरीबन दर्जनों हत्याएं सामने आई हैं।ताजा मामला भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के पास का है, बताते चलें कि पुरानी रंजिश में मोहम्मद मुमताज का 30 वर्षीय बेटा मोहम्मद सनी नामक व्यक्ति को अपराधियों ने सरेआम बीच बाजार में सीने में दो गोली मारकर छलनी कर दिया, इलाज के लिए सनी को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, बताते चलें कि मृतक मोहम्मद सनी कपड़े का फेरी का काम किया करता था, कुछ दिनों पहले सनी और डीजे उर्फ दिलशाद नामक व्यक्ति से उसकी तू तू मैं मैं हुई थी फिर समाज के लोगों ने दोनों को गले मिला कर सुलह करा दिया था, परंतु डीजे उर्फ दिलशाद ने उन्हें चेतावनी दी थी कि मैं तुम्हें 1 सप्ताह के अंदर मार दूंगा , आज चमेलीचक का रहने वाला डीजे नामक युवक सनी को बीच बाजार में 2 गोलियां सीने में दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।मृतक मोहम्मद सनी का दोस्त मोहम्मद सोनू ने बताया कि यह मेरे बचपन का दोस्त है ,मेरा दोस्त फेरी का काम किया करता था ,उसे कुछ दिन पहले डीजे नामक युवक से खेल के दौरान मनमुटाव हुआ था जिसे डीजे ने गांठ बांधकर रख लिया और वारदात को अंजाम दिया, जबकि दोनों के मनमुटाव को गले मिला कर गांव वालों के द्वारा खत्म कर दिया गया था, वहीं मृतक सनी के दोस्त सोनू ने बताया कि डीजे उर्फ दिलशाद का अपराधिक इतिहास भी रहा है ,उनके एक भाई अभी भी जेल में कैद है दिलशाद चोरी छिनतई का काम किया करता है, आज उसने मेरे दोस्त को बीच बाजार में गोली से भून डाला, वहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन को तनिक भी सुरक्षा का ख्याल नहीं है ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर। जिला के शिवनारायणपुर स्थित जद(यू.) कार्यालय में जद(यू.) श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की "सदस्यता अभियान" के तहत जद(यू.) श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिसमें प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष- राजीव सिन्हा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान किया गया। उन्होंने कहा संगठन विस्तार के लिए हर एक को क्रियाशील सदस्य के लिए 25 प्रारंभिक सदस्य बनाना जरूरी है। जिसमें सनहौला प्रखंड  उप मुखिया ग्राम पं. -: कमालपुर (श्रीचक) के सुभाष मंडल जी एवं गोराडीह प्रखंड ग्राम पं.-: काशीपुर के सदानंद मंडल जी जद (यू) की सदस्यता लिया। साथ में नव- मनोनीत पवन भाई पटेल (जिला महासचिव) का लेटर  संजय कुमार, (कार्यकारिणी सदस्य) जयप्रकाश रजक, एवं विकास कुमार (जिला सचिव) को लेटर देकर मनोनीत किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित प्रकोष्ठ के गुलशन कुमार, विपिन पासवान, सुनील चौधरी, नवीन कुमार, अजीत कुमार, रवि कुमार (मीडिया प्रभारी) आदि उपस्थित थे! धन्यवाद ज्ञापन प्रताप नारायण सिन्हा जी ने किया।

रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


दिनांक- 19.09.2022 को शाम 06:30 बजे के करीब अमरेन्द्र सिंह पे०-स्व० गंगा दयाल सिंह साकिन- सूर्यलोक कॉलोनी थाना-यवरगंज जिला-भागलपुर की हत्या ग्राम कुतुबंज में 105 नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा कर दी गई थी। इस संबंध में मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना कांड सं0-359 / 22 दिनांक- 20.09.2022 धारा-341/307/302/120बी/34 मा० द०वि० दर्ज किया गया।


घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, भागलपुर के आदेशानुसार अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के साथ छापेमारी टीम का गठन कि गई।


उक्त गठित टीम द्वारा सी०सी०टी०मी० फूटेज, तकनिकी अनुसंधान एवं मिले साक्ष्य तथा आसूचना के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ रिंकु जी पे० अरविंद साह साकिन- मोहदीनगर थाना-बबरगंज जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त विवेकानंद उर्फ डिस्को पे०-गंभीर यादव साकिन -खुटहा थाना बायपास जिला-भागलपुर की गिरफ्तारी की गई। उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं सी०सी०टी०मी० फूटेज तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर नामजद पाँच अभियुक्त के अलावे अन्य तीन अपराधकर्मियों के घटना में संलिप्त होने की बात प्रकाश में आई है। इस तरह कुल मिलाकर दस (10) अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. साथ ही स्वीकारोक्ति बयान में एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का भी घटना में शामिल होने की बात सामने आई है और साक्ष्य संकलन के लिए टीम प्रयासरत है।


घटना में दो गाडी एक स्कॉर्पियों एवं अटगा कार के प्रयोग होने की बात स्वीकारोक्ति बयान में आई है। जिसकी पुष्टि सी०सी०टी०मी० फूटेज के आधार पर की गई है। तथा स्कॉर्पियों को अजीत यादव उर्फ करकू यादव घटना के बाद चलाकर एवं अटींगा कार को उमा यादव चलाते हुए जिसके आगे के सीट पर विवेकानंद उर्फ डिस्को देखे गये है। घटना पुरानी रंजिश एवं वर्चस्व स्थापित करने को लेकर सोच समझकर एक षडयंत्र


के तहत अंजाम दी गई है। घटना में शामिल अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए


छापेमारी जारी है।


गिरफतारी:


01. राजेश कुमार उर्फ रिंकु जी पेठ-अरविंद साह साकिन- मोहदीनगर थाना-बबरगज


जिला - भागलपुर 02. विवेकानंद उर्फ


डिस्को पे० गंभीर यादव साकिन खुटहा थाना-बायपास


जिला-भागलपुर बरामदगी:


01. मोबाईल- 02


छापामारी टीम के सदस्यः


1. पु०अ०नि० पवन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सबौर थाना।


2. पु०अ०नि० ओमप्रकाश, ओ०पी० अध्यक्ष बायपास ओ०पी० 3. पु०अ०नि० राजरतन कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष तिलकामांझी ओ०पी०।


4. पु०अनि0 प्रमोद साह, ओ०पी० अध्यक्ष, बबरगंज ओ०पी०। 5. पु०अ०नि० विश्वबंधु कुमार, पुलिस केन्द्र भागलपुर।


6. पु०अ०नि० जया भारती, बबरगंज ओ०पी०।


7. पु०अ०नि० राहुल कुमार पासवान, बबरगंज ओ०पी० 8. बबरगंज ओ०पी० के सशस्त्र बल

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को मारवाड़ी महाविद्यालय प्रशाल में एनएसएस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर के सी  झा ने किया। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ एके दत्ता, सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा डॉक्टर स्वस्तिका दास, सीनेट सदस्य डॉ अवधेश रजक, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार तिवारी एवं अन्य शिक्षक व कर्मी प्रशाल में मौजूद थे। एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं ने अपने सुरों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को केंद्र में रखकर लघु नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं छात्रों ने विभिन्न नेताओं की मिमिक्री कर प्रशाल को खूब हंसाया। इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपील की कि आप शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य मानवीयता के लिए एक आसरा है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल अपने वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में सदैव सामाजिक सरोकारों जुड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन जूही कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप लीडर नीतीश कुमार ने किया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य के 04 जिलों में वज्रपात से 04 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश ।


पटना, 24 सितम्बर 2022 :- वज्रपात से खगड़िया में 01, गोपालगंज में 01, वैशाली में 01 एवं मुजफ्फरपुर में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


भागलपुर फुटपाथ पर सभी दुकानदार पर परेशान


संतोष कुमार फुटपाथ दुकानदार के अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया था कुछ दिन पहले एक 4 फीट 5 फीट का जगह मिलना चाहिए प्रत्येक फुटपाथ दुकानदारों और प्रतिमाह ₹500 नगर निगम को देने के लिए सभी फुटपाथ के दुकानदार नगर निगम को देने के लिए तैयार हैं इसके अलावा भी फुटपाथ के दुकानदारों को इससे ज्यादा खर्च होता है यातायात प्रशासन के द्वारा पैसा वसूली की जाती है इन लोगों से जो प्राइवेट आदमी रखकर उससे पैसा वसूली करवाया जाता है जो कि फुटपाथ के दुकानदार से तहसील की रकम ₹20 ₹50 और ₹100 प्रतिदिन वसूला जाता है बेचारे फुटपाथ के दुकानदार क्या करें यह लोग मजबूर होकर फुटपाथ के दुकानदार इन लोगों को पैसा देते हैं क्योंकि रोजी रोटी का सवाल है और कई बार तो अतिक्रमण किया जाता है इन की दुकानों को तोड़फोड़ कर दिया जाता है और इनके सामानों की तबाही की जाती है यह लोग कहां जाएं यह लोग कमाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से भी इन लोगों को पैसा देते हैं इस पर नगर निगम या उच्च पदाधिकारी गण का कोई भी ध्यान नहीं है ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला के जनता की जेब को मिली राहत ,21 अक्टूबर को रिवाइव दरों पर लगेगी वालू घाटों की बोली 


   रिपोर्ट- के पी चौहान, 


    बाँका। जिला के बालू घाटों की सर्वे प्रशासन द्वारा लगभग पुरी कर ली गई है। इस बार जिला के छह नदियों के 30 घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

         यहाँ राजनीतिक लोगों के साथ समाज के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा   जिला में वालू के बढ़े की ओर इंगित किया गया तो उनका भी ध्यान टुटा और फिर राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा के बाद पूर्व में बढ़े कीमत साढ़े चार अरब की राशि से ऊपर बोली लगाने वलों को ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी।  लेकिन अब इसके दरों में काफी कमी की गई है।सरकार द्वारा रिवाइव दर अब  1 करोड़ 66 लाख की राशि से जिले के 30 घाटों की बोली लगेगी। सनद रहे कि यही बालू के लिए वर्ष 2021 तक मात्र 102 करोड़ की ही बोली लगी थी। 

         खनन विभाग द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। कल इसकी निविदा निकाल दी गई। आगामी 21 अक्टूबरको करोड़पति लोग जिलाके30 घाटों की बोली लगाएंगे। इस बार जिले के छह नदियों के जिन 30 बालू घाटों की बोली लगेगी वो निम्न हैं-- चांदन नदी के 9, सुखनियां और चीर के 5 - 5,बदुआ और ओढ़णी के 4 - 4 ,तथा कुरार के 3, घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

     इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि सभी घाटों का रकवा लगभग 30 से 40 एकड़ का होगा। जबकी पहले 2 से 5 एकड़ का था। इन्होंने कहा कि अधिक रकवा करने से बालू चोरी पर अंकुश लगेगा। श्री रंजन ने कहा कि बालू घाटों की निविदा 5 वर्षों के लिए की जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कमजोर छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का निशुल्क में अलख जगा  रहे हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल


कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट

कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर स्थित राधिका कुंज रेलवे स्टेशन रोड में अपने मकान में ही सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक क्षेत्र के कमजोर छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का निशुल्क में अलख जगा रहे हैं  हमारे डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल सर्वोच्च योग्यता  पी एच डी तक की पढ़ाई की है कथा कई नौकरी की है तथा देश विदेश में दर्जनों  अवार्ड प्राप्त किए हैं तथा सरकारी महकमा में प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर राज्यपाल राष्ट्रपति से मिल चुके हैं वही धर्म के क्षेत्र में भदन्त ज्ञानेश्वर दलाई लाभा मदर टेरेसा से व्यक्तिगत मिलकर एक्यूप्रेशर से उन्हें स्वास्थ्य बनाने का गुण सिखा चुके हैं और नेचुआ जलालपुर सहित भारत के हजारों पुरुष महिला छात्र-छात्राओं को एक्यूप्रेशर में प्रशिक्षण कर उनके लिए सरकारी गैर सरकारी नौकरी दिला  चुके हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल आज कल घर नेचुआ जलालपुर में छोटे-छोटे बच्चे में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं तथा अपने सहयोगियों के साथ इस नेक काम को बेखुबी मुफ्त में करा रहे हैं तथा इच्छा है कि क्षेत्र के 10 छात्राओं छात्र को एक्यूप्रेशर कंप्यूटर की निशुल्क प्रशिक्षण देने जा रहे हैं तथा वर्ग 5 से 8:00 तक के 20 छात्र छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल एक सफल समाज सेवी हैं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला आजमगढ़ थाना कंधरापुर की घटना है



आजमगढ़ हरिहरपुर संगीत घराने युवा आदर्श मिश्रा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों का चक्का जाम


 


आजमगढ़ 




आजमगढ़ में शहर से सटे कंधरापुर थाना अंतर्गत संगितज्ञों के गांव हरिहरपुर में मंगलवार की शाम को स्थानीय दबंगों ने संगीत से जुड़े परिवार के एक युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव में युवक अपने घर के पास ही था तभी दो अन्य स्थानीय युवक बाइक से आए और उसको लक्ष्य कर गोली मार दिये। उसके बाद फरार हो गए गंभीर हालत में 23 वर्षीय आदर्श मिश्रा पुत्र तबला वादक राजेश मिश्रा को समीप के लक्षिरामपुर में एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। थोड़ी देर में डीआईजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए थे। जांच पड़ताल जारी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि फिलहाल जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी गोल्डी उर्फ सुशील यादव पुत्र राम नयन यादव निवासी हरिहरपुर का नाम सामने आया है जबकि एक दूसरा युवक बाइक चला रहा था। आदर्श मिश्रा के सिर में गोली मारी गई थी। इसके बाद भगदड़ में कुछ अन्य लोग भी जख्मी हुए थे जिनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में अभियुक्तों के खिलाफ अवैध संपत्ति के जब्तीकरण गैंगस्टर और एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी और यह एक प्रकार से नजीर साबित होगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री खुद हरिहरपुर गांव आकर यहां के संगीत घराने के विकास को लेकर तमाम योजनाओं की घोषणा की थी और संगीतज्ञ को सम्मानित भी किया था। इसलिए पुलिस के लिए इस घटना के जल्द से जल्द खुलासे की बड़ी चुनौती है। सुनते हैं SP ने क्या कहा।


बाइट अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक आजमगढ़

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


एम यू सी सी संस्थान में " हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम " का भव्य आयोजन 

    रिपोर्ट- के पी चौहान, 


    बाँका।  स्थानीय आजाद चौक स्थित माइक्रो यूनिक कम्प्यूटर सेंटर के प्रांगण मे नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में "हिन्दी पखवाड़ा दिवस " पर हिन्दी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों छात्र- छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों ने छात्र राजेश मंडल को प्रथम, सोनू कुमार, रंजीत, कोमल, मुकद्दसा प्रवीण को द्वितीय एवं कुन्दन कुमार भारती, कृष्णा यादव, और सोनू चौधरी को तृतीय स्थान के रूप में आंके गये। 

         कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव ने किया।इस अवसर पर एम यू सी सी के निदेशक राजिक राज मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

      निदेशक श्री राज ने कहा कि हिन्दी राष्ट्र की राज भाषा है ,लेकिन अन्य भाषा- भाषाइयों पर इसे थोपी नहीं जानी चाहिए। 

     सोनू कुमार सिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी राज भाषा की जीवनी एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। 

      कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार, रौशन, प्रीतम कुमार, अंकित, आयुष, अतहर, फौजिया, मुस्कान, रंजीत आदि का सराहनीय योगदान रहा। 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top