प्रांतीय एथलेटिक्स खेले हेतु निर्णायक टोली की बैठक
दिनांक 8 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को भारती शिक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी प्रांतीय एथलेटिक्स खेल कूद हेतु प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारती शिक्षा समिति के अंतर्गत चलने वाले 7 विभाग भागलपुर, मुंगेर ,गया, पटना, भोजपुर, रोहतास और नालंदा के खेलकूद के निर्णायक टोली ने भाग लिया।
प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए खेल एक बहुत ही प्रभावी तरीका है। खेल भैया बहनों के बुद्धि तथा विकास के साथ ही देश के लिए भी उपयोगी होता है। खेल हमें सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा और ताकत देती है। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक बुद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। बालक प्रतियोगिता में जाएं भाग लें रिजल्ट भी आए ऐसा प्रयास सभी निर्णायक को अपने अपने विद्यालय से करनी चाहिए। अधिक से अधिक विद्यालय के भैया बहन जुड़े यह निर्णायक का दायित्व है। सभी अपने-अपने विभाग के विद्यालय से बात कर भैया बहनों को खेलकूद हेतु प्रोत्साहित कर प्रतियोगिता में भाग दिलवाने का प्रयास करें। भैया बहन अखिल भारतीय में पुरस्कार प्राप्त कर एसजीएफआई में खेलें ऐसी मानसिकता सभी निर्णायकों की होनी चाहिए एवं सभी विद्यालय के शारीरिक आचार्यों की होनी चाहिए।
प्रांतीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ ने सभी निर्णायक बंधुओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भैया बहनों हेतु एलिजिबिलिटी फॉर्म भरने के तरीके बताएं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रांतीय एथलेटिक्स खेल इस वर्ष 23 सितंबर से 25 सितंबर तक विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में आयोजित है। उनके द्वारा सभी विभाग के निर्णायक आचार्यों द्वारा सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी भैया बहनों की संख्यात्मक वृत्त लिया गया।
बैठक का संचालन प्रांतीय खेलकूद सह प्रमुख राकेश पांडे द्वारा किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ ओम के उच्चारण से किया गया तथा बैठक की समाप्ति शांति मंत्र द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, फणीश्वर नाथ, राकेश पांडे , चंद्रशेखर कुमार ,विपिन कुमार, शशि भूषण मिश्र, विरेंद्र कुमार, सुमित रौशन, जीवन राठौर, अविनाश कुमार, प्रगति सिंह ,रिंकू कयाल एवं सातों विभाग से लगभग 30 निर्णायक उपस्थित थे।
शशि भूषण मिश्र ,भागलपुर विभाग


0 comments: