thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


स्नेहा गोगोई द्वारा शानदार फैशन शो "मिस्टर एंड मिस इंडिया एसजी 2021" और अवार्ड शो का भव्य आयोजन


अर्शी खान, पायल घोष, देव शर्मा, शहबाज खान रहे गेस्ट, शालिनी सिंह व प्रतीक सलूजा बने विनर्स


मिस स्नेहा गोगोई द्वारा मुम्बई के पांच सितारा होटल ऑर्किड में एक शानदार फैशन शो "मिस्टर एंड मिस इंडिया एसजी 2021" और अवार्ड शो का आयोजन किया गया जहाँ फिल्मी सितारों का मेला लग गया। इस शो की शो स्टॉपर पायल गोगोई और फेयरी प्रिया अहमद रहीं जो बेहद खूबसूरत कॉस्ट्यूम में काफी ग्लैमरस दिख रही थीं। इस अवसर पर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शहबाज खान भी मौजूद रहे। 


इस मौके पर उपस्थित एक्टर्स और गेस्ट में अर्शी खान, निकिता रावल, मालवी मल्होत्रा, ऋषिका कंधारी, पायल घोष, आकाश ददलानी, अर्शी खान, कीर्ति वर्मा, रुषद राणा, देव शर्मा, सलमान शेख, देबोजित भट्टाचार्जी, पायल गोगोई, केशु प्रिया राय, फेयरी प्रिया अहमद, प्रियंका सिंह, प्रतीक सलूजा, शालिनी सिंह का नाम उल्लेखनीय है। इस शो के डायरेक्टर दीपक चतुर्वेदी थे।


शालिनी सिंह और प्रतीक सलूजा मिस्टर एंड मिस इंडिया एसजी 2021 के विनर्स रहे। फीमेल विनर शालिनी सिंह को वसंत भंडारी (बीटीएफडब्लू फ़ॉर अल्ट्रा) ने ताज पहनाया। 


आपको बता दें कि मिस्टर एंड मिस इंडिया एसजी 2021 के एसोसिएट पार्टनर कल्पेश मेहता (असिलो एंटरटेनमेंट) थे। उन्होंने यहां आए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और विनर्स को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही कल्पेश मेहता ने कहा कि इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले तमाम कंटेस्टेंट्स काफी प्रतिभाशाली और हुनरमंद हैं, इस तरह के शो में हिस्सा लेना ही अपने आप मे बड़ा अचीवमेंट है। उन्होंने स्नेहा गोगोई की इस पहल की तारीफ की।


आपको बता दें कि स्नेहा गोगोई ने इस अनोखे फैशन शो और रैम्प वॉक का आयोजन किया जहां नई प्रतिभाओं को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिला। नई प्रतिभाओं को तराशा और निखारा गया। सभी कंटेस्टेंट्स में एक आत्मविश्वास नजर आया।


यहां आए सभी मेहमानों ने स्नेहा गोगोई को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्नेहा की यह कोशिश तारीफ के काबिल है।शहबाज खान ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्नेहा गोगोई को बहुत मुबारकबाद, उन्होंने इतना अच्छा इवेंट किया। यह खूबसूरत शाम रही। काफी लोगों को अवार्ड से नवाजा गया और रैम्प वाक भी हुआ। 


गौरतलब है कि इस कामयाब फैशन शो में किड्स शो स्टॉपर लिटिल बॉलीवुड सेलिब्रेटी ऎक्ट्रेस रीवा अरोड़ा रहीं। मिस्टर एंड मिस इंडिया एसजी 2021 के हॉस्पिटैलिटी पार्टनर अमित सज्जन कुमार गुप्ता थे। इससे निखिल ठक्कर और कमलेश ठक्कर भी जुड़े हुए थे। यहां राहुल शुक्ला (मिडडे) भी उपस्थित रहे। यह शो स्नेहा के फैशन एंड फ्यूज़न द्वारा प्रेजेंट किया गया जिसके फैशन कोरियोग्राफर सिद्धार्थ बर्मन और मेकअप व हेयर स्टाइलिस्ट निशा देसाई रहीं। इवेंट मैनेजमेंट और पीआर की जिम्मेदारी वसीम सिद्दीकी व नजमा शेख (फेम मीडिया) ने बखूबी निभाई।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पांचवें चरण में हो रहे मतदान का जायजा लेने पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी


भागलपूर



 

भागलपुर , बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए बिहपुर प्रखंड एवं नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान कार्य प्रारंभ हो गया है , दरअसल नारायणपुर प्रखंड में 11 पंचायतों के लिए 139 मतदान केंद्र बनाए , जबकी बिहपुर प्रखंड के 13 पंचायतों के लिए 174 मतदान केंद्र बनाए गए , हालांकि भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नारायणपुर एवं बिह्पुर प्रखंड में हो रहे चुनाव का जायजा लेने के लिए पहुंचे , जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जगहों पर बढ़िया से वोटिंग चल रही है , जैसे कि पहले चरणों में हमलोगों ने करवाए हैं वोटिंग सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है बिहपुर नारायणपुर में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग चल रहा है बहुत अच्छे से मतदान संपन्न भी होगा जो ईवीएम बक्सा होगा वह सबौर में जमा होना है जिलाअधिकारी ने बताया कि तकरीबन दोपहर तक 10% वोटिंग की गई है , हालांकि मतदान केंद्र पर प्रत्याशी की छोटे बड़े बैनर लगाए जाने पर सवाल क्या तो उन्होंने कहा कि कहीं भी एमसीसी वेनेशन होगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी उसको चेक करवाया जाएगा इस मौके पर भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन नवगछिया एसडीपीओ , नवगछिया एसडीओ , सीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे !


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ शिक्षा खंड बकरास उपमंडल शिलाई राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है! रोजाना की तरह प्रत्येक दिन शिविर की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी एवं योग प्राणायाम से होती हैं जबकि समाप्ति सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम से होती है! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जिला समन्वयक सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष शिविर का यह छठा दिन है और शिविर के छठे दिन प्रोजेक्ट वर्क के तहत स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय परिसर से सड़क की ओर जाने वाला रास्ता टूटा हुआ था, रास्तों में कई जगह गड्ढे बने हुए थे जिनमें स्वयंसेवकों के द्वारा मिट्टी डाली गई साथ में पत्थर भी बहुत थे, एवं  सिढीयों की व्यवस्था नहीं थी, इन स्वयंसेवकों के द्वारा जहां रास्तों से पत्थरों को हटाया गया वहीं आने जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसलिए स्वयंसेवकों के द्वारा सीढ़ियों का भी निर्माण करवाया गया ! तत्पश्चात शिविर के चौथे एवं पांचवें दिन गोद लिए हुए का भीव, हलाँ एवं पंजौड़ गांव से इकट्ठा किए गए प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का स्वयंसेवकों के द्वारा पृथ्कीकरण किया गया! स्वयंसेवकों के द्वारा प्लास्टिक को अलग करके बोतलों में भरा गया जबकि अन्य कचरे को कटे में भरा गया! जिला प्रशासन के जैसे भी आदेश होंगे, उनका पालन किया जाएगा! प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का पृथ्कीकरण करते समय राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश की आन बान एवं शान राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने शिविर का वर्चुअल निरीक्षण किया! छठे दिन के बौद्धिक सत्र के स्त्रोत संसाधन व्यक्ति बलवीर शर्मा प्रवक्ता गणित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी,  सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश नेगी उप प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता भूगोल एवं विशेष अतिथि अतिथि के रूप में दिलीप चौहान शारीरिक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढ़ाढ़स ने शिरकत की! सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ द्वारा इन तीनों महान विभूतियों को फूल मालाएं, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! तदोपरांत कार्यक्रम अधिकारी राम भज ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की! स्त्रोत संसाधन व्यक्ति बलवीर शर्मा ने स्वयंसेवकों को नैतिक मूल्य एवं अनुशासन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई! सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं दूसरे स्त्रोत संसाधन व्यक्ति ने स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी! मंच संचालन का कार्य अनिल शर्मा जी द्वारा किया गया जबकि वोट ऑफ थैंक्स विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा ने किया! इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रताप चौहान अमित कुमार एवं शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Sharanya राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के नेतृत्व में आज बेगूसराय बिहार जिला के महिला उत्पीड़न मामला को देखते हुए बेगूसराय रतनपुर थाना अध्यक्ष महोदया के साथ बातें की गई एवं महिला उत्पीड़न से जुड़ी समस्याओं पर संज्ञान लेने की बात कही गई जिस पर महोदया ने आश्वासन दिया कि जिला एसपी ने आदेश गिरफ्तारी की जारी कर दी है और अविलंब उनकी गिरफ्तारी होनी है और महिला को शत प्रतिशत न्याय मिलने की उम्मीद की गई है संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश प्रसाद सिंह जी ने कहा कि महिला के साथ अभद्र व्यवहार हुआ है इसके प्रति प्रशासनिक व्यवस्था को अविलंब   इसे न्याय मिलनी चाहिए थी  हार संगठन के मीडिया प्रभारी एवं समाज के जनप्रतिनिधि सभी लोग मौजूद थे मैं यह भी कहना चाहूंगा कि बेगूसराय प्रशासन का पुलिस प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग महिला को मिल रहा है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 🚩🚩🚩 राष्ट्र हित🚩🚩🚩 

                    🚩🚩उद्योगहित🚩🚩 

                        🚩श्रमिक हित🚩

             पूर्बी रेलवे कर्मचारी संघ हावड़ा  छेत्रिय प्रतिनिधिमंडल जोनल महा मंत्री तनै कृष्ण दास ,संग़ठन मंत्री राकेश कुमार पटेल  के नेतृत्व में तीन दिवसीय कार्यकर्ता विकास शिविर 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक भोपाल में उपस्थित हुआ ,जिसमें शाखा सचिव  जमालपुर कारखाना बिवास चंद्र सिंह ,सहायक शाखा सचिव  देव शंकर सिंह ,सहायक संग़ठन मंत्री रंजन कुमार,हावड़ा मंडल के मंडल सचिब शशि भूषण राय एवं हावड़ा मंडल के संगठन मंत्री सुनील शर्मा सम्मिलित हुए I

इस कार्यकर्ता विकास शिविर में 17 जोन तथा 6 उत्पादक इकाई कार्यकर्ताओं के विकास के साथ-साथ राष्ट्र तथा मजदूर संघ के विकास हेतु कार्य करने के लिए कई आदरणीय वक्ताओं द्वारा प्रेरित किया गया I

1.श्री बी सुरेंद्रन (भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय संगठन मंत्री)

2.श्री अशोक जी शुक्ला ( राष्ट्रीय मंत्री  भारतीय  मजदूर संघ )

2. श्री मंगेश जी देशपांडे ( महामंत्री भारतीय मजदूर संघ )

 3.अरविंद सिंह जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय रेलवे मजदूर संघ )

4.श्री रवि रमन 

5.श्री एस. मलेशम (उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ)

6. श्री बृजेश उपाध्याय ( अध्यक्ष DTNBWE)

7. श्री वाय. एन.सिंह

8. श्री संजीव सिन्हा (प्रभारी आईटी सेल BRMS)

9. जयंत जी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ )

10. श्री एम. पी. सिंह  ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ)

11. श्री दिलीप चक्रवर्ती (संघठन मंत्री भारतीय रेलवे मजदूर संघ)

प्रमुख रुप से सभी कार्यकर्ताओं को

* नए श्रम कानून, कार्यकर्ताओं की संघ तथा समाज के प्रति जिम्मेदारियों

* संगठन में आपसी संचार

*भारतीय मजदूर संघ की परिभाषा उसके ध्वज, प्रतीक, गीत , नारे का महत्त्व

*संगठन की बैठकों का स्वरूप 

*सदस्यता का महत्व

* सूचना प्रौद्योगिकी का संगठन के विकास हेतु प्रयोग

* न्यू पेंशन स्कीम के विषय में जानकारी दी गई l


                               वंदे मातरम . 

                          भारत माता की जय.                   

                         मजदूर संघ अमर रहे .   

      छेत्रिय संग़ठन मंत्री 

          राकेश कुमार पटेल


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक


नाथनगर भागलपुर


नाथनगर  : काली पूजा को लेकर मनोकामनानाथ मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक की गई , मुख्य अतिथि के रूप में पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव समेत पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद दिखे , पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 5 तारीख को बंगाली प्रथा से विसर्जन 6 तारीख को सभी काली मां प्रतिमा का विसर्जन और 7 तारीख को बबलपुर के महाकाली का विसर्जन किया जाएगा , वाह सुभाष पार्क पर कार्यालय मैं लाइट की व्यवस्था की जाएगी , पूजा समिति ने कहा कि जिलाधिकारी , सीनियर एसपी नगरआयुक्त एसडीओ से मांग किया जाएगा की जहां-जहां गड्ढा है घाट पर वहां पर दुरुस्त करवाया जाए , इसको लेकर जिला प्रशासन को लिखित रूप से भी दी जाएगी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि काली पूजा शांति सद्भाव से मनाया जाएगा ! 


वाइट: पप्पू यादव , पूजा समिति अध्यक्ष नाथनगर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर मोबारक गाँव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या  इलाके में फैली सनसनी।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर जिले से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां 22 वर्षीय नवविवाहिता की दहेज़ के लिये दहेजलोभियों के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र महमदपुर मोबारक गांव की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के स्थानीय लोगो की मौके पर भाड़ी भीड़ जुट गई। वही, बताया जा रहा है कि मृतका का पति घर छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतका 22 वर्षीय नाजनी खातून है। इधर, मामले में मृतका की बहन ने बताया कि करीब 4 माह पूर्व इलाके मो.परवेज से बहन की शादी हुई थी। दहेज में आरोपी व उसके घरवालों ने डेढ़ लाख लाख रुपये की मांग की थी। साथी ही एक सोने की चेन व अंगूठी मांगी थी। इसके एवज में उसे 1 लाख नकदी दिया गया था। शादी के बाद 50 हजार रुपये व सोने की चेन और अंगूठी की मांग करने लगा। नही देने पर बहन के साथ मारपीट करता था। इसपर बहन ने कहा कि धीरे -धीरे पैसे, चेन व अंगूठी मिल जाएगी। लेकिन, दहेज के लालच में पति व अन्य लोगो ने मिलकर बहन की बेरहमी से हत्या कर दिया। आरोपियों में उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर मृतका की बहन व मायके वाले मौके पर पहुंचे। पुत्री को मृत अवस्था मे देखकर फूटफूटकर रोने लगे। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कराने की कवायद में जुट गई है। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके।



बाईट मृतका का बहन


बाईट मृतका का भाई


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रम प्रसंग  में 22 वर्षीय युवक आत्महत्या कर लिया ....





भागलपूर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव के  अशोक दास पुत्र मिथुन कुमार 22 वर्षीय ने मरबढिया बगीचा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया घटना के पीछे मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से गांव से ही लड़की से यह सिलसिला चल रहा था जो कि लड़की वाले ने लड़की का शादी 1 साल पहले ही शादी कर चुका था तो भी मिथुन उससे फोन पर बातचीत करते रहता था इसी में पिताजी और मिथुन दोनों से बार-बार झगड़ा होते रहता था मृतक के पिता अशोक दास ने बताया मिथुन हैदराबाद में मजदूरी करता था 6 भाई में या दूसरा नंबर पर था वही सोच करने हैं गए ग्रामीणों ने देखा तो शोरगुल करने पर घर वाले को जानकारी मिला मैं ग्रामीणों ने जगदीशपुर थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान को दिया घटनास्थल पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


एग्रीकल्चर कॉलेज सबौर में मतगणना के दौरान पब्लिक ने पुलिस पर किया पथराव।


जिलाधिकारी ने कहा ऐसी कोई बात नहीं , भीड़ नियंत्रण करने को लेकर किया गया लाठी चार्ज।



सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता।


 बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर प्रखंड में मतगणना के दौरान पुलिस व प्रत्याशी के समर्थकों में वाद विवाद होते होते पथराव शुरू हो गया।जीत  के बाद समर्थकों को अन्दर जाने  से पुलिस ने रोका तो लोगों ने बायजबरन प्रवेश करने लगा। उसके बाद पुलिस व पब्लिक में पथराव शुरू हो गया। पथराव होते देख मौके पर मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। जिससे लोग आक्रोशित हो गए और एक दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी एवं पत्रकार भी चोटिल हुए हैं।


क्या कहते हैं जिलाधिकारी।


जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ और मतगणना हो रहा है भीड़ होने के वजह से पुलिस वल ने नियंत्रण करने में थोड़ी झड़प हुई है।रात 8 से 9 बजे तक सभी पंचायतों के रिजल्ट पूरी कर ली जाएगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नारी उत्थान सेवा समिति ने जरूरत मंदों को बाँटा राशन व दियाली .....



*सुल्तानपुर:-* नारी उत्थान सेवा समिति टीम *राष्ट्रीय "अध्यक्ष" व भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री जया सिंह* व *उनकी टीम द्वारा 18 प्रदेशों व उत्तर प्रदेश* के विभिन्न जिलों में जमीनी सत्तर पर महिला उत्थान का कार्य कर रही है। इसी क्रम में सुल्तानपुर में भी *जरूरत मंदों को राशन वितरण* के साथ *दियाली का वितरण* किया गया। *राष्ट्रीय "अध्यक्ष" व भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री जया सिंह* ने दीपक जलाते हुए कहा कि *हर घर रोशन हो, हर घर में खुशहाली आये,* और *हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* ने जो सन्देश दिया है। *लोकल फोर वोकल* यह सन्देश हमारे देश के लिये हितकारी है। हमारे देश का पैसा हमारे देश में ही रहे। उन्होंने कहा कि *भारत के हर नागरिक को संकल्प* लेना चाहिये की *विदेशी समानों का त्याग* कर अपने देश के सामानों का उपयोग करे। *इस मौके पर:-* डॉ० जय प्रकाश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, विजय सिंह, भोला यादव, मीना पाण्डेय, सुमित सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


शहीदों_की_चिंताओं_पर_लगेंगे_हर_वर्ष_मेले_वतन_पर_मरने_वालों_का_यही_बाकी_निशा_होगा,आप सभी को बताते चल रहे है देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाईन की धरती में पुलिस स्मृति दिवस के गौरवमयी अवसर पर #मुख्यमंत्री_मा_योगी_आदित्यनाथ_जी ने कहा आज हम सभी देश के समस्त शहीद पुलिसकर्मियों को श्रध्दांजलि देने के लिए एकत्रित हुए है,बीते साल यूपी पुलिस के चार पुलिसककर्मी शहीद हुए है,मै चारो पुलिसकर्मियों को श्रध्दांजलि अर्पित करता हूँ।शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के सम्मान के लिए हम हमेशा तत्पर रहूगा,उन्होंने कहा यूपी पुलिस ने कुंभ मेला लोकसभा चुनाव,पंचायत चुनाव,आदि के पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने का काम किया है,साथ ही कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी यूपी पुलिस ने अपनी जुमेदारियो को बखूबी निभाने का काम किया है,हमको यूपी पुलिस के ऊपर हमेशा गर्व रहेगा,वही इस क्रम में।प्रमुख युवा #समाजसेवी_राहुल_अग्निहोत्री_जी ने #प्रमुख_सचिव_गृह_श्री_अवनीश_अवस्थी_आईएएस_जी,और #डीजीपी_श्री_मुकुल_गोयल_आईपीएस_जी एवं #एडीजी_कानून_व्यवस्था_श्री_प्रशांत_कुमार_आईपीएस_जी,से शिष्टाचार भेट कर कानून व्यवस्था आदि पर कुछ महत्वपूर्ण चर्चा हुई,सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा आप हमेशा समाज व पुलिस के बीच एक सेतु की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है,इसी क्रम लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर,एडीजी सुरक्षा बिनोद कुमार सिंह,एडीजी लखनऊ ज़ोन श्री.एसएन साबत,एडीजी श्री.चन्द्र प्रकाश,एडीजी पीएसी श्री.आनन्द प्रकाश,डीजीपी श्री.मुकुल गोयल जी के पीआरओ श्री.अभय नाथ त्रिपाठी,सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भेटकरने का सौभाग्य प्रप्त हुआ,वही इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ गीतकार एवं इंस्पेक्टर श्री.विजय अग्निहोत्री जी के द्वारा किया गया,

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महामहिम राष्ट्रपति  का स्थल भ्रमंण कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल  ने महावीर मंदिर बुद्ध स्मृति पार्क एवं खादी मॉल का किया निरीक्षण।


 


पटना:प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क एवं खादी माँल का निरीक्षण किया।उन्होंने इन स्थलों पर विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था,  पार्किंग व्यवस्था ,कोविड प्रोटोकॉल सहित कई अन्य एहतियाती उपायों का अवलोकन किया। विदित हो कि  महामहिम राष्ट्रपति के पटना परिदर्शन के क्रम में 22 अक्टूबर को स्थल भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्धारित स्थलों का निरीक्षण किया है । उन्होंने अधिकारियों को अपने अपने निर्धारित दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया है। साथ ही जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पूरी व्यवस्था पर प्रभावी निगरानी  रखने का निर्देश दिया है।  इस अवसर पर  महावीर मंदिर के सचिव श्री किशोर कुणाल, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी खादी माँल श्री अशोक कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अनुमंडल विधिक सेवा समिति ने स्टेशन पर आयोजित किया दो दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम


नवगछिया ( भागलपुर)। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नईदिल्ली के आदेशानुसार गुरुवार को रेलवे परिसर नवगछिया में दो दिवसीय एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विधिक सेवा प्राधिकार के क्रिया-कलाप, विभिन्न योजनाओं, पीडित प्रतिकर स्कीम, मुफ्त विधिक सहायता एवं न्यायालय के कार्य प्रणाली के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस समारोह के लिए गठित टीम में श्री तुषार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय नवगछिया, कुन्दन कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, विधि छात्र, विवेकानन्द कुमार, पीएलवी एवं संजीव कुमार, पीएलवी शामिल हुए। मौके पर श्री कुमार पंकज, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहने की बात बतायी गयी।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top