काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
नाथनगर भागलपुर
नाथनगर : काली पूजा को लेकर मनोकामनानाथ मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक की गई , मुख्य अतिथि के रूप में पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव समेत पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद दिखे , पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 5 तारीख को बंगाली प्रथा से विसर्जन 6 तारीख को सभी काली मां प्रतिमा का विसर्जन और 7 तारीख को बबलपुर के महाकाली का विसर्जन किया जाएगा , वाह सुभाष पार्क पर कार्यालय मैं लाइट की व्यवस्था की जाएगी , पूजा समिति ने कहा कि जिलाधिकारी , सीनियर एसपी नगरआयुक्त एसडीओ से मांग किया जाएगा की जहां-जहां गड्ढा है घाट पर वहां पर दुरुस्त करवाया जाए , इसको लेकर जिला प्रशासन को लिखित रूप से भी दी जाएगी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि काली पूजा शांति सद्भाव से मनाया जाएगा !
वाइट: पप्पू यादव , पूजा समिति अध्यक्ष नाथनगर

0 comments: