महामहिम राष्ट्रपति का स्थल भ्रमंण कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने महावीर मंदिर बुद्ध स्मृति पार्क एवं खादी मॉल का किया निरीक्षण।
पटना:प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क एवं खादी माँल का निरीक्षण किया।उन्होंने इन स्थलों पर विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था ,कोविड प्रोटोकॉल सहित कई अन्य एहतियाती उपायों का अवलोकन किया। विदित हो कि महामहिम राष्ट्रपति के पटना परिदर्शन के क्रम में 22 अक्टूबर को स्थल भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्धारित स्थलों का निरीक्षण किया है । उन्होंने अधिकारियों को अपने अपने निर्धारित दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया है। साथ ही जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पूरी व्यवस्था पर प्रभावी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर महावीर मंदिर के सचिव श्री किशोर कुणाल, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी खादी माँल श्री अशोक कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments: