जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा गाए गए भूषण कुमार के मीठी मीठी में शानवी श्रीवास्तव के साथ जुबिन नौटियाल का एक बिल्कुल अलग अदांज आया नजर ....
जुबिन नौटियाल एक ऐसे सिंगर है जो अपनी आवाज से किसी को भी इमोशनल कर सकते हैं। लेकिन अब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए जुबिन नौटियाल, पायल देव के साथ एक मजेदार ट्रैक के लिए सामने आए हैं। इसका टाइटल 'मीठी मीठी' है और इसे भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैं। R&B फ्लेवर और पेपी बीट्स के साथ तैयार किए गए इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा हैं। वहीं इसका म्जूयिक पायल देव का हैं। इस ट्रैक में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बेहद सिजलिंग दिख रही हैं
विजय सिंह द्वारा निर्देशित यह म्यूजिक वीडियो दर्शकों को प्यार में डूबे एक कपल के बेस्ट मेमोरीज बनाने के उनके खूबसूरत सफर पर ले जाता है। इस गाने में फैन्स जुबिन नौटियाल को उन्हें पहली बार किसी गाने में रैप करते देखेंग।
भूषण कुमार कहते हैं, "मीठी मीठी पेपी ट्विस्ट के साथ एक मेलोडियस गाना है। जुबिन नौटियाल और पायल देव की सोलफुल आवाज गाने की थीम के साथ अच्छी तरह से मेल खाती हैं।"
जुबिन नौटियाल का कहना हैं, "यह गाना कई मायनों में खास है क्योंकि इस गाने में मैंने रैपिंग और डांसिंग के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया हैं और मैं वास्तव में भूषण जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे खुद को अपने एक कंफर्ट जोन से बाहर निकालने में मदद की। मुझे उम्मीद है कि यह ट्रैक फैन्स को कई 'मीठी मीठी' यादें दे जाएगा।
पायल देव कहती हैं, ''जुबिन नौटियाल और भूषण कुमार के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है और 'मीठी मीठी' एक मजेदार ट्रैक है। मुझे लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार है और मुझे उम्मीद है कि फैन्स हमारे इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे जितना कि हमारे पुराने हिट गानों को उन्होंने दिया हैं।"
इस पर रश्मि विराग आगे कहती हैं, “गाने के लीरिक्स के लिए मेरी प्रेरणा गाने की धुन से आती है और पायल देव ने इसकी धुन पर बेहतरीन काम किया हैं। गाने को एक युवा अपील की जरूरत थी और जुबिन को पहली बार रैप करना था। हमने गाने की फ्रेसनेस से समझौता किए बिना इसके लीरीक्स पर एक्स्ट्रा ध्यान देते हुए काम किया है। यह एक अच्छा सहयोग था और गाना बी अच्छा निकला है।"
शानवी श्रीवास्तव का मानना हैं, ''मैंने जुबिन नौटियाल के साथ 'मीठी मीठी' की शूटिंग को काफी एंजॉय किया। वह एक जेंटलमेन हैं और उन्होंने मुझे सेट पर बहुत सहज महसूस कराया। म्यूजिक वीडियो वाइब्रेंट है और विजुअली खूबसूरत है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। ”
विजय सिंह ने कहा, "मैजिकल जोड़ी जुबिन और पायल का मीठी मीठी अब तक देखें या सुने गए उनके सभी ट्रैक्स से एकदम अलग हैं। इस ट्रैक में हम जुबिन को डांस, रैप और पूरी तरह से फन करते हुए देखने वाले हैं।
जुबिन नौटियाल और पायल देव के वोक्लस के साथ, भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'मीठी मीठी' में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव हैं। यह गाना अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर आ गया है।