अमित कुमार चौधरी
संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
*लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी*
*प्रेषित,*
*माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,*
बिहार सरकार पटना।
*विषय:-* न्यायार्थ
*संदर्भ:-* लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विभाग बिहार सरकार पटना :- 999970324062201840 तिथि 24/06/2022 निर्गत संख्या:-23111-41162
*महाशय,*
राज दरभंगा के विषय वस्तु में जो अनाचार,भ्रष्टाचार,दुराचार के तहत राज संपत्ति का जो बंटाधार और बंदरबांट किया गया है और किया जा रहा है वह लोक संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा हैं।
इस संदर्भ में मैंने आपको पूर्व में पत्र दिया था जिसके तहत आपके द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना इस पत्र के संदर्भ गत जो मुझे सूचित किया गया है यह न्याय के साथ छल है,और जनता के साथ धोखा है।
*लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* जंगल-दंगल से ऊपर लोकमंगल और संगल की अवधारणा को लेकर चल रही है आप तो सुशासन बाबू हैं। फिर ये कैसा कुशासन जो जनता को न्याय नहीं मिले हमारे संज्ञान में जो ये मामला आया है वो लोकहित से जुड़ा है।जिसकी परिकल्पना में जन-जन का सुख,शांति,समृद्धि का भाव निहित है।
*लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* का ध्येय है- *भ्रष्टाचार मुक्त बिहार।* आप माननीय मुख्यमंत्री हैं इसलिए अपने स्तर पर मेरे पूर्व में दिए गए आवेदन के परिपेक्ष में कार्रवाई कर मुझे सूचित करें।
मेरा कार्यकारी कार्यालय महाराष्ट्र में है। जिसका पता लेटर पैड पर दिया हुआ है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हैसियत से अखिल भारतीय स्तर का भ्रष्टाचार का मामला मेरे संज्ञान में आता है। तो संबंधित व्यक्ति को कर्तव्य बोध जगाने हेतु लोकहित में मेरा यह कार्यक्रम सब होता रहता है ताकि जन-जन का कल्याण हो। हर जगह मेरी व्यक्तिगत उपस्थिति भौतिक सत्यापन हेतु व्यवहारिक नहीं है।
जब आप दरभंगा जिला अधिकारी के द्वारा राज किला के अंदर में बने हुए मकान का सही जांच करेंगे तो सही जानकारी आपको मिलेगी जो राज किला का जमीन किसने बेचा और राज किला जमीन का रजिस्ट्री कौन सा रजिस्ट्रार ने किया क्या यह विधि सम्मत हुआ है इस संदर्भ में की गई क्रियाकलाप सब अवैध है और भ्रष्टाचार का पुष्टि करता है जो स्वत:प्रमाणित है ?
इसलिए कृपया आप अपने स्तर पर कार्रवाई कर मुझे सूचित करें और कर्तव्य पालन करें।
हमारी मंगल कामना आपके साथ हैं।
*प्रेषित,*
अमित कुमार चौधरी
संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
*लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी*
*प्रेषित,*
*प्रतिलिपि,*
सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।
१. माननीया राष्ट्रपति महोदया,
भारत सरकार नई दिल्ली।
२. माननीय प्रधानमंत्री महोदय,
भारत सरकार नई दिल्ली।
३. माननीय चीफजस्टिस महोदय, बिहार सरकार पटना।
४. माननीय जिलाधिकारी महोदय, दरभंगा बिहार।
५. माननीय प्रिंटेड मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिहार।
*प्रेषित,*
अमित कुमार चौधरी
संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
*लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी*


0 comments: