thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाज सेवी डॉक्टर अजय मंडल को दिल्ली सरकार के तहत एक संगठन ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन से राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न सम्मान 2022 मिला है।

  

 पश्चिम बंगाल / कूचबिहार आज वैश्विक मानवाधिकार फाउंडेशन द्वारा परोपकारी डॉक्टर अजय मंडल को राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।  उन्हें यह पुरस्कार सुबह डाक के माध्यम से मिला।  नतीजा यह हुआ कि दिनहाटा के परोपकारी चिकित्सक अजय मंडल खुश हो गए।  कुछ दिन पहले, काम और शारीरिक बीमारी के कारण, वह इतना भाग्यशाली नहीं था कि पुरस्कार लेने के लिए निर्धारित तिथि पर दिल्ली गया।  तो संगठन के अधिकारियों ने डाक के माध्यम से पुरस्कार भेज दिया है।  यह कहकर समाप्त करना संभव नहीं है कि कर्ण आभा के समय से वह समाज में समाज सेवा कार्य करने के लिए जिस तरह से खुद को दे देते थे।  इसके अलावा, उन्हें पहले ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के तहत कई संगठनों से पुरस्कार मिल चुके हैं।  फिर से, जैसे ही उसे पुरस्कृत किया गया, उसने महसूस किया कि उसकी जिम्मेदारी बहुत अधिक बढ़ गई है।

  उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार अकेले मेरा नहीं है।  यह पुरस्कार सभी के लिए है।  इसलिए मैं यह पुरस्कार अपनी सौतेली बहन, अपनी पूरी टीम, अपने पूरे परिवार और अपने सभी शुभचिंतकों और गरीबों और जरूरतमंदों को समर्पित करता हूं।  जिनके बिना मेरा समाज सेवा कार्य असम्भव होता।  उन सभी गरीब और असहाय लोगों के लिए करोड़ों-करोड़ों प्रार्थनाएं जिन्हें उनके प्यार के बिना यह पुरस्कार नहीं मिल सकता था।  ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के सभी अधिकारियों, जूरी सदस्यों और चयन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद।  साथ ही, मेरा नाम नॉमिनेट करने के लिए मेरे दिल्ली बेस्ड फ्रेंड इंजीनियर मनीष को बहुत-बहुत धन्यवाद।  उन्होंने टिप्पणी की कि इस पुरस्कार ने मुझे भविष्य में अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया है और गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अमित कुमार चौधरी

संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

 *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* 




 *प्रेषित,* 


 *माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,* 

       बिहार सरकार पटना।


 *विषय:-* न्यायार्थ


 *संदर्भ:-* लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विभाग बिहार सरकार पटना :- 999970324062201840 तिथि 24/06/2022 निर्गत संख्या:-23111-41162


 *महाशय,* 


राज दरभंगा के विषय वस्तु में जो अनाचार,भ्रष्टाचार,दुराचार के तहत राज संपत्ति का जो बंटाधार और बंदरबांट किया गया है और किया जा रहा है वह लोक संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा हैं। 


इस संदर्भ में मैंने आपको पूर्व में पत्र दिया था जिसके तहत आपके द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना इस पत्र के संदर्भ गत जो मुझे सूचित किया गया है यह न्याय के साथ छल है,और जनता के साथ धोखा है।


 *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* जंगल-दंगल से ऊपर लोकमंगल और संगल की अवधारणा को लेकर चल रही है आप तो सुशासन बाबू हैं। फिर ये कैसा कुशासन जो जनता को न्याय नहीं मिले हमारे संज्ञान में जो ये मामला आया है वो लोकहित से जुड़ा है।जिसकी परिकल्पना में जन-जन का सुख,शांति,समृद्धि का भाव निहित है।


 *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* का ध्येय है- *भ्रष्टाचार मुक्त बिहार।* आप माननीय मुख्यमंत्री हैं इसलिए अपने स्तर पर मेरे पूर्व में दिए गए आवेदन के परिपेक्ष में कार्रवाई कर मुझे सूचित करें।


मेरा कार्यकारी कार्यालय महाराष्ट्र में है। जिसका पता लेटर पैड पर दिया हुआ है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हैसियत से अखिल भारतीय स्तर का भ्रष्टाचार का मामला मेरे संज्ञान में आता है। तो संबंधित व्यक्ति को कर्तव्य बोध जगाने हेतु लोकहित में मेरा यह कार्यक्रम सब होता रहता है ताकि जन-जन का कल्याण हो। हर जगह मेरी व्यक्तिगत उपस्थिति भौतिक सत्यापन हेतु व्यवहारिक नहीं है।


जब आप दरभंगा जिला अधिकारी के द्वारा राज किला के अंदर में बने हुए मकान का सही जांच करेंगे तो सही जानकारी आपको मिलेगी जो राज किला का जमीन किसने बेचा और राज किला जमीन का रजिस्ट्री कौन सा रजिस्ट्रार ने किया क्या यह विधि सम्मत हुआ है इस संदर्भ में की गई क्रियाकलाप सब अवैध है और भ्रष्टाचार का पुष्टि करता है जो स्वत:प्रमाणित है ?


इसलिए कृपया आप अपने स्तर पर कार्रवाई कर मुझे सूचित करें और कर्तव्य पालन करें।


हमारी मंगल कामना आपके साथ हैं।



 *प्रेषित,* 



अमित कुमार चौधरी

संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

 *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* 


 *प्रेषित,* 


 *प्रतिलिपि,* 

सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।


१. माननीया राष्ट्रपति महोदया,

       भारत सरकार नई दिल्ली।

२. माननीय प्रधानमंत्री महोदय,

       भारत सरकार नई दिल्ली।

३. माननीय चीफजस्टिस महोदय, बिहार सरकार पटना।

४. माननीय जिलाधिकारी महोदय, दरभंगा बिहार।

५. माननीय प्रिंटेड मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिहार।


 *प्रेषित,* 


अमित कुमार चौधरी

संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

 *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी*

Read More»

thumbnail

क्लिनेथोन 2022: गणपति विसर्जन के बाद जुहू बीच पर दिव्याज फाउंडेशन की अमृता फड़णविस और भामला फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

क्लिनेथोन 2022: गणपति विसर्जन के बाद जुहू बीच पर दिव्याज फाउंडेशन की अमृता फड़णविस और भामला फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया।




10 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के उपरांत जुहू समुद्र तट की स्थिति अच्छी नहीं रह जाती है। प्लास्टिक और मूर्ति के अवशेष जहां तहां बिखरे रहते हैं। ऐसे में बीच को स्वच्छ रखने में नागरिक निकाय को सहयोग देने के लिये दिव्याज फाउंडेशन भामला फाउंडेशन आगे आया। अमृता फड़णवीस (दिव्याज) और श्री आसिफ (भामला) के नेतृत्व में हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

10 सितंबर को चलाये गए इस स्वच्छता अभियान को मंगल प्रभात लोढ़ा जी ने झंडी दिखा कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर मुम्बई पालिका कमिश्नर श्री इकबाल सिंह चहल, मुम्बई पुलिस कमिश्नर श्री विवेक फांसलकर, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर, श्रीमती पूनम महाजन, जुहू के आमदार श्री अमित साटम तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी गौरवमय उपस्थिति के साथ इस अभियान के साक्षी बने।

इस अभियान में प्रख्यात बॉलीवूड अभिनेता अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और अपारशक्ति खुराना ने भी शिरकत की। इस स्वच्छता अभियान को पूरा करने के लिये 2000 से अधिक वॉलंटियर्स ने अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर अमृता फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा " अपना और अपने आसपास की पारिस्थिकी को साफ सुथरा रखना हमारा दायित्व है जिसे हमें बचपन से ही सिखाया जाता है। स्वच्छता की इसी भावना को आगे रख के ही हम प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का समुचित उपभोग कर आनंदित हो सकते हैं तथा इस नैसर्गिक संपदा को अपनी भावी पीढ़ी को स्थान्तरित कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के प्रेरणास्रोत प्रथानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने स्वच्छता अभियान की अलख जगाई तथा हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति संवेदनशील होने मंत्र दिया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रांतीय  एथलेटिक्स खेले हेतु निर्णायक टोली की बैठक

दिनांक 8 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को भारती शिक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी प्रांतीय एथलेटिक्स खेल कूद हेतु प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारती शिक्षा समिति के अंतर्गत चलने वाले 7 विभाग भागलपुर, मुंगेर ,गया, पटना, भोजपुर, रोहतास और नालंदा के खेलकूद के निर्णायक टोली ने भाग लिया।

प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए खेल एक बहुत ही प्रभावी तरीका है। खेल भैया बहनों के बुद्धि तथा विकास के साथ ही देश के लिए भी उपयोगी होता है। खेल हमें सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा और ताकत देती है। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक बुद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। बालक प्रतियोगिता में जाएं भाग लें रिजल्ट भी आए ऐसा प्रयास सभी निर्णायक को अपने अपने विद्यालय से करनी चाहिए। अधिक से अधिक विद्यालय के भैया बहन जुड़े यह निर्णायक का दायित्व है। सभी अपने-अपने विभाग के विद्यालय से बात कर भैया बहनों को खेलकूद हेतु प्रोत्साहित कर प्रतियोगिता में भाग दिलवाने का प्रयास करें। भैया बहन अखिल भारतीय में पुरस्कार प्राप्त कर एसजीएफआई में खेलें ऐसी मानसिकता सभी निर्णायकों की होनी चाहिए एवं सभी विद्यालय के शारीरिक आचार्यों की होनी चाहिए।

प्रांतीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ ने सभी निर्णायक बंधुओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भैया बहनों हेतु एलिजिबिलिटी फॉर्म भरने के तरीके बताएं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रांतीय एथलेटिक्स खेल इस वर्ष 23 सितंबर से 25 सितंबर तक विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में आयोजित है। उनके द्वारा सभी विभाग के निर्णायक आचार्यों द्वारा सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी भैया बहनों की संख्यात्मक वृत्त लिया गया।

बैठक का संचालन प्रांतीय खेलकूद सह प्रमुख राकेश पांडे द्वारा किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ ओम के उच्चारण से किया गया तथा  बैठक की समाप्ति शांति मंत्र द्वारा की गई। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा,  फणीश्वर नाथ, राकेश पांडे , चंद्रशेखर कुमार ,विपिन कुमार, शशि भूषण मिश्र, विरेंद्र कुमार, सुमित रौशन, जीवन राठौर, अविनाश कुमार, प्रगति सिंह ,रिंकू कयाल एवं सातों विभाग से लगभग 30 निर्णायक उपस्थित थे।

 

शशि भूषण मिश्र ,भागलपुर विभाग

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 

भागलपुर जिला परिषद 

*********************

रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार गुप्ता

*****************

 8 सितंबर 2022 /भागलपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भागलपुर जिला परिषद की बैठक जिला पार्टी कार्यालय नागेश्वर भवन भीखनपुर में संपन्न हुई.बैठक में ता:18 से 21 सितंबर 2022 को धोरैया में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां बिहार राज्य सम्मेलन की तैयारी पर विचार किया गया.निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाए .कोष संग्रह के लक्ष्य को पूरा किया जाए तथा सम्मेलन के अवसर पर आयोजित 18 सितंबर 2022 की रैली को सफल बनाया जाए.इसके लिए सभी अंचल कमेटियों को जिम्मेदारी दी गई है.बैठक में गंगा एवं कोसी नदी के कटाव पीड़ितों के पुनर्वास संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया गया तथा सरकार से मांग की गई कि गंगा एवं कोसी नदी के कटाव पीड़ितों का अविलंब पुनर्वास कराया जाए .

          बैठक में पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर शर्मा, जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता, कामरेड संजीत सुमन, कामरेड तुंगनाथ तिवारी ,का.बलराम निराला ,अशोक यादव ,अरविंद साह, निरंजन चौधरी, छोटेलाल यादव, मिहिकलाल यादव, डी.सी.दिवाकर, सुदेश बागी, परमानंद मंडल, विवेकानंद ठाकुर, ब्रह्मदेव यादव, रूपेश कुमार राज, आदित्य राज, सचिन कुमार,दिलीप कुमार सिंह, अभिमन्यु मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.बैठक की अध्यक्षता प्रो.उपेंद्र साह ने किया.

ह०/-

बालेश्वर गुप्ता 

सचिव 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 

भागलपुर जिला परिषद

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला के जनता की जेब काटने की तैयारी में प्रशासन 


     बाँका। जिला के बालू घाटों की सर्वे प्रशासन द्वारा लगभग पुरी कर ली गई है। इस बार जिला के छह नदियों के 30 घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

          प्रशासन द्वारा सर्वे के बाद लगभग साढ़े चार अरब से अधिक राशि की बोली लगाने वलों को ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। राज्य कैबिनेट के निर्णय के बाद ही अक्टूबर माह से नई दर लागु हो जाएगी और जिले की जनता को बालू की अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। सनद रहे कि यही बालू के लिए वर्ष 2021 तक मात्र 102 करोड़ की ही बोली लगी थी। 

         खनन विभाग द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। अगले सप्ताह इसके लिए निविदा निकाली जाएगी। इस बार जिले के छह नदियों के जिन 30 बालू घाटों की बोली लगेगी वो निम्न हैं-- चांदन नदी के 9, सुखनियां और चीर के 5 - 5,बदुआ और ओढ़णी के 4 - 4 ,तथा कुरार के 3, घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

     इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि सभी घाटों का रकवा लगभग 30 से 40 एकड़ का होगा। जबकी पहले 2 से 5 एकड़ का था। इन्होंने कहा कि अधिक रकवा करने से बालू चोरी पर अंकुश लगेगा। श्री रंजन ने कहा कि बालू घाटों की निविदा 5 वर्षों के लिए की जाएगी।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम "गया जी डैम" का किया लोकार्पण, सीताकुंड जाने हेतु पुल भी किया जनता को समर्पित ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम "गया जी डैम" का किया लोकार्पण, सीताकुंड जाने हेतु पुल भी किया जनता को समर्पित



तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है— मुख्यमंत्री


इस पूरे क्षेत्र को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है- मुख्यमंत्री


पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ


पटना, 08 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया में फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया तथा सीताकुंड जाने हेतु पुल का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री देवघाट गए और वहाँ मंत्रोच्चार के बीच घाट पर पूजा-अर्चना की।


मुख्यमंत्री ने देवघाट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम के उद्घाटन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करता हूं। गया में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पिंडदान के लिए आते हैं। गया का अपना विशेष स्थान है। गया मोक्ष की भूमि है। यहां हर वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि जब हमने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था, उसके बाद ट्रेन से दिल्ली जाने के क्रम में एक महिला ने मुझसे कहा था कि पितृपक्ष मेले में व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। हमने उनसे कहा कि हम उस पर ध्यान देंगे और वर्ष 2008 से पितृपक्ष मेले में सभी प्रकार की तैयारियां की जाती रही हैं। सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। पितृपक्ष मेले के दौरान 15 दिन में 6 से 8 लाख लोग यहां आते हैं। पितृपक्ष मेले की शुरुआत से पहले हम यहां हर वर्ष आते हैं और तैयारियों का जायजा लेते हैं। इस संबंध में हम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बाहर से आने वाले लोगों को यहां सुविधा मिलेगी तो वे यहां की प्रशंसा बाहर भी करेंगे। पिछले दो साल से कोरोना का दौर चल रहा था जिसके कारण पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। फल्गु नदी में पानी खत्म हो जाने के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए देश के सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण यहां कराया गया है। इसका नामकरण गया जी डैम किया गया है। अब फल्गु में कभी भी पानी खत्म नहीं होगा। कल से पितृपक्ष मेला शुरू हो जाएगा।

आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए फल्गु नदी में पूरे वर्ष पानी उपलब्ध रखने की व्यवस्था की गई है। फल्गु नदी में केवल रबर डैम नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को सीताकुंड जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया गया है। फल्गु नदी में गिरने वाले नाले को भी रोक दिया गया है और उसके लिए नाले का निर्माण दूसरी तरफ किया गया है ताकि नदी में गंदा पानी न गिरे। रबर डैम के निर्माण में 324 करोड़ रुपये की लागत आई है। आई0आई0टी0 रुड़की के तकनीकी विशेषज्ञों की भी सेवा ली गयी है। उन्होंने कहा कि गया पौराणिक जगह है। इस पूरे इलाके को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है। 15 दिन में विभाग के द्वारा पुल से सीताकुंड तक के पहुंच पथ का भी निर्माण कराया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल पहुंचाने की योजना काफी समय से मेरे मन में थी। वर्ष 2019 में जल - जीवन - हरियाली अभियान की शुरुआत की गई। जल है, हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है। गया, बोधगया, राजगीर और नवादा में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। गया, बोधगया में इसी साल हर घर में गंगा जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह काम काफी तेजी से किया जा रहा है। विभाग ने अक्तूबर के अंत तक यह योजना पूरा करने का भरोसा दिलाया है। राजगीर में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में पहुंचा दिया गया है। गंगा जल को दूर-दूर से लोग अपने घर लेकर आते हैं। अब आपके घर में ही गंगा जल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि गया में पूर्वजों के पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने हरित गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया। कार्यक्रम के दौरान योजना से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री संजय कुमार तिवारी, कार्यपालक अभियंता श्री अजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता श्री जितेंद्र कुमार, एस०एस०सी० लिमिटेड के संवेदक एवं प्रैक्टिबल इंजीनियरिंग प्राo लि0 के परामर्शी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, पर्यटन मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सांसद श्री विजय मांझी, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री प्रेम कुमार, विधायक श्री अनिल कुमार सिंह, विधायक श्री अजय कुमार, विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबरे, जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एस०एम०, मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विनय कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पंडागण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने देवघाट में कदम्ब वृक्ष का रोपण किया। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीता कुंड जाने हेतु निर्मित पुल से पैदल यात्रा करते हुए सीताकुंड पहुंचकर माता सीता की पूचा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् स्टीमर के माध्यम से मुख्यमंत्री गया जी डैम को पार कर वापस देवघाट लौटे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर परिसर में पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'तर्पण' पुस्तिका का भी विमोचन किया ।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीता कुंड जाने के लिए जो पुल बना है, उसका नाम मां सीता पुल और पहुंच पथ का नाम मां सीतापथ रखा गया है।


तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है— मुख्यमंत्री


इस पूरे क्षेत्र को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है- मुख्यमंत्री


पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ


पटना, 08 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया में फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया तथा सीताकुंड जाने हेतु पुल का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री देवघाट गए और वहाँ मंत्रोच्चार के बीच घाट पर पूजा-अर्चना की।


मुख्यमंत्री ने देवघाट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम के उद्घाटन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करता हूं। गया में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पिंडदान के लिए आते हैं। गया का अपना विशेष स्थान है। गया मोक्ष की भूमि है। यहां हर वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि जब हमने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था, उसके बाद ट्रेन से दिल्ली जाने के क्रम में एक महिला ने मुझसे कहा था कि पितृपक्ष मेले में व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। हमने उनसे कहा कि हम उस पर ध्यान देंगे और वर्ष 2008 से पितृपक्ष मेले में सभी प्रकार की तैयारियां की जाती रही हैं। सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। पितृपक्ष मेले के दौरान 15 दिन में 6 से 8 लाख लोग यहां आते हैं। पितृपक्ष मेले की शुरुआत से पहले हम यहां हर वर्ष आते हैं और तैयारियों का जायजा लेते हैं। इस संबंध में हम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बाहर से आने वाले लोगों को यहां सुविधा मिलेगी तो वे यहां की प्रशंसा बाहर भी करेंगे। पिछले दो साल से कोरोना का दौर चल रहा था जिसके कारण पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। फल्गु नदी में पानी खत्म हो जाने के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए देश के सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण यहां कराया गया है। इसका नामकरण गया जी डैम किया गया है। अब फल्गु में कभी भी पानी खत्म नहीं होगा। कल से पितृपक्ष मेला शुरू हो जाएगा।

आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए फल्गु नदी में पूरे वर्ष पानी उपलब्ध रखने की व्यवस्था की गई है। फल्गु नदी में केवल रबर डैम नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को सीताकुंड जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया गया है। फल्गु नदी में गिरने वाले नाले को भी रोक दिया गया है और उसके लिए नाले का निर्माण दूसरी तरफ किया गया है ताकि नदी में गंदा पानी न गिरे। रबर डैम के निर्माण में 324 करोड़ रुपये की लागत आई है। आई0आई0टी0 रुड़की के तकनीकी विशेषज्ञों की भी सेवा ली गयी है। उन्होंने कहा कि गया पौराणिक जगह है। इस पूरे इलाके को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है। 15 दिन में विभाग के द्वारा पुल से सीताकुंड तक के पहुंच पथ का भी निर्माण कराया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल पहुंचाने की योजना काफी समय से मेरे मन में थी। वर्ष 2019 में जल - जीवन - हरियाली अभियान की शुरुआत की गई। जल है, हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है। गया, बोधगया, राजगीर और नवादा में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। गया, बोधगया में इसी साल हर घर में गंगा जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह काम काफी तेजी से किया जा रहा है। विभाग ने अक्तूबर के अंत तक यह योजना पूरा करने का भरोसा दिलाया है। राजगीर में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में पहुंचा दिया गया है। गंगा जल को दूर-दूर से लोग अपने घर लेकर आते हैं। अब आपके घर में ही गंगा जल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि गया में पूर्वजों के पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने हरित गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया। कार्यक्रम के दौरान योजना से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री संजय कुमार तिवारी, कार्यपालक अभियंता श्री अजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता श्री जितेंद्र कुमार, एस०एस०सी० लिमिटेड के संवेदक एवं प्रैक्टिबल इंजीनियरिंग प्राo लि0 के परामर्शी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, पर्यटन मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सांसद श्री विजय मांझी, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री प्रेम कुमार, विधायक श्री अनिल कुमार सिंह, विधायक श्री अजय कुमार, विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबरे, जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एस०एम०, मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विनय कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पंडागण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने देवघाट में कदम्ब वृक्ष का रोपण किया। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीता कुंड जाने हेतु निर्मित पुल से पैदल यात्रा करते हुए सीताकुंड पहुंचकर माता सीता की पूचा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् स्टीमर के माध्यम से मुख्यमंत्री गया जी डैम को पार कर वापस देवघाट लौटे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर परिसर में पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'तर्पण' पुस्तिका का भी विमोचन किया ।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीता कुंड जाने के लिए जो पुल बना है, उसका नाम मां सीता पुल और पहुंच पथ का नाम मां सीतापथ रखा गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सदर अस्पताल भागलपुर की व्यवस्था लचर, डॉक्टर के बिना इलाज के लिए  कई महिलाएं घंटों दिखी परेशान*


भागलपुर,बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी को लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा लगातार बेहतर किए जाने की बात की जाती है। लेकिन जो हालात हैं उसको देखकर समझा जा सकता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या हाल है। शहर के बीचोबीच स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले कई घंटों से मरीज इधर से उधर चक्कर काट रहे हैं। वही गार्ड से जब मरीज पूछते हैं कि डॉक्टर कब आएंगे तब उसका जवाब होता है कि परसों आएंगे। दूरदराज के इलाकों से यहां इलाज करने लोग पहुंचते हैं। सिर्फ इसी जिले के नहीं आसपास के जिले के लोग भी बेहतर इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। लेकिन डॉक्टर की लेटलतीफी और नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खगड़िया से आई अनुष्ठा देवी घंटों से परेशान नजर आई। वही डॉक्टर नदारद थे समझा जा सकता है कि जब शहर में स्थित सदर अस्पताल का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हो रहा होगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भा


गलपुर में चरम पर बदमाशों का आतंक, एक गार्ड और उसके मित्र को अपराधियों ने बनाया निशाना*


 *एक की बेरहमी से  गला रेत कर हत्या, दूसरे को चाकू से गोदकर  किया बुरी तरह घायल*


*मामला भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र के श्री निकेतन अपार्टमेंट का*


भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल जोकसर थाना अंतर्गत चंडी प्रसाद लेन के श्री निकेतन अपार्टमेंट में रह रहे एक गार्ड और उसके मित्र को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया, एक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है वही दूसरे को बेरहमी से चाकू गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया है, खून से लथपथ शव को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया,मृतक होमगार्ड जवान की पहचान रजौन थाना अंतर्गत कठोन का रहने वाला गोपाल दास का पुत्र पुरुषोत्तम दास के रूप में हुई है जिसे गला रेत कर हत्या कर दी गई और  दूसरे की पहचान साजन कुमार के रूप में हुई है यह भी रजौन का ही रहने वाला था जिसे चाकू मारकर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है । इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों यूवक की किसी अज्ञात  अपराधियों ने धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेत कर हत्या की है। मृतक पुरुषोत्तम दास की बहन संगीता देवी  का  कहना हुआ कि उनके भाई का किसी से दुश्मनी नहीं थी, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जोकसर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वारदात स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है, वही मामले को लेकर  घटना स्थल पर सिटी एसपी  स्वर्ण प्रभात भी मौजूद थे,पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, डॉग स्क्वायड एवम फॉरेंसिक की भी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हालांकि किसने हत्या किया है? क्या मनसा रही है हत्या का? यह अभी परिजन नहीं बता पा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


*घटना को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा*


वही सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दो लोगों को गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई थी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई है और दूसरे का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है वह सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी जांच में जुटी हुई है जल्द आरोपियों को  गिरफ्त में लिया जाएगा।


*मृतक पुरषोत्तम दास की बहन संगीता देवी ने क्या कहा*


मृतक पुरुषोत्तम दास की बहन संगीता देवी ने बताया  कि हमलोग कल शाम 7 बजे अपने भाई से मिलकर ही गए थे सब कुछ ठीक था और आज सुबह उसके गला रेत कर हत्या हो जाने की सूचना मोबाइल से मिली जबकि  मेरे भाई का किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी वह काफी मिलनसार थे, सबों से मिलजुल कर रहते थे। घटनास्थल पर कई समाजसेवी पहुंचे जिसमें प्रीति शेखर, निरंजन शाह, वार्ड पार्षद संजय सिन्हा के अलावे कई लोग मौजूद थ

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



गुप्त सूचना के आधार पर मधनिशेद विभाग पटना और जगदीशपुर पुलिस के सहयोग से भरी मात्रा में किया शराब बरामद*


 भागलपुर, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में झारखंड की ओर से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद चेकिंग के दौरान जगदीशपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, भरी मात्रा में विदेशी शराब  को बरामद किया गया है।  .पुलिस ने 1691 कार्टून से भरे शराब के ट्रक को  बरामद किया है. शराब के उपर पूरा घर का सामान लोड था फिरीज गोदरेज से भरे ट्रैक के उपर रख कर पूरा शराब को ढक दिया था, जिसके बाद चेकिंग के दौरान शक के आधार पर उसे सन्हौला मोड़ पर उसे रोका गया. उसके बाद चेकिंग के दौरान ट्रैक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. पुलिस ओर से शराब की बोतलों की काउंटिंग की गई। करीब 1691लीटर शराब को बरामद किया ।साथ ही ट्रक के ड्राईवर कैलाश चंद्र कीव और खलासी पारस राव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर रेलवे परिसर हुसैनपुर निकास द्वार के पास टिकट काउंटर के पीछे खाली शराब की बोतल 


भागलपुर 6 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ जाने वाला गेट के पास जेनेरल टिकट काउंटर के पीछे शराब की 375 ml की दो बोतल पड़ी है एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलते है कि  पूरी तरह से शराब बंद है लेकिन शराब कारोबारी और बेचने और होम डिलीवरी में लगे हैं जबकी मोजाहिदपुर थाना भी नज़दीक है लेकिन हुसैनपुर रेलवे गेट के पास टिकट काउंटर के पीछे शराब की बोटल पड़ी हुई है मुख्यमंत्री जी एक तरफ बोलते हैं कि जिस थाना अंतर्गत शराब मिलेगी वो थाना प्रभारी 10 साल तक नौकरी नहीं कर पाएंगे।दूसरी तरफ सेन्ट्रल रेलवे परिसर के अंदर शराब की बोतल मिलती है इस पर कोई कार्यवाही नही हुआ है

Read More»

thumbnail

अमीषा पटेल ने आज गोरेगांव में आकाश स्टूडियो का उद्घाटन किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अमीषा पटेल ने आज गोरेगांव में आकाश स्टूडियो का उद्घाटन किया ....



फिल्म और मनोरंजन उद्योग में हर समय वृद्धि के साथ, अमीषा पटेल ने भी आज गोरेगांव में आकाश स्टूडियो के शुभारंभ के साथ उद्योग में योगदान दिया है।  प्रियसिन पटेल के अध्यक्ष और इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के निदेशक के साथ, अमीषा ने रिबन काटे और स्टूडियो को एक किक स्टार्ट दी।


उन्होंने बताया, "यह शूटिंग के लिए एक अद्भुत जगह है और मैं अपने भविष्य की परियोजनाओं को यहां आयोजित करना सुनिश्चित करूंगी। मैं सभी निर्देशकों और निर्माताओं को अपनी फिल्मों या विज्ञापनों के लिए भी इस अद्भुत संपत्ति का उपयोग करने की सलाह देती हूं। मुझे लगता है कि हर किसी को इसे निश्चित रूप से देना चाहिए।  एक मौका दें और यह बड़ी फिल्म निर्माण की हकदार है। मैं इस शानदार जगह के लिए श्रीमान पटेल की सराहना करती हूं।"


अमीषा पटेल, जो गुजरात में मधुबन रिज़ॉर्ट नाम के एक आलीशान रिसॉर्ट की एंबेसडर भी हैं, लाउच पार्टी में एक ठाठ पोशाक में पहुंची । अपने काम की बात करे तो,अमीषा ने अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग अभी समाप्त की है, जो एक मेगा ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

भागलपुर स्टेशन में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर स्टेशन में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान ......

_-----------------------------------

आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को भागलपुर स्टेशन में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन टिकट चेकिंग अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का आयोजन रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी भागलपुर श्री प्रसनजीत सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया. जिसमें वाणिज्य विभाग के एसीएम /भागलपुर श्री बीप्रेस चौधरी आरपीएफ के पोस्ट कमांडर श्री रणधीर कुमार एवं वाणिज्य एवं आरपीएफ के स्टाफ साथ में जीआरपी के स्टाफ भी सम्मिलित हुऐ.

इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में कुल 643 बिना टिकट यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों से पकड़ा गया. तथा जुर्माने के रूप में उनसे 485265 रुपया वसूले गए इस दौरान सभी यात्रियों को जागरूक किया गया.




कि रेलवे में बिना टिकट के यात्रा ना करें ऐसा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा एवं जेल भी हो सकती है यह एक सामाजिक अपराध है | 

भागलपुर- संवाददाता 
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top