thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


महंगाई बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे बिहार से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में डॉ अशोक कुमार गुप्ता कांग्रेस सेवा दल भी पद यात्रा के लिए तैयार 



गोपालगंज जिले के प्रखंड कुचायकोट के पंचायत राज मठिया हरदो के ग्राम ग़ालिमपुर में आजादी गौरव यात्रा में जाने के क्रम में तिरंगा फहराया गया आजादी गौरव यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 सौ किलोमीटर की यात्रा पर जाने वाले डॉ अशोक कुमार गुप्ता कांग्रेस सेवादल गोपालगंज के निवासी हैं इस क्रम में मौके पर प्रबुद्ध सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्री प्रकाश बरनवालवरिष्ठ  जिला कांग्रेस के महासचिव श्री जुल्फिकार अली भुट्टो जी बृजमोहन साह प्रो. श्री राम सिंह अर्जुन सिंह माया सिंह मुमताज अली वार्ड राजेश प्रसाद अमीन श्रीमती विद्यावती देवी सुरेंद्र प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सड़क पर घर का नाली बहाने से ग्रामीण परेशान*

बाँका जिले के अमरपुर प्रखंड के मकदुमा गाँव में कुछ दबंगों द्वारा  पुरानी यूको बैंक के समाने वाली में अपने घर का गंदा पानी गली में बहाये जाने से मुहल्ले वासियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण साकेत कुमार, अजित कुमार, शंभू दर्वे, योगेंद्र दर्वे,जयकांत मंडल,रामदेव साह, दशरथ साह, सत्यनारायण साह, बबलू साह,मुन्ना महोली समेत कई लोगों ने बताया कि गली के कुछ दबंगों द्वारा गंदे नाले का पानी लगभग साल भर से मनमाने ढंग से सड़क पर बहाया जा रहा है। जिससे नाले का पानी गली से होकर मुख्य सड़क पर बहता है, तथा हमलोगों के घरों में भी घुस जाता है। जिससे  परेशान होकर हमलोगों ने कई बार मुखिया मुनिलाल मंडल को मौखिक रूप से शिकायत की तथा इस समस्या के समाधान हेतु आग्रह भी किया। इस बार तो लिखित आवेदन भी दिया है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे गाँव के लोगों में रोष व्याप्त है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर में लायंस क्लब की महिलाओं के द्वारा पहली बार गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित कर बड़े ही श्रद्धा पूर्वक पूजा-पाठ कर करके भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित की है और सभी महिलाएं सदस्यों के द्वारा नाचना गाना इत्यादि करके गणेश भगवान की प्रतिमा उनमें यह सभी लोग मौजूद थे

कविता चोखानी,श्यामा जीवराजकाराष्ट्रपति..*शशि भुवानिया ,सचिव..*शुशीला केजरीवाल..*नीलम अग्रवाल,

कोषाध्यक्ष..*रंजना अग्रवाल,सदस्य ....

संगीता वर्मा*,कुसुम भुवानिया*,*पल्लवी शर्मा*,नैना गोयल,मंजू वर्मा ,*संगीता बुधिया,

"रितु लठो,वीना अग्रवाल*,*सोमा देवी,*नीलम जैन,*अनीता रामुक,

*तारा अग्रवाल,मंजू गुप्ता*,*मंजू टिबरेवाल*,*पद्म बाजोरिया,शोभा खेत्रीवाल*,

*कनक मिश्रा,निशा सराफी,

*प्रेमलता महेस्का इत्यादि लोग मौजूद थे

रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail

श्रीहरि स्टुडिओज की मराठी फ़िल्म "हरिओम" का टीजर सिद्धीविनायक मंदिर मे लॉन्च किया गया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


श्रीहरि स्टुडिओज की मराठी फ़िल्म "हरिओम" का  टीजर सिद्धीविनायक मंदिर मे लॉन्च किया गया.

इस वक्त

, ऎक्टर, प्रोडूसर हरिओम घाडगे, राजाराम देशमुख ( ट्रस्टी अध्यक्ष सिद्धीविनायक मंदीर)  वंदना मोरे ( तारारणी ब्रिगेड),  स्वाती जुईकर ( समाज सेविका) 

कलाकार गौरव कदम, बाबू पार्टे, निर्देशक आशिष नेवाळकर, क्रिएटिव्ह डायरेक्टर राज सुरवाडे, 

उपस्थित थे.

Read More»

thumbnail

Teaser of Marathi movie "Hariom" presented by Shree Hari Studios was launched at Siddhivinayak Mandir . On this occasion ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Teaser of Marathi movie "Hariom" presented by Shree Hari Studios was launched at Siddhivinayak Mandir   . On this occasion, 


the producers and Actor of the film Hariom Ghadge, Rajaram Deshmukh (Trustee President Siddhivinayak Mandir), Vandana More (Tara Rani Brigade), Swati Juikar ( social worker) 

Actor Gaurav Kadam, Babu Parte , Director Ashish Nevalkar, Creative Director Raj Surwade were present.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : साकची स्थित शीतला मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी ने लाइसेंसी सह सचिव राजू वाजपेई को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन पर मनमानी करने, शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।


आपको बता दे की श्री श्री शितला माता मंदिर साकची में विगत 38 सालों से दुर्गा पूजा होता आ रहा है। कमिटी के मनोज बाजपेई ने राजू बाजपेई पर आरोप लगाते हुए कहा की कमिटी के लाईसेंसी -सह-सचिव राजू बाजपेयी के द्वारा किसी तरह का हिसाब माँगने पर हिसाब नहीं दिया जाता है। जब भी हिसाब माँगा जाता है, तो मंदिर के सभी पूजारियों और कमिटी के लोगों को गाली -गलौज करते हुए झूठे केस में फँसा देने की धमकी दिया जाता है। इस बार मंदिर के सभी पूजारियों के सहमति से नयी कमिटी का गठन किया गया है। इस कमिटी से राजू बाजपेयी को निकाल दिया गया है, जिससे उनमें बहुत खलबली मची हुई है, इसी को लेकर वह अनाप – शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने मंदिर के अंदर अतिक्रमण भी कर रखा है। कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने उनके दो दुकानों को सील-बंद किया था। शितला माता मंदिर साकची में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। लेकिन राजू बाजपेयी के द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत् हमेशा मंदिर को विवाद में डाला जाता रहा है। पहले भी बाहरी लोगों को लेकर कई बार ऐसा प्रयास किया जा चुका है। अतः पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इस पर उचित कानूनी कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य रूप से राम राज पाण्डेय वरीष्ठ पुजारी, मनोज बाजपेयी, राकेश कुमार उपाध्याय, बलि राम पाण्डेय, महेन्द्र पांडे, अशोक पान्डेय, ब्रमदेव तिवारी, पप्पु बाजपेई, कामेश्वर पांडे, अखिलेश पाठक आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


शीत घोड़ा 10 नंबर बस्ती मैं गणपति देवा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई


जमशेदपुर सिद्धगोरा के 10 नंबर बस्ती हिंदुस्तान मित्र मंडल के समीप भव्य पंडाल एवं मूर्ति की आज उद्घाटन की गई जेएनबी बॉयज क्लब के माध्यम से यह पूजा 15 वर्षों से किया जा रहा है आज इस पूजा की उद्घाटन में सिद्धगोरा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के कर कमलों द्वारा पूजा पंडाल की उद्घाटन की गई इसके साथ 31/8/22 को गणेश पूजन सुबह 11:00 बजे रखी गई है और 3/9/22 को रात्रि जागरण एवं संध्या 7:00 बजे भोग वितरण की आयोजन की गई है इस तरह 6/9/22 को गणपति भव्य विसर्जन रखा गया है जेडीएन की प्राइस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा की गणपति प्रतिमा लगभग 11 फीट की है और पंडाल लगभग 25 फीट की बनाई गई है और सारे जमशेदपुर वासियों से निवेदन किया है कि वह सभी गणपति प्रतिमा की पूजन के लिए आ सकते हैं


Read More»

thumbnail

शर्वरी वाघ, बृंदा मिलर, संजोग कबरे, चंदा जाधव, शशि बाला ने एमवीपी परियोजना विजेताओं की घोषणा की ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शर्वरी वाघ, बृंदा मिलर, संजोग कबरे, चंदा जाधव, शशि बाला ने एमवीपी परियोजना विजेताओं की घोषणा की ....


काला घोड़ा एसोसिएशन के सहयोग से बीएमसी द्वारा शुरू की गई एमवीपी परियोजना में कल शर्वरी वाघ, बृंदा मिलर, संजोग कबरे - डीएमसी स्पेशल, चंदा जाधव - उप द्वारा घोषित दो विजेताओं को देखा गया। नगर आयुक्त, शशि बाला, बिजनेस हेड एमसीजीएम सहित अन्य। पहला पुरस्कार साईसमर्थ मुले के मूल ट्रैक द मुंबई धनक के लिए टीम टिकल टॉकीज को मिला, जबकि दूसरा पुरस्कार टीम थिंकिंग मोड द्वारा मूल ट्रैक मुंबा के लिए डी एमसी एंड डी'विल द्वारा प्राप्त किया गया। आरजे अपूर्वा एमसी थे, जूरी सदस्य निर्मिका सिंह - संपादक, द रोलिंग स्टोन मैग और संगीत निर्देशक मिलिंद जोशी भी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड केगोपालपुर थाने के गोपालपुर गांव में करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से रविवार की संध्या एक किसान की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक उसी गांव के अरविंदर राय का पुत्र गोल्डन राय थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक गांव के बगल में स्थित अपने पोल्ट्री फार्म चलाते थे। रविवार की संध्या अपने फार्म में बिजली की तार जोड़ने गए थे। उसी दौरान करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Read More»

thumbnail

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी


कुशीनगर में करेगी कार्यशैली भदन्त ज्ञानेश्वर देश के प्रत्येक

38 जिलों में खुलेगा प्रबुद्ध सोसाइटी  की शाखा तथा  मनोनीत किया जायेगे जिला निर्देशांक अशोक कुमार गुप्ता निर्देशक कोऑर्डिनेटर प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर सिवान एवं कुशीनगर में चलेगी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा राधिका रानी बटुआ जनजागृति जागरूकता अभियान डॉक्टर वंदना शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सोसायटी प्रकाश नहीं दी जानकारी एवं  जिला निर्देशक

 अशोक कुमार गुप्ता प्रबुद्ध सोसाइटी शिक्षा स्वास्थ्य  संस्कृत पर कार्य होगा डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी प्रबुद्ध सोसाइटी कुशीनगर मे करेगी कार्यशैली भदन्त ज्ञानेश्वर देश के प्रत्येक राज्य एवं  बिहार के 38 जिलों में  खुलेगा प्रबुद्ध सोसाइटी की शाखा तथा  मनोनीत किया जायेगे  जिला निर्देशक अशोक कुमार गुप्ता राष्ट्रीय निर्देशक कार्डिनेटर  प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर।  कुचायकोट सिवान एवं कुशीनगर में चलायेगी  स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा राधिका रानी बटुआ जनजागृति जागरूकता अभियान डॉक्टर वंदना शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सोसाइटी.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


 रिपोर्ट-शैलेंद्र कुमार गुप्ता

भागलपुर कराटे की खिलाड़ी नजराना नाज़ ने खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल में मारी बाजी

नजराना नाज़ जोकि भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब की  खिलाड़ी है जिसके कोच सेंसेई मो मसिउल ओला ऊर्फ छोटू है बताया की नजराना नाज़ खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल लीग ऐंड रैंकिंग टूर्नामेंट ईस्ट जोन जोकि  साई पलटन बाजार, गुवाहाटी आसाम में 27 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक हो रहा है जिसमे की नजराना नाज़ का आज दिनाक 29अगस्त को कैडेट +70 केजी में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ कोच ने बताया कि ये बच्ची 2019 में नेशनल स्कूल गेम्स में कराटे में भी भागलपुर की पहली बाली थी जोकि ब्रॉन्ज मेडल लाई थी और आज मेहनत और अपने लगन से आज गोल्ड मेडल प्राप्त कर बिहार के साथ साथ अपने भागलपुर का भी नाम रौशन की कोच ने बताया कि नज़राना नाज़ को गोल्ड मेडल प्राप्त की खुशी में भागलपुर के सभी लोगों ने ढेर सारी बधाई दी!

 बधाई में भागलपुर तातारपुर थाना अध्यक्ष  सुनील कुमार झा, मो कमाल, आसिफ अख्तर,इशक्चक थाना से पूजा शर्मा,नाथनगर थाना से रोहित रितेश,मोजाहिदपुर थाना से सुबोध कुमार,आदमपुर थाना से कन्हैया कुमार,सबौर राजपुर के जिला परिषद मो आफताब आलम, हमारे नाथनगर के विधायक अशरफ अली, सहारामुंच फाउंडेशन के टाइगर अकबर खान,छपरा के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ,भागलपुर जिला खेल पधाधिकारी नारायण कुमार,बिहार कराटे संघ की महासचिव पंकज कांबली ,और बिहार करते संघ के अध्यक्ष अभय कुमार अतुल, भागलपुर जिला कराटे संघ के महा सचिव मनीष कुमार शर्मा और साथ ही हमारे मीडिया कर्मी और भागलपुर के निवासियों ने ढेर सारी बधाई और दुआ देकर कहा की भाविश में आगे बढ़े   इसकी पूर्ण रूप से जानकारी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष और भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब के डायरेक्टर सह कोच सेंसेई मो मसिउलओला ऊर्फ छोटू ने दिया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



श्री राम सेना भागलपुर द्वारा गत दिन पूर्व दुमका की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़क आग लगा कर उसके हत्या के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन का पुतला दहन स्थानीय स्टेशन चौंक पर किया गया राम सेना के आक्रोशित कार्य्क्र्ताओं ने जम कर सारकर के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ज़िला अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने माँग की है की अविलम्ब सरकार एस पी डी ट्रायल चलाकर हत्यारे शाहरुख़ को फाँसी की सजा दिलाये वहीं राम सेना के संरक्षक कुश पाण्डेय ने बताया कि सरकार के उदासीन रवैए के कारण आज झारखंड में लव जेहाद और धर्मानंतरन के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार ऐसे असमाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का काम कर रही है इस कारण आज ऐसी घटना घटित हुई है वहीं प्रवक्ता अनुज कुमार ने पीड़ित की परिजन को उचित मुआवज़ा दिलाने की माँग की । पुतला दहन में कमलकांत , सन्नी, संतोष, सौरव ,प्रत्युष ,सोनू,अमरजीत,रिश्व,ऋषि ,निशांत,संतोष,आयुष,नीतीश ,विवेक,आदित्य,आरव,गौरव,सौरव,केसव,आनंद, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इस आक्रोश मार्च में स्थानीय विधायक सरयू राय भी घटना का विरोध जताने पहुंचे उन्होंने उपस्थित प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी अंकिता का जो हत्या वाला यह मामला बहुत ही जघन्य अपराध है राज्य को शर्मशार करने वाला विषय है आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नही है क्योंकि वो बहुसंख्यक समाज से आती है और हत्या करने वाले जेहादी मानसिकता के लोगो पर सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए सरकार और पुलिस यदि अपना कार्य सही से करते तो यह घटना नही होती इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी सरकार का कोई भी व्यक्ति पीड़िता को देखने तक नही गया इससे सरकार के मानसिकता का पता चलता है। इस कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी उपस्थित थे उन्हीने भी घटना के विरोध में अपना विचार व्यक्त किया।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top